Posts

Showing posts with the label पानापुर सारण

भारतीय जीवन बीमा निगम के 65 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ प्रीमियम प्वाइंट गंडार,तरैया केन्र्द पर मनाया गया

Image
By _ Op Yadav  

भोरहा पंचायत के समस्त जनता जनार्दन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
By _ Op Yadav ✍️सारण तक न्यूज़ पानापुर सारण (8294604618) पानापुर प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी सलमा बेगम पति इमदात अली की तरफ से समस्त नागरिकों को 75 वा स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । आपका अपना सेवक- इमदात अली

तरैंयाँ के दो दर्जन से अधिक गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*

Image
*तरैंयाँ के दो दर्जन से अधिक गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी* *आपदा की इस घङी में आरोप-प्रत्यारोप कर राजनित न करें, मदद करें- मुखिया संगम बाबा* *तरैंयाँ के मोलनापुर, भटगाईं, संग्रामपुर, टिकमपुर, रसीदपुर, नंदनपुर, फरीदपुरा, मंझोपुर, पचरौर, रामपुर महेश, परौना, भलुआँ, बगहीं पचभिण्डा, नारायणपुर, सरेयाँ बसंत समेत दो दर्जन से अधिक गाँवों में राहत सामग्री बँटी* *बाढ प्रभावित हर गाँव तक पहूँच हर संभव मदद करने का मेरा प्रयास है - संगम बाबा* तरैंयाँ ( सारण ) :- एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर राजनित करने का समय नहीं है आपदा की इस घङी में सभी को मिलकर बाढ-पिङितों की मदद करने का समय है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की मेरा प्रयास है की बाढ प्रभावित हर गाँव-गाँव तक पहूँच सकूँ और हरसंभव सबकी मदद कर सकूँ । वहीं तरैंयाँ के बाँध पर टेन्ट-तिरपाल में गुजर कर रहे मोलनापुर, भटगाईं, संग्रामपुर, रसीदपुर व टिकमपुर के हजारों बाढ बाढ-पिङित परिवारों के बीच संगम बाबा ने राहत सामग्र...