ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, मोरिया के प्रांगण में हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी कलशुप, फल आदि पूजन सामग्री का किया गया वितरण।

By _ Op Yadav

 *पानापुर👍👌❤
लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर बनारसी ठाकुर वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, मोरिया के प्रांगण में हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सैकड़ों छठव्रतियों के बीच कलशुप,नारियल,अनानास,सेव,नारंगी, केला सहित अन्य फल तथा अर्घ्य सामग्री का वितरण किया गया।वही इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव सुनील कुमार ठाकुर एवं घनश्याम ठाकुर,विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, पानापुर जिला परिषद सदस्य रत्नेस कुमार भास्कर, बी डी सी प्रतिनिधि सह भाकपा माले नेता सभापति राय,नवल किशोर तिवारी, पवन सिंह (शिक्षक), उमापति मिश्र, नवल राय (शिक्षक),डॉ अभिमन्यु प्रसाद,नर्मदेश्वर तिवारी,रवि महतो,सुजीत कुमार आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार