नेपाल द्वारा वाल्मीकि नगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण सारण के कई प्रखण्डों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है इसके मद्देनजर अपर समाहर्ता भारत भूषण ने बुधवार को सारण तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ने तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,बसहिया ,रामपुररूद्र 161 आदि गांवों के ग्रामीणों को आगाह किया कि वे संभावित बाढ़ को देखते हुए सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार से ताजा हालात की जानकारी ली एवं सारण तटबंध की सुरक्षा के लिए सतत निगरानी का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ मो.सज्जाद ,सीओ रणधीर प्रसाद ,थानाध्यक्ष के डी यादव ,बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार आदि मौजूद थे ।