पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्रा गांधी जी की शहादत दिवस औऱ पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती मशरक प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष श्री रविंदर सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई

By _ Omprakash




आज दिनांक 31 अक्टूबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्रा गांधी जी की शहादत दिवस औऱ पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती मशरक प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष श्री रविंदर सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई जिनमे प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ब्रमदेव दास राजेंदर सिंह प्रमोद ठाकुर लालबाबू सिंह जनक पटेल चंद्रकेतु सिंह शामिल रहे कार्यकर्म की शुरुवात केदारनाथ सिंह ने स्वर्गीय पटेल और श्रीमती गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर के किया जबकि उपस्थित सदस्यों को सम्भोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि पटेल जी एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ साथ एक कुशल राजनेता थे जिनके कुशल नेतृत्व में बहुत सारे देशी रियासतो का भारत मे विलय हुआ और श्रीमति गांधी के कुशल कार्य झमता के बदौलत पाकिस्तान का न केवल इतिहाश बदला बल्कि भूगोल भी बदल गया आज इंद्रा गांधी के बलिदान को देश याद कर रहा है और उनके द्वारा किए गए देश हित के कार्यो के बदौलत आज देश शक्तिशाली देशों के श्रेणी में शामिल है।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार