पानापुर व तरैंयाँ के तटीय इलाकों में बाढ़पिङितों के बीच मदद में लगातार मुखिया संगम बाबा*



पानापुर/तरैंयाँ (सारण) :- पानापुर और तरैंयाँ के तटीय इलाकों में बाढ़पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा लगातार राहत कार्यों में लगे हुये हैं वहीं शनिवार को मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के सारंगपुर, उभवाँ व जानकीनगर बाँध पर शरण लिये हुये बाढ़पिङितों के बीच तिरपाल का वितरण किया । वहीं तरैंयाँ के जिम्दाहाँ, अरदेवा, माधोपुर में बाढ प्रभावित लोगों के बीच जाकर मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के हजारों पैकेट में चिऊरा, मिठा, पावरोटी, बिस्किट का वितरण किया । डेवढी पंचायत के भटौरा गाँव में त्रिवेनी सिंह के घर से नोनिया टोली जाने वाली सङक बरसात के पानी से बन्द हो चुकी थी और मुख्य सङक पर आने-जाने का रास्ता बन्द हो चुका था जहाँ मुखिया संगम बाबा ने मिट्टी, राबिश ईट टुकड़ा भङवाकर सङक पर आवागमन चालू करवाया । मौके पर जिम्दाहाँ-अरदेवा में रविशंकर तिवारी, सरपंच बिट्टू राय, कौशल सिंह, नंदकिशोर तिवारी, संतोष तिवारी, रौशन सिंह, अफजल अली, अरविन्द सिंह, कुन्दन सिंह, भुवनेश्वर सिंह वार्ड सदस्य, श्रीकांत तिवारी, छोटू सिंह, टुटु सिंह, दिलिप तिवारी, विक्की सिंह, रमण सिंह, सत्येंद्र राम, शहबाज आलम, राजेश प्रसाद, अमन सहनी, राजू पटेल, राजदेव राय, पंकज बाबा सारंगपुर में अजय मिश्रा, जितेन्द्र बाबा, विजय मिश्रा, जितेन्द्र बाबा, ब्रह्मदेव महतो, उपेन्द्र पासवान, इमामूद्दिन अंसारी, म० नाज, अभय मिश्रा, विशाल गुप्ता, धीरज गुप्ता, रौशन सिंह, मंटु कुमार भटौरा में विवेक रोहित सिंह, दीपू सिंह, त्रिवेनी सिंह, अनुज सिंह, रुपेश सिंह, अंकज सिंह, दिपेन्द्र सिंह, रघुनी महतो, कु़ँवर महतो, मोहन महतो मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार