सारण एडीएम भारत भूषण ने किया तटबंध का निरिक्षण



नेपाल द्वारा वाल्मीकि नगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण सारण के कई प्रखण्डों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है इसके मद्देनजर अपर समाहर्ता भारत भूषण ने बुधवार को सारण तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ने तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,बसहिया ,रामपुररूद्र 161 आदि गांवों के ग्रामीणों को आगाह किया कि वे संभावित बाढ़ को देखते हुए सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार से ताजा हालात की जानकारी ली एवं सारण तटबंध की सुरक्षा के लिए सतत निगरानी का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान  बीडीओ मो.सज्जाद ,सीओ रणधीर प्रसाद ,थानाध्यक्ष के डी यादव ,बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार आदि मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार