By _ Op Yadav ** इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया संगम बाबा की माँ का निधन रविवार को हो गया । मुखिया सह तरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा की मां व पूर्व मुखिया रूबी संगम की सास तथा रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव गिरी की 65 वर्षीया धर्मपत्नी लाखपति देवी का निधन हृदय गति रुक जाने से हो गया। मुखिया संगम बाबा की माताजी के निधन की खबर सुनते ही आसपास उनके अंतिम दर्शनार्थ लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सुबह से ही शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों का तांता लगा रहा। गाजे-बाजे के साथ मृतका की अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए । तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, स्थानीय जिला पार्षद सह भाजपा की प्रदेश नेत्री प्रियंका सिंह, डा० प्रतिक कुमार, मुखिया राजकिशोर सिंह, लूकमान अहमद, रेणु तिवारी, छविनाथ सिंह, बलाल वारिश, चन्द्रिका राय, अनवर अंसारी, रोहित सिह क...