Posts

Showing posts from November, 2020

खेत में रखी ईंट हटाने को कहने पर महिला के साथ मारपीट

Image
By _ Op Yadav सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोरा पंचायत के बगडीहा में खेत में रखी गई ईंट हटाने के लिए कहने पर  महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बगडीहां निवासी मीना देवी ने उसी गांव के निवासी चार लोगों को नामजद करते हुए एक लिखित आवेदन स्थानीय थाने में देते हुए कहा है कि उक्त लोगों द्वारा मेरा खेत खाली रहने के समय में ईंट रखी गई थी एवं खेती करते समय ईट हटा लेने को कहा गया था लेकिन अभी जब गेहूं बोने के लिए ईंट हटाने के लिए कहने गई तो चारों लोगों द्वारा ईट हटाने से इनकार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करके हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में पानापुर थानाध्यक्ष मोहम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि पीड़िता द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की जांच करके कार्रवाई में जुटी हुई है, एवं दोषी पाए गए लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करके उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*मुखिया संगम बाबा ने मृतकों के घर पहूँच शोक व्यक्त किया व परिवार वालों को सांत्वना दी*

Image
डटरापुरसौली में छठ पूजा के दौरान छठ घाट के समीप मुख्य सङक छपरा-मशरख रोड पर गाङी के धक्के से एक की मौत व एक घायल* विज्ञापन डटरापुरसौली के छठ-घाट पर पीयुष के मौत से पूरा गाँव मर्माहत* *भगवानपुर में पूर्व मुखियापति के भाई युनुष वारसी की ह्रदय गति रुकने से मौत इसुआपुर (सारण):- छठ पूजा के दौरान डटरापुरसौली के छठ घाट पर अहले सुबह सुनील साह के इकलौते पन्द्रह वर्षीय पुत्र पीयुष साह का सङक दुर्घटना में मौत हो गई । बतादें की रवि साह के साथ पियुष साईकिल से मुख्य रोड छपरा-मशरख पर होते हुये डटरापुरसौली छठ घाट पर जा रहा था तभी डटरापुरसौली पेट्रोल पम्प पर इसुआपुर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाईकिल ने धक्का मार दिया जहाँ पीयुष को इसुआपुर से डाक्टरों ने छपरा व छपरा के डाक्टरों ने पटना रेफर कर दिया वहीं रास्ते में हीं पीयुष की मौत हो गई और रवि का ईलाज इसुआपुर स्वास्थ्यकेन्द्र में चल रहा है । इसी दौरान डटरापुरसौली पंचायत के हीं भगवानपुर गाँव के पूर्व मुखियापति दिदार वारसी के भाई युनुष वारसी का छठ के सुबह हीं पटना में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई । जिससे पूरा गाँव मर्माहत है ।वहीं दोनों परिवारों के बीच मुखिय...

माझी- छठ घाट पर अपराधियों ने 5 लोगो पर फायरिंग की तीन की हालत गंभीर

Image
By _ Op Yadav  बिग ब्रेकिंग छपरा के मांझी से  है. यहां पर छठ घाट पर अपराधियों ने पांच लोगों को गोली मार दी है. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह घटना मांझी के मुबारकपुर की है। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस के जवान घाट पर पहुंचे हुए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद पर्व के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक सप्ष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने क्यो गोली मारी है. गोली मारने वाले कौन है. घाट पर डर का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद घाट पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. तुरंत घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पांच घायलों में तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मुखिया संगम बाबा पंचायत में घर-घर पहूँच छठव्रतियों के बीच बाँटी हजारों साङियाँ*

Image
By _ Op Yadav मुखिया संगम बाबा ने डटरापुरसौली पंचायत समेत सारण जिलावासियों को छठ की दी शुभकामनाएं* इसुआपुर (सारण) :- आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मुखिया संगम बाबा ने डटरापुरसौली पंचायत समेत सारण जिलावासियों को दी शुभकामनाएं । वहीं डटरापुरसौली पंचायत के उक्त सभी गाँव-टोलों में छठव्रतियों के घर-घर पहूँच मुखिया संगम बाबा ने हजारों साङियों का वितरण किया । पंचायत के डटरा यादव टोला, प्यारेपुर यादव टोला, प्यारेपुर, भगवानपुर यादव टोला, भगवानपुर, दरवाँ टोला, दरवाँ, पुरसौली में वितरण के दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की आस्था का सबसे बङा महापर्व है छठ का पर्व और छठी माई से मेरी कामना है की सभी लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करें । मौके पर गाँव-टोलों में वितरण के दौरान साथ में अखिलेश राय, अमीत सिंह, तारकेश्वर राय, पप्पू सिंह, विवेक राय, तारकेश्वर साह, महम्मद नाजीर हुसैन, सदाकत हुसैन, गुलफाम अंसारी, टुन्नू सिंह, मन्नू सिंह, पप्पू राय, संतोष राय, दुखन राय, गजेन्द्र राय, ध्रुप राय, नितेश यादव, दिलिप राय, संतोष राय, शम्भू राय, चंदन राय, महेश्वर राय, पिन्टू राय, विक्की गिरि, अमीत गुप्ता, सुनील राम, न...

नवयुवक छठ पूजा सेवा समिति मोरिया के द्वारा छठ व्रतियों के बीच के साड़ी का वितरण किया गया

Image
By _ Op Yadav नवयुवक छठ पूजा सेवा समिति मोरिया के द्वारा छठ व्रतियों के बीच के साड़ी का वितरण किया गया ।साथ ही  फल फूल का भी वितरण किया गया।  यह पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है ,यह पर्व खासकर बिहार में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है यह पर्व का  बिहार वासियों के लिए बहुत ही महत्व रखता है। आपको बता दें कि वितरण करते समय तरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक जनक सिंह, पानापुर भाग 2 से जिला परिषद प्रत्याशी रत्नेश कुमार भास्कर ,भोरहा पंचायत के पूर्व मुखिया  सभा राय ,अभिषेक सिंह,पुजा समिति के भुषण तिवारी, बिपिन कुमार, सुभाष कुमार, सुबोध कुमार आदि लोग मौजूद थे।

पानापुर प्रखंड के भोराहा में राशन की दुकान में आग लगे दुकानदार के बीच जिला परिषद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह ने दिया सांत्वना

Image
By _ Op Yadav पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहां चमुखी पर बुधवार की रात अचानक 9 :30 बजे लगभग  लगी आग से एक गुमटी का किराना दुकान धू-धू कर जल गया।आपको बता दे कि बुधवार की रात भोरहा निवासी अरविंद जहरीला उर्फ व्यास के गुमटी किराना दुकान से आग की लपटें उठता देख स्थानीय लोग दौड़े। पानी और मिट्टी की मदद से ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया।इसी दौरान दुकान में आग पकड़ ली और भयावह हो गई। कुछ ही देर में आग ते़जी से फैल गयी और दुकान में रखा सारा सामान जल गया स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।  दुकानदार  के अनुसार लगबग हजारों  से ज्यादा की समान खाक हो गयी है।घटना की सूचना पाकर पानापुर भाग 2 के जिलापरिद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह घटना स्थल पर पहुच कर दुकानदार को सांत्वना दिए। उन्होंने सीओ से बात करके दुकानदार को हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया।

आग लगे दुकानदारों के बीच जदयू नेता रतनेश भास्कर ने लोगों के बीच तिरपाल और नगद राशि का वितरण किया

Image
By _ Op Yadav पानापुर प्रखंड के बसहिया बाजार कल रात में लालबाबु माली की मिष्ठान भंडार और उमेश ठाकुर की सैलुन दुकान  आग लगने से जल गई।   आपको बता दे की सारन जिला के पानापुर प्रखंड के बसहिया में रविवार को रात्रि 8:00 बजे आग लगने से दो दुकान जल गया ।जिसमें एक मिठाई का था और एक नायि का था। आग लगने से दोनों दुकानदार काफी सदमे हैं ।वही मौके पर पहुंचकर जदयू नेता रत्नेश भास्कर ने उनको त्रिपाल और नगद राशि देकर कुछ मदद किया ।साथ में अमित यादव, कुंदन कुमार ,धीरेंद्र सिंह ,रविंद्र कुशवाहा ,रामबाबू साह, आदि लोग मौजूद थे।

डटरापुरसौली के प्यारेपुर गाँव में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरु

Image
By _ Op Yadav SARAN TAK NEWS PANAPUR  इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर के डटरापुरसौली पंचायत के प्यारेपुर यादव टोला गाँव में आज 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरु हुआ । वहीं प्यारेपुर गाँव से भगवानपुर , सहवाँ, सलेमपुर होते हुये प्यारेपुर देवी स्थान प्रांगण में जलभरी किया गया । अष्टयाम के लिये गाँव की सैकड़ों युवतियों व महिलाओं ने कलश लिये उक्त देवी स्थान प्रांगण से जल भरकर अष्टयाम स्थल तक पहूँची । वहीं स्थानीय मुखिया संगम बाबा ने प्यारेपुर सती स्थान से ग्रामीणों के साथ जलभरी कार्यक्रम में उक्त गाँवों का परिभ्रमण करते हुये पुनः अष्टयाम स्थल पर आकर पूजा में भाग लिया । मौके पर हरि राय, अजय राय, विकास राय, शिवनाथ राय, रघुनाथ राय, राकेश राय, दिपक राय, संदेश राय, प्रमोद राय, राजकुमार, मिथिलेश राय, राजेश राय, लंगर राय, नागेन्द्र राय, पंकज राय, योगेन्द्र राय, चन्द्रिका राय, अखिलेश राय, विवेक राय, दिलिप राय, लंगर राय, नितेश राय, ओमप्रकाश राय, राजकिशोर राय, सुरेन्द्र राय, बच्चा राय समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे ।

जनता जनार्दन, युवा पीढ़ी के क़दम से कदम मिलाकर विकास कार्यो को गति दूँगा-मुखिया संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav तरैया विधानसभा को टेक्नोलॉजी युक्त बनाने वाली योजना, पर करूँगा कार्य-संगम बाबा* *इसुआपुर व तरैया के दर्जनों गांवों में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क* इसुआपुर(सारण):- क्षेत्र का विकास करने वालों को पहचानिए, क्योकि अभी समय है पहचान करने का, की कौन प्रत्याशी आपके बीच रहेगा और कौन ए. सी के बंद कमरो में। इस चुनाव के पहले कौन आपके साथ था, और किसको आप जनता की चिंता थीं। मैं हमेशा से आप सबों के बीच मे रहा हूँ और सदैव रहूँगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर व तरैया के दर्जनों गांवों में तूफानी दौरा करने के दौरान कही। वहीं संगम बाबा ने बताया कि जब भी जनता जनार्दन को हमारी जरूरत हो, मैं हमेशा उनके क़दम से कदम मिलाकर विकास कार्यो को गति दूँगा। इस तरैया विधानसभा के परिवार के बीच में रहकर आप सबों का सेवा कर रहा हूँ, इसमें बहुत सारे गाँव में पहुचकर कोरोना से लेकर बाढ़ तक लोगो का सेवा किया हूँ, इन सारे कामों के बाद ग़रीब की शादी, सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हूँ। फिर भी कुछ ऐसे  गाँव व टोले है जहाँ मैं पहुँच नहीं पाया हूँ। कोशिश तो कर रहा हूँ कि सभी अपनों के बीच पहुची, ले...