तरैंयाँ व इसुआपुर के आधा दर्जन गाँव-टोलों में संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी।*


*अगौथर सुन्दर में मुखिया संगम बाबा ने मनीष व बृजेश के मौत पर शोक व्यक्त किया और परिवार वालों को सांत्वना दी*

*तरैंयाँ व इसुआपुर के आधा दर्जन गाँव-टोलों में संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी।*

*बाढ के पानी से लापरवाही नही, सावधानी बरतने की जरुरत- संगम बाबा*

इसुआपुर/तरैंयाँ ( सारण ) :- गुरुवार की शाम में अगौथर सुन्दर पंचायत के मुखिया रंगलाल राय का पोता मनीष राय व प्रभू राय का पुत्र बृजेश राय की बाढ के पानी में डुब जाने मौत हो गई । वहीं शुक्रवार की सुबह में NDRF की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद पानी से दोनों शवों को बाहर निकाला । अगौथर पहूँच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त किया और दोनों परिवारों को सांत्वना दी । वहीं मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ के नारायणपुर पंचायत, सरेयाँ रत्नाकर पंचायत व डेहूरी पंचायत, भागवतपुर पंचायत के आधा दर्जन टोलों में राहत सामग्री का पैकेट वितरण किया । इसी दौरान इसुआपुर प्रखंड के सहवाँ गाँव के नोनिया टोली में बाढ प्रभावित परिवारों को भी मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई । वहीं संगम बाबा ने बताया की बाढ के पानी का अंदाजा नही है वहीं अपने परिवार व बच्चों की सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने की जरुरत है । जब तक बाढ के पानी का जलस्तर कम नही हो जाता है । मौके पर चितरंजन महतो, प्रमोद बाबा, गोल्डेन सिंह, भीम राय, सोनू यादव, पिन्टु राय, राजदेव राय, विक्की सिंह, रमण सिंह, निलेश सिंह, अख्तर अली, शमीम अंसारी, प्रवेज आंसारी मौजूद थे

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार