प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी मशरक के द्वारा जिला प्रतिनिधि डॉ योगेन्द्र सिंह के निधन पर शोक ब्यक्त किया गया
By _ Op Yadav
मशरक प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के बरिस्ट नेता और जिला प्रतिनिधि डॉ योगेन्द्र सिंह ग्राम गोधना की आसामयिक निधन पर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के द्वारा गहरा शोक ब्यक्त किया गया शोक ब्यक्त करने वालो में जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष रविंदर सिंह ब्रमदेव दास लालबाबू सिंह राजेंदर सिंह विक्रमा सिंह शामिल हैं जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि डॉ साहेब के निधन से पार्टी ने एक ईमानदार और जुझारू नेता खो दिया जिसकी निकट भविष्य में पूर्ति होना सम्भव नही है डॉ साहेब आजीवन कांग्रेसी विचारधारा में विश्वास करते रहे कभी भी उन्होंने अपनी विचारधारा से कोई समझौता नही किया उनका निधन पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय झति है।
Comments