कोरोना महामारी से हालात सामान्य नही हो जाते तब तक असहाय और जरुरतमंदो का सेवा करता रहूंगा संगम बाबा
इसुआपुर के डुमरी छपियाँ व पानापुर के खजुरी में मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री बाँटी
डुमरी छपियाँ गाँव में गरीब की लङकी की शादी में संगम बाबा ने आर्थिक मदद की
इसुआपुर/ पानापुर ( सारण ) :- इसुआपुर के डुमरी छपियाँ के नोनिया टोला, बनिया टोला, मुस्लिम टोला में असहाय और जरुरतमंदो के बीच मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की जब तक कोरोना से स्थिति सामान्य नही हो जाती तब तक मजदूर-असहाय व जरुरतमंदो का सेवा करता रहूँगा । वहीं डुमरी छपियाँ मुस्लिम टोला में महम्मद हसमुद्दीन की भतीजी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री व नगद 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की । पानापुर के चकियाँ पंचायत के खजुरी गाँव में भी मजदूर व जरुरतमंदो के बीच संगम बाबा ने सैकङो परिवारों को राशन सामग्री का पैकट दिया । मौके पर डुमरी छपियाँ गाँव में गोलू सिंह, दिपू सिंह, महम्मद मुल्तान, लहवर सिंह, रमेश सिंह धनजी, सुधीर सिंह, रोहित साह, करण सिंह, शशिकान्त सिंह, विनोद सिंह, सियाधार सिंह, सिंहासन सिंह, अरुण सिंह, महेश सिंह पानापुर से संजीव तिवारी, जसवंत पांडेय, चंदन तिवारी, विनायक पांडेय, रिकु तिवारी, ओमप्रकाश पांडेय, राजेश पांडेय, मनमोहन पांडेय, मुन्ना तिवारी, मिकु पांडेय, पुरुषोत्तम पाण्डेय मौजूद थे ।
By _Op yadav
डुमरी छपियाँ गाँव में गरीब की लङकी की शादी में संगम बाबा ने आर्थिक मदद की
इसुआपुर/ पानापुर ( सारण ) :- इसुआपुर के डुमरी छपियाँ के नोनिया टोला, बनिया टोला, मुस्लिम टोला में असहाय और जरुरतमंदो के बीच मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की जब तक कोरोना से स्थिति सामान्य नही हो जाती तब तक मजदूर-असहाय व जरुरतमंदो का सेवा करता रहूँगा । वहीं डुमरी छपियाँ मुस्लिम टोला में महम्मद हसमुद्दीन की भतीजी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री व नगद 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की । पानापुर के चकियाँ पंचायत के खजुरी गाँव में भी मजदूर व जरुरतमंदो के बीच संगम बाबा ने सैकङो परिवारों को राशन सामग्री का पैकट दिया । मौके पर डुमरी छपियाँ गाँव में गोलू सिंह, दिपू सिंह, महम्मद मुल्तान, लहवर सिंह, रमेश सिंह धनजी, सुधीर सिंह, रोहित साह, करण सिंह, शशिकान्त सिंह, विनोद सिंह, सियाधार सिंह, सिंहासन सिंह, अरुण सिंह, महेश सिंह पानापुर से संजीव तिवारी, जसवंत पांडेय, चंदन तिवारी, विनायक पांडेय, रिकु तिवारी, ओमप्रकाश पांडेय, राजेश पांडेय, मनमोहन पांडेय, मुन्ना तिवारी, मिकु पांडेय, पुरुषोत्तम पाण्डेय मौजूद थे ।
By _Op yadav
Comments