Posts

Showing posts from February, 2021

द गोल inst फोर ctet पानापुर सारण के शिक्षको ने मारी बाजी

Image
द गोल inst फोर ctet पानापुर सारण के शिक्षको ने मारी बाजी रिपोर्ट -सारण तक न्यूज़  सारण जिला के पानापुर प्रखंड के द गोल inst• for  ctet क्लास के   शिक्षको ने मारी बाजी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 शिक्षकों मे से 5 शिक्षक सफल हुए,सबसे अधिक अंक विनय कुमार को मिला |विनय कुमार ने  105 अंक अर्जित  किए।संस्थान के निर्देशक आदित्य कुमार साह एवं व्यवस्थापक कुन्दन कुमार ने सभी शिक्षको को बधाई दी।

छपरा में सरस्वती पूजा विसर्जन में अश्लील गीत बजाने पर डीजे-ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज

Image
By _ Op Yadav सारण : मशरक थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव में शुक्रवार की शाम सरस्वती पूजा विसर्जन में डीजे बजाते समय अश्लील गाना बजाने, प्रशासन के दिशा-निर्देश का उल्लंघन कर समय सीमा के बाद मूर्ति विसर्जन हेतु जुलूस निकालने, गांव में हंगामा कर माहौल बिगारने के आरोप में पुलिस ने ट्रैक्टर टेलर, डीजे साउण्ड जप्त कर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पूजा समिति के अध्यक्ष सहित दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। और तय समय के बाद विसर्जन करतें समय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया।  मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सरस्वती पूजा में विसर्जन करने के तय समय के बाद अरना गांव में मूर्ति विसर्जन की जा रही थी और ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था जिससे गांव से ही शिकायत दर्ज की गई और तब तक गश्ती पुलिस दल में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया तब तक पुलिस बल को देख ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मामले में पूजा समिति सदस्य रितेश कुमार शर्मा पिता-अनिल शर्मा,ड...

बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रतनेश भास्कर ने किया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव सारण जिला के पानापुर प्रखंड के कोंध  पंचायत के रामपुरूद्र गांव में  B C C क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पानापुर30 भाग 2 से भावी जिला परिषद प्रत्याशी रत्नेश भास्कर ने फीता काट कर किया।मैच कोध और श्रीराम पुर के बिच खेला गया जिसमें बैटिंग कोध ने किया। मौके पर आयोजक राजाबाबू ,मनु बाबा, अवधेश कुमार ओझा,ब्रजेन्द्र सिंह,धुरेन्द्र सिंह,लक्ष्मण राय,जगसुरत प्रसाद, तारकेश्वर राय, आदि लोग मौजूद थे।

युवा साथ आएं मिलकर बदल देंगे तरैया की किस्मत : संजय कुमार सिंह

Image
सारण तक न्यूज़ / तरैया : कहते हैं कि अगर किसी चीज को हासिल करने कि जिद पाल लो तो वह चीज मिल ही जाती है। तरैया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए ऐसी ही जिद जन अधिकार पार्टी लोकतान्त्रिक के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह लेकर चल रहे हैं।  सारण तक न्यूज़ से फोन पर बात करके प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि वे तरैया में चीनी मिल और कुछ और एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज की स्थापना का प्रयास कर रहे हैं जिससे यहाँ के युवाओं को रोजगार और किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिल सके।   संजय कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि, तरैया विधानसभा में उद्योग स्थापित करने के लिए संभावनाओं के साथ जरूरी सभी फैक्टर्स मौजूद हैं।  तरैया विधानसभा में उद्योग लगाने से सिर्फ इस विधानसभा क्षेत्र का ही विकास नहीं होगा बल्कि आसपास के सभी क्षेत्रों के लोग इससे लाभान्वित होंगे।  उन्होंने कहा, इस दिशा में वो लगातार प्रयास कर रहे हैं और इस सन्दर्भ में बाहर से भी निवेश लाने हेतु बातचीत कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि तरैया में उद्योग लगाना कोई कठिन कार्य नहीं है।  सरकार को हम ज...

टी पी एस पब्लिक स्कूल के पहला स्थापना दिवस मनाया गया

Image
रिपोर्ट-ओपी यादव सारण जिला के पानापुर प्रखंड के महमदपुर में टी पी एस  पब्लिक स्कूल का  पहला स्थापना दिवस बरे ही धूमधाम से मनाया गया।और साथ मे 10 वी की छात्रो की विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।और साथ मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर B r c समन्वयक कविंद्र रेणु, शिक्षक संतोष कुमार, महमदपुर मुखिया अनिल कुमार,शालीक प्रदेशी, संस्था  के डायरेक्टर कुन्दन सर, रणविजय कुमार, मेघनाथ कुमार, पानापुर 30 भाग 2 से जिलापरिषद प्रत्याशी  रत्नेश कुमार भास्कर आदि लोग मौजूद थे।

साहू क्रिकेट टूर्नामेंट महम्मदपुर पहला मैच में महम्मदपुर ने मारी बाजी

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव सारण जिला के पानापुर प्रखण्ड के महमदपुर गांव में खेलाए जा रहे साहू क्रिकेट क्लब का उद्घाटन टारगेट कोचिंग सेंटर के व्यवस्थापक कुन्दन सर ने फीता काट कर किया।मैच महमदपुर और बसाहिया के बीच खेला गया।जिसमें महमदपुर की टीम ने जीत गयी।उस मौके पर ललन साह, मनु कुमार,गोबिनद कुमार,राहुल कुमार,ललन प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।

पानापुर के महमदपुर बाजार पर SBI का ग्राहक सेवा केंद्र खुला

Image
रिपोर्ट-ओपी यादव  पानापुर थाना छेत्र के महमदपुर बाजार पर SBI का ग्राहक सेवा केंद्र बुधवार को खुला।जिसका उद्घाटन तरैया   SBI ब्रांच मैनेजर ने फिता काट कर किया।आपको बताते चले कि इस SBI ग्राहक सेवा केंद्र  खुल जाने से महमदपुर ,खजुरी, जीपुरा ,बसाहिया आदि छेत्र के लोगो को काफी फायदा होगा।और लोगो को दूर नही जाना पड़ेगा।यह बाजार इन सभी गांव के 2 से तीन किलोमीटर के दायरे में आएगा।इससे लोगो को काफी सहूलियत मिलेंगी।SBI मिनी ब्रांच के संस्थापक बिटू सिंह एवं मुना कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे।

YCC मिनी क्रिकेट T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में YCC ने RCC को 16 रन से हराया

Image
रिपोर्ट-ओपी यादव सारण जिला के पानापुर थाना छेत्र के भोरहा के यादव टोला में YCC T 20 क्रिकेट टूनामेंट द्वारा खेलाए जा रहे मैच का उदघाटन भोरहा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अनिल मल्होत्रा एवं पानापुर 30 भाग 2 से भावी जिला परिषद प्रत्याशी रितेश यादव ने फीता काट कर किया।मैच YCC एवं RCC के बीच खेला गया ।जिसमें YCC ने 20ओवर में 84 रन बनाया।रन का पीछा करते हुए RCC ने 20 ओवर में  मात्र 69 रन ही बना सकी।और मैच YCC ने 16 रन से जीत गयी। आपको बता दे कि इस मैच के मुख्य अम्पायर विकास यादव और पप्पू यादव थे। इस मैच के आयोजनकर्ता गुड्डू, मनीष ,अरुण यादव, बृजमोहन यादव ,पवन,भोला यादव  आदि लोग मौजूद थे ।

Y C C मिनी T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन रत्नेश कुमार भास्कर ने किया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव  आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के भोरहा के यादव टोला में खेलाए जा रहे YCC क्रिकेट T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन रत्नेश कुमार भास्कर ने किया।आपको बताते चले कि मैंच बसहिया और रामदास पुर के  बिच खेला गया जिसमें बैटिंग बसहिया ने की। आयोजक गुड्डू यादव ,मनिष यादव,अरूण यादव,बृजमोहन राय,राजू राय,सोनु यादव,पवन यादव,चंदन यादव,भोला यादव आदि लोग मौजूद थे।