Posts

पानापुर के राजद अध्यक्छ बने अनिल कुमार

Image
SARAN tak News By _op yadav पानापुर प्रखंड के राजद अध्यक्छ बने बिजौली निवासी अनिल कुमार   और उन्होंने कहा कि  हम पानापुर के सभी गांव में जाकर के  गांव का  अध्यक्ष चुनेंगे  और घूमने का काम करेंगे और उन्होंने कहा कि सभी सरकारी  लाभ नियम व तरीके से मिलना चाहिए ! वह हम  सब  पानापुर की जनता को  देने का काम करेंगे मौके पर तरैया बिधानसभा छेत्र के बिधायक मुंद्रिका प्रसाद राय   उपस्थित थे! और सुरेश राय  भोला राय एवं यदुवंशी सेना  अध्यक्ष अरुण यादव बिट्टू राम ,चंदन कुमार, परमेश्वर  राय,   मोतीलाल राय, मंतोष कुमार आदि राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे |

नंदनपुर गांव के कुछ युवकों ने पॉलिटेक्निक की एक छात्रा के फोटो पर गलत कमेंट कर रोमांटिक हॉट ग्रुप में डाला, एक गिरफ्तार

Image
नंदनपुर गांव के कुछ युवकों ने पॉलिटेक्निक की एक छात्रा के फोटो पर गलत कमेंट कर रोमांटिक हॉट ग्रुप में डाला, एक गिरफ्तार तरैया. नंदनपुर गांव के कुछ युवकों ने पॉलिटेक्निक की एक छात्रा के फोटो पर गलत कमेंट कर रोमांटिक हॉट ग्रुप में डाल दिया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये है। गांव में तनाव के देखते हुए पुलिस ने तदोषी एक युवक मो.शरीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दलित छात्रा के मामा ने पांच युवकों पर आईटी एक्ट एवं दलित एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें मो.हसीब उर्फ राजा,मो.शरीफ,मो.आशिक उर्फ लाली,मो.आलम राज एवं मोबाइल नम्बर 7256985142 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है। पीड़ित ने बताया कि मो.आशिफ उर्फ लाली अपने मोबाइल 8294573127 से 17 जनवरी 2020 को एक रोमांटिक हॉट ग्रुप बनाया है। जिसमें मो.हसीब उर्फ राजा 6202501208 से उक्त छात्रा का फेसबुक से फोटो चुरा कर अश्लील कमेंट कर ग्रुप में डाल कर आरोपी युवकों द्वारा वायरल किया जा रहा है। जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। छात्रा मानसिक तनाव में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है...

पानापुर प्रखंड के दर्जनों टोलों में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत पैकेट का वितरण

Image
पानापुर प्रखंड के दर्जनों टोलों में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत पैकेट का वितरण  By saran tak घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरुर करें – मुखिया संगम बाबा पानापुर ( सारण ) :- बुधवार को पानापुर प्रखंड के गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री के हजारों पैकट का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने राशन सामग्री वितरण समय बताया की जब भी हम सब अपने घरों से बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग जरुर करें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें । पानापुर प्रखंड के सतजोङा, बसहियाँ, उसुरी भगवानपुर के दर्जनों दलित-पिछङा टोलों में संगम बाबा ने खाद्य सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किया । मौके पर सतजोङा में ई० अमीत रंजन, बबलू कुशवाहा, आशिक रंजन, अशगर अली, शोहराब अली, राजकिशोर पटेल, कुन्दन, नीतेश, विनोद, चंदन, सुरज, सुनील, विक्की कुमार बसहियाँ गाँव में डा० अवध राय, परमानन्द सिंह, धर्मेन्द्र यादव, रामलखन साह, नागेन्द्र यादव, अमीत यादव, संतोष राय, मनोज बाबा, म० नूर आलम, म० ईमामूद्दीन, अजय मिश्रा, विजय मिश्रा उसुरी में विश्वकर्मा शर्मा, गुनी शर्मा, देवेन्द्र दिनकर, मंटू शर्मा, नीरज शर्मा मौजूद थे ...

बिना मास्क के घर से ना निकले -: जिलाधिकारी By op yadav

Image
बिना मास्क के घर से ना निकले -: जिलाधिकारी छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के संयुक्त नेतृत्व में सारण जिला प्रशासन के द्वारा अभियान चलाकर लागों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया गया। आज पूर्वाह्न 10ः30 बजे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं छपरा नगर निगम की टीम के द्वारा छपरा शहर के थाना चौक से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगायें अभियान की शुरुआत की गयी और सड़क पर चलने वाले सभी लोग, चाहे वे फोर व्हीलर पर थे, वाईक पर थे या पैदल अथवा रिक्शा से चल रहे थे, को चेक किया गया और जो लोग मास्क नहीं लगाये थे उनको मास्क का वितरण कर मास्क लगवाया गया और सभी से मास्क लगाने की अपील की गयी। जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम के द्वारा थाना चौक से साहेबगंज तक सड़क के किनारे लगी दुकानों को भी देखा गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी दुकानदारों को स्पष्ट कर दिया कि आज की जागरुकता अभियान के बाद कल से मास्क नही लगाने वालों पर फाइन भी किया जाएगा। अभियान में फुटपाथ पर ब्रिकी करने वाले दुकानदार, ठेला, खोमचा, मोची आदि सभी को मास्क ...

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने डोरीगंज में जाम की सड़क

Image
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने डोरीगंज में जाम की सड़क अन डोरीगंज. डोरीगंज थाना क्षेत्र के भिखारी मोर के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। जिसकी पहचान धर्मपुरा निवासी सरजुग महतो के रूप में की गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरजू महतो रोज की तरह अपने धर्मपुरा घर से गंगा स्नान करने गए थे। लौटने के क्रम में छपरा की ओर से आरा की तरफ जा रही अनियंत्रित ट्रक उनको रौंदते हुए फरार हो गई । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग लाठी डंडा लेकर सड़क पर उतर गए। जिसे थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोग बताते हैं कि क्या घटना सुबह के 8 बजे घटी और ग्रामीण लगभग 2 घंटे तक शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करते रहे । घटना की सूचना मिलते ही डोरीगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान अपने दल बल के साथ पहुंचे स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों को शांत कराएं साथ ही सदर बीडीओ के निर्देश पर परिजनों को पारिवारिक लाभ का 20 हजार रुपए एवं कबीर अन्त्येष्टि की तीन हजार रुपए की राशि स्थानीय मुखिया के द...

सारण : क्वारैंटाइन सेंटर में शराब पीने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार,व ट्रक ड्राइवर से पैसा वसूलने वाले छह जवान निलंबित

पुलिसकर्मी की जांच सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में कराये जाने पर शराब पीने की पुष्टि हुई ट्रक ड्राइवर से पैसा वसूलने का वीडियो मिलने पर एसपी ने जांच कराया छपरा. सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के क्वारैंटाइन सेंटर में शराब पीने के मामले में पुलिस के एक जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि सोमवार की रात सोनपुर के क्वारैंटाइन सेंटर में पुलिस का एक जवान शराब पीने के बाद शोरगुल मचा रहा है। पुलिसकर्मी की जांच सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में कराये जाने पर शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया। एक एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित दूसरी ओर एसपी ने रसूलपुर थाना के एएसआई महबूब शाहिद समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई एक ट्रक ड्राइवर से पैसा वसूलने का वीडियो मिलने के आधार पर की गई। वीडियो रसूलपुर थाना क्षेत्र की रसूलपुर चट्‌टी के नजदीक चैनपुर रोड की है। बोलेरो में सवार एएसआई व जवान ट्रक ड्राइवर से पैसा ले रहे थे। एक ट्रक ड्राइवर ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो मिला तो एसप...

सारण में आज फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव सोनपुर 2 ,मशरक 3 गरखा 1 संख्या बढ़कर हुई 112

Image

तेल के कुआं में लगा भयंकर आग, पंद्रह दिनों से हो रहा था रिसाव By op yadav

Image

कोरोना महामारी से हालात सामान्य नही हो जाते तब तक असहाय और जरुरतमंदो का सेवा करता रहूंगा संगम बाबा

Image
इसुआपुर के डुमरी छपियाँ व पानापुर के खजुरी में मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री बाँटी डुमरी छपियाँ गाँव में गरीब की लङकी की शादी में संगम बाबा ने आर्थिक मदद की इसुआपुर/ पानापुर ( सारण ) :- इसुआपुर के डुमरी छपियाँ के नोनिया टोला, बनिया टोला, मुस्लिम टोला में असहाय और जरुरतमंदो के बीच मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की जब तक कोरोना से स्थिति सामान्य नही हो जाती तब तक मजदूर-असहाय व जरुरतमंदो का सेवा करता रहूँगा । वहीं डुमरी छपियाँ मुस्लिम टोला में महम्मद हसमुद्दीन की भतीजी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री व नगद 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की । पानापुर के चकियाँ पंचायत के खजुरी गाँव में भी मजदूर व जरुरतमंदो के बीच संगम बाबा ने सैकङो परिवारों को राशन सामग्री का पैकट दिया । मौके पर डुमरी छपियाँ गाँव में गोलू सिंह, दिपू सिंह, महम्मद मुल्तान, लहवर सिंह, रमेश सिंह धनजी, सुधीर सिंह, रोहित साह, करण सिंह, शशिकान्त सिंह, विनोद सिंह, सियाधार सिंह, सिंहासन सिंह, अरुण सिंह, महेश सिंह पानापुर से संजीव तिवारी, जसवंत पांडेय, चंदन तिवारी, विना...

तरैया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की श्री मिथिलेश राय जी ने बताया कि अभी साफ नहीं है किस पार्टी से लड़ेंगे राजद या निर्दलीय

Image
तरैया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की श्री मिथिलेश राय जी ने बताया कि अभी साफ नहीं है किस पार्टी से लड़ेंगे राजद या निर्दलीय आज #मिथलेश राय के कार्यकर्ता के लिए सिर्फ़ तीन शब्द "जोश, जुनून, जीत". #तरैया_विधानसभा की मिट्टी बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है और अपने खून पसीने से सींची गई इसी मिट्टी से नया उजाला पैदा होगा |युवा जोश साफ़ कह रहा है कि " #तरैया_विधानसभा में परिवर्तन होकर रहेगा"घोटाले बाज निकम्मापन को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए #तरैया_विधानसभा का हर वर्ग आज एकसूत्र में बंध गया है और   उन्होंने कहा कि #तरैया_विधानसभा वासियों ने भाई #मिथलेश राय को अपना अमूल्य मत देकर विजयी बनाने का मन बना लिया है।  मौके पर यदुवंशी सेना  अध्यक्ष अरुण यादव पानापुर राजद अध्यक्ष रितेश यादव चंदन यादव और तमाम भोराहा राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे!

Saran tak by op yadav

Image
मजदूरों की भुखमरी की स्थिति की अनदेखी कर सरकार मना रही वर्चुअल रैली, उन्हें लोगों की नहीं, कुर्सी की फिक्र है: भाकपा माले पानापुर में रविवार को भाकपा माले ने भोरहां और पिपड़ा में बीजेपी के वर्चुअल रैली के खिलाफ विश्वासघात और धिक्कार मनाया ।शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि वर्चुअल रैली नहीं- बीजेपी ने फिर साबित कर दिया की उसे आम जनता के मरने जीने से कोई फर्क नही पड़ता है। उसे सिर्फ सत्ता की कुर्सी चाहिए । भाजपा की सरकार ने इंसानियत को शर्मसार चरितार्थ सिद्ध किया। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को अपनी दशा स्थिति में छोड़ दिया जाना जनता के साथ विश्वास घात है। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले ने इनकम टैक्स के दायरे से बाहर प्रति व्यक्ति दस किलो अनाज एवं दस हजार रूपये मासिक आर्थिक सहायता देने, घर लौटने के क्रम में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने, मक्का का सरकारी दर पर खरीद का गारंटी देने, मनरेगा में 200 दिन काम और 500 रूपये मजदूरी देने, किसानों को आपदा के समय नुकसान फसलों का 20 हजार प्रति एकड मुआवजा दिए जान...

सारण : आज से खुलेंगे मठ-मंदिर, पूजा-अर्चना में होगा दूरी का पालन छपरा। अनलॉक

Image
सारण : आज से खुलेंगे मठ-मंदिर, पूजा-अर्चना में होगा दूरी का पालन छपरा। अनलॉक-1 के पहले चरण बाद अब सोमवार से मठ-मंदिरों के खुलने की तैयारी है. इसी के साथ मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर सहित अन्य पूजा स्थलों पर भी चहल-पहल बढ़ जाएंगे। हालांकि इसके लिए अलग से कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है, लेकिन पूर्व के गाइडलाइन पर ही इन पूजा स्थलों को खोले जाने की तैयारी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पूजा स्थलों पर भी फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन किया जाएगा। मंदिरों के गर्भगृह में एक साथ कई लोग प्रवेश नहीं करेंगे। प्रबंधकों को बारी-बारी से ही पूजा-अर्चना और दर्शन की व्यवस्था करने का निर्देश है। इसी तरह अन्य इबादतगाहों में भी शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। इस दौरान सभी के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है, वहीं पूजा स्थलों को समय-समय पर सैनिटाइज्ड करने की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसके लिए सभी जन-प्रतिनिधियों को घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन पहले ही सभी अधिकारियों को मास्क जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार ...

SARAN TAK BY OP YADAV

Image
छपरा शहर में एक बहुत ही बड़ा खबर सामने आ रही है यहां पागल महिला ने 1 बच्चों को जन्म दिया है यह साफ नहीं हुआ बच्चे का पिता कौन है और फिलहाल उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है महिला पागल बताई जा रही है जहां एक दंपत्ति उस बच्चे को देखभाल कर रहे हैं बताया जाता है कि छपरा जंक्शन का समय जैसे तैसे भीख मांग कर गुजारा बसेरा चला रही थी

Saran tak by op rawat

छपरा शहर में एक जूस बेचने वाला दुकानदारा निकला कोरोना पॉजिटिव ,स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है रविवार को छपरा शहर में एक जूस बेचने वाला दुकानदारा कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus positive) निकला है, इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सारण जिले में एक जूस बेचने वाला दुकानदार कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus positive) निकला है। दुकानदार की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ये कोरोना पॉजिटिव मरीज छपरा शहर के भगवान बाजार इलाके में दुकान चलाता है। इसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद मार्केट में हड़कंप मच गया है। वहीं, छपरा में सामुदायिक संक्रमण की आशंका व्यक्त की जा रही है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जूस दुकानदार अस्पताल से फरार हो गया, हालांकि थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने उसे वापस पकड़ लिया और स्वास्थ विभाग के हवाले कर दिया। 9 लोगों ने जीती कोरोना से जंग बताया जा रहा है कि गुदरी का रहने वाला 27 वर्षीय युवक भगवान बाजार थाना मोड़ के पास जूस की दुकान चलाता है और उसने स्वेच्छा से अपनी जांच के लिए सैंपल दिया था, जो पॉजिटिव आया है। जिले में रविवार को एक दंपत्ति ...