आज भी मुख्य सड़क से जुड़ने के लिए सदियों से इंतजार कर रहे हैं ग्रामीण _*मुखिया संगम बाबा*
By _ Op Yadav
*आज भी मुख्य सङक से जुङने की बाट जोह रहे हैं टोटाहाँ जगतपुर के लोग- मुखिया संगम बाबा*
*मृतक के परिजनों को मुखिया संगम बाबा ने किया आर्थिक सहयोग*
*तरैंयाँ विधानसभा के गांवों में संगम बाबा ने लगाया चौपाल*
पानापुर/तरैंयाँ ( सारण ) :- आज भी लोग सङक और मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । किसी किसी-किसी गांव की स्थिति ऐसी है की अचानक उस गांव में किसी की तबियत बिगड़ती है तो एम्बुलेन्स जाने का भी रास्ता नही है । हाट बाजार जाने के लिये भी लोगों को 3 से 4 किलोमीटर की दुरी पैदल चलके जाना पङता है उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के टोटाहाँ जगतपुर गांव के सङक की बदहाल स्थिति को देखकर कही जहाँ शनिवार को कलक्टर राय की पत्नी मालती देवी की सांप के डंसने से मृत्यु हो गई थी । वहीं सङक के खराब स्थिति होने के कारण मृतक को समय से अस्पताल नहीं ले जाया जा सका जिसके कारण ईलाज के अभाव में मृत्यु हो गई । मृतक के परिजनों से मिलकर संगम बाबा ने सांत्वना दी और 5 हजार की आर्थिक सहायता की । वहीं तरैंयाँ प्रखंड के भलुआँ शंकरडिह व सरेयाँ बसंत गाँव में मुखिया संगम बाबा ने चौपाल लगाकर लोगों के बीच अपनी बात रखी । मौके पर मुन्ना राय, अर्जुन राय, संदेश राय, मनीष राय, चंदन राय, डिप्टी राय, अरुण राय, आदित्य राय मौजूद थे ।
*आज भी मुख्य सङक से जुङने की बाट जोह रहे हैं टोटाहाँ जगतपुर के लोग- मुखिया संगम बाबा*
*मृतक के परिजनों को मुखिया संगम बाबा ने किया आर्थिक सहयोग*
*तरैंयाँ विधानसभा के गांवों में संगम बाबा ने लगाया चौपाल*
पानापुर/तरैंयाँ ( सारण ) :- आज भी लोग सङक और मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । किसी किसी-किसी गांव की स्थिति ऐसी है की अचानक उस गांव में किसी की तबियत बिगड़ती है तो एम्बुलेन्स जाने का भी रास्ता नही है । हाट बाजार जाने के लिये भी लोगों को 3 से 4 किलोमीटर की दुरी पैदल चलके जाना पङता है उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के टोटाहाँ जगतपुर गांव के सङक की बदहाल स्थिति को देखकर कही जहाँ शनिवार को कलक्टर राय की पत्नी मालती देवी की सांप के डंसने से मृत्यु हो गई थी । वहीं सङक के खराब स्थिति होने के कारण मृतक को समय से अस्पताल नहीं ले जाया जा सका जिसके कारण ईलाज के अभाव में मृत्यु हो गई । मृतक के परिजनों से मिलकर संगम बाबा ने सांत्वना दी और 5 हजार की आर्थिक सहायता की । वहीं तरैंयाँ प्रखंड के भलुआँ शंकरडिह व सरेयाँ बसंत गाँव में मुखिया संगम बाबा ने चौपाल लगाकर लोगों के बीच अपनी बात रखी । मौके पर मुन्ना राय, अर्जुन राय, संदेश राय, मनीष राय, चंदन राय, डिप्टी राय, अरुण राय, आदित्य राय मौजूद थे ।
Comments