कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहने-* मुखिया संगम बाबा*


*कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहनें-मुखिया संगम बाबा*

*बाढ़ से पीड़ित परिवार अपने हालात पर जीने को मजबूर*

*मृतकों के परिजनों से मिल मुखिया संगम बाबा ने की आर्थिक मदद*

पानापुर/इसुआपुर(सारण):-  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी को अपने अपने जीवन शैली में परिवर्तन करने की जरूरत है। अभी भी हमलोग कोरोना के प्रति लापरवाह है, जिसका कारण है कि यह बीमारी काफ़ी तेज़ी से फ़ैलते जा रहीं हैं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के बाढ़ पीड़ितों के मदद करते वक्त कही।वहीं संगम बाबा ने बताया कि प्रशासन लोगों को उनके हालात पर जीने को मजबूर कर रही है। न तो उन्हें को कोई सुविधा उपलब्ध करा रहीं हैं और न ही किसी को मदद करने दे रहीं हैं। और जो मदद को आगे आ रहें है उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर रही हैं।वहीं बीते दिन इसुआपुर के उसरी कला गांव के 23 वर्षीय उमेश महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थीं। व इसुआपुर के ही लौवा गांव 18 वर्षीय संजीव कुमार राय की मौत जटिल बीमारी से इलाज के अभाव में हो गई थीं। मृतक के परिजनों से मिल मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त की और परिजनों को आर्थिक मदद की। मौके पर अजित कुशवाहा, मुकेन्द्र गिरी, जितेश सिंह,अवधेश महतों,पिंटू राय संतोष राय, बिरेन्द्र राय मौजूद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार