Posts

Showing posts from November, 2021

21 दिसम्बर को होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हेतु आयोजन समिति की बैठक

Image
By _ Op Yadav 28 नम्बर को स्वर्गीय दिनेश्वर सिंह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के संयोजक सह सारण जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति इस साल भी यह प्रतियोगिता आगामी 21 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी जिसमें कोरोना गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा औऱ मात्र दर्जन भर विद्यालयों के छात्रों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी विदित हो कि यह प्रतियोगिता माँ सिद्धिदात्री मन्दिर मशरक के तत्वधान में प्रत्येक वर्ष 21 दिसम्बर को चरिहारा ग्राम निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय दिनेश्वर सिंह की पुण्य स्मृति में आयोजित होता है बैठक में मुख्य रूप से आयोजन समिति के महेश सिंह प्रधानाध्यापक विनोद चौधुर जय प्रकाश मिश्रा पंकज शर्मा रानू सिंह आलोक सिंह रामा शंकर सहनी रवि सिंह प्रशांत तिवारी शामिल रहे

नशा मुक्ति दिवस पर ज्ञान ज्योति के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

Image
By _ Op Yadav पानापुर* : प्रखंड के भोरहाँ पंचायत स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल,मोरिया में नशा मुक्ति दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली तथा साथ ही विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा नाटक मंचन मुख्य रहे। इस कार्यक्रम के प्रभारी रवि शंकर सर और श्याम बहादुर सर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक करना था जिससे कि वह अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर सके। जागरूकता रैली के दौरान स्कूली छात्र -  छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर-पोस्टर लेकर बच्चे सड़क पर निकले. तख्तियां और बैनर-पोस्टर के जरिये बच्चों ने आम लोगों को नशे से मुक्ति के संबंध में जानकारी भी दी। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार ने कहा कि बच्चों हमारे राष्ट्र के भविष्य है, और उनको सही राह दिखाना हमारा परम धर्म है और उन्हें जागरूक कर के हम आपने समाज को जागरूक कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, शिक्षक नर्मदेश्वर तिवारी, सुजीत सर,श्यामबहादुर सर,...

पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन मशरक प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई

Image
By _ Op Yadav देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन मशरक प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रविंदर सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें मुख्यरूप से प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ब्रमदेव दास राजेंदर सिंह डॉ रविंदर सिंह जनक पटेल प्रमोद ठाकुर विक्रमा सिंह शामिल थे कार्यक्रम की शुरुवात पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रमदेव दास ने स्वर्गीय नेहरू जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर के किया जबकि उपस्थति सभी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेहरू जी न केवल देश की आज़ादी में मुख्य भूमिका निभाया बल्कि आज़ादी के बाद देश के प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए देश को बहुत तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर किया सभी छेत्रो में देश को आगे बढ़ाए उनके योगदान को देश हमेसा याद करेगा।

ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, मोरिया के प्रांगण में हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी कलशुप, फल आदि पूजन सामग्री का किया गया वितरण।

Image
By _ Op Yadav  *पानापुर👍👌❤ लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर बनारसी ठाकुर वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, मोरिया के प्रांगण में हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सैकड़ों छठव्रतियों के बीच कलशुप,नारियल,अनानास,सेव,नारंगी, केला सहित अन्य फल तथा अर्घ्य सामग्री का वितरण किया गया।वही इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव सुनील कुमार ठाकुर एवं घनश्याम ठाकुर,विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, पानापुर जिला परिषद सदस्य रत्नेस कुमार भास्कर, बी डी सी प्रतिनिधि सह भाकपा माले नेता सभापति राय,नवल किशोर तिवारी, पवन सिंह (शिक्षक), उमापति मिश्र, नवल राय (शिक्षक),डॉ अभिमन्यु प्रसाद,नर्मदेश्वर तिवारी,रवि महतो,सुजीत कुमार आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पंचायत प्रतिनिधियों को भी मिलनी चाहिए विधायक बराबर की सुविधाएं भत्ता और पेंशन* : जाप प्रदेश सचिव_

Image
By _ Op Yadav ** सारण जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रह चुके जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह ने तरैया स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता द्वारा निर्वाचित सभी पंचायत प्रतिनिधियों को विधायक के बराबर सुविधाएं भत्ता और पेंशन मिलना चाहिए क्योंकि सभी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं ऐसे में भेदभाव करना उचित नहीं है। वार्ड सदस्यों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की सरकार वार्ड सदस्यों के साथ बिल्कुल ही सौतेला व्यवहार कर रही है क्योंकि जिस जनता ने ईवीएम मशीन का बटन दबाकर विधायक को चुना वही जनता उसी ईवीएम का बटन दबाकर अपना वार्ड सदस्य भी सुनती है और बहुत दुख की बात है कि उस वार्ड सदस्य को 1 महीने के लिए ₹500 भत्ता दिया जाता है जोकि हमारे सरकार के हुक्मरानों के लिए एक कप चाय के बराबर है और एयर कंडीशन रूम में बैठ कर नीति निर्धारण करने वाले हमारे हुक्मरानों को यह ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को अगर सरकार उनकी दैनिक मजदूरी और खर्चे के हिसाब से भत्ता उपलब...