*ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल,मोरीया द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोह का किया गया आयोजन*

By _ Op Yadav




*पानापूर (सारण)|* प्रखंड के भोरहाँ पंचायत के मोरीया गाँव स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में शनिवार को महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्री घनश्याम ठाकुर तथा प्रधानाचार्य राकेश कुमार के द्वारा माँ सरस्वती, गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर तथा प्रार्थना कर किया गया। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक श्री ठाकुर ने गांधी जी के व्यक्तिगत के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि
गांधीजी सत्य और अहिसा के पुजारी थे। उन्होंने बच्चों को पौधे लगाने तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश भी दिया। वही प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने गांधीजी के दार्शनिक विचारों से छात्रों को अवगत कराया और छात्रों को शपथ दिलाई की सदा सत्य बोलेंगे और अपने आसपास वातावरण में साफ-सफाई रखेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन पंकज सर ने किया। इसके अलावा छात्रों ने भाषण, कविता, गीत, चित्रकला तथा विभिन्न गतिविधियां द्वारा अपनी प्रस्तुति दी और महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शिक्षक नर्मदेश्वर तिवारी, सुजीत सर, पिंटू सर, मोनू सर, श्याम सुंदर सर आदि मौजूद रहे तथा सभी शिक्षको ने भी अपने विचार रखे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार