Posts

इसुआपुर में संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संगम बाबा ने झंडा-तोलन कर लोगों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं*

Image
By _ Op Yadav *बच्चे सही दिशा में ऊर्जा लगाकर माता-पिता के सपनों को करें साकार-मुखिया संगम बाबा*      *डटरापुरसौली पंचायत भवन व पिपरहियाँ सूर्या कोचिंग सेन्टर के प्रांगण में भी मुखिया संगम बाबा ने झण्डोत्तोलन किया ।* इसुआपुर (सारण):- इसुआपुर में शहरी सुविधाओं से लैस संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के निदेशक सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा ने झंडा-तोलन किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । झंडो-तोलन के बाद बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुखिया संगम बाबा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि गाँव के बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा अच्छी शिक्षा-दीक्षा दी जाये। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जो प्रतिभा है उसमें और निखार आ सके । वहीं संगम बाबा कहा ने कहा कि कोरोना के प्रभाव से सबसे ज्यादा छात्र- छात्राओं की शिक्षा बाधित हुई है जिसकी क्षतिपूर्ति के लिये बच्चों के शिक्षा पर शिक्षकों को ज्यादा मेहनत करनी होगी ।वहीं आप सभी बच्चों का भी कर्त्तव्य बनता है की सही दिशा में अपने ऊर्जा को लगाकर अपने मात...

पानापुर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त*

Image
By _ Op Yadav * पानापुर(सारण) स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात  रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर खरौनी गांव स्थित एक भुसौल मे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है।सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने के एसआई प्रमोद कुमार एवं एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की रात रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी की जहां एक भुसौल मे  छिपाकर रखे गए 44 कार्टून में लगभग 387 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया।थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

रतनेश भास्कर ने MCC क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का उद्घाटन किया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के बसाहिया गांव में MCC   क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का उद्घाटन पानापुर 30 भाग दो से जिलापरिषद प्रत्याशी रतनेश भाष्कर ने फीता काट कर किया।आपको बताते चले कि मैच मड़वा और उभवा सरौजा के बिच खेला गया जिसमें बैटिंग उभवा सरौजा ने की। आयोजक निजामुद्दीन अंसारी, साहेब आलम। साथ में अमरेन्द्र सिंह,सोभन सहनी, मुन्ना कुमार पंडित, राहुल बाबा ,विजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।

शिवज्योति आँख अस्पताल परसा के सौजन्य से जीपुरा में निःशुल्क आँख जांच किया गया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव  आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के जीपुरा में पानापुर 30 भाग 2 से जिलापरिषद प्रत्याशी रतनेश कुमार भास्कर के घर पर बृहस्पतिवार को शिव ज्योति आंख अस्पताल परसा सारण के द्वारा विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समय 10:00 से 3:00 तक लोगों का आँख जांच मुफ्त में किया गया। यहां पर मोतियाबिंद के चुने हुए रोगियों को शिविर स्थान से ले जाने एवं लाने की व्यवस्था खाना + दवा + चश्मा + रहना इत्यादि निशुल्क होगा।इसमे मुख्य रूप से डॉक्टर बिके सिंह मौजूद थे।

*🚨 पानी मे गिरे टैंकर से 32 घंटों के बाद चालक का शव निकाला गया*

Image
By _ Op Yadav *🟣 सारण तक न्यूज़ (बिहार)* *🔸 हैवी पावर के क्रेन से चार घंटों के कड़ी मश्क्कत के बाद टैंकर को किया गया किनारे* *🔸 मौके पर तरैया विधायक जनक सिंह ने पहुँच स्थिति का जायजा लिया।* *✍️... तरैया (सारण) : तरैया गंडार मनिया पुल से गिरा डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर में फंसे टैंकर चालक के शव को 32 घंटों के बाद निकाल ली गई है।टैंकर में टैंकर चालक परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी अनिल कुमार पंडित का शव फंसा हुआ था।मनिया पुल से कुहासे में मंगलवार की सुबह टैंकर गिर गया था।जिसमें खलासी को ग्रामीणों ने बचा लिया गया था।जबकि पानी के अंदर टैंकर में चालक का शव फंसा हुआ था।घटना के बाद से पुलिस प्रशासन,भारत पेट्रोलियम कंपनी व टैंकर चालक के परिजन पानी के अंदर से टैंकर व चालक के शव को निकालने के प्रयास में जुटे हुए थे लेकिन छपरा से आये दो क्रेन मंगलवार को टैंकर से निकालने में असफल रहे।उसके बाद मुजफ्फरपुर से दो हेवी क्रेन मंगाकर कर्मियों के सहयोग से सिर्फ टैंकर को किनारे किया गया।उसके बाद मृत चालक के परिजनों ने टैंकर के केबिन से चालक अनिल कुमार पंडित के शव को बाहर निकाला गया।शव निकालने के बा...

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

Image
इसुआपुर (सारण) एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल छपरा जिले के एक कोचिंग क्लास का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शिक्षक अपनी छात्रा के साथ गलत हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में छात्रा शिक्षक के इन हरकतों का विरोध करती हुई दिखाई दे रही है। मामला छपरा के इसुआपुर बाजार का है,जहां एक कोचिंग सेंटर जो इसुआपुर खोभारी साह हाईस्कूल के पीछे कोचिंग संस्थान का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक शिक्षक अपनी छात्रा के साथ गलत काम करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो ने गुरु और शिष्य के बीच रिश्तों की जो मर्यादा है, उसे तार-तार कर दिया है शिक्षक और छात्रा का सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में टीचर पढ़ाई के बदले एक छात्रा के साथ-साथ अश्लील हरकतें करता हुआ दिखा रहा है। लड़की के कंधे पर हाथ रखकर उसके चेहरे से हाथ हटाने की जिद कर रहा है। शिक्षक बोल रहा है कि कहत बानी नु हाथ हटाव, छात्रा इसका विरोध करते हुए बोल रही है कि बाक यार छोड़ न।छात्रा बार-बार छोड़ने की बात कर रही है लेकिन टीचर हाथ हटाने की जिद पर अड़ा है। इस वायरल वीडियो के मामले को लेक...

बादशाह प्रिमियम लिग शिजन 9 का आज पहला मैच का उद्घाटन हुआ

Image
By _ Op Yadav आपको बता दे कि पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के डाक-बंगला में आयोजित बादशाह प्रिमियम लिग शिजन 9  का आज पहला मैच का उद्घाटन हुआ। बाबा इलेवन और चकिया के बिच खेला गया जिसमें बाबा इलेवन ने बैटिंग की।जाप के प्रदेश सचिव संजय सिंह, पूर्व मुखिया सभापति राय , आयोजक अनिल मल्होत्रा, अज़हर अंशारी , मेघनाथ कुमार,रवि रस्तोगी,रंजन बाबा,पवन सिंह, रत्नेश कुमार भास्कर जिला परिषद प्रत्यासी 30पानापुर आदी लोग मौजूद थे।

खेल को प्राथमिकता दें मगर अपने कैरियर को ध्यान में रखते हुये- संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav जलालपुर को 47 रनों से हराकर नागराज टीम सेमीफाईनल में* *मुखिया संगम बाबा ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर मैच का किया उद्घाटन* इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर प्रखंड के प्रखण्ड मुख्यालय के खेल मैदान में विष्णु क्रिकेट क्लब विष्णुपुरा के बैनर तले t-20 क्रिकेट टुर्नामेन्ट का उद्घाटन मैच जलालपुर बनाम नागराज के बीच खेला गया । जिसका उद्घाटन मुखिया संगम बाबा ने फीता काटकर किया । सोलह ओवरों के इस खेल में टास जीतकर जलालपुर की टीम ने नागराज की टीम को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया वहीं नागराज की टीम बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाये ।  वहीं जवाब में खेलने उतरी जलालपुर की टीम 97 रनों पर सिमट गई और नागराज की टीम 47 रनों से जीत हासिल कर सेमीफाईनल में जगह बना ली । वहीं मुखिया संगम बाबा ने अपने सम्बोधन में कहा की क्रिकेट जीवन को स्वस्थ बनाने के लिये और शरीर के फिटनेस के लिये जरुरी है । खेल को प्राथमिकता दें मगर अपने कैरियर को ध्यान में रखते हुये । एम्पायर सरफराज व राजू थे । विशिष्ट अतिथि पुतुल सिंह आयोजक रुपम कुमार, धीरज, पिन्टू, मनीष, राहुल के साथ-साथ सैकड़ों...

पानापुर के सोनबरसा में आग लगने से हजारों की संपति खाक

Image
रिपोर्ट-ओपी यादव आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के सोनबरसा गांव में कल रात बुधवार को फुसनुमा घर मे आग लग गया।और हजारों की सम्पति जल कर खाक हो गयी। आपको बताते चले कि पानापुर भाग दो के जिलापरिषद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह ने सुबह में घटना स्थल पर पहुच कर पीड़ित नागेन्द्र ठाकुर, रमावती देवी ,स्व: कृष्णा ठाकुर के घर पहुच कर मुवायना कर श्री सिंह ने तत्काल राहत के लिए तिरपाल दिए।और उन्होंने कहा कि आगे भी हर सम्भव मदद किया जाएगा।

मुखिया संगम बाबा ने नववर्ष की शुरुआत क्षेत्र के हजारों ग़रीब, असहाय व जरूरतमंदों के बीच कम्बल बाँटकर किया*

Image
By _ Op Yadav प्रत्येक साल ठंड से बचने के लिए क्षेत्र के लोगों को छोटा सा मदद करके गौरवान्वित महसूस करता हूँ -मुखिया संगम बाबा* *मुखिया संगम बाबा ने क्षेत्र के लोगों को दि नववर्ष की बधाईयाँ* इसुआपुर (सारण):-  इसुआपुर के  संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में इसुआपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गरीब व जरूरतमंदों के बीच डटरापुरसौली पंचायत के मुखिया संगम बाबा ने हजारों वृद्ध, विकलांग, विधवा व गरीब जरुरतमंद परिवारों के बीच कम्बल का वितरण कर नववर्ष की शुरुआत की । वहीं मुखिया संगम बाबा ने कहा कि प्रत्येक साल नववर्ष के मौके पर 1 जनवरी को क्षेत्र के असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच स्वयंकोष से हजारों कम्बल का वितरण कर लोगों की सेवा में एक छोटा सा प्रयास रहता है का वितरण क हमारा एक छोटा सा प्रयास रहता है। वहीं संगम बाबा ने क्षेत्र के लोगो को नए साल की बधाई देते हुए मंगलमय व सुखद वर्ष की कामना भी की। मौके पर मो. सलाउद्दीन शिक्षक, मुन्ना अंसारी, अंसार अहमद, मुकेन्द्र गिरि, संतोष यादव, सुबोध सिंह, टुन्नू सिंह, ध्रुव राय, प्रमोद राय, अखिलेश राय, लंगर राय, पिंटू कुमार, विवेक राय, नीतेश र...

पानापुर से सतजोरा जाने वाली सड़क पूरी तरह से ध्वस्त प्रशासन जल्द से जल्द करे मरम्मत

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव सारन जिला के पानापुर प्रखंड से उतर जाने वाली सड़क धेनुकी  बाजार को जोड़ते हुए सतजोड़ा की तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरह से बाढ़ के कारण ध्वस्त हो चुकी है। रोड का नजारा आप तस्वीरों में देखने के बाद अंदाजा लगा सकते हैं कि रोड का हालात कैसा हो गया है यहां पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है, धेनुकी बाजार के बाद में जो पुल है पुल के पास में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इस प्रशासन की काफी ध्यान की जरूरत है, इस पुल के पास मिट्टी डाल कर   फिलहाल पुल को दुरुस्त करने की जरूरत है।पुल के आस पास लगभग दो से चार फीट का गढ़ा बन चुका है। इस रोड से आने-जाने में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

पानापुर के जीपुरा में आज 16-12-2020 को किसान चौपाल का आयोजन किया गया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के भोरहा गांव जीपुरा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणों  को  जैविक खेती ,मिट्टी जांच ,फसल अवशेष  और कृषि विभाग के संचालित के बारे बताया गया। साथ मे किसान भाइयों को फसल अवशेष न जलाने की बात कही गयी।और किसान भाइयो को आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में बताया गया। जिसमे पानापुर प्रखंड के गौतम सिंह- BHO,बिजेंद्र कुमार -कृषि समन्वयक ,दयाशंकर राम-कृषि समन्वयक ,रंजन कुमार पाण्डेय-ATM ,मतिउल्लाह ATM ,विजय शर्मा -कृषि सलाहकार और भोरहा पंचायत के सैकड़ों किसान इस  किसान चौपाल में  भाग लिए।

जदयू नेता रत्नेश कुमार भास्कर ने अपने निजी कोष से टूटी हुई सड़क को मरम्मत करवाया

Image
By _ Op Yadav आपको बता दें कि सारन जिला के पानापुर प्रखंड के खजूरी विद्यालय के पास  से महमदपुर और पानापुर जाने वाली सड़क कुछ महीनों पहले आई प्रलयंकारी बाढ़ के कारण टूट गया था । वहा से गुजरना बहुत ही मुश्किल हो गया था।रोड खाई की तरह हो गया था। ऐसे में देखा जाय तो पानापुर प्रखंड में रतनेश भास्कर लोगो के  बीच मे ज्यादा कर रहते है। रोड को जदयू नेता रत्नेश भास्कर ने अपने निजी कोष से मिटटी डलवा कर उस सड़क को दुरुस्त करवाया। साथ ही जदयू नेता ने आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे। मैं नेता नहीं पानापुर भाग 2 का बेटा हूं ।मौके पर , अशोक कुशवाहा, मुरारी पंडित, डाक्टर संतोष कुमार,धुरेन्द्र सिंह,बिनय गुप्ता, रमेश यादव, नंदलाल पंडित, रूस्तम अली,लक्ष्मण राय, प्रसाद प्रजापति,मनु राम। साथ मे  रत्नेश कुमार भास्कर जिला परिषद प्रत्यासी 30पानापुर  मौजूद थे।

बाढ़ में टूटी हुई सड़क को अपने निजी कोष से बनवाये जदयू नेता रत्नेश कुमार भास्कर

Image
By _ Op Yadav आपको बता दें कि सारन जिला के पानापुर प्रखंड के मुरवा से धोबवल गिरि टोला जाने वाली सड़क कुछ महीनों पहले आई प्रलयंकारी बाढ़ के कारण टूट गया था ।जिस रोड को जदयू नेता रत्नेश भास्कर ने अपने निजी कोष से मिटटी डलवा कर उस सड़क को दुरुस्त करवाया। साथ ही जदयू नेता ने आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे। मैं नेता नहीं पानापुर भाग 2 का बेटा हूं ।साथ में अंबिका सिंह, अशोक कुशवाहा, विजय गुप्ता ,विजय सिंह ,धीरेंद्र सिंह ,डॉक्टर संतोष कुमार ,सुशील गिरी, ओमकार गिरी, अमित गिरी, श्रीराम गिरी और पानापुर भाग 2 के भावी जिला परिषद प्रत्याशी रत्नेश कुमार भास्कर मौजूद थे।

खेत में रखी ईंट हटाने को कहने पर महिला के साथ मारपीट

Image
By _ Op Yadav सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोरा पंचायत के बगडीहा में खेत में रखी गई ईंट हटाने के लिए कहने पर  महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बगडीहां निवासी मीना देवी ने उसी गांव के निवासी चार लोगों को नामजद करते हुए एक लिखित आवेदन स्थानीय थाने में देते हुए कहा है कि उक्त लोगों द्वारा मेरा खेत खाली रहने के समय में ईंट रखी गई थी एवं खेती करते समय ईट हटा लेने को कहा गया था लेकिन अभी जब गेहूं बोने के लिए ईंट हटाने के लिए कहने गई तो चारों लोगों द्वारा ईट हटाने से इनकार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करके हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में पानापुर थानाध्यक्ष मोहम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि पीड़िता द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की जांच करके कार्रवाई में जुटी हुई है, एवं दोषी पाए गए लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करके उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*मुखिया संगम बाबा ने मृतकों के घर पहूँच शोक व्यक्त किया व परिवार वालों को सांत्वना दी*

Image
डटरापुरसौली में छठ पूजा के दौरान छठ घाट के समीप मुख्य सङक छपरा-मशरख रोड पर गाङी के धक्के से एक की मौत व एक घायल* विज्ञापन डटरापुरसौली के छठ-घाट पर पीयुष के मौत से पूरा गाँव मर्माहत* *भगवानपुर में पूर्व मुखियापति के भाई युनुष वारसी की ह्रदय गति रुकने से मौत इसुआपुर (सारण):- छठ पूजा के दौरान डटरापुरसौली के छठ घाट पर अहले सुबह सुनील साह के इकलौते पन्द्रह वर्षीय पुत्र पीयुष साह का सङक दुर्घटना में मौत हो गई । बतादें की रवि साह के साथ पियुष साईकिल से मुख्य रोड छपरा-मशरख पर होते हुये डटरापुरसौली छठ घाट पर जा रहा था तभी डटरापुरसौली पेट्रोल पम्प पर इसुआपुर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाईकिल ने धक्का मार दिया जहाँ पीयुष को इसुआपुर से डाक्टरों ने छपरा व छपरा के डाक्टरों ने पटना रेफर कर दिया वहीं रास्ते में हीं पीयुष की मौत हो गई और रवि का ईलाज इसुआपुर स्वास्थ्यकेन्द्र में चल रहा है । इसी दौरान डटरापुरसौली पंचायत के हीं भगवानपुर गाँव के पूर्व मुखियापति दिदार वारसी के भाई युनुष वारसी का छठ के सुबह हीं पटना में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई । जिससे पूरा गाँव मर्माहत है ।वहीं दोनों परिवारों के बीच मुखिय...

माझी- छठ घाट पर अपराधियों ने 5 लोगो पर फायरिंग की तीन की हालत गंभीर

Image
By _ Op Yadav  बिग ब्रेकिंग छपरा के मांझी से  है. यहां पर छठ घाट पर अपराधियों ने पांच लोगों को गोली मार दी है. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह घटना मांझी के मुबारकपुर की है। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस के जवान घाट पर पहुंचे हुए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद पर्व के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक सप्ष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने क्यो गोली मारी है. गोली मारने वाले कौन है. घाट पर डर का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद घाट पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. तुरंत घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पांच घायलों में तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मुखिया संगम बाबा पंचायत में घर-घर पहूँच छठव्रतियों के बीच बाँटी हजारों साङियाँ*

Image
By _ Op Yadav मुखिया संगम बाबा ने डटरापुरसौली पंचायत समेत सारण जिलावासियों को छठ की दी शुभकामनाएं* इसुआपुर (सारण) :- आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मुखिया संगम बाबा ने डटरापुरसौली पंचायत समेत सारण जिलावासियों को दी शुभकामनाएं । वहीं डटरापुरसौली पंचायत के उक्त सभी गाँव-टोलों में छठव्रतियों के घर-घर पहूँच मुखिया संगम बाबा ने हजारों साङियों का वितरण किया । पंचायत के डटरा यादव टोला, प्यारेपुर यादव टोला, प्यारेपुर, भगवानपुर यादव टोला, भगवानपुर, दरवाँ टोला, दरवाँ, पुरसौली में वितरण के दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की आस्था का सबसे बङा महापर्व है छठ का पर्व और छठी माई से मेरी कामना है की सभी लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करें । मौके पर गाँव-टोलों में वितरण के दौरान साथ में अखिलेश राय, अमीत सिंह, तारकेश्वर राय, पप्पू सिंह, विवेक राय, तारकेश्वर साह, महम्मद नाजीर हुसैन, सदाकत हुसैन, गुलफाम अंसारी, टुन्नू सिंह, मन्नू सिंह, पप्पू राय, संतोष राय, दुखन राय, गजेन्द्र राय, ध्रुप राय, नितेश यादव, दिलिप राय, संतोष राय, शम्भू राय, चंदन राय, महेश्वर राय, पिन्टू राय, विक्की गिरि, अमीत गुप्ता, सुनील राम, न...

नवयुवक छठ पूजा सेवा समिति मोरिया के द्वारा छठ व्रतियों के बीच के साड़ी का वितरण किया गया

Image
By _ Op Yadav नवयुवक छठ पूजा सेवा समिति मोरिया के द्वारा छठ व्रतियों के बीच के साड़ी का वितरण किया गया ।साथ ही  फल फूल का भी वितरण किया गया।  यह पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है ,यह पर्व खासकर बिहार में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है यह पर्व का  बिहार वासियों के लिए बहुत ही महत्व रखता है। आपको बता दें कि वितरण करते समय तरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक जनक सिंह, पानापुर भाग 2 से जिला परिषद प्रत्याशी रत्नेश कुमार भास्कर ,भोरहा पंचायत के पूर्व मुखिया  सभा राय ,अभिषेक सिंह,पुजा समिति के भुषण तिवारी, बिपिन कुमार, सुभाष कुमार, सुबोध कुमार आदि लोग मौजूद थे।

पानापुर प्रखंड के भोराहा में राशन की दुकान में आग लगे दुकानदार के बीच जिला परिषद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह ने दिया सांत्वना

Image
By _ Op Yadav पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहां चमुखी पर बुधवार की रात अचानक 9 :30 बजे लगभग  लगी आग से एक गुमटी का किराना दुकान धू-धू कर जल गया।आपको बता दे कि बुधवार की रात भोरहा निवासी अरविंद जहरीला उर्फ व्यास के गुमटी किराना दुकान से आग की लपटें उठता देख स्थानीय लोग दौड़े। पानी और मिट्टी की मदद से ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया।इसी दौरान दुकान में आग पकड़ ली और भयावह हो गई। कुछ ही देर में आग ते़जी से फैल गयी और दुकान में रखा सारा सामान जल गया स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।  दुकानदार  के अनुसार लगबग हजारों  से ज्यादा की समान खाक हो गयी है।घटना की सूचना पाकर पानापुर भाग 2 के जिलापरिद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह घटना स्थल पर पहुच कर दुकानदार को सांत्वना दिए। उन्होंने सीओ से बात करके दुकानदार को हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया।