भारतीय जीवन बीमा निगम के 65 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ प्रीमियम प्वाइंट गंडार,तरैया केन्र्द पर मनाया गया
By _ Op Yadav
आपको बता दे सारण के तरैया में भारतीय जीवन बीमा निगम के 65 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ प्रीमियम प्वाइंट गंडार,तरैया केन्र्द पर मनाया गया ।प्रिमियम प्वांईट संचालक और अभिकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित किया । संचालक ने पालिसीधारको और अभिकर्ताओ को मिठाई खिलायी। प्रीमियम प्वाइंट संचालक रमेश राय ने कहा कि यह दिन हमलोगों के लिए एक शानदार महापर्व की तरह है।जिसमे हम सब की आस्था जुडी़ हुई है।उपस्थित अभिकर्ताओ मे मुन्ना यादव,संतोष कु गुप्ता ,अरबिन्द कु सिह,दीपेन जी,बीरेन्द यादव,अनिल कु राय,विनय सिंह,मन्टु कु गुप्ता तथा पालिसीधारको में जगलाल राय,प्रभु राम पूर्व सरपंच,चंदन कुमार,रीतेश कुमार,रामबाबू राय आदि उपस्थित थे।
Comments