*पानी से भरे गड्ढों के पास जाते समय बरतें सावधानी _* संगम बाबा*

By _ Op Yadav
*पानी से भरे गड्ढों के पास जाते वक़्त रखें सावधानी- मुखिया संगम बाबा*

*पानापुर प्रखंड के दर्जेनों गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने चलाया जनसम्पर्क अभियान*

*जनसंपर्क के दौरान संगम बाबा को मिल रहा है युवाओं का साथ व बुजुर्गों का आशीर्वाद*

*मृतक के परिजनों से मिल मुखिया संगम बाबा ने की आर्थिक सहायता*


पानापुर (सारण):- क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने के कारण छोटे-छोटे गड्ढ़े व तलाब पानी से भर चूके है। आये दिन प्रायः कोई न कोई अप्रिय घटना घट रही है। हम सभी को सावधानी बरतनी होगी कि ऐसे जगहो पर बिल्कुल न जाएं, जो ख़तरे को संकेत देता है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर में जनसम्पर्क के दौरान कही। वहीं बेलौर पंचायत के सेमरी में शौच जाने के क्रम में पानी में डूबने से जितेंद्र बिंद की मौत हो गई । मुखिया संगम बाबा ने परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दिया और आर्थिक सहायता के रुप में परिजनों को 5 हजार की नगद सहायता की । वही पानापुर प्रखंड के ही भोराहाँ गांव के संतोष महतों के घर एक सप्ताह पूर्व शादी-समारोह के दौरान ठनका गिरने से रूपझरी देवी व लालती देवी बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गई हैं । जिनका उपचार परिजनों के द्वारा छपरा निजी अस्पताल में कराया जा रहा है जहाँ मुखिया संगम बाबा पहूँच उपचार हेतू आर्थिक सहायता की । मौके पर डॉ विजय शंकर पांडेय, पप्पू राम, छोटू बाबा, जवाहर गिरी, मो० नाज, इमामुद्दीन अंसारी, शहवाज शेख, बिट्टू सिंह, डॉ अवध राय, धर्मेंद्र राय आशीष सिंह छोटू, टूटू सिंह मौजूद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार