*तरैंयाँ के दो दर्जन से अधिक गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी* *आपदा की इस घङी में आरोप-प्रत्यारोप कर राजनित न करें, मदद करें- मुखिया संगम बाबा* *तरैंयाँ के मोलनापुर, भटगाईं, संग्रामपुर, टिकमपुर, रसीदपुर, नंदनपुर, फरीदपुरा, मंझोपुर, पचरौर, रामपुर महेश, परौना, भलुआँ, बगहीं पचभिण्डा, नारायणपुर, सरेयाँ बसंत समेत दो दर्जन से अधिक गाँवों में राहत सामग्री बँटी* *बाढ प्रभावित हर गाँव तक पहूँच हर संभव मदद करने का मेरा प्रयास है - संगम बाबा* तरैंयाँ ( सारण ) :- एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर राजनित करने का समय नहीं है आपदा की इस घङी में सभी को मिलकर बाढ-पिङितों की मदद करने का समय है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की मेरा प्रयास है की बाढ प्रभावित हर गाँव-गाँव तक पहूँच सकूँ और हरसंभव सबकी मदद कर सकूँ । वहीं तरैंयाँ के बाँध पर टेन्ट-तिरपाल में गुजर कर रहे मोलनापुर, भटगाईं, संग्रामपुर, रसीदपुर व टिकमपुर के हजारों बाढ बाढ-पिङित परिवारों के बीच संगम बाबा ने राहत सामग्र...