Posts

इसुआपुर के टेढा, शामकौङियाँ, चकहन व महुली में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*

Image
*इसुआपुर के टेढा, शामकौङियाँ, चकहन व महुली में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*  *बाढ व वर्षापात से बर्बाद किसानों के फसल की क्षतिपूर्ति अविलम्ब कराये सरकार- संगम बाबा* *बाढ पिङितों की मदद करने में कछुये की चाल चल रही है सरकार - संगम* इसुआपुर ( सारण ) :- बाढ प्रभावित गाँवों के साथ-साथ बाढ प्रभावित इलाकों से सटे गांवों के किसानों का भी फसल बर्बाद हो चूका है । किसानों के फसल क्षतिपूर्ति हेतू सर्वे कराकर किसानों को अविलम्ब मुआवजा देनी चाहिये । नहीं तो कोरोना व बाढ की मार से जूझ रहे किसान व आम जनता आर्थिक रुप से और कमजोर पङ जायेंगे । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के बाढ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की सरकार बाढ पिङितों की मदद करने में कछुये की चाल चल रही है जिससे की स-समय बाढ-पिङितों को मदद नहीं मिल पा रहा है । इस दौरान मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के टेढा, महुली, शामकौङियाँ व चकहन गाँव के बाढ-पिङितों के बीच राहत सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किया । इस मौके पर विकास बाबा, किशन सिंह, संतोष सिंह, ...

पप्पू साह व्यवसाई द्वारा लगातार बाढ़ पीड़ितों के बीच खाना खिलाने का कार्यक्रम जारी।

Image
तरैया- प्रखंड के सहवाजपुर शिव मंदिर के प्रांगण में बाढ़ पीड़ितों के बीच समाजसेवी पप्पू शाह के द्वारा 27 से अपने तरफ से लगातार खाना खिला रहे हैं। और उन्होंने बताया कि हमें समाज सेवा करने में बहुत मन लगता है।और उन्होंने बताया कि पचभिण्डा के जितने भी बाढ़ प्रभावित गांव है उन सब गांव में हमारा लगातार प्रयास जारी है।और उन्होंने बताया कि जब जब बाढ़ आया है तब हमने लोगो के बीच सेवा करने का मौका मिला है ।और मैंने आगे भी करता रहंगे। और उनके करीबी अनिल कुमार यादव ने बताया कि रोहित 400 से 500 लोगों के बीच खाना खिलाया जा रहा है और तरैया प्रखंड के सोमवार से सभी सामुदायिक किचन बंद हो गए है।लेकिन हमलोग ने अपने तरफ से लोगो को खाना खिलाने का काम कर रहे है और जब तक बाढ़ है।तब तक खिलाते रहेंगे।और उन्होंने बताया कि खाना खिलाने के बाद में जो भी समय मिलता है,उसी समय मे हमलोग लोगो के घर घर जाकर खाने देने का काम करते है।मौके पर उनके साथी अनिल कुमार यादव,रामजन्म रे कसी सिंह,वीरेंद्र राय ,प्रकाश साह,पूर्व बीडीसी मनोज राय,विकाश पटेल आदी लोग मौजुद थे।

युवा एवं समाजसेवी अरुण यादव ने किया भोरहा ,कोंध,का दौरा और जाना लोगो का हाल चाल

Image
 युवा एवं समाजसेवी अरुण यादव ने किया भोरहा ,कोंध,का दौरा और लोगो का जाना हाल चाल।भोरहा पंचायत से बीडीसी पद के लिए घोषणा कर चुके अरुण यादव ने भोरहा पंचायत के गांव मोरिया, जीपुरा ,रामदासपुर आदी गांव का दौरा किया।और उन्होंने बताया कि बाढ़ से पीड़ित लोगों से सम्पर्क साधा जा रहा है ताकी बाढ़ पीड़ितों को कोई दिकत परेसानी का सामना नही करना पड़े। इस आपदा के घड़ी में में लोगों को खाने पीने का दिक्कत ना हो इसलिए उन्होंने सभी जगह का दौरा किया और जहां जहां पर काफी दिक्कत परेशानी है वहां पर खाना पहुंचाने की बात कही और उन्होंने बताया कि बाढ़ से 15 से 20दिनों में सब कुछ सामान्य होने की संभावना है।इस आपदा की घड़ी में  सुरक्षित रहना है ।मौके पर चंदन यादव, बिटू राम,आदी लोग उपस्थित थे।

तरैंयाँ विधानसभा के प्रत्येक बाढ प्रभावित गांवों में जाकर लोगों की मदद करुँगा- मुखिया संगम बाबा*

Image
*तरैंयाँ विधानसभा के प्रत्येक बाढ प्रभावित गांवों में जाकर लोगों की मदद करुँगा- मुखिया संगम बाबा* *इसुआपुर में सांप के डंसने से सोलह वर्षीय लङकी की मौत, संगम बाबा पहूँच सांत्वना दिये व आर्थिक मदद की ।* इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर के दरवाँ गाँव में साँप के डंसने से महमूद अंसारी की सोलह वर्षीय लङकी मुस्कान खातून की मौत हो गई । जहाँ मुखिया संगम बाबा पहूँच परिवार वालों को सांत्वना दिये व आर्थिक मदद किया । वहीं मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर व तरैंयाँ के आधा दर्जन गाँवों में राहत सामग्री का पैकेट का वितरण किया । इस दौरान मुखिया संगम बाबा लगातार तरैंयाँ विधानसभा के बाढ प्रभावित इलाकों में जाकर बाढ-पिङितों की मदद कर रहे हैं वहीं मंगलवार को भी इसुआपुर के चकहन, शामकौङियाँ व सिसवाँ, अगौथर गाँव के कई टोलों में जाकर बाढ प्रभावित लोगों का हाल जाना व तरैंयाँ विधानसभा के प्रत्येक बाढ प्रभावित गाँवों में जाकर हरसंभव सहायता करने की बात कही । मौके पर डटरापुरसौली सरपंच झुलन राय, रहिम अंसारी, सदाकत अंसारी, टूटू सिंह, पिन्टु राय, छोटू सिंह, राजदेव राय, भुट्टू अंसारी, पंकज बाबा, विक्की सिंह, प्रमोद...

तरैंयाँ के दो दर्जन से अधिक गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*

Image
*तरैंयाँ के दो दर्जन से अधिक गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी* *आपदा की इस घङी में आरोप-प्रत्यारोप कर राजनित न करें, मदद करें- मुखिया संगम बाबा* *तरैंयाँ के मोलनापुर, भटगाईं, संग्रामपुर, टिकमपुर, रसीदपुर, नंदनपुर, फरीदपुरा, मंझोपुर, पचरौर, रामपुर महेश, परौना, भलुआँ, बगहीं पचभिण्डा, नारायणपुर, सरेयाँ बसंत समेत दो दर्जन से अधिक गाँवों में राहत सामग्री बँटी* *बाढ प्रभावित हर गाँव तक पहूँच हर संभव मदद करने का मेरा प्रयास है - संगम बाबा* तरैंयाँ ( सारण ) :- एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर राजनित करने का समय नहीं है आपदा की इस घङी में सभी को मिलकर बाढ-पिङितों की मदद करने का समय है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की मेरा प्रयास है की बाढ प्रभावित हर गाँव-गाँव तक पहूँच सकूँ और हरसंभव सबकी मदद कर सकूँ । वहीं तरैंयाँ के बाँध पर टेन्ट-तिरपाल में गुजर कर रहे मोलनापुर, भटगाईं, संग्रामपुर, रसीदपुर व टिकमपुर के हजारों बाढ बाढ-पिङित परिवारों के बीच संगम बाबा ने राहत सामग्र...

*पानापुर के जीपुरा, चाँदपुरा व इसुआपुर के अगौथर मे मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी

Image
*पानापुर के जीपुरा, चाँदपुरा व इसुआपुर के अगौथर मे मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी* *आप सबों के मदद के लिये हरसंभव तैयार हूँ- संगम बाबा* *कोरोना से लेकर बाढ तक ने आम लोगों की आर्थिक कमर को तोड़ कर रख दिया- संगम बाबा* इसुआपुर/पानापुर ( सारण ):- बाढ़ की पानी ने किसान और मजदूर परिवारो की कमर को तोड़कर रख दिया है जहाँ कोरोना ने आज छह माहों से लोगों की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया है वहीं अब बाढ़ की पानी ने लोगों के फसलों को बर्बाद कर घर से बेघर कर खानाबदोश की जिन्दगी जीने को मजबूर कर दिया है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के अगौथर नंदा, अगौथर हरिजन टोला व पानापुर के जीपुरा, जीपुरा नट टोली व चाँदपुरा मे राहत सामग्री बाँटने के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों से सावधानी बरतते हुये ऊँचे स्थानो पर चले जाने की बात कही । वहीं संगम बाबा ने ये भी कहा की हरसंभव मदद के लिए तैयार हूं । मौके पर महम्मद नाज, अजय महतो, राजू राम, धर्मेन्द्र महतो, मनोज महतो, पप्पू राम,  सत्येन्द्र राम, टुटु सिह, छोटू सिंह, राजदेव राय, बिट्टू अंसारी, पंकज बाबा, व...

*बाढ-पिङितों के लिये सरकारी सुविधायें मानों ऊँट के मुँह में जीरा का फोरन- संगम बाबा*

Image
*पानापुर व इसुआपुर के आधा दर्जन बाढ-पिङितों के बीच संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री*  *बाढ-पिङितों के लिये सरकारी सुविधायें मानों ऊँट के मुँह में जीरा का फोरन- संगम बाबा* *बाँध व नहरों के किनारे रह रहे लोग हर रोज भगवान से दुआ माँग रहें हैं की बाढ से छुटकारा मिले और वे अपने घरों को लौटें*  पानापुर/इसुआपुर ( सारण ) :- पानापुर और इसुआपुर प्रखंड के आधा दर्जन बाढ प्रभावित गाँवों के लोगों के बीच शुक्रवार को मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के रुप में चिऊरा, मीठा, बिस्किट के पैकेट व प्लास्टिक-तिरपाल का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने कहा की बाढ पिङितों की हालत को देख ऐसे लग रहा है की इन पर दुखों का पहाङ टूट पङा है नहर, बाँध व रेलवे लाईन के किनारे और जंगल-झारियों के समीप टेन्ट-तिरपाल डाले लोग भगवान से दुआ मांग रहे हैं की जल्द हीं बाढ की मुसीबत से छुटकारा मिले और ये लोग अपने घरों को लौटें । उसी में बच्चे-बुढे लोगों की तबियत भी बिगड़ रही है और ये लोग जैसे तैसे एक-एक रोज बनवास के रुप में काट रहे हैं । सरकारी सुविधाएं मानो ऊँट के मुँह में जीरा का फोरन का कहावत साबित हो रह...

इसुआपुर के चकहन, सिसवाँ, केरवाँ, व फेनहरा में संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री*

Image
 *बाढ की तबाही के साथ-साथ धूप-गर्मी-बरसात ने बाढ-पिङितों का किया जीना मुश्किल- मुखिया संगम बाबा* *इसुआपुर के चकहन, सिसवाँ, केरवाँ, व फेनहरा में संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री* *बाढ प्रभावित गाँवों में प्रशासन ने अभी तक नही किया रहने-खाने की कोई समुचित व्यवस्था*  इसुआपुर ( सारण ) :- अब इसुआपुर में भी लगातार बाढ का पानी बढने से लोग अपने घरों को छोङकर ऊँचे जगहों पर अपना ठिकाना तलाश रहे हैं । जहाँ बाढ की तबाही ने लोगों को घरों से बाहर रहने को मजबूर किया है वहीं उपर से मौसम में कङी धूप व बारिश ने भी लोगों को कहीं रहने लायक नहीं छोङा है । प्रशासन के द्वारा बाढ प्रभावित गाँवों में रहने-खाने के लिये किसी प्रकार की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है जिससे बाढ-पिङित अपना गुजर-बसर कर सकें । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के बाढ प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने इसुआपुर के चकहन पूरब टोला, सिसवाँ पश्चिम टोला, केरवा दक्षिण टोला, फेनहरा गाँवों में बाढ पिङितों के बीच राहत सामग्री के पैकेट में चिऊरा, मीठा, बिस्किट, प्लास्टिक व मवेशियों ...

युवा एवं समाजसेवी अनिल मल्होत्रा ने किया सामुदायिक किचन का दौरा

Image
  पानापुर -भोरहा पंचायत में अनिल मल्होत्रा ने किया सामुदायिक किचन का दौरा एवं बाढ़ में फसे लोगो की जानी हाल चाल आपको बता दे कि युवा एवं समाजसेवी अनिल कुमार मल्होत्रा ने बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे बाढ़ से पीड़ित लोगों को खाने का इन्तजाम किये गए राहत शिविर का जाना हाल चाल और लोगो से पूछे कि कैसे चल रहा है ,वही ग्रामीणों ने बताया कि खाने में सब चीज ठीक चल रहा है, खाने  में किसी प्रकार की दिक्कत नही है सब ठीक है।और बाढ़ में फसे हुए लोगो का जाने हाल चाल वही लोगो से पूछे कोई दिक्कत परेसानी लोगो ने बताया कि जो दिक्कत है खाने पीने की ज्यादा वो राहत शिविर द्वारा मिल रहा है।वही मौके पर यदुवंशी सेना अध्यक्ष अरुण यादव ,सोनू यादव सतेंदर यादव ,जितेंद्र यादव आदी लोग मौजूद थे।

बाढ प्रभावित मवेशियों के लिये मुखिया संगम बाबा ने उपलब्ध कराई हरा चारा*

Image
*बाढ प्रभावित मवेशियों के लिये मुखिया संगम बाबा ने उपलब्ध कराई हरा चारा* *इसुआपुर के फेनाहारा व केरवाँ गाँव के आधा दर्जन टोलों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई* *इसुआपुर प्रखंड के दर्जेनों गाँवों में बाढ का पानी घुसा* *इसुआपुर के बाढ प्रभावित गाँवों में प्रशासन ने अभी तक नहीं ली लोगों की सुधि- संगम बाबा* इसुआपुर ( सारण ) :- तरैंयाँ व पानापुर प्रखंड के बाद इसुआपुर के भी दर्जनों गाँव अब बाढ की चपेट में है । इसुआपुर मुख्य बाजार व मुख्य सङकों से दर्जेनों गाँवों का सम्पर्क कट चुका है । वहीं लोगों में आक्रोश है की प्रशासन अभी तक किसी प्रकार की कोई सुविधा लोगों को मुहैया नहीं करा पा रही है और ना हीं अभी तक प्रशासन जान पाई है की किन-किन गाँवों में बाढ का पानी घुसा हुआ है कई गाँवों में लोग फँसे हुये हैं और उन फँसे हुये लोगों की कोई सुधि लेने वाला तक नहीं है । वहीं प्रशासन को जल्द से जल्द बाढ प्रभावित गांवों  में लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था करानी चाहिये । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के बाढ प्रभावित गाँवों में लोगों के बीच राहत सामग्री पहूँचाने के...

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की आने लगी छठी किस्त, ऐसे परिवारों में कई लोग ले सकते हैं फायदा

Image
  केंद्र सरकार की ओर से देश के करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 2,000 रुपये की रकम भेजी जा रही है। इस स्कीम के लाभार्थियों को मिलने वाली यह छठी किस्त है। इस बार सबसे ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की रकम जाने वाली है। केंद्र सरकार ने इस स्कीम से 14 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है। ऐसे में यदि आप भी इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि यहां आपको कुछ नियमों को भी ध्यान में रखने की जरूरत है। यदि आप किसानी करते हैं और जमीन पिता या फिर दादा के नाम है तो आपको इस स्कीम के तहत लाभ नहीं मिल सकता है। इसलिए आपको यह ध्यान रखने की जरूरत है कि आप खतौनी में अपना नाम दर्ज कराएं। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत केंद्र सरकार की ओर से परिवार की परिभाषा तय की गई है। इसके मुताबिक पति-पत्नी और उनके नाबालिग बच्चों को परिवार माना जाएगा। ऐसे में यदि आपका विवाह हो गया है तो फिर आप इस स्कीम के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जमीन के दस्तावेजों में आपको अपना नाम जुड़वाना होगा। यदि ऐसा होता है त...

घर-बाङ छोङ नहर और बाँध की सङकों पर खानाबदोस की जिन्दगी जीने को मजबूर बाढ प्रभावित - संगम बाबा

Image
*तरैया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित दर्जनों गांव के लोगों तक मुखिया संगम बाबा ने पहूँचाई राहत सामग्री* *घर-बाङ छोङ नहर और बाँध की सङकों पर खानाबदोस की जिन्दगी जीने को मजबूर बाढ प्रभावित - संगम बाबा* *बाढ प्रभावितों की व्यवस्था में सरकार के सभी दावे झूठे व सरकारी तंत्र फेल- संगम बाबा*  तरैंयाँ ( सारण ) :- कोरोना की मार ने आम लोगों की जीवन को पुरी तरह से अस्त-व्यस्त कर घरों के अन्दर सीमीत किया हीं था की तब तक बाढ की विभिषिका ने तबाही मचा लोगों को अपने घरों को छोङने और खानाबदोस की जिन्दगी जीने को मजबूर कर दिया । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के नारायणपुर से लेकर शहनवाजपुर नहर पर टेन्ट-तिरपाल में आशियाना बनाकर रह रहे बाढ-पिङितों के बीच राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की मजदूर-किसानों के पास जो कुछ भी बचा-खुचा था वो भी बाढ अपने साथ लेकर चली गई । किसान-मजदूर से लेकर आम इन्सान की स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है । उपर से प्राकृतिक की मार धूप-गर्मी-बरसात मानों उनपर पहाङ टुट पङा हो । लोग अपने प्राणों को बचाने के लिये अपने घरों को छोङ ...

भोरहा पंचायत के भावी बिडीसी प्रत्यासी ने किया छेत्र भ्रमण

Image
 बीडीसी प्रत्यासी अरुुुण यादव पानापुर- प्रखंड के भोरहा पंचायत के भावी बीडीसी प्रत्याशी अरुन यादव ने अपना क्षेत्र भ्रमण कर कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी बन चुके बीमारी से बचाव एवं बिना वजह घर से बाहर न  निकलने का सलाह दिए। आगे उन्होंने बताया कि पूरा पानापुर प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है भोरहा पंचायत के कुछ घर छोड़कर बाकी सभी घर बाढ़ से पीड़ित है और भोरहा पंचायत के सभी घर में लगभग पानी घुस गया है। जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है, और उन्होंने बताया कि बाढ़ से काफी लोग परेशान है लोगों में दहशत का माहौल है, जिससे सचेत रहने की आवश्यकता है। भोरहा पंचायत में बाढ़ राहत शिविर में  लोग भोजन कर रहे हैं ,भोरहा पंचायत के काफी लोग सुरक्षित स्थान चयन कर रह रहे हैं। आपको बता दें कि तरैया विधानसभा के तीनों प्रखंड बाढ़ से पीड़ित है जिसमें सबसे ज्यादा पानापुर प्रखंड है।

पानापुर -सामुदायिक किचन के नाम पर लूट ,बाढ़ पीड़ित परेशान

Image
पानापुर:प्रखण्ड के भोरहां पंचायत के क्वाटर बाजार पर दो दिन राहत शिविर चलाकर बन्द करने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया ग्रामीणों का कहना है की 27 जुलाई को अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में भोरहां और कोंध के बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचेन का शुरुआत किया गया था।जो की दो दिन चलाकर ही बंद कर दिया गया। ग्रामीणों ने अनिल यादव पर आरोप लगाते हुए कहा की काफी मशक्कत के बाद सामुदायिक किचेन के लिए 60 हजार रुपये का चेक मिला लेकिन दो दिन खाना खिलाकर ही किचेन को बन्द कर दिया गया जिसके कारण उन्हें खाना नही मिल पा रहा और वे भूखे सोने को मज़बूर है बता दे की गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से गोपालगंज जिले के कई तटबंध टूट गए थे जिसके बाद सारण जिला के पानापुर प्रखण्ड के 11 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए है जिसको लेकर सरकार ने बाढ़ पीडितो के लिए प्रखण्ड के अलग-अलग जगहों पर सामुदायिक किचेन चलाने का निर्देश दिया था लेकिन अब इनमे भी घोटालेबाजी की शिकायत सुनने को मिल रही है आरोप लगाने वालो में सुरेश यादव्,प्रभु भगत,अनिल ठाकुर,रितेश,अरुण यादव, सहित दर्जनों लोग शामिल थे

पूर्व मुखिया राम विनोद शाह के पुत्र पवन कुमार ने बाढ़ राहत सामग्री का किया वितरण

Image
  पानापुर-प्रखंड के महमदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राम विनोद साह के पुत्र पवन  कुमार द्वारा ग्रमीणों के बीच त्रिपाल  , चीवरा, मीठा, बिस्किट आदि का वितरण किया गया। और उन्होंने ग्रामीणों को सावधान रहने की नसीहत दी और बोले कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है जो भी लोग पानी में वह सुरक्षित स्थान पर चले जाएं बस कुछ दिनों की बात है। वही मौके पर  कुंदन सर,सुरेंद्र प्रसाद, मंटु प्रसाद,जयराम बाबा ,श्री भगवान भगत,उमाशंकर साह, दिलीप साह,राजू साह मोहर्रम मिया,बिक्रम साह, सोहन भगत,जयप्रकाश भगत ,नकुल अंसारी आदी लोग मौजूद थे।

पानापुर व तरैंयाँ के बाढ प्रभावित इलाकों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई*

Image
*पानापुर व तरैंयाँ के बाढ प्रभावित इलाकों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई* *बाढ प्रभावित इलाकों में शौच के लिये बायो टायलेट वैन उपलब्ध कराये प्रशासन- मुखिया संगम बाबा* *जलस्तर बढने के बाद भी छतों पर रह रहे लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जायें - संगम बाबा* पानापुर/तरैंयाँ (सारण) :- बाढ का पानी लगातार बढते जा रहा है जो सामान्य स्तर से काफी ज्यादा है वहीं बाढ़ पीड़ित लोगों को अपनें समान व पशुओं को लेकर काफ़ी चिंता हो रहीं है। कई जगहों पर तो अपनें समानों को बचाने के चक्कर में कई जाने भी चली गई हैं। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को न ही पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल रहा है और न हीं दो वक्त खाने के लिए रोटी की कोई व्यवस्था है महिलाओं व बुजुर्गों को शौच जाने में काफ़ी कठिनाई हो रहीं है वहीं प्रशासन को जगह-जगह पर बायो टायलेट वैन उपलब्ध कराना चाहिये । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर व तरैंयाँ प्रखंड के बाढ प्रभावित गाँवों में लोगों को राहत सामग्रियाँ पहूँचाने के दौरान कही । वहीं मुखिया संगम बाबा ने लोगों से अपील किया की बाढ का जलस्तर बढने के बाद भी जो लोग अपने घर के ...

पार्टी-दल से ऊपर उठकर मानवता के नाते सभी को एक साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहिए-मुखिया संगम बाबा*

Image
*पार्टी-दल से ऊपर उठकर मानवता के नाते सभी को एक साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहिए-मुखिया संगम बाबा* *बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान  व मदद पहुचाने में सरकार विफ़ल-मुखिया संगम बाबा* *नारायणपुर में बाढ़ के पानी से चारों तरफ़ से घीरे लोंगों की बीच खाद्य सामग्री का हुआ वितरण* *मृतक के परिजन से मिल मुखिया संगम बाबा ने जताया शोक* तरैया (सारण) बाढ़ से तबाह बाढ़ पीड़ितों की  सुविधा व मदद के नाम पर सरकार खानापूर्ति कर रहीं है। लोग किसी भी तरह से अपने जीवन जीने को मजबूर हैं।वहीं शुक्रवार को बाढ़ के पानी से चारों तरफ़ से घीरे नारायणपुर गाँव लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने नाव व स्थानीय लोगों की मदद से घर-घर जाकर चिवड़ा,मीठा बिस्किट,व पावरोटी व नारायणपुर के ही सड़क किनारे बसें लोगों के बीच तिरपाल व  खाद्य सामग्रियों का वितरण किये। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि पार्टी-दल से ऊपर उठकर मानवता के नाते हर लोगों को बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आना चाहिये। साथ ही प्रदेश में कार्य कर रहे सामाजिक संगठन  को भी मदद के लिए आगे आना चाहिये ताकि लोगों अधिक से अधिक मदद किया जा ...

बिजली की करंट लगने से तरैया के राजद प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र की मौत

Image
सारण-यह घटना सारण जिला के तरैया प्रखंड के लौवा का है। आपको बता दें कि पोखरैरा पंचायत के पूर्व मुखिया व  तरैया प्रखंड के राजद अध्यक्ष वीर बहादुर राय  के पुत्र की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं मृतक का नाम कृष्णा कुमार यादव बताया जा रहा है इस खबर की पता लगते ही पूरे गांव में शोक का माहौल है इसी बीच लोग बाढ़ से परेशान हैं रहने खाने में काफी कठिनाई हो रही है, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ,जिस व्यक्ति को इस खबर की पता लग रहा है तो कोई आदमी विश्वास नहीं कर रहा, यह घटना 30 /7 /2020 की रात में घटी है।  हालांकि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है मिलने पर उपडेट किया जाएगा ।

पानापुर के बेलऊर गाँव में मुखिया संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री* ग्रामीणों को सही सलामत रहने की बात कही

Image
*पानापुर के बेलऊर गाँव में मुखिया संगम बाबा ने बाँटी रहत सामग्री* *बाढ प्रभावित गाँवों का मुख्य बाजारों से सम्पर्क कटा, बच्चे-बुढों को दवा-दुध तक भी मिलना मुश्किल- मुखिया संगम बाबा* *बाढ प्रभावित इलाकों में पहाड़ी बिसैले साँपों ने डेरा जमाया, सावधानी जरुरी- संगम बाबा* पानापुर ( सारण ) :- पानापुर के बेलऊर गाँव व सङक के किनारे आसपास रह रहे बाढ-पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया । वहीं गुरुवार को मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के दर्जेनों गाँवों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव के द्वारा जाकर लोगों से मुलाकात किया । वहीं जरुरतमंदो व बाढ-पिङितों के बीच संगम बाबा ने राहत सामग्री व तिरपाल का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की बाढ-पिङितों को रहने से लेकर खाने-पीने तक की काफी समस्याएं बनी हूई है वहीं मुख्य बाजारों से सम्पर्क कट चुका है । वहीं बच्चों व बुजुर्गों तक दवा-दुध तक नहीं पहूँच पा रहा है । भगवान भरोसे लोग जीने को मजबूर हैं । संगम बाबा ने ये भी कहा की जहाँ तक संभव होगा हरसंभव लोगों तक पहूँचकर मदद करने का प्रयास करुँगा । वहीं बिसैले पहाड़ी स...

मुखिया संगम बाबा का राहत सामग्री वितरण लगातार जारी बाढ़ में फसे हुए हैं ग्रामीणों की लगातार मदद

Image
*पानापुर के बेलऊर गाँव में मुखिया संगम बाबा ने बाँटी रहत सामग्री* *बाढ प्रभावित गाँवों का मुख्य बाजारों से सम्पर्क कटा, बच्चे-बुढों को दवा-दुध तक भी मिलना मुश्किल- मुखिया संगम बाबा* *बाढ प्रभावित इलाकों में पहाड़ी बिसैले साँपों ने डेरा जमाया, सावधानी जरुरी- संगम बाबा* पानापुर ( सारण ) :- पानापुर के बेलऊर गाँव व सङक के किनारे आसपास रह रहे बाढ-पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया । वहीं गुरुवार को मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के दर्जेनों गाँवों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव के द्वारा जाकर लोगों से मुलाकात किया । वहीं जरुरतमंदो व बाढ-पिङितों के बीच संगम बाबा ने राहत सामग्री व तिरपाल का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की बाढ-पिङितों को रहने से लेकर खाने-पीने तक की काफी समस्याएं बनी हूई है वहीं मुख्य बाजारों से सम्पर्क कट चुका है । वहीं बच्चों व बुजुर्गों तक दवा-दुध तक नहीं पहूँच पा रहा है । भगवान भरोसे लोग जीने को मजबूर हैं । संगम बाबा ने ये भी कहा की जहाँ तक संभव होगा हरसंभव लोगों तक पहूँचकर मदद करने का प्रयास करुँगा । वहीं बिसैले प...