Posts

Showing posts with the label Op Yadav

भोरहा पंचायत के समस्त जनता जनार्दन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
By _ Op Yadav ✍️सारण तक न्यूज़ पानापुर सारण (8294604618) पानापुर प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी सलमा बेगम पति इमदात अली की तरफ से समस्त नागरिकों को 75 वा स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । आपका अपना सेवक- इमदात अली

सारण एडीएम भारत भूषण ने किया तटबंध का निरिक्षण

Image
नेपाल द्वारा वाल्मीकि नगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण सारण के कई प्रखण्डों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है इसके मद्देनजर अपर समाहर्ता भारत भूषण ने बुधवार को सारण तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ने तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,बसहिया ,रामपुररूद्र 161 आदि गांवों के ग्रामीणों को आगाह किया कि वे संभावित बाढ़ को देखते हुए सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार से ताजा हालात की जानकारी ली एवं सारण तटबंध की सुरक्षा के लिए सतत निगरानी का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान  बीडीओ मो.सज्जाद ,सीओ रणधीर प्रसाद ,थानाध्यक्ष के डी यादव ,बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार आदि मौजूद थे ।