कोरोना महामारी से हालात सामान्य नही हो जाते तब तक असहाय और जरुरतमंदो का सेवा करता रहूंगा संगम बाबा

इसुआपुर के डुमरी छपियाँ व पानापुर के खजुरी में मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री बाँटी

डुमरी छपियाँ गाँव में गरीब की लङकी की शादी में संगम बाबा ने आर्थिक मदद की

इसुआपुर/ पानापुर ( सारण ) :- इसुआपुर के डुमरी छपियाँ के नोनिया टोला, बनिया टोला, मुस्लिम टोला में असहाय और जरुरतमंदो के बीच मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की जब तक कोरोना से स्थिति सामान्य नही हो जाती तब तक मजदूर-असहाय व जरुरतमंदो का सेवा करता रहूँगा । वहीं डुमरी छपियाँ मुस्लिम टोला में महम्मद हसमुद्दीन की भतीजी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री व नगद 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की । पानापुर के चकियाँ पंचायत के खजुरी गाँव में भी मजदूर व जरुरतमंदो के बीच संगम बाबा ने सैकङो परिवारों को राशन सामग्री का पैकट दिया । मौके पर डुमरी छपियाँ गाँव में गोलू सिंह, दिपू सिंह, महम्मद मुल्तान, लहवर सिंह, रमेश सिंह धनजी, सुधीर सिंह, रोहित साह, करण सिंह, शशिकान्त सिंह, विनोद सिंह, सियाधार सिंह, सिंहासन सिंह, अरुण सिंह, महेश सिंह पानापुर से संजीव तिवारी, जसवंत पांडेय, चंदन तिवारी, विनायक पांडेय, रिकु तिवारी, ओमप्रकाश पांडेय, राजेश पांडेय, मनमोहन पांडेय, मुन्ना तिवारी, मिकु पांडेय, पुरुषोत्तम पाण्डेय मौजूद थे ।
By _Op yadav

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार