एमएलसी प्रत्यासी ओमप्रकाश सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियो से मंगा अपार समर्थन
By _ Op Yadav आपको बता दे कि सारण जिला के तरैया गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह एवं एमएलसी प्रत्यासी ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को तरैया और अमनौर के अनेक पंचायत का दौरा किये एवं बिभिन्न प्रतिनिधि से अपने पक्छ में समर्थन मांगा।और उन्होंने बताया कि हम पंचायत प्रतिनिधियों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। एवं उनका समाज सेवा में हमेशा से लगाव रहा है तथा वे हमेशा लोगो की सेवा में लगे रहते है।और हमेशा सेवा में लगे रहते है।