प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि बाढ पिङितों की सहायता में हैं फेल-*संगम बाबा*
*स्थानीय राजनेता व जनप्रतिनिधि पिङितों की मदद न करेंगे न किसी को करने देंगे- मुखिया संगम बाबा*
*बाँध के तटीय इलाकों में बाढ के कहर ने लोगों को किया घर से बेघर- मुखिया संगम बाबा*
*प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि बाढ पिङितों की सहायता में हैं फेल*
पानापुर ( सारण ) :- पानापुर व तरैंयाँ प्रखंड के बाँध के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की स्थिति आज बद से बदत्तर होती जा रही है । वहीं तटीय इलाकों में व्यापक पैमाने पर लगातार नेपाल का पानी कहर बरपाता जा रहा है। जहाँ कोरोना की मार से किसान-मजदूरों और आम लोगों की कमर सीधी भी नही हूई थी की अब बाढ की कहर ने खेत-खलिहान से लेकर घर-द्वार को अपनी आगोश में लेकर लोगों को घर से बेघर कर डाला । तटीय इलाकों में आज किसान-मजदूर से लेकर आम परिवार को दो वक्त के खाने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की चिन्ता सता रही है । वहीं उन पिङित परिवारों की सुधी लेने वाला कोई नहीं है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के सलेमपुर, सोनवर्षा, बसहियाँ और सारंगपुर में राहत सामग्री के हजारों पैकेट वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की स्थानीय जनप्रतिनिधि बस बाढ का मुआयना करने में हीं लगे हुये हैं और जो लोग पिङित परिवारों की मदद के लिये कुछ करना भी चाह रहे हैं तो स्थानीय राजनेता उस व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करवाकर लगाम लगाने का प्रयास कर रहे हैं । वहीं संगम बाबा ने प्रखंड के पृथ्वीपुर, भगवानपुर, फतेहपुर व भोरहाँ के बाढ पिङितों के बीच जाकर उनका हाल जाना । पानापुर के हीं बिजौली गाँव के मदन भगत की लङकी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने आर्थिक सहयोग किया । वहीं सतजोङा पचहत्तर में बीते दिन वेदप्रकाश राय उर्फ लड्डू राय की हत्या हो गई थी मृतक के घर पहूँच मुखिया संगम बाबा ने परिजनों को सांत्वना दिया । मौके पर डा० अवध राय, रामबालक सिंह मास्टर, पूर्व मुखिया घनश्याम राय संतोष राय, धर्मेन्द्र राय, झमेन्दर राय, वार्ड सदस्य छोटेलाल राय, अरुण राय, अजय राय वार्ड सदस्य, मनोज बाबा, विकास यादव, मुकेश यादव, अनील यादव, अर्जुन यादव, अरविन्द राय, अरुण राय, राकेश राय मौजूद थे ।
Comments