Posts

चिंतामणपुर के 100 जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण मुखिया संगम बाबा के प्रतिनिधि पंकज बाबा द्वारा

Image
By _ Op Yadav

आज भी मुख्य सड़क से जुड़ने के लिए सदियों से इंतजार कर रहे हैं ग्रामीण _*मुखिया संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav *आज भी मुख्य सङक से जुङने की बाट जोह रहे हैं टोटाहाँ जगतपुर के लोग- मुखिया संगम बाबा* *मृतक के परिजनों को मुखिया संगम बाबा ने किया आर्थिक सहयोग* *तरैंयाँ विधानसभा के गांवों में संगम बाबा ने लगाया चौपाल* पानापुर/तरैंयाँ ( सारण ) :- आज भी लोग सङक और मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । किसी किसी-किसी गांव की स्थिति ऐसी है की अचानक उस गांव में किसी की तबियत बिगड़ती है तो एम्बुलेन्स जाने का भी रास्ता नही है । हाट बाजार जाने के लिये भी लोगों को 3 से 4 किलोमीटर की दुरी पैदल चलके जाना पङता है उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के टोटाहाँ जगतपुर गांव के सङक की बदहाल स्थिति को देखकर कही जहाँ शनिवार को कलक्टर राय की पत्नी मालती देवी की सांप के डंसने से मृत्यु हो गई थी । वहीं सङक के खराब स्थिति होने के कारण मृतक को समय से अस्पताल नहीं ले जाया जा सका जिसके कारण ईलाज के अभाव में मृत्यु हो गई । मृतक के परिजनों से मिलकर संगम बाबा ने सांत्वना दी और 5 हजार की आर्थिक सहायता की । वहीं तरैंयाँ प्रखंड के भलुआँ शंकरडिह व सरेयाँ बसंत गाँव में मुखिया संगम बाबा ने चौपाल लगाकर लोगों...

अवतारनगर में शराब के साथ धंधेबाज व दो शराबी गिरफ्तार

Image
By _ Op Yadav डोरीगंज. अवतारनगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार से स्थानीय पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज सहित दो शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रामयश राय ने बताया कि सूचना पर की गई छापेमारी में धनौरा बाजार से 40 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज स्थानीय निवासी दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मौके दो शराबी मुसेपुर गांव निवासी जीवन साह एवं बिगन साह को भी गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया। मशरक में 15 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, धंधेबाज फरार मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली बाजार में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर जमादार अशोक चौधरी, हरेंद्र कुमार समेत दल-बल की अगुवाई में छापेमारी कर 15 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बहरौली बाजार निवासी पिंटू सिंह शराब बिक्री के लिए रखी है। जिसपर थाना स्तर गठित छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई की जिसमें 15 लीटर अग्रेजी शराब बरामद की गई। वहीं शराब का धंधेबाज पुलिस बल को चकमा देख फरार हो गया। इस म...

बिहार की प्रमुख 5 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, गंगा नदी का जल स्तर भी बढ़ने लगा

Image
By _ Op Yadav PATNA :   उत्तर और मध्य बिहार के साथ-साथ नेपाल के तराई वाले इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने बिहार में बाढ़ का खतरा और बढ़ा दिया है. राज्य की पांच प्रमुख नदियां अलग-अलग जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जबकि गंगा नदी के जल स्तर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. नेपाल के कैचमेंट एरिया में लगातार भारी बारिश जारी है जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों में उन नदियों का जलस्तर और ऊपर जाने की आशंका है जो नेपाल से बिहार में आती है. बिहार में गंडक, बागमती, कमला बलान, कोसी और महानंदा नदियों का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर है. महानंदा नदी तैयबपुर में खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जबकि कोसी नदी बलतारा में खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके अलावे कमला बलान झंझारपुर में खतरे के निशान से 147 सेंटीमीटर ऊपर है. कमला बलान का जलस्तर जयनगर में भी खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर ऊपर था. बागमती नदी का जलस्तर सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 148 सेंटीमीटर ऊपर था जबकि गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घा...

बाढ़ आए उससे पहले सुरक्षित स्थानों का चयन करें प्रशासन_* मुखिया संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav

पानापुर गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि 2 लाख 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया हाई अलर्ट

Image
By _ Op Yadav सारण । कई दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। वही नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में बढ़ोतरी को देखते हुए नदी के जलस्तर में और वृद्धि होने संभावना है। गंडक नदी के तटीय इलको में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नेपाल के तराई क्षेत्रों में बारिश होने से बाल्मीकि नगर बराज से लगातार पानी छोड़ने का सिलसिला शुरु हो गया है। वही बिहार में भी मौसम विभाग द्वारा 72 घंटे तक बारिश होने को लेकर पूर्व से अलर्ट जारी किया जा चुका है। अलर्ट के बाद से रुक रुक कर बारिश भी हो रही है। जिससे नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है।शनिवार को इसमें और वृद्धि होने की संभावना है। इस बावत जानकारी देते हुए सीओ रंधीर प्रसाद ने बताया कि नेपाल द्वारा 2 लाख 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो शनिवार को आने की संभावना है। जिससे पानी का स्तर बढ़ने का अनुमान है। इसको देखते हुए नदी के निचले इलाके में रह रहे लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि निचले इलाकों के लिए अलर्ट घोषित कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने का निर्देश दिया गया। माइकिग क...

तरैया विधानसभा के गांव में मुखिया संगम बाबा का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी

Image
By _ Op Yadav *तरैंयाँ विधानसभा के गाँवों में मुखिया संगम बाबा का जनसम्पर्क जारी* *तरैंयाँ में संवेदक व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते अभी तक नहीं हो पाया पुल निर्माण- मुखिया संगम बाबा* *तरैया के खदरा नदी पर बने पुल के टूट जाने से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मार्ग ठप* *खादरा नदी पर यातायात बहाल करने को लेकर मुखिया संगम बाबा ने स्थानीय प्रशासन से लगाई गुहार* *स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुल का शिलान्यास कर यातायात का किया बंटाधार* तरैया (सारण):- तरैया के खादरा नदी पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय सांसद व विधायक द्वारा पुल का शिलान्यास किया गया था। शिलान्यास होने के बाद नदी पर अधूरा डायवर्सन का निर्माण कर पुल को ध्वस्त कर दिया गया । अब स्थिति यह है कि नहीं पुल निर्माण हो सका और ना ही बढ़िया से डायवर्सन का निर्माण हो सका है। वही संवेदक के द्वारा बारिश होने का हवाला देते हुए कार्य-स्थल से निर्माण से संबंधित सभी समान हटा लिया गया है ।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। बता दें कि इस पुल मार्ग से ही तरैया प्रखंड मुख्यालय, थाना परिसर व  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने का मार्ग है डा...

डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने सारण क्षेत्र के 51 पुलिस पदाधिकारियों किया स्थानांतरण

Image
By _ Op Yadav छपरा: डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने सारण क्षेत्र के 51 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। डीआइजी ने बताया कि डीजीपी के आदेश के आलोक में क्षेत्रीय परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वैसे पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण करने की सहमति दी गई है, जिनकी एक ही जिला में चार वर्षों में तीन वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने बताया कि स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया गया है, जिसमें सारण के पुलिस निरीक्षक राम बालेसर राय को सिवान तथा हीरालाल प्रसाद को गोपालगंज, सिवान के पुलिस निरीक्षक अरविद कुमार, अकील अहमद, मंजू कुमारी सिंह, मनोज कुमार को सारण और ब्रह्मा राय को गोपालगंज स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह गोपालगंज के पुलिस अवर निरीक्षक रितेश मिश्रा, अमितेश कुमार को सारण तथा गोपालगंज के पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, अजीत कुमार सिंह को सिवान एवं सिवान के रामविचार राम को सारण, मो शाहिद खान को सिवान से सारण, सिवान के राजे...

खराब मौसम होने के बावजूद भी मुखिया संगम बाबा का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी

Image
By _ Op Yadav *चुनावें आयेंगी और जायेंगी, मैं हमेंशा आपके साथ खङा हूँ और खङा रहूँगा- मुखिया संगम बाबा* *ख़राब मौसम होने के बावजूद मुखिया संगम बाबा का जनसम्पर्क अभियान जारी* *मृतक के परिजनों से मिलकर मुखिया संगम बाबा ने की आर्थिक सहायता* इसुआपुर/पानापुर/तरैया (सारण):- सेवा ही संकल्प के उद्देश्य को निभाते हुए क्षेत्र के ग़रीबो-असहायों व जरूरतमंद लोगों के बीच लगातार राहत पहुंचाने में मुखिया संगम बाबा लगे हुए हैं। वहीं गुरुवार को मुखिया संगम बाबा ने ख़राब मौसम होने के बावजूद भी लोगों से जनसंपर्क जारी रखा तथा जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा की चुनावे आयेंगी और जायेंगी लेकिन हमेशा आपके साथ खङा हूँ और खङा रहूँगा चाहें परिस्थिति जो भी हो। वहीं पानापुर तुर्की के मृत मेवा नट, तरैया के पचरौर में मृत राजकुमार दास, छपिया में मृत अरुण ठाकुर की पत्नी व तरैया के भगवानपुर के मृतक पूजन राम के परिजनों से मिल राशन सामग्री व सभी को पांच-पांच हज़ार रुपया की आर्थिक मदद की। मौके पर पंकज बाबा, रमन सिंह, विक्की सिंह, राहुल कुमार सिंह, विशाल सिंह, सोनू दास, राजेश राउत, विजय राम, अंकुश मांझी, गुड्डु मांझी, म...

*पानी से भरे गड्ढों के पास जाते समय बरतें सावधानी _* संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav *पानी से भरे गड्ढों के पास जाते वक़्त रखें सावधानी- मुखिया संगम बाबा* *पानापुर प्रखंड के दर्जेनों गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने चलाया जनसम्पर्क अभियान* *जनसंपर्क के दौरान संगम बाबा को मिल रहा है युवाओं का साथ व बुजुर्गों का आशीर्वाद* *मृतक के परिजनों से मिल मुखिया संगम बाबा ने की आर्थिक सहायता* पानापुर (सारण):- क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने के कारण छोटे-छोटे गड्ढ़े व तलाब पानी से भर चूके है। आये दिन प्रायः कोई न कोई अप्रिय घटना घट रही है। हम सभी को सावधानी बरतनी होगी कि ऐसे जगहो पर बिल्कुल न जाएं, जो ख़तरे को संकेत देता है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर में जनसम्पर्क के दौरान कही। वहीं बेलौर पंचायत के सेमरी में शौच जाने के क्रम में पानी में डूबने से जितेंद्र बिंद की मौत हो गई । मुखिया संगम बाबा ने परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दिया और आर्थिक सहायता के रुप में परिजनों को 5 हजार की नगद सहायता की । वही पानापुर प्रखंड के ही भोराहाँ गांव के संतोष महतों के घर एक सप्ताह पूर्व शादी-समारोह के दौरान ठनका गिरने से रूपझरी देवी व लालती देवी बुरी...

पानापुर प्रखंड के सेमरी निवासी जितेंद्र बिन को तरैया विधायक ने नगद पैसा से मदत किया

Image
By _ Op Yadav पानापुर प्रखंड के सेमरी गांव निवासी जितेंद्र बीन उम्र 35 वर्ष पोखरा में डूब जाने से मौत हो गया था आज माननीय विधायक मुद्रिका प्रसाद पीड़ित परिवार से मिले और नगद सहयोग किए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया मौके पर अनिल कुमार यादव प्रखंड अध्यक्ष पानापुर अर्जुन राय गुड्डू राम संतोष राय शामदेव राय हरिनारायण राय देवनाथ ठाकुर आदि मौजूद थे! 

पानापुर में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए जिला पार्षद अर्चना सिंह ने जिलाधिकारी को लिखी पत्र

Image
By _ Op Yadav पानापुर सारण: बीते कई दिन से रूक-रूक कर तो कभी लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश और जल निकासी की नकारा व्यवस्था के कारण कई इलाके जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। सड़कों की हालत खास्ता हो चुकी है। अब बरसात की पानी कुछ लोगों की दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है। जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई। वही लगातार बारिश के साथ- साथ नहरों व गंडक नदी में पानी उफान पर है। कई जगह कमजोर पड़े बांधो का कटाव जारी है। पानापुर प्रखण्ड बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। वही जिला पार्षद अर्चना सिंह ने बाढ़ और जलजमाव के लेकर चिंता जाहीर किया है पानापुर बाजार से भोरहां सारंगपुर के रास्ते तुकी होकर रसौली ,जगतपुर रामपुर, टोटहां एवं खरौनी व मोरिया सहित दर्जन भर से अधिक गांवों को जाने सड़क पर पानापुर बाजार के समीप गंडकी नदी एक छोटी सी पुलिया बनाई गई है। जिसका मुहाना संकीर्ण होने के कारण अपेक्षित मात्रा में जल निस्तारण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नदी के पानी का फैलाव गांव की ओर होने लगा है। नीचले इलाके में खेतों में पानी भर जाने के बाद जल का प्रसार आबादी वाले क्षेत्र...

सारण: मजदूरी मांगने पर युवक की निर्मम हत्या, आंख फोड़ डाली व सिर, पैर और अंगुली को चाकू से

Image
लहलादपुर. जनता बाजार थाना क्षेत्र के लश्करीपुर गांव में मजदूरी मांगने गये एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक गांव के रामजी महतो का 35 वर्षीय पुत्र जयनाथ महतो है। घटना सोमवार रात कि है। मंगलवार को बेतवनिया पुल के पास से शव को बरामद किया। युवक के एक आंख फोड़ दी गई थी। सिर से लेकर पैर के अंगुली में 10 से अधिक जगह चाकू व धारदार हथियार से गोदे गये थे। मौके पर पहुंची एकमा और जनता बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। इस मामले में परिजनों के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बारे में उससे जानकारी ली जा रही है। ग्रामीणों ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए किया हंगामा, पोस्टमार्टम से रोका ग्रामीणों की सूचना पर जनता बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेने मे प्रयास किया। लेकिन लोगों और परिजनों ने विरोध कर दिया। लोगों का कहना था कि जबतक हत्या के संदिग्ध बेतवनिया गांव के लालजी राय की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है,तबतक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाएगा। दो घंटे तक शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए ...

बढ़ती जा रही है कोरोना मरीजों की संख्या, लोग बने हुए हैं बेपरवाह , सारण में मिले छह नए कोरोना संक्रमित

Image
By _ Op Yadav छपरा. जिले में छह नए कोरोना वायरस सोमवार को पाए गये। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 193 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी नए मरीज सरकारी कर्मचारी हैं और छपरा जिला मुख्यालय में कार्यरत हैं। जिले में सरकारी कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने का सिलसिला बढ़ गया है। एक दिन पहले भी पांच लोगों को पॉजिटिव पाया गया था, जिसमें सिविल कोर्ट के एक कर्मचारी तथा तीन अन्य सरकारी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे। जिले के पांच पुलिसकर्मी भी अब तक पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पॉजिटिव मरीजों की संख्या 65 है । जिन सरकारी कार्यालयों में सरकारी कर्मियों को पॉजिटिव पाया गया है। उन कार्यालयों को बंद करने तथा सैनिटाइजेशन करने का आदेश दे दिया गया है। व्यवहार न्यायालय को हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है तथा वर्चुअल कोर्ट का संचालन किया जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों के कोरोना वायरस के संक्रमण का पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले कर्...

बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान मजदूर ने आत्महत्या की

Image
By _ Op Yadav सारण में तेजी से आत्महत्या (suicide) करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। संक्रमण से बचाव के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया जिसके चलते काम-धंधे सब ठप हो गए लोगों के सामने रोजगार समेत कई संकट आ खड़े हुए हैं. ऐसे में लोगों में अवसाद (depression) की समस्या बहुत बढ़ती जा रही है।ताजा मामला सारण जिले के बनियापुर का है. जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का है. मृतक मिर्जापुर गांव निवासी अदालत पांडेय का 35 वर्षीय पुत्र शिवानंद पांडेय बताया जाता है. आर्थिक तंगी से था परेशान आस पड़ोस के लोगो ने बताया की मृतक आर्थिक तंगी को लेकर महीनों से परेशान था.परिजनो ने बताया कि मृत युवक बैंक से लोन लेकर टैम्पू खरीदा था. उसे उम्मीद थी कि वह टैम्पू चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण कर लेगा. साथ ही लिए गए कर्ज भी चुका देगा. लेकिन लॉक डाउन के कारण वह महीनों से घर में ही था. काम बंद होने से इन दिनों वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आर्थिक तंगी के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य भी चल रहा था। सोमवार को वह काफी परेशान था. इसी ब...

गंडक नदी में चल रहे कटाव निरोधी कार्य को ग्रामीणों ने रोका ,ग्रामीणों ने जेई पर कई गंभीर आरोप लगाए

Image
By _ Op Yadav सारण।पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर से बसहियां के बीच गंडक नदी के तटबंध में हो रहे कटाव को रोकने के मामले में प्रशासनिक स्तर पर बरती जा रही शिथिलता को लेकर दर्जनों किसानों ने रविवार की सुबह प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि गंडक नदी के जलस्तर में हो रहे उतार चढ़ाव बीच तेजी से कटाव जारी है। गंडक नदी के मुख्य तटबंध व नदी के धारा के बीच किसानों की खेती योग्य सैकड़ो एकड़ भूमि है । जिसपर लोंग वर्षो से खेती करते आ रहे है । ये कटाव के साथ नदी में समाते जा रहा है जिससे किसानों की बेचैनी बढ़ गई है। इसी को लेकर आक्रोशित ग्रमीणों ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के जेई पर कई गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों ने कनीय अभियंता राजीव कुमार प्रभाकर पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ रात में मात्र एक घंटे कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है जो नाकाफी है। वही घटिया कार्य कराने शिकायत करने पर जेई कहते हैं तुमलोगों को केस में फंसा दूंगा। मारकर छल्ली लगवा दूंगा।कटावरोधी कार्य के नाम पर प्रतिदिन ढ़ाई से तीन लाख का बिल अधिकारी बना रहे हैं। लूटखसोट की जा रही है जिससे हमारे सैकड़ो एकड़ जमीन नदी की धारा में विलीन होते जा रहे हैं। मा...

* युवा ही लायेंगे बदलाव _मुखिया संगम बाबा *

Image
By _ Op Yadav *बदलाव से हीं विकास सम्भव- संगम बाबा* *युवाओं के साथ संगम बाबा ने चुनावी परिचर्चा की* इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर के संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तरैया विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के साथ मुखिया संगम बाबा ने परिचर्चा का आयोजन किया । इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र में अब तक किए गए विकास कार्यों पर युवाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए । युवाओं ने कहा कि तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र का विकास आज भी उस हिसाब से नहीं हुआ है जिसकी जरूरत है । परिचर्चा में तरैया पानापुर तथा इसुआपुर के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया । युवाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं पर चर्चा करते हुये जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में की गई विकास की उपेक्षा की भी बात रखी । वहीं मुखिया संगम बाबा ने युवाओं से अपील की और कहा की अब समय आ गया है की युवा एक मंच पर आवें और विकास की बागडोर को सम्भालने का काम करें । अपने बीते हुये कल और उन परिस्थितियों पर रोना-रोने से अच्छा है की राजनिति में एक बदलाव लाकर क्षेत्र के विकास के लिये आगे बढा जाये और समय...

तरैया थाना क्षेत्र के आभूषण व्यवसायी से लूट के मामले में वांटेड विधायक गिरफ्तार

Image
By _ Op Yadav छपरा. जिले के तरैया थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले तथा छपरा नगर थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में वांटेड रंजन साह उर्फ विधायक को गिरफ्तार कर नगर थाना की पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी छपरा नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मोहल्ले के निवासी है। उसके विरुद्ध पहले से आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है। फिलहाल उसे नगर थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट तथा परसा थाने में दर्ज लूट के एक मामले में संलिप्त पाया गया है और जेल भेजा गया है। तरैया थाना क्षेत्र के एक आभूषण व्यवसायी से लूट के मामले में विधायक को संलिप्त था। लूटपाट के दौरान एक अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया था और तीन अपराधी फरार हो गये थे, जिसमें यह भी शामिल था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में आर्म्स एक्ट के तहत गांधी चौक पर एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया और इसके दो सहयोगी फरार हो गये थे। गिरफ्तार किये गये अपराधी से मिले सुराग के आधार पर अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिका...

कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर आधे दर्जन से अधिक मुहल्ले में कंटेन्मेंट जोन घोषित ,वही 13 इलाके कंटेनमेंट जोन से हुए मुक्त - सारण तक

Image
By _ Op Yadav कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर जिला मुख्यालय के आधे दर्जन से अधिक मुहल्ले में कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इसके अलावा जिले में चार अन्य स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सूत्रों के अनुसार छपरा नगर निगम क्षेत्र के अजायबगंज, करीमचक, महिमानगर, बड़ा तेलपा एवं जगदंबा रोड सहित दरियापुर और गड़खा प्रखंड में मरीज मिलने पर इलाका सील किया गया है। सूत्रों के अनुसार शहर के अजायबगंज मुहल्ले में प्रभावित स्थल के उत्तर ब्रह्मस्थान, दक्षिण सरयू नदी का किनारा, पूरब अजायबगंज पुल और पश्चिम चेतन दास मंदिर तक तथा करीमचक मुहल्ले में प्रभावित स्थल के उत्तर खनुआ नाला मुख्य सड़क, दक्षिण कलीम फर्निचर, पूरब करीमचक कब्रिस्तान सड़क और पश्चिम चिक टोली सड़क तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह महिमा नगर में प्रभावित स्थल के उत्तर राजवल्लभ सिंह का घर, दक्षिण रामायण साह का घर, पूरब बंद रास्ता, पश्चिम निजामुद्दीन वार्ड सदस्य के घर तक तथा बड़ा तेलपा में प्रभावित स्थल के उत्तर तेलपा स्टैंड, दक्षिण कमलदेव राय का घर, पूरब टीमल सिंह का घर और पश्चिम चैनपुर छावनी तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है...

कोरोना के बीच सारण में आकाशीय बिजली का कहर, 04 लोगों की मौत ,9 लोग झुलसे

Image
By _ Op Yadav सारण में वज्रपात से मौत का कहर जारी है. शनिवार को हुए भारी बारिश और वज्रपात के दौरान जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोग झुलस गए. मढ़ौरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ से परसा प्रखंड के पचरुखी पंचायत के दो अलग-अलग गांवों में ठनका गिरने से एक महिला व एक पुरुष सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा रिविलगंज के पचपतरा गांव में बिजली गिरने से 5 लोग घायल हो गए. खेत में काम कर रहे लोगों की मौत प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को मढ़ौरा के नथुआ निवासी अमेरिका सिंह के बेटे करीब 35 वर्षीय चन्दन सिंह अपने घर के पास खेत मे काम कर रहे थे. इसी बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में वह आ गए जिस कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उधर मढ़ौरा के नरहरपुर में भी खेत से लौट रही मुंसी राम की पत्नी करीब 50 वर्षीय महिला सोना देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण असमय ही मौत की नींद सो गई. परसा में महिला और पुरुष की मौत परसा प्रखंड में ठनका गिरने से पचरुखी के पैतालीस वर्षीय राजेन्द्र मांझी...