सारण : आज से खुलेंगे मठ-मंदिर, पूजा-अर्चना में होगा दूरी का पालन छपरा। अनलॉक

सारण : आज से खुलेंगे मठ-मंदिर, पूजा-अर्चना में होगा दूरी का पालन


छपरा। अनलॉक-1 के पहले चरण बाद अब सोमवार से मठ-मंदिरों के खुलने की तैयारी है. इसी के साथ मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर सहित अन्य पूजा स्थलों पर भी चहल-पहल बढ़ जाएंगे। हालांकि इसके लिए अलग से कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है, लेकिन पूर्व के गाइडलाइन पर ही इन पूजा स्थलों को खोले जाने की तैयारी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पूजा स्थलों पर भी फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन किया जाएगा। मंदिरों के गर्भगृह में एक साथ कई लोग प्रवेश नहीं करेंगे। प्रबंधकों को बारी-बारी से ही पूजा-अर्चना और दर्शन की व्यवस्था करने का निर्देश है। इसी तरह अन्य इबादतगाहों में भी शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। इस दौरान सभी के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है, वहीं पूजा स्थलों को समय-समय पर सैनिटाइज्ड करने की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसके लिए सभी जन-प्रतिनिधियों को घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया गया है।

डीएम सुब्रत कुमार सेन पहले ही सभी अधिकारियों को मास्क जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दे रखे है। कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क और शारीरिक दूरी सबसे प्रभावी तरीका है। इस दौरान बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे एवं बीमार व्यक्तियों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था हो ताकि पूजा-अर्चना के दौरान अत्याधिक भीड़़ नहीं लगे। by op yadav

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार