तरैया 116 भावी विधायक प्रत्यासी मिथिलेश कुमार राय ने बाढ़ ग्रस्त इलाको का किया दौरा
युवा नेता मिथिलेश कुमार राय ने पानापुर के लागुनी,दुबौली ,टोटहा,धेनुकी बाढ़ ग्रसित इलाको का किया दौरा और ग्रमीणों से हाल चाल जाना।बाढ़ ग्रसित इलाको में उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बात किये और बताये की इस आपदा की घरी में सभी लोगो को सुरक्षित रहना चाहिए, सतर्क रहना चाहिए। ग्रमीणों ने नाव मंगवाने की बात कही मौके पर उन्होंने फोन पर बात की और नाव मंगवाने की बात कही ।वही ग्रामीणों ने बताया की सरकार की ओर से कोई चीज का इंतजाम नही किया गया है।मौके पर रितेश यादव,पंकज कुमार, आसुतोष यादव,सन्तु कुमार,सुनिल बबुआ ,दारोगा जी, बिपिन यादव,लालन यादव,राजेश यादव, रंजन यादव,मुकेश यादव, और गणमान्य लोग आदी कार्यकत्ता उपस्तथित थे।
Comments