Posts

ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, मोरिया के प्रांगण में हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी कलशुप, फल आदि पूजन सामग्री का किया गया वितरण।

Image
By _ Op Yadav  *पानापुर👍👌❤ लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर बनारसी ठाकुर वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, मोरिया के प्रांगण में हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सैकड़ों छठव्रतियों के बीच कलशुप,नारियल,अनानास,सेव,नारंगी, केला सहित अन्य फल तथा अर्घ्य सामग्री का वितरण किया गया।वही इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव सुनील कुमार ठाकुर एवं घनश्याम ठाकुर,विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, पानापुर जिला परिषद सदस्य रत्नेस कुमार भास्कर, बी डी सी प्रतिनिधि सह भाकपा माले नेता सभापति राय,नवल किशोर तिवारी, पवन सिंह (शिक्षक), उमापति मिश्र, नवल राय (शिक्षक),डॉ अभिमन्यु प्रसाद,नर्मदेश्वर तिवारी,रवि महतो,सुजीत कुमार आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पंचायत प्रतिनिधियों को भी मिलनी चाहिए विधायक बराबर की सुविधाएं भत्ता और पेंशन* : जाप प्रदेश सचिव_

Image
By _ Op Yadav ** सारण जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रह चुके जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह ने तरैया स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता द्वारा निर्वाचित सभी पंचायत प्रतिनिधियों को विधायक के बराबर सुविधाएं भत्ता और पेंशन मिलना चाहिए क्योंकि सभी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं ऐसे में भेदभाव करना उचित नहीं है। वार्ड सदस्यों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की सरकार वार्ड सदस्यों के साथ बिल्कुल ही सौतेला व्यवहार कर रही है क्योंकि जिस जनता ने ईवीएम मशीन का बटन दबाकर विधायक को चुना वही जनता उसी ईवीएम का बटन दबाकर अपना वार्ड सदस्य भी सुनती है और बहुत दुख की बात है कि उस वार्ड सदस्य को 1 महीने के लिए ₹500 भत्ता दिया जाता है जोकि हमारे सरकार के हुक्मरानों के लिए एक कप चाय के बराबर है और एयर कंडीशन रूम में बैठ कर नीति निर्धारण करने वाले हमारे हुक्मरानों को यह ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को अगर सरकार उनकी दैनिक मजदूरी और खर्चे के हिसाब से भत्ता उपलब...

 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्रा गांधी जी की शहादत दिवस औऱ पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती मशरक प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष श्री रविंदर सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई

Image
By _ Omprakash आज दिनांक 31 अक्टूबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्रा गांधी जी की शहादत दिवस औऱ पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती मशरक प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष श्री रविंदर सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई जिनमे प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ब्रमदेव दास राजेंदर सिंह प्रमोद ठाकुर लालबाबू सिंह जनक पटेल चंद्रकेतु सिंह शामिल रहे कार्यकर्म की शुरुवात केदारनाथ सिंह ने स्वर्गीय पटेल और श्रीमती गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर के किया जबकि उपस्थित सदस्यों को सम्भोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि पटेल जी एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ साथ एक कुशल राजनेता थे जिनके कुशल नेतृत्व में बहुत सारे देशी रियासतो का भारत मे विलय हुआ और श्रीमति गांधी के कुशल कार्य झमता के बदौलत पाकिस्तान का न केवल इतिहाश बदला बल्कि भूगोल भी बदल गया आज इंद्रा गांधी के बलिदान को देश याद कर रहा है और उनके द्वारा किए गए देश हित के कार्यो के बदौलत आज देश शक्तिशाली देशों के श्रेणी में शामिल है।

*ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल,मोरीया द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोह का किया गया आयोजन*

Image
By _ Op Yadav *पानापूर (सारण)|* प्रखंड के भोरहाँ पंचायत के मोरीया गाँव स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में शनिवार को महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्री घनश्याम ठाकुर तथा प्रधानाचार्य राकेश कुमार के द्वारा माँ सरस्वती, गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर तथा प्रार्थना कर किया गया। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक श्री ठाकुर ने गांधी जी के व्यक्तिगत के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि गांधीजी सत्य और अहिसा के पुजारी थे। उन्होंने बच्चों को पौधे लगाने तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश भी दिया। वही प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने गांधीजी के दार्शनिक विचारों से छात्रों को अवगत कराया और छात्रों को शपथ दिलाई की सदा सत्य बोलेंगे और अपने आसपास वातावरण में साफ-सफाई रखेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन पंकज सर ने किया। इसके अलावा छात्रों ने भाषण, कविता, गीत, चित्रकला तथा विभिन्न गतिविधियां द्वारा अपनी प्रस्तुति दी और महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन...

*🚨हरि ईंट उद्योग के तरफ से विश्वक्रमा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं : रंजन यादव

Image
By _ Op Yadav

युवा पत्रकार मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में लगाया गया पेड़*

Image

भारतीय जीवन बीमा निगम के 65 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ प्रीमियम प्वाइंट गंडार,तरैया केन्र्द पर मनाया गया

Image
By _ Op Yadav  

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री का 77 वा जन्मदिन प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया

Image
By _ Op Yadav

*_जाप छात्र परिषद की छात्रा प्रमुख बनी मोनी

Image
By _ Op Yadav                             मोनी

पीतल के घड़े में गंगाजल लेकर पहुंचे श्रद्धालु 

Image
By _ Op Yadav

पटना के आयांश के लिए आज मशरख से 30300 रुपये आयांश के पिता के खाते में डाल दिये गए 

Image
By _ Op Yadav

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : जय हिन्द 

Image
By _ Op Yadav 🇨🇮 आज दिनांक 15-08-2021 को ग्राम पंचायत राज भागवतपुर आन्तर्गत 75 वॉ स्वंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मूकेेश कुमार मुखीया अपने आवास और भगवतपुर पंचायत भवन, फरीदपूरा फुटानी बाजार पंचायत भवन पे झण्डो तोलन किया गया l और पंचायत के बिहार टॉप -टेन ,पंचायत टॉपर छात्र-छात्राओं को भागवत पुर मुखिया-मुकेश कुमार यादव जी एवम तरैया बी0डी0ओ0 कृष्ण कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हर साल की भाती इस साल भी लेप टॉप और साईकल देकर समानित किया गया l इस के लिए मुकेश कुमार यादव मुखिया जी को बहुत बहुत शुक्रिया।

टोटहा जगतपुर के समस्त जनता जनार्दन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

Image
By _ Op Yadav  ✍️सारण तक न्यूज़ पानापुर सारण (8294604618)   पानापुर प्रखंड क्षेत्र के टोटहा जगतपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी आशा देवी पति रमेश कुमार यादव उर्फ नेता जी राजद पानापुर प्रखंड अध्यक्ष की तरफ से समस्त नागरिकों को 75 वा स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ।   आपका अपना सेवक- रमेश राय राजद पानापुर प्रखंड अध्यक्ष

बिहार के समस्त जनता जनार्दन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
By _ Op Yadav  ✍️सारण तक न्यूज़ सारण(8294604618)  मशरख प्रखंड क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह की तरफ से समस्त नागरिकों को 75 वा स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ।   आपका अपना सेवक- संजय कुमार सिंह प्रदेश सचिव जन अधिकार पार्टी

भोरहा पंचायत के समस्त जनता जनार्दन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
By _ Op Yadav ✍️सारण तक न्यूज़ पानापुर सारण (8294604618) पानापुर प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी सलमा बेगम पति इमदात अली की तरफ से समस्त नागरिकों को 75 वा स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । आपका अपना सेवक- इमदात अली

30 पानापुर भाग 2 के समस्त जनता जनार्दन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
By _ Op Yadav ✍️सारण तक न्यूज़ सारण(8294604618)  पानापुर प्रखंड से पानापुर 30 भाग 2 के भावी जिला परिषद प्रत्याशी रत्नेश कुमार भास्कर की ओर से समस्त प्रखंड वासियों को 75 वा स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ।  आपका अपना सेवक- भावी जिला परिषद प्रत्याशी पानापुर 30 भाग 2 रत्नेश कुमार भास्कर

भारतीय जनता पार्टी मढौरा पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक

Image
By _ Op Yadav  आस्थान आवारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल मढौरा ,पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी के चलचित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ,जिला महामंत्री अनिल कुमार सिंह ,जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी लालबाबू सिंह कुशवाहा ,उपाध्यक्ष तारा देवी, जिला महामंत्री सुपन राय,एवं प्रदेश किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी कृष्णा गुप्ता शामिल हुए। उपस्थित रहे इस बैठक को बारी-बारी से संबोधित भाजपा के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी लाल बाबू सिंह कुशवाहा, महामंत्री अनिल सिंह, एवं जिला उपाध्यक्ष तारा देवी ने किया रामदयाल शर्मा जी ने बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कोरोना काल में लिए गए अभूतपूर्व फैसला का जिक्र किया जिसमें गरीब परिवारों को 6 महीना राशन मुफ्त व्यवस्था कराया गया जो कि अभी आप लोगों को नवंबर तक मिलेगा एवं कोविड-19 का टिका पूरे देश मे...

सभी भक्तों को सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं -विनोद प्रसाद सरपंच मशरक

Image
By _ Op Yadav Contect 8294604618 *🚨* 👉🏻 *"ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।* *उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥"* *✍🏻...मशरक प्रखंड के सभी शिव भक्तों को विनोद प्रसाद सरपंच के तरफ से सावन के इस पवित्र पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं भगवान भोलेनाथ की कृपा और आशीर्वाद हम सभी भक्तों पर बनी रहे* *🔱 हर हर महादेव, जय भोलेनाथ।🚩

मुखिया संगम बाबा की माँ का निधन, मुखिया को मातृ शोक

Image
By _ Op Yadav ** इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया संगम बाबा की माँ का निधन रविवार को हो गया । मुखिया सह तरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा की मां व पूर्व मुखिया रूबी संगम की सास तथा रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव गिरी की 65 वर्षीया धर्मपत्नी लाखपति देवी का निधन हृदय गति रुक जाने से हो गया। मुखिया संगम बाबा की माताजी के निधन की खबर सुनते ही आसपास उनके अंतिम दर्शनार्थ लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सुबह से ही शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों का तांता लगा रहा। गाजे-बाजे के साथ मृतका की अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए । तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, स्थानीय जिला पार्षद सह भाजपा की प्रदेश नेत्री प्रियंका सिंह, डा० प्रतिक कुमार, मुखिया राजकिशोर सिंह, लूकमान अहमद, रेणु तिवारी, छविनाथ सिंह, बलाल वारिश, चन्द्रिका राय, अनवर अंसारी, रोहित सिह क...

छपरा में राजद कार्यकता ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया

Image
By _ Op Yadav माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के निर्देश के आलोक में आज 19 जुलाई 2021 को सारण जिलाध्यक्ष सुनील राय एवं maskur खान के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी, साइकल, ठेला, गैस, सिलेंडर पैदल मार्च कर के केंद्रीय और राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष मश्कूर खान ने कहा कि महंगाई बढ़ने से वस्तु की मांग में कमी आएगी कोरोना और वित्तीय संकट के दौर में यह अच्छी बात नहीं है इससे मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लाने के प्रयास बुरी तरह प्रभावित होंगे बेरोजगारी बढ़ेगी! युवा प्रवक्ता रवि रॉय ने कहा कि हमारे देश का 70% पेट्रोलियम पर निर्भर है! आवश्यक वस्तुओं की 90 परसेंट ढुलाई सड़क मार्ग से होती है वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने डीजल पर सब्सिडी खत्म कर दी और आम जनता पर बोझ डाल दिया !युवा विरोधी किसान विरोधी सरकार को आम जनता का शोषण बंद करना चाहिए । कार्यक्रम में विधायक जितेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव छोटेलाल युवा मीडिया प्रभारी कफिल मुमताज धीरज यादव युवा प्रदेश महासचिव रवि रंजन उर्फ गुड्डू यादव श...