*बाढ की तबाही के साथ-साथ धूप-गर्मी-बरसात ने बाढ-पिङितों का किया जीना मुश्किल- मुखिया संगम बाबा* *इसुआपुर के चकहन, सिसवाँ, केरवाँ, व फेनहरा में संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री* *बाढ प्रभावित गाँवों में प्रशासन ने अभी तक नही किया रहने-खाने की कोई समुचित व्यवस्था* इसुआपुर ( सारण ) :- अब इसुआपुर में भी लगातार बाढ का पानी बढने से लोग अपने घरों को छोङकर ऊँचे जगहों पर अपना ठिकाना तलाश रहे हैं । जहाँ बाढ की तबाही ने लोगों को घरों से बाहर रहने को मजबूर किया है वहीं उपर से मौसम में कङी धूप व बारिश ने भी लोगों को कहीं रहने लायक नहीं छोङा है । प्रशासन के द्वारा बाढ प्रभावित गाँवों में रहने-खाने के लिये किसी प्रकार की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है जिससे बाढ-पिङित अपना गुजर-बसर कर सकें । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के बाढ प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने इसुआपुर के चकहन पूरब टोला, सिसवाँ पश्चिम टोला, केरवा दक्षिण टोला, फेनहरा गाँवों में बाढ पिङितों के बीच राहत सामग्री के पैकेट में चिऊरा, मीठा, बिस्किट, प्लास्टिक व मवेशियों ...