Posts

बिग ब्रेकिंगः पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन

Image
बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है जहां,पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है.वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और आर्मी अस्पताल में भर्ती थे।आज उन्होंने अंतिम सांस ली । प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के फेफड़े में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक लगा था. मुखर्जी को बीते 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल यानी रविवार कोअस्पताल के तरफ से जानकारी दी थी कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहन कोमा में हैं, लेकिन रक्त संचार सामान्य है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि 84 वर्षीय मुखर्जी को वेंटिलेटर पर रखा गया था और फेफड़े में संक्रमण का इलाज किया गया था. पर आज प्रणव मुखर्जी का निधन हो गया है.   गौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी वर्ष 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे. उससे पहले देश के वित्तमंत्री और कांग्रेस के धाकड़ नेता के तौर पर पहचान रही. 

भाकपा माले ने की पंचायत कमेटी की बैठक

Image
भाकपा माले ने की पंचायत कमेटी की बैठक मौजूद रहे सभापति राय पानापुर- सोमवार को भाकपा माले की पंचायत स्तरीय बैठक सतजोड़ा में हुई बैठक में उपस्थित सारण जिला के भाकपा माले कमेटी के सचिव सभापति राय ने बताया कि कोरोना एवं बाढ़ की महामारी को देखते हुए किसानों का लोन माफ कर देना चाहिए। और उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक GR की राशि एवं फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिलने पर भाकपा माले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगा। वही बैठक में सतजोड़ा पंचायत के हर एक वार्ड से 20 आदमी को जोड़ा जायेगा। वही बैठक में मौजूद रहे आइशा के छात्र नेता अनुज कुमार दास, रजनीकांत रमन मिंटू कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

तरैंयाँ के खराँटी, छोटा माधोपुर व सिरमी टोला में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी*

Image
*तरैंयाँ के खराँटी, छोटा माधोपुर व सिरमी टोला में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी* *इसुआपुर के केरवाँ, आगौथर व बजरहियाँ में डूबकर मरने वाले मृतक के परिवारों को मुखिया संगम बाबा ने की आर्थिक मदद* *बाढ का पानी आज भी गाँवों में जस का तस, बांध व नहरों से  बहूत परिवार अभी तक नहीं लौटे घर - संगम बाबा* तरैंयाँ/इसुआपुर ( सारण ) :- तरैंयाँ प्रखंड के कई गाँवों में आज भी बाढ का पानी भरा हुआ है और वहाँ के लोग बाँध व नहरों पर आज भी शरण लिये हुये हैं और अपने घरों से दूर हैं । इसी दौरान मुखिया संगम बाबा का लगातार प्रयास है की उन बाढ-पिङितों तक पहूँच उनकी हरसंभव मदद कर पायें । वहीं सोमवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के खराँटी हरिजन टोला, खराँटी हजाम टोला, बीन टोला, पासवान टोला, नट टोला, डोम टोला, लौवाँ यादव टोला, सिरमी दलित टोला, सिरमी यादव टोला, छोटा माधोपुर हरिजन टोला में राहत सामग्री का वितरण किया । इसी दौरान मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के बाढ के पानी में डूबकर मरने वाले मृतकों में केरवाँ यादव टोला के राजदेव राय की पत्नी, अगौथर प्रभू राय का पुत्र व बजरहियाँ स्व...

पानापुर के भोरहा में उप मुखिया निर्विरोध निर्वाचित समर्थकों ने जताई खुशी

Image
   पानापुर -भोरहा पंचायत के उप मुखिया निर्विरोध निर्वाचित हुए मुन्नीलाल पानापुर प्रखंड मुख्यालय प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में भोरहा पंचायत के उप मुखिया का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें मुनिलाल साह निर्विरोध उप मुखिया निर्वाचित हुए। निर्वाचन के समय निर्वाचित पदाधिकारी सह वीडियो मोहम्मद शहजाद तथा पंचायत के 14 वार्ड 12 वार्ड उपस्थिति थे, इन सबके  उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ होने पर केवल उप मुखिया के लिए मुनीलाल साह के ने अपना पर्चा भरा, उसके बाद में निर्वाचित पदाधिकारी ने उनको निर्विरोध निर्वाचित है घोषित कर दीया एवं कुछ समय के बाद में उनको जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया आपको बता दें कि भोरहा पंचायत के  मुखिया हाजरा बेगम का अक्टूबर 2019 में निधन हो गया था जिसको लेकर के उप मुखिया पद का सीट खाली था।  मुखिया के निधन हो जाने के बाद उप मुखिया छठु कुमार महतो मुखिया के प्रभार पर थे। लॉकडाउन के खिलाफ बाद उनके खिलाफ अविश्वास पास हो जाने से उप मुखिया का सीट भी खाली था, जिसे विकास कार्यों में बाधा आ रही थी। इस मौके पर मुखिया के पति मौला दिन रत्नेश...

बिहार में सहायक प्राध्यापक बनने की चाह रखने वालों को बड़ा तोहफा, भर्ती नियम में संशोधन

Image
PATNA : बिहार के विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक बनने की चाह रखने वालों को बड़ी राहत मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद बिहार के विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए परिनियम-2020’ में संशोधन कर दिए गए हैं। इसके साथ ही, बिहार के अभ्यर्थियों की यह आशंका भी खत्म हो गई कि परिनियम की वजह से उनकी दावेदारी कमजोर होगी। परिनियम में मुख्य रूप से एमफिल डिग्री पर वेटेज समाप्त कर दिया गया है और यूजीसी रेगुलेशन, 2009 जिस विश्वविद्यालय में लागू होने की तिथि से मान्य कर दिया गया है। इसके पहले इस डिग्री के लिए निबंधित अभ्यर्थी यदि 2009 रेगुलेशन की पांच शर्तों को पूरा करते हैं तो उनकी दावेदारी मान्य होगी। बिहार में पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के शिक्षकों के मूल वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिसका लाभ एक अप्रैल, 2021 से मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के शिक्षकों की नई सेवाशर्त नियमावली को राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी। इसके अनुसार स...

पानापुर में कांचा ग्यारह ड्राम स्प्रीट बरामद कारोबारी फरार Saran tak news

Image
सारण-पानापुर में ग्यारह ड्राम कच्चा स्प्रीट बरामद कारोबारी फरार पानापुर- सारण तक न्यूज़ ओपी यादव की रिपोर्ट विज्ञापन के लिए आप हमारे नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते है।8294604618 सारण जिला के पानापुर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शानिवार के रात बगडीहा नट टोली में  छापेमारी कर अवैध रूप से रखे गए कच्चे स्प्रीट बरामद किया है।पुलिस को सूचना मिली कि दीनदयाल नट के घर के पीछे काफी मात्रा में स्प्रीट रखा गया है।सूचना मिलते ही पानापुर ऐसायी प्रमोद कुमार के द्वारा स्थानीय  पुलिस ने छापेमारी की जहाँ झारी में छुपाकर रखे गए ग्यारह ड्राम 2200 लीटर कच्चे बरामद किया। जबकि पुलिस की सूचना मिलते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया,वही पानापुर थानाध्यछ केडी यादव ने बताया कि करोबारी को जल्द से जल्द पहचान कर fir दर्ज की जाएगी।

तरैया के डुमरी पंचायत के आधा दर्जन टोलो में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत सामग्री का वितरण

Image
  *युवाओं को रोज़गार के अवसर देने के मामले में सरकार पूरी तरह विफल- मुखिया संगम* *तरैया के डुमरी पंचायत के आधा दर्जन टोलो में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत सामग्री का वितरण* *सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन आमंत्रित करें सरकार- मुखिया संगम बाबा* तरैया (सारण):- बढ़ते कोरोना  संक्रमण व बाढ़ के कहर के बीच मुखिया संगम बाबा का राहत सामग्री वितरण का कार्य लगातार जारी है। वहीं रविवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैया के डुमरी पंचायत के लौवा यादव टोला, मुस्लिम टोला, हरिजन टोला, रामायण मोड़, के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित व जरूरतमंदो के बीच चिवड़ा, मीठा, बिस्किट का वितरण किया। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि रोज़गार को लेकर किए गए सरकार के सभी वादे विफल है। सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर कोई सकारात्मक क़दम नहीं उठा रहीं है। लगभग सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन करानें को लेकर आवेदन आमंत्रित पर अंकुश सा लग गया है। सरकार को युवाओं के भविष्य के ध्यान में रखते हुए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजन करने की योजना बनानी चाहिए। ताकि युवा पीढ़ी अपने भविष्य को संवार सके। म...

बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को लगा झटका, MLA हत्याकांड में नहीं मिली राहत

Image
3 जुलाई, 1995 को पटना में सरकारी आवास में बम मारकर अशोक सिंह (Ashok Singh) की हत्या (Murder) कर दी गई थी. जिसमें पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह (Prabhunath Singh) को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी । रांची.  बिहार के मशरख विधायक अशोक सिंह मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की अपील याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने  खारिज कर दिया है. 3 जुलाई, 1995 को पटना में सरकारी आवास में बम मारकर अशोक सिंह की हत्या कर दी गई थी. हजारीबाग कोर्ट ने 18 मई 2017 को पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके भाइयों को इस मामले में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. अशोक सिंह साल 1995 में बिहार के मशरख विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे. उन्होंने प्रभुनाथ सिंह को हराया था. चुनाव में जीत के 90 दिन बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर अपील याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुनाया है जिसमें एक अभियुक्त रीतेश सिंह को राहत देते हुए कोर्ट ने अन्य दोनों अभियुक्त की सजा बरकरार रखते हुए हजारीबाग कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है। अदालत ने रितेश सिंह के खिल...

लोन की सीमा 31 अगस्‍त के बाद आगे बढ़ेगी या नहीं, जानिए यहां

Image
यदि छूट की अवधि को छह महीने से आगे बढ़ाया जाता है, तो इससे कर्ज लेने वाले ग्राहकों का ऋण व्यवहार प्रभावित हो सकता और भुगतान की अवधि शुरू होने के बाद चूक का जोखिम बढ़ सकता है। भारतीय   रिजर्व बैंक (आरबीआई) संभवत: बैंकों के ऋण की किस्त के भुगतान पर रोक की सुविधा (लोन मोराटोरियम) को 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाएगा। सूत्रों ने कहा कि ऋण भुगतान पर छूट को आगे बढ़ाने से कर्ज लेने वाले ग्राहकों का ऋण व्यवहार प्रभावित हो सकता है और इससे कोविड-19 की वजह से उनके समक्ष आए मुद्दों का भी हल नहीं होगा। कोविड-19 महामारी के बीच सामान्य कारोबारी गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित होने की वजह से रिजर्व बैंक ने कंपनियों तथा व्यक्तिगत लोगों को राहत देते हुए ऋण की किस्तों के भुगतान पर एक मार्च से छह महीने के लिए छूट दी थी। छूट या किस्त भुगतान पर रोक की अवधि 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। सूत्रों ने कहा कि  कर्ज लेने वाले ग्राहकों  के लिए यह अस्थायी राहत थी। उन्होंने कहा कि यदि छूट की अवधि को छह महीने से आगे बढ़ाया जाता है, तो इससे कर्ज लेने वाले ग्राहकों का ऋण व्यवहार प्रभावित हो सकता और भु...

पानापुर के भोरहाँ, मोरियाँ गाँव में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत सामग्री का वितरण*saran tak news

Image
*पानापुर के भोरहाँ, मोरियाँ गाँव में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत सामग्री का वितरण*  *जलजमाव से होनेवाले बिमारीयों से बचाव का उपाय करें प्रशासन-मुखिया संगम बाबा* *बढकर अकेला तू पहल कर, देखकर तुझको काफिला खुद बन जायेगा- संगम बाबा* *लगातार 6 महीनों से कर रहें बाढ पिङित व जरुरतमंदो कि सेवा-मुखिया संगम बाबा* पानापुर ( सारण ) :- हौसले बुलन्द कर रास्तों पर चल दे, तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा । बढकर अकेला तू पहल कर, देखकर तुझको काफिला खुद बन जायेगा । लगातार 6 महिनों से कोरोना काल में जरुरतमंदो व बाढ विभिषिका में बाढ पिङितों के बीच मदद पहूँचाकर मुखिया संगम बाबा एक मिशाल बने हुये हैं । और पूरे सारण जिले में इनके कार्यों की खूब चर्चा हो रही है । इतना ही नही बाढ़पिङित परीवार से लेकर समाज के  गरीब बेटी के शादी व असहायों के बीमारियों के ईलाज में भी हरसंभव मदद करते है। वही शुक्रवार को पानापुर के भोरहाँ यादव टोला, कुर्मी टोला, मुस्लिम टोला, हरीजन टोला व मोरियाँ हरीजन टोला, यादव टोला समेत आधा दर्जन गाँवों में राहत सामग्री का वितरण किया। वहीं संगम  बाबा ने बताया ...

बाढ के कहर ने किसान-मजदूरों को अव्यवस्थित कर दिया- संगम बाबा*

Image
*इसुआपुर के छपियाँ स्थित मुख्य सङकों पर रह रहे बाढ पिङितों व अगौथर बलुआ पर संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई* *बाढ के कहर ने किसान-मजदूरों को अव्यवस्थित कर दिया- संगम बाबा* इसुआपुर ( सारण ) :- बाढ़ से किसानों की बहूत क्षति हूई है । बाढ के कहर से सबसे ज्यादा किसान और मजदूर वर्ग के लोग तबाह हैं । बाढ के पानी के कम होने के बाद भी अपने-अपने घरों में सारी चीजों को फिर से व्यवस्थित ढंग से कर रहने में महिनों लग जायेंगे । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरण करने व जनसम्पर्क के दौरान कही । वहीं मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के छपियाँ स्थित मशरख से तरैंयाँ जाने वाली मुख्य सङक के किनारे रह रहे बाढ पिङितों व अगौथर बलुआ पर गाँवों में राहत सामग्री पहूँचाई । मौके पर विवेक राय, राजदेव राय, शहबाज आलम, धर्मेन्द्र प्रसाद, सत्येंद्र राम, पिन्टू यादव, प्रवेज अख्तर, शमीम अंसरी, अख्तर हुसैन, विक्की सिंह, छोटू सिंह, टुटु सिंह मौजूद थे ।

पप्पू साह व्यवसाई द्वारा लगातार 31 वे दिन खाना खिलाने का कार्यक्रम जारी

Image
  तरैया प्रखंड के सहवाजपुर में शिव मंदिर के प्रांगण में पप्पू शाह व्यवसाई द्वारा लगातार ग्रामीणों के बीच खाना खिलाने का कार्यक्रम जारी ।लगातार एक माह से व्यवसाई द्वारा खाना खिलाया जा रहा है। वहीं शाह ने बताया कि सेवा करने में हमें बहुत मन लगता है और मैं दिल से करता हूं इस विपदा की घड़ी में सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है ,वही शाह ने बताया कि बाढ़ के आ जाने से बहुत लोगों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इसलिए हमने ठाना है कि हमारे पंचायत के जितने भी लोग हैं भूखा ना रहे इसको लेकर के हमने यह लगातार 31 दिन से खाना खिलाने का काम कर रहे हैं।इस समय मे सरकारी सामुदायिक किचन बंद है,वही साह ने सरकार से बिना पैसा लिए  अपने ओर से किचन चला रहे है।वही मौके पर अनिल यादव,रामजन्म राय, काशी राय ,मनोज राय आदी लोग मौजूद थे।

कोरोना काल से लेकर बाढ के कहर तक लगातार छः महीनों से पिङितों के बीच संगम बाबा*

Image
*न थका हूँ ना थकूँगा कभी- संगम बाबा* *कोरोना काल से लेकर बाढ के कहर तक लगातार छः महीनों से पिङितों के बीच संगम बाबा* *जहाँ जनता के दुख-दर्द और हीतो की बात हो वहाँ सदैव खङा हूँ - संगम बाबा* *बाढ पिङित बच्चों के बीच मुखिया संगम बाबा ने मिठाईयाँ व चाकलेट भी बाँटें* पानापुर ( सारण ) :- न थका हूँ ना थकूँगा कभी । बात अगर मेरी खुद की हो तो ठहर भी जाऊँ, मगर बात जनता के दुख-दर्द और हितो की हो तो उनके लिये लङ जाऊँ मैं । जनता के हीतों के लिये लङता आया हूँ और लङता हीं रहूँगा । हरसंभव उनकी मदद करता हीं रहूँगा । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखण्ड के गाँवों में बाढ पिङितों को राहत सामग्री पहूँचाने के दौरान कही । वहीं कोरोना काल से लेकर बाढ की विभिषिका तक तकरीबन 6 माहों से लगातार तरैंयाँ विधानसभा के गाँवों में जरुरतमंदो व पिङितों के बीच मुखिया संगम लोगों को राहत सामग्री पहूँचा रहे हैं । इसी दौरान पानापुर प्रखण्ड के टोटाहाँ व बेलऊर पंचायत के बिजौली, बिजौली यादव टोला, दुबौली, मेथौरा नोनिया टोला, यादव टोला, हजाम टोला, पकङी नरोत्तम, शहबाजपुर, टोटाहाँ मलिकाना बगहूत टोला स...

इसुआपुर स्थित छपरा-मशरख मुख्य सङक में संगम बाबा ने गुलाब हाऊस दुकान का किया उद्घाटन*

Image
*तरैंयाँ प्रखंड के डेहुरी, नेवारी, फरीदपुरा व पट्टी पचरौर में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी* *डेहुरी आत्मा साह की पुत्री खुश्बू की मौत साँप के डँसने से हूई, संगम बाबा पहूँच सांत्वना दिये व आर्थिक सहयोग किया*  *इसुआपुर स्थित छपरा-मशरख मुख्य सङक में संगम बाबा ने गुलाब हाऊस दुकान का किया उद्घाटन*  *नंदनपुर, नेवारी, गवन्द्री, भटौरा गाँव में संगम बाबा ने जनसम्पर्क कर लोगों से मुलाकात की*   *हर विकट परिस्थिति में मैं आप सबों के साथ हमेशा खङा हूँ - संगम बाबा* तरैंयाँ/इसुआपुर ( सारण ) :- तरैंयाँ प्रखण्ड के डेहुरी पश्चिम टोला गाँव में आत्मा साह की चौदह वर्षीय पुत्री खुश्बू की साँप के डँसने से मृत्यु हो गई । वहीं मुखिया संगम बाबा पहूँच परिवार वालों को सांत्वना दिये और आर्थिक सहयोग किया । वहीं मंगलवार को इसुआपुर मुख्य बाजार स्थित छपरा-मशरख रोड में गुलाब हाऊस गिफ्ट कार्नर दुकान का भी फिता काटकर उद्घाटन किया । इसी दौरान संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के डेहुरी पश्चिम टोला, यादव टोला, साव टोला, पासवान टोला, महादलित टोला, मुश्लिम टोला, हजाम टोला, नेवारी ...

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

Image
अभी-अभी        मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500 WhatsA Em PrintFriendly निवास स्थान से अलग दूसरे जिले में बहाल नहीं हो सकते स्कूल सहायकबहाली के लिए विद्यालय क्षेत्र के जिले का स्थायी निवासी होना जरूरी विद्यालय सहायक और परिचारी पद पर बहाली के लिए अभ्यर्थी का विद्यालय क्षेत्र के जिले का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल में शिक्षक बनने के लिए बिहार का निवासी होना अनिवार्य है। शिक्षा विभाग ने परिचारी से लेकर शिक्षक पद पर बहाली के लिए शैक्षणिक सहित विभिन्न योग्यता को संकल्प और नियमावली में स्पष्ट कर दिया है। 2006 से ही राज्य के प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल में शिक्षक नियोजन में अभ्यर्थियों को बिहार का निवासी होना अनिवार्य है। शिक्षा विभाग के अधिकारी के अनुसार 2012 में संशोधित प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली में कुछ तकनीकी कमी रह गई थी। 2020 की नियमावली में इस कमी को दूर कर दिया गया है। किसी भी जिले के अभ्यर्थी दूसरे जिले के स्कूल में शिक्षक बन सकते हैं। शिक्षक नियुक्ति के लिए प...

मुखिया संगम बाबा ने बाढ़ प्रभावित दर्जनों गाँवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी*

Image
*तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र के आकूचक, पचरौर, फरीदपुरा, रसीदपुर में संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी* *मुखिया संगम बाबा ने बाढ़ प्रभावित दर्जनों गाँवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी* *बाढ के पानी का जलस्तर कम हो रहा है जल्द हीं बाढ से निजात मिलने की उम्मीद- संगम बाबा* तरैंयाँ ( सारण ):- तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुखिया संगम बाबा लगातार प्रत्येक गाँवों में जाकर लोगों के बीच राहत सामग्री पहूँचा रहे हैं । इसी दौरान सोमवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखण्ड के आकूचक, फरीदपुरा यादव टोला, फरीदपुरा नहर पुल पर, फरीदपुरा लोहार टोली, रसीदपुर कुशवाहा टोला, पचरौर बाजार, पचरौर चिमनी गाँव में पहूँच राहत सामग्री का वितरण किया । वहीं गाँवों में लोगों से जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं भी सुनी । इसी दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की इस आपदा की घङी में एक-दूसरे का सहयोग कर बाढ काल से निपटने की जरुरत है बाढ के पानी का जलस्तर घट रहा है जल्द हीं बाढ से निजात मिल जाने की उम्मीद है । मौके पर छोटू सिंह, विशाल सिंह, संदेश सिंह, दीपक सिंह, शिवम सिंह, दीपू सिंह, अं...

युवा एवं समाजसेवी रतनेश कुमार भास्कर ने किया बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद सामग्री का वितरण

Image
पानापुर प्रखंड के महमदपुर पंचायत के फकुली नहर  पुल पर बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच रतनेश कुमार भास्कर द्वारा  चीवरा और मीठा का वितरण । और उन्होंने बताया कि इस आपदा की घड़ी में सब को एक साथ में मिल कर रहना चाहिए।और इस समय मे परिजनों को अपने बच्चों पर खास ध्यान रखना चाहिए।क्योंकि बच्चे खेलने के लिए इधर उधर भगते रहते है इस समय मे चारो तरफ पानी भरा हुआ है।और उन्होने बताया कि इस आपदा घरी में मेरा लोगो को मदद करना ही कर्तव्य है,इससे ज्यादा कुछ नही बल्कि लोगो को कुछ मदद मिल जाएगा।और लोगो को जितना हो रहा है उतना मदद कर रहे है।सत्येन्द्र कुमार सिंह,अफजल आलम,मनु राम, रंजीत पटेल, सुनिल कुशवाहा, अशोक प्रसाद,विक्रमा राय, भगवान राम आदि लोग मौके पर मौजुद थे।

कोरोना व बाढ ने आम लोगों के सामने आर्थिक संकट को गहरा दिया- संगम बाबा*

Image
*पानापुर के भोरहाँ, मुङवाँ व तरैंयाँ के शीतलपुर, मुकुन्दपुर, राजवाङा में मुखिया संगम बाबा ने राहत पैकेट पहूँचाया* *कोरोना व बाढ ने आम लोगों के सामने आर्थिक संकट को गहरा दिया- संगम बाबा* *इस विकट परिस्थिति में एक-दूसरे के सहयोग की जरुरत- संगम बाबा* पानापुर/तरैंयाँ ( सारण ) :- रविवार को पानापुर व तरैंयाँ प्रखंड के बाढ प्रभावित इलाकों में मुखिया संगम बाबा ने घर-घर पहूँच लोगों के बीच राहत सामग्री पहूँचाई । वहीं संगम बाबा ने कहा की इस आपदा की घङी में जनप्रतिनिधि से लेकर साधन सम्पन्न लोगों को भी मिलजुलकर एक-दूसरे की मदद के लिये आगे आना चाहिये । इस समय हमारा समाज कोरोना जैसी महामारी से लेकर बाढ जैसी आपदा के संकट से जूझ रहा है । आम लोगों के उपर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है । इस विकट परिस्थिति में  एक-दूसरे के सहयोग की जरुरत है । लगातार पिङितों के बीच में राहत सामग्री पहूँचाने वाले मुखिया संगम बाबा ने राहत वितरण के दौरान उक्त बातें कहीं । इसी दौरान पानापुर प्रखण्ड के भोरहाँ हरिजन टोला, साव टोला, नोनिया टोला, मुस्लिम टोला, मुङवाँ हरिजन टोला व तरैंयाँ प्रखण्ड के शीतलपुर हरि...

65 साल की महिला ने13 महीने में दिया 8 बच्चों को जन्म, बिहार में खुलेआम हो रहा घोटाला saran tak

Image
DESK: बिहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक 65 साल की महिला ने महज 13 महीने में 8 बच्चे को जन्म दिया है. सुनकर आपको भी आश्चर्य हो रहा होगा कि 13 महीने में कोई महिला 8 बच्चे को जन्म कैसे दे सकती है. लेकिन ऐसा संभव है बिहार में, ये अजीबोगरीब मामला सामने आया है मुजफ्फरपुर से जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. बुजुर्ग और उम्रदराज महिला के खाते में योजना मद की राशि डालकर पैसे का बंदरबांट करने का मामला सामने आया है. आश्चर्य तो इस बात का होता है कि जिस महिला के अकाउंट में पैसे गए उस महिला को इसकी जानकारी तक नहीं है. हद तो तब हो गई जब 13 महीने के भीतर एक महिला द्वारा 8 बच्चे का जन्म होना दिखाकर सरकारी पैसे का गबन किया जा रहा है. पूरा खेल कई सालों से जारी है जिसमें यह पूरी सेंधमारी की गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े हुए अधिकारी और बैंक के सीएसपी संचालक की मदद से बिहार में भ्रष्टाचार का यह पूरा खेल खेला गया है क्या है पूरा मामला : उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर शहर से सटे हुए मुसहरी प्रखंड के छोटी कोठिया गांव की रहने वाली शांति देवी, सो...

ट्रांजेक्शन फेल होने पर वापस नहीं मिले पैसे, तो बैंक देगा 100 रुपए रोज का हर्जाना

Image
कई बार बैंक कस्टमर किसी एटीएम से पैसे निकालने जाता है तो उसके खाते से पैसे कट तो जाते हैं, लेकिन पैसे निकलते नहीं हैं. ऐसे में ग्राहक परेशान हो जाता है और बैंक से संपर्क करता है, लेकिन उसके बाद भी कई बार पैसा नहीं मिल पाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो अब आप परेशान न हों आज हम आपको RBI (Reserve Bank of india) के खास नियम के बारे में बताते हैं,  जिसके जरिए आपका पैसा तुरंत वापस मिल जाएगा. (Image:Pixaway)  इस तरह के मामलों में खाते से कटी रकम बैंक को तुरंत लौटानी होती है. अगर शिकायत दर्ज होने के सात दिनों के भीतर ग्राहक के खाते में पैसा नहीं आता है तो कार्ड जारी करने वाले बैंक को रोजाना 100 रुपए के हिसाब से हर्जाना चुकाना पड़ता है. आरबीआई की ओर से ये नियम सितंबर 2019 में लागू किया गया था. (Image:Pixaway) बैंक से पेनल्टी पाने के लिए आपको ट्रांजेक्शन फेल के बाद 30 दिनों के भीतर शिकायत दर्ज करानी होगी. आपको ट्रांजेक्शन की पर्ची या अकाउंट स्टेटमेंट के साथ अप नी शिकायत बैंक में दर्ज करानी होगी. (Image:Reuters) इसके अलावा आपको बैंक के अधिकृत कर्मचारी को अपने एट...