इसुआपुर में संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संगम बाबा ने झंडा-तोलन कर लोगों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं*

By _ Op Yadav *बच्चे सही दिशा में ऊर्जा लगाकर माता-पिता के सपनों को करें साकार-मुखिया संगम बाबा* *डटरापुरसौली पंचायत भवन व पिपरहियाँ सूर्या कोचिंग सेन्टर के प्रांगण में भी मुखिया संगम बाबा ने झण्डोत्तोलन किया ।* इसुआपुर (सारण):- इसुआपुर में शहरी सुविधाओं से लैस संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के निदेशक सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा ने झंडा-तोलन किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । झंडो-तोलन के बाद बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुखिया संगम बाबा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि गाँव के बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा अच्छी शिक्षा-दीक्षा दी जाये। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जो प्रतिभा है उसमें और निखार आ सके । वहीं संगम बाबा कहा ने कहा कि कोरोना के प्रभाव से सबसे ज्यादा छात्र- छात्राओं की शिक्षा बाधित हुई है जिसकी क्षतिपूर्ति के लिये बच्चों के शिक्षा पर शिक्षकों को ज्यादा मेहनत करनी होगी ।वहीं आप सभी बच्चों का भी कर्त्तव्य बनता है की सही दिशा में अपने ऊर्जा को लगाकर अपने मात...