Posts

Showing posts from March, 2021

टारगेट कोचिंग सेंटर का टॉपर रहा अभिशेक

Image
रिपोर्ट - न्यूड डेस्क सारण तक न्यूज़ आपको बता दे कि  प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिला के पानापुर प्रखंड के महमदपुर के TPS स्कूल में टारगेट कोचिंग सेंटर का टॉपर रहा अभिषेक ।अभिषेक को 368 अंक प्राप्त हुए।टारगेट कोचिंग सेंटर सेंटर के 22 विद्यार्थियो ने परीक्षा दिया जिसमें10 प्रथम श्रेणी एवम 12 विद्यार्थी ने दूसरा श्रेणी में सफल हुए।सभी सफल विद्यार्थियों को टारगेट कोचिंग संस्थान के निर्देशक कुंदन सर ने बधाई दी।

भाकपा माले का 6 वा पंचायत सम्मेलन हुआ सम्प्पन

Image
रिपोर्ट- सारण तक न्यूज़ आज दिनांक 14 मार्च 20121 को भाकपा माले का सतजोरा का 6 वा सम्मेलन ग्राम सतजोरा का वीरेंद्र सिंह कुशवाहा के निजी आवास पर सम्प्पन हुआ,जिससे अनुज कुमार दास चुने गए सचिव। सम्मेलन में आए मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले जिला सचिव सभापति राय ने कहा देश में बढ़ रहे महंगाई ,बेरोजगारी भ्र्ष्टाचार के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेवार है , देश की समाप्ति को भाजपा की सरकार लगातार पूंजीपतियों के हाथों में बेच कर देश मे फिर कम्पनी राज कायक करना चाहती है जिसे भाकपा माले कतई नही होने देगा, उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसानों के आय दोगुने करने के नाम पर आई थी और आज किसानों को भी उनके अधिकार से बंचित कर रही है, आज 100 दिन से किसान आंदोलन पे हैं 250 से ज्यादा किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हो गई लेकिन सरकार पूरी तरह निरंकुश है, इसलिए इस हिटलरशाही सरकार के खिलाफ माले जबरदस्त आंदोलन करेगा, सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले सतजोरा पंचायत सचिव अनुज कुमार दास ने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने और जनसंघर्ष को तेज करने के लिए सतजोरा पंचायत में 500 सदस्य बनाया ...

इसुआपुर प्रिमियर लीग के फाईनल मैच में चाँदपुरा ने अगौथर को हराकर कप पर किया कब्जा*

Image
  रिपोर्ट- सारण तक न्यूज़ *मैन आफ द मैच___ टीम के ____को  व मैन आफ द सीरीज ---- टीम के --- को मिला* *मुखिया संगम बाबा ने अतिथियों साथ फीता काटकर खेल की शुरुआत कराई* इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर प्रखंड के पुरसौली के मल्टी स्पोर्ट ग्राउन्ड में इसुआपुर प्रिमियर लीग के सीजन-2 के बैनर तले T-20 क्रिकेट टुर्नामेन्ट का फाईनल मुकाबला अगौथर बनाम चाँदपुरा टीम के बीच खेला गया । खेल के दौरान टास जीतकर जाफर इलेवेन चाँदपुरा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रनों का लक्ष्य रखा । वहीं जवाबी पारी खेलते हुये कुमुद इलेवेन अगौथर की टीम 123 रन बनाकर आल आऊट हो गई और चाँदपुरा की टीम 23 रनों से जीतकर कप पर कब्जा जमा ली । वहीं के खेल के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि मुखिया संगम बाबा, जिलापार्षद प्रत्यासी छविनाथ सिंह, मुखिया प्रत्यासी बलाल वारिस ने संयुक्त रुप से ग्राउन्ड में फीता काटकर खेल की शुरुआत कराई । वहीं दर्शकों व खिलाड़ीयों को सम्बोधित करते हुये मुखिया संगम बाबा ने कहा की खेल समाज को एक सुत्र में जोङता है और समाज में भाईचारा बढाता है । खेल से युवाओं का आत्मविश्वास बढता है और ...

पानापुर ब्लॉक के मेथौरा गाव में हुआ एयरटेल पेमेंट का शुभारंभ

Image
रिपोर्ट-सारण तक न्यूज़ आपको बता दें कि सारण जिला के पानापुर ब्लॉक के मेथौरा गाव में हुआ एयरटेल पेमेंट का शुभारंभ ।एयरटेल पेमेंट के टीम लीडर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि आपका एयरटेल पेमेंट बैंक भारत का पहला ऐसा डिजिटल बैंक है। जो भारत कि सभी योजनाएं को डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक एकाउंट तक  पहुंच रहा है। साथ ही 5 लाख का व्यतिगत दुर्घटना बीमा भी खाता धारकों को दे रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोथहा जगतपुर पंचायत के सरपंच हरनारायण महतो , एयरटेल पेमेंट बैंक सारण के टीम लीडर राजीव रंजन सिंह, पानापुर ब्लॉक के प्रोमोटर गोलू कुमार, बैंकिग पार्टनर राजकुमार राय सहित  सैकड़ों ग्रामीण जनता  उपस्थित हुए।

पानापुर के जीपुरा में JPL मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रतनेश भास्कर ने किया

Image
रिपोर्ट -सारण तक न्यूज़ सारण जिला के पानापुर प्रखंड के जीपुरा में JPL मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पानापुर 30 भाग 2 से जिला परिषद प्रत्याशी रतनेश कुमार भास्कर ने फीता काटकर किया। आपको बताते चले की मैच भोरहा और श्री रामपुर के बीच खेला गया जिसमें बैटिंग श्रीराम पुर ने की। मौके पर आयोजक मेराज आलम,इम्दात अली,असरफ अली साथ मे चन्दन राय, अरुण यादव आदि लोग मौजूद थे।