नशा मुक्ति दिवस पर ज्ञान ज्योति के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

By _ Op Yadav

पानापुर* : प्रखंड के भोरहाँ पंचायत स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल,मोरिया में नशा मुक्ति दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली तथा साथ ही विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा नाटक मंचन मुख्य रहे। इस कार्यक्रम के प्रभारी रवि शंकर सर और श्याम बहादुर सर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक करना था जिससे कि वह अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर सके। जागरूकता रैली के दौरान स्कूली छात्र -  छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर-पोस्टर लेकर बच्चे सड़क पर निकले. तख्तियां और बैनर-पोस्टर के जरिये बच्चों ने आम लोगों को नशे से मुक्ति के संबंध में जानकारी भी दी। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार ने कहा कि बच्चों हमारे राष्ट्र के भविष्य है, और उनको सही राह दिखाना हमारा परम धर्म है और उन्हें जागरूक कर के हम आपने समाज को जागरूक कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, शिक्षक नर्मदेश्वर तिवारी, सुजीत सर,श्यामबहादुर सर, रविशंकर सर, पिंटू सर,किरण मिस,रजनी मिस आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार