Posts

Showing posts from December, 2020

पानापुर से सतजोरा जाने वाली सड़क पूरी तरह से ध्वस्त प्रशासन जल्द से जल्द करे मरम्मत

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव सारन जिला के पानापुर प्रखंड से उतर जाने वाली सड़क धेनुकी  बाजार को जोड़ते हुए सतजोड़ा की तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरह से बाढ़ के कारण ध्वस्त हो चुकी है। रोड का नजारा आप तस्वीरों में देखने के बाद अंदाजा लगा सकते हैं कि रोड का हालात कैसा हो गया है यहां पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है, धेनुकी बाजार के बाद में जो पुल है पुल के पास में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इस प्रशासन की काफी ध्यान की जरूरत है, इस पुल के पास मिट्टी डाल कर   फिलहाल पुल को दुरुस्त करने की जरूरत है।पुल के आस पास लगभग दो से चार फीट का गढ़ा बन चुका है। इस रोड से आने-जाने में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

पानापुर के जीपुरा में आज 16-12-2020 को किसान चौपाल का आयोजन किया गया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के भोरहा गांव जीपुरा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणों  को  जैविक खेती ,मिट्टी जांच ,फसल अवशेष  और कृषि विभाग के संचालित के बारे बताया गया। साथ मे किसान भाइयों को फसल अवशेष न जलाने की बात कही गयी।और किसान भाइयो को आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में बताया गया। जिसमे पानापुर प्रखंड के गौतम सिंह- BHO,बिजेंद्र कुमार -कृषि समन्वयक ,दयाशंकर राम-कृषि समन्वयक ,रंजन कुमार पाण्डेय-ATM ,मतिउल्लाह ATM ,विजय शर्मा -कृषि सलाहकार और भोरहा पंचायत के सैकड़ों किसान इस  किसान चौपाल में  भाग लिए।

जदयू नेता रत्नेश कुमार भास्कर ने अपने निजी कोष से टूटी हुई सड़क को मरम्मत करवाया

Image
By _ Op Yadav आपको बता दें कि सारन जिला के पानापुर प्रखंड के खजूरी विद्यालय के पास  से महमदपुर और पानापुर जाने वाली सड़क कुछ महीनों पहले आई प्रलयंकारी बाढ़ के कारण टूट गया था । वहा से गुजरना बहुत ही मुश्किल हो गया था।रोड खाई की तरह हो गया था। ऐसे में देखा जाय तो पानापुर प्रखंड में रतनेश भास्कर लोगो के  बीच मे ज्यादा कर रहते है। रोड को जदयू नेता रत्नेश भास्कर ने अपने निजी कोष से मिटटी डलवा कर उस सड़क को दुरुस्त करवाया। साथ ही जदयू नेता ने आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे। मैं नेता नहीं पानापुर भाग 2 का बेटा हूं ।मौके पर , अशोक कुशवाहा, मुरारी पंडित, डाक्टर संतोष कुमार,धुरेन्द्र सिंह,बिनय गुप्ता, रमेश यादव, नंदलाल पंडित, रूस्तम अली,लक्ष्मण राय, प्रसाद प्रजापति,मनु राम। साथ मे  रत्नेश कुमार भास्कर जिला परिषद प्रत्यासी 30पानापुर  मौजूद थे।

बाढ़ में टूटी हुई सड़क को अपने निजी कोष से बनवाये जदयू नेता रत्नेश कुमार भास्कर

Image
By _ Op Yadav आपको बता दें कि सारन जिला के पानापुर प्रखंड के मुरवा से धोबवल गिरि टोला जाने वाली सड़क कुछ महीनों पहले आई प्रलयंकारी बाढ़ के कारण टूट गया था ।जिस रोड को जदयू नेता रत्नेश भास्कर ने अपने निजी कोष से मिटटी डलवा कर उस सड़क को दुरुस्त करवाया। साथ ही जदयू नेता ने आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे। मैं नेता नहीं पानापुर भाग 2 का बेटा हूं ।साथ में अंबिका सिंह, अशोक कुशवाहा, विजय गुप्ता ,विजय सिंह ,धीरेंद्र सिंह ,डॉक्टर संतोष कुमार ,सुशील गिरी, ओमकार गिरी, अमित गिरी, श्रीराम गिरी और पानापुर भाग 2 के भावी जिला परिषद प्रत्याशी रत्नेश कुमार भास्कर मौजूद थे।