बाढ़ आए उससे पहले सुरक्षित स्थानों का चयन करें प्रशासन_* मुखिया संगम बाबा*
By _ Op Yadav
*बाढ़ आने के पहले सुरक्षित स्थान चिन्हित करे प्रशासन- मुखिया संगम बाबा*
*सरेया व चंचलिया, भलुआँ सहित आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा का जनसंपर्क अभियान जारी*
*सैकड़ों मजदूर परिवारों के बीच राशन सामग्री का हुआ वितरण*
तरैया (सारण):- तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में मुखिया संगम बाबा का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है, वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान जब संगम बाबा पचरौर के नोनिया टोला पहुँचे तो ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर उनसे बात कही। बतादें कि शनिवार को मुखिया संगम बाबा ने चंचलिया पंचायत में बाढ़ के संभावित इलाकों का भ्रमण किया और शंकरडीह गांव में सैकड़ों मजदूरों के बीच राशन सामग्री का वितरण भी किया। वही भ्रमण के दौरान मुखिया संगम बाबा ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जब बाढ़ आने की संभावना लगे तो आपलोग सबसे पहले अपने व अपने मवेशियों को सुरक्षित जगहों पर लेकर जाए। ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। तथा प्रशासन बाढ़ आने से पहले सुरक्षित स्थानों को चिन्हित करें, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया जा सके। मौके पर टूटू सिंह, छोटू सिंह, प्रमोद बाबा, विक्की सिंह, राजू पटेल, राजेश प्रसाद, दीपेश सिंह, शैलेश यादव, कामेश्वर राय, सहवाज आलम, सतेंद्र राम, रमेश महतों, पंकज बाबा, राजदेव राय मौजूद थें।
*बाढ़ आने के पहले सुरक्षित स्थान चिन्हित करे प्रशासन- मुखिया संगम बाबा*
*सरेया व चंचलिया, भलुआँ सहित आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा का जनसंपर्क अभियान जारी*
*सैकड़ों मजदूर परिवारों के बीच राशन सामग्री का हुआ वितरण*
तरैया (सारण):- तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में मुखिया संगम बाबा का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है, वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान जब संगम बाबा पचरौर के नोनिया टोला पहुँचे तो ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर उनसे बात कही। बतादें कि शनिवार को मुखिया संगम बाबा ने चंचलिया पंचायत में बाढ़ के संभावित इलाकों का भ्रमण किया और शंकरडीह गांव में सैकड़ों मजदूरों के बीच राशन सामग्री का वितरण भी किया। वही भ्रमण के दौरान मुखिया संगम बाबा ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जब बाढ़ आने की संभावना लगे तो आपलोग सबसे पहले अपने व अपने मवेशियों को सुरक्षित जगहों पर लेकर जाए। ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। तथा प्रशासन बाढ़ आने से पहले सुरक्षित स्थानों को चिन्हित करें, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया जा सके। मौके पर टूटू सिंह, छोटू सिंह, प्रमोद बाबा, विक्की सिंह, राजू पटेल, राजेश प्रसाद, दीपेश सिंह, शैलेश यादव, कामेश्वर राय, सहवाज आलम, सतेंद्र राम, रमेश महतों, पंकज बाबा, राजदेव राय मौजूद थें।
Comments