तरैंयाँ के दो दर्जन से अधिक गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*

*तरैंयाँ के दो दर्जन से अधिक गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*

*आपदा की इस घङी में आरोप-प्रत्यारोप कर राजनित न करें, मदद करें- मुखिया संगम बाबा*

*तरैंयाँ के मोलनापुर, भटगाईं, संग्रामपुर, टिकमपुर, रसीदपुर, नंदनपुर, फरीदपुरा, मंझोपुर, पचरौर, रामपुर महेश, परौना, भलुआँ, बगहीं पचभिण्डा, नारायणपुर, सरेयाँ बसंत समेत दो दर्जन से अधिक गाँवों में राहत सामग्री बँटी*

*बाढ प्रभावित हर गाँव तक पहूँच हर संभव मदद करने का मेरा प्रयास है - संगम बाबा*


तरैंयाँ ( सारण ) :- एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर राजनित करने का समय नहीं है आपदा की इस घङी में सभी को मिलकर बाढ-पिङितों की मदद करने का समय है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की मेरा प्रयास है की बाढ प्रभावित हर गाँव-गाँव तक पहूँच सकूँ और हरसंभव सबकी मदद कर सकूँ । वहीं तरैंयाँ के बाँध पर टेन्ट-तिरपाल में गुजर कर रहे मोलनापुर, भटगाईं, संग्रामपुर, रसीदपुर व टिकमपुर के हजारों बाढ बाढ-पिङित परिवारों के बीच संगम बाबा ने राहत सामग्री के पैकेट बाँटे । इसी दौरान मुखिया संगम बाबा ने पचरौर नहर पर रह रहे मँझोपुर यादव टोला, रामपुर महेश, परौना, पचरौर नट टोली, पचरौर नोनिया टोली, फरीदपुरा के पिङितों के बीच चिऊरा, मीठा, पावरोटी-बिस्किट के हजारों पैकेट बाँटा । वहीं बाढ प्रभावित भलुआँ, बगहीं पचभिण्डा, नारायणपुर यादव टोला, सरेयाँ बसंत हजाम टोला, नंदनपुर नट टोला, नंदनपुर हरिजन टोला, नंदनपुर साव टोला, नंदनपुर मलाह टोला, नंदनपुर लोहार टोला, नोनिया टोला के गाँवों में छतों पर व ऊँचे स्थानों पर शरण लिये लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने सुखा राशन के हजारों पैकेट का वितरण किया । मौके पर राजदेव राय, सरपंच सुनील तिवारी, टुटु सिंह, छोटू सिंह, अनीश बाबा, राकेश सिंह, राजू पाठक, राजेश कुमार, हरेन्द्र पाठक, राजेश सिंह, नरेश माँझी, बबलू राय, पंकज राय, सुबोध सिंह, रोहितविवेक सिंह, टिन्कू राम, श्रवण राम, सुनील साह, उपेन्द्र साह, रंजन साह, संतोष साह, अजमल अंसारी, चंदेश्वर शर्मा, सोनू यादव, सुरेश राय, कुन्ती नट, अजीत महतो, पारस महतो, प्रमोद बाबा, विक्की सिंह, रमण सिंह, चंदन यादव, अशोक यादव, नीरज सिंह, सत्येंद्र यादव, प्रदीप ठाकुर, धीरज ठाकुर, संदीप ठाकुर, सुरेश ठाकुर, राहुल सिंह, सत्येंद्र राम, म० नाज, पिन्टु यादव मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार