Posts

Showing posts from October, 2020

क्षेत्र के कोने कोने में फैले अँधियारो को टॉर्च के रौशनी से प्रकाशित करने का काम करूँगा-मुखिया संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav इसुआपुर के भगवानपुर, डाटरा, प्यारेपुर, अगौथर, नवादा, चंदपुरा, के गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क* इसुआपुर (सारण) तरैया विधानसभा के क्षेत्र का अगर सर्वांगीण विकास चाहते हैं तो क्षेत्र के कोने कोने में फैले अँधियारो को टॉर्च के रौशनी से प्रकाशित करने का काम कीजिय। और 3 नवंबर को टॉर्च के निशान पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत करें। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के सहवाँ, नवादा, चंदपुरा डाटरा पुरसौली, दरवां, प्यारेपुर, भगवानपुर, अगौथर में जनसंपर्क के दौरान कही। वही संगम बाबा ने बताया कि हम लोगों के समस्या को हरसंभव कोशिश करते हैं की समाधान कर सकें।   इसके लिए मैं हर समय तत्पर रहता हूँ। मौक़े पर राजेश बाबा, पंकज सिंह, अजय सिंह, कामेश्वर गिरी, रणधीर सिंह, शम्भू यादव, विवेक यादव, अखिलेश यादव, मुकुल यादव, अमोध यादव, विक्की कुमार, विमलेश सिंह, टुन्नू  सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थें।

चुनाव आयेंगे, और जाएंगे, लेकिन मैं आप सबों के बीच ही रहूँगा-मुखिया संगम बाबा*

Image
लोगों को वादे देने में नहीं, जमीनी स्तर पर कार्य करने करने में विश्वास रखता हूँ-मुखिया संगम बाबा* *समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ क्षेत्र में अमन चैन व शांति व्यवस्था के लिए कार्य करूँगा-मुखिया संगम बाबा* पानापुर(सारण):- लोगों को वादे देने में नहीं जमीनी स्तर पर कार्य करने करने में विश्वास रखता हूँ। हमारा समाज पिछले हर चुनाव में कभी जात के नाम पर तो कभी पार्टी के नाम पर वोट करके अपने आप को ठगा सा महसूस करती है। लेकिन आज के युवा पीढ़ी सज़ग व सतर्क है, और वैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है। जिन्होंने आज तक जाती- पार्टी के नाम पर लोगों को धोखा दिया है। हम लोगों को विश्वास दिलाते है कि भगवान रूपी जनता अगर हमें तरैया के प्रतिनिधित्व करने का अवसर देती हैं, तो समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ क्षेत्र के अमन चैन के लिए कार्य करूँगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया विधानसभा के पकड़ी, मेंथौरा, मुरलीमठ, सेमरहा, बिजौली, चौसा, बगडीहा,दुबौली, चिन्तामनपुर, चकिया, करचोलिया, पृथ्वीपुर, धेनुकी समेत एक दर्जन से भी अधिक गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। व...

हमें सिर्फ एक दिन का समय दीजिये मैं आपके बीच पांच साल सेवा करने को तैयार हूँ-मुखिया संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav त्र में फैले भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यालय में अनियमितता को मिटाना है तो हमारे हाथों को मजबूत करें-संगम बाबा* *सहवाँ, बगही, डुमरी पोखरेड़ा, शाहनवाजपुर, भगवतपुर, सहित आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसंपर्क* तरैया/इसुआपुर (सारण ):- क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यालय में अनियमितता को मिटाना है तो टॉर्च निशाना पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत करें। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के सहवाँ, छपियाँ डीह, डुमरी,  व तरैया के बगही, पोखरेड़ा हरिजन टोला, राजपूत टोला, शाहनवाजपुर, भगवतपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के दौरा करने के वक्त कही। वही संगम बाबा ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को भरोसा दिलाया की आप हमें सिर्फ एक दिन का समय दीजिये, मैं आपका बीच पांच साल सेवा करने को तैयार हूँ। मौक़े पर अवधेश उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, पंकज सिंह, अजय सिंह, उदय पांडेय, सोनालाल माँझी, रवि उपाध्याय, चितरंजन उपाध्याय, शम्भू यादव, महेश्वर यादव, रंधीर सिंह, टुन्नू सिंह, पंकज बाबा, अमन सिंह, अनुज सिंह, चंदन गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।

तरैया विधानसभा के लौवां, मुरवा, अगौथर, रामपुर, सिसवा, गम्हरिया व पानापुर के बकवां में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क*

By _ Op Yadav *मैं तरैया विधानसभा के लोगों के चेहरों पर खुशी देखना चाहता हूँ-मुखिया संगम बाबा*  *सरकार बेरोजगारी भत्ते देने के बजाय अगर युवाओं को रोज़गार देती तो आज बेरोजगारों की संख्या इतनी ज्यादा नही होती-संगम बाबा* तरैया/पानापुर (सारण):- मैं तरैया विधानसभा के लोगों के चेहरों पर खुशी देखना चाहता हूँ। और इसके लिए हमें जो भी कार्य करना होगा उसको करने के लिए तैयार हूँ। अब वक्त आ गया है की जनता को गुमराह करने वालों को सबक सिखाया जाए। हम जनता जनार्दन से अनुरोध करते हैं कि आने वाले  3 नवंबर को क्रमांक 16 पर अंकित टॉर्च निशान पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत कीजिए। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने लौवां, गम्हरिया, रामपुर, मुरवा, सिसवा, अगौथर, व पानापुर के बकवां, समेत एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वही संगम बाबा ने बताया की सरकार बेरोजगारी भत्ते देने के बजाय अगर युवाओं को रोज़गार देती तो आज ये बेरोजगारों की संख्या इतनी ज्यादा नही होती। मौके पर शम्भू राय, महेश्वर राय, आदित्य सिंह, अंकित ओझा, राजू राम, बीरेंद्र राम, महेंद्र राम, टूटू सिंह, छोटू सिंह, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थें...

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोज़गार के साधन को स्थापित करके तरैया विधानसभा को एक नई पहचान दूँगा-मुखिया संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोज़गार के साधन को स्थापित करके तरैया विधानसभा को एक नई पहचान दूँगा-मुखिया संगम बाबा* *तरैया, पानापुर व इसुआपुर में मुखिया संगम बाबा ने किया अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन* तरैया/पानापुर/इसुआपुर (सारण):- तरैया विधानसभा को खुशहाल, समृद्ध व विकसित होने का जो सपना तरैया के जनता देखी है, उसको पूरा करना, हमारी जिम्मेदारी होगी, आज तक जितने भी लोग तरैया का प्रतिनिधित्व किये वो जनता का नही बल्कि अपना विकास कैसे हो उस पर कार्य किये है। जिससे की आम जनमानस में काफ़ी आक्रोश है। तरैया,पानापुर, इसुआपुर के विभिन्न हिस्सों में लगभग प्रत्येक साल बाढ़ तबाही मचाती है। लेकिन बाढ़ पीड़ितों के नाम पर लूटखसोट तो हो जाती है लेकिन बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत नहीं मिल पाती है। तरैया के जनता हमें सेवा करने का मौक़ा देती हैं तो इन सभी मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक पहुचाने का कार्य करूंगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने  तरैया, पानापुर तथा इसुआपुर में अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहीं। वहीं संगम बाबा ने बताया कि समाज को एक सूत्र में बांधने के साथ,...

तरैया की जनता परिवर्तन की मिजाज बना चुकी है-मिथलेश राय*

Image
 युवाओं व आम आदमी को फायदेमंद योजना पर काम करूँगा- मिथलेश राय तरैया की जनता परिवर्तन की मिजाज बना चुकी है-मिथलेश राय* पानापुर/तरैया/इसुआपुर (सारण):- उधोग धंधा, प्रखंड स्तर पर पासपोर्ट खोलवाने का प्रयास, मछली पालन टेक्नोलॉजी शिक्षा का विस्तार समेत अनेक युवाओं व आम आदमी को फायदेमंद योजना पर काम करूंगा। उक्त बातें मिथलेश राय ने  पानापुर प्रखंड के रसौली, पानापुर तुर्की, धनौती चकिया, चिन्तामनपुर, व इसुआपुर के बजरहिया, जयथर, व तरैया के भटौरा, डेहुरी,समेत एक दर्जन से अधिक गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। मिथलेश राय ने बताया कि तरैया की जनता परिवर्तन की मिजाज बना चुकी है, और वो गरीबों,मजदूरों व आमलोगों के दुःख सुख में साथ रहने वाले प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देंगी। मौके पर रितेश यादव ,विकाश यादव,अरुण यादव  समेत सैकड़ो लोग मौजूद थें।

तरैया के मान सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हु मुखिया संगम बाबा

Image
By _ Op Yadav *क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करना हीं मेरी पहली प्राथमिकता-मुखिया संगम बाबा* *चैनपुर, हरखपुरा, अंधवारी, खरांटी, पिपरा, इसुआपुर, अचितपुर, समेत आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसंपर्क*   *तरैया के मान-सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हूँ-संगम बाबा* तरैया/इसुआपुर (सारण):- क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करना हीं मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया प्रखंड के चैनपुर, हरखपुरा, इसुआपुर अंधवारी, खरांटी, शीतलपुर, घोघराहाँ, नारायणपुर, डुमरी व इसुआपुर के अचितपुर, गंगोई, सतासी व इसुआपुर के लोगों के बीच जनसंपर्क के दौरान कही। वही संगम बाबा बताया कि मैं तरैया के जनता से वादा करता हूँ कि आपके मान सम्मान को कभी आंच नही आने दूँगा । वहीं तरैया के बड़ा माधोपुर निवासी कपिल देव सिंह की हृदय गति रोकने से मृत्यु हो गई थी व रामपुर केशव घोघराहाँ के संजय सिंह की मौत गुजरात में सङक दुर्घटना में हो गई थी जहाँ मौके पर स्वजनों के बीच पहूँच विधानसभा प्रत्याशी सरोज कुमार गिरि उर्फ संगम बाबा ने शोक संवेदना व्यक्त की। इसी दौरान घोघराहाँ गाँव...

सिपाही लाल महतो के नामांकन में उबरा हजारों लोंगो का जनसैलाब*

Image
लोगों के प्यार, स्नेह व आशीर्वाद का आजीवन आभारी-सिपाही लाल महतो मढ़ौरा (सारण):- तरैया विधानसभा सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप सिपाही लाल महतो ने मढ़ौरा डी.सी.एल.आर. कार्यालय में व्रिहस्पत वॉर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं  अपने पैतृक निवास से जब सिपाही लाल महतो नामांकन दाखिला के लिए निकले तो उनके साथ हज़ारो के संख्या में युवाओं व बुजुर्गों का जनसैलाब निकल पड़ा। वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सिपाही लाल महतो  ने तरैया के जनता जनार्दन से अपील किया की इस बार जाती विशेष से हटकर उन्हें आशीर्वाद दे। और अपनों बीते दिनों को याद करके की कौन से प्रत्यासी आपके दुःख व आपदा के समय आपके साथ खड़ा था। वहीं सिपाही लाल महतो ने कहा की लोगों के प्यार-स्नेह, आशीर्वाद से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम लोगों के मान-सम्मान,  के साथ युवाओं के लिए रोज़गार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा। आजतक क्षेत्र में जो भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, उसको उपलब्ध कराने के लिए अपना सम्पूर्ण ऊर्जा लगाने का काम करूंगा।ताकी क्षेत्र के ...

तरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश राय ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया

Image
By _ Op Yadav तरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश राय ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।साथ ही उन्होंने बताया कि अगर हम तरैया विधानसभा से चुनाव जीतते है हो तरैया विधानसभा को चहुमुक्त विकाश करेंगे।वही अपने पैतृक निवास से जब मिथलेश राय ने नामांकन दाखिल के लिए निकले तो हजारो  लोगो का काफिला उनके साथ मे युवाओ और बुजुर्गों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।वही नामांकन प्रक्रिया पूरा होने पर मिथलेश राय ने कहा कि इस बार तरैया विधानसभा के जनता को जात पात विषेस से हट कर मतदान करना है।और लोगो  को आशिर्वाद देना है। मौके पर रितेश यादव ,संतु,जी,सोनू यादव,अरुण यादव,पिंटू कुमार,मिटेन्द्र पूर्व प्रमुख इसुआपुर ,पंकज कुमार भावी मुखिया प्रत्यासी आदि उपस्थित थे।

संगम बाबा के नामांकन में उबरा हजारों लोंगो का जनसैलाब*

Image
By _ Omprakash Yadav *तरैया विधानसभा को नई पहचान , बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व युवाओं को रोज़गार देना होगा पहली प्राथमिकता-संगम बाबा* *लोगों के प्यार, स्नेह व आशीर्वाद का आजीवन आभारी-मुखिया संगम बाबा* मढ़ौरा (सारण):- तरैया विधानसभा सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुखिया संगम बाबा ने मढ़ौरा डी.सी.एल.आर. कार्यालय में बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं     अपने पैतृक निवास से जब मुखिया संगम बाबा नामांकन दाखिला के लिए निकले तो उनके साथ हज़ारो के संख्या में युवाओं व बुजुर्गों का जनसैलाब निकल पड़ा। वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद मुखिया संगम बाबा ने तरैया के जनता जनार्दन से अपील किया की इस बार जाती-पार्टी विशेष से हटकर उन्हें आशीर्वाद दे। और अपनों बीते दिनों को याद करके की कौन से प्रत्यासी आपके दुःख व आपदा के समय आपके साथ खड़ा था। वहीं संगम बाबा ने कहा की लोगों के प्यार-स्नेह, आशीर्वाद से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम लोगों के मान-सम्मान,  के साथ युवाओं के लिए रोज़गार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा...

चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार वापसी

Image
 रिपोर्ट -बिनायक सिंह चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार जीत दर्ज वापसी की है इस जीत के साथ चेन्नई आठ मैचों में तीन जीत के साथ छठे नंबर पर पहुँच गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 6 विकेट नुकसान पर 167 रन बनाए धोनी ने अपने कप्तानी से एक बार सब को चौका दिया जब सेम कुर्रन को ओपनिंग भेज दिया , कुर्रन ने भी निराश नहीं किया 21 गेंद में शानदार 31 रन बनाए जिसमे ख़लील अहमद के एक ओवर में 22 रन भी शामिल है। डु प्लेसिस जल्दी ही शून्य पर आउट हो गए फिर पारी को आगे बढ़ाया वॉटसन (42) और रायडू (41) ने , कप्तान धोनी ने 21 रन बनाए जिसमें ताकत भरा 102 मीटर लम्बा छक्का शामिल है। जडेजा ने शानदार ऑल राउंडर परफॉर्मेंस किया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया ,जडेजा ने 25 रन बनाए और एक विकेट ली। लक्ष्य के पीछा करने उतरी हैदराबाद ने बीस ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी कप्तान वार्नर कुछ खास नहीं कर पाए जो हैदराबाद के हारने का बड़ा कारण में से एक रहा , वार्नर ने 9 रन बनाए हैदराबाद के तरफ से केन विलियमसन ने ही 57 रनों की पारी खेली...

इसुआपुर के रामचौरा, शुम्भा, प्यारेपुर, दरवां, नवादा, डटरा, पुरसौली में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क*

Image
*बाढ़ के पानी से घिरा कच्चा मकान गिरने से एक की मौत, संगम बाबा ने जताया शोक* *तरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुखिया संगम बाबा 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन* इसुआपुर (सारण):- सहवाँ पंचायत के नवादा गाँव में चारों तरफ़ से बाढ़ के पानी से घिरा कच्चा मकान गिरने से रविवार की रात्रि में घर में सो रहे नवादा गाँव निवासी गौतम राय की मौत हो गई । वहीं मकान के अंदर मलबे में फँसे गाय के बछड़े को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया। वही मौक़े पर पहुँच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त की और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। मौके पर प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दौरान संगम बाबा ने इसुआपुर के प्यारेपुर, रामचौरा, दरवां, नवादा, पुरसौली, डटरा में जनसंपर्क कर लोगों से 14 अक्टूबर को नामांकन में शामिल होने का आग्रह किया ।  संगम बाबा ने बताया कि मैं तरैया विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे । मौक़े पर धुरेन्द्र सिंह, अनीश सिंह, नितेश यादव, विवेक यादव, महेश्वर यादव, अमन सिंह, टूटू सिंह, चन्देश्वर राम, पप्पू राम, सहित सै...

जदयू से टिकट न मिलने पर बागी होकर बोले शैलेंद्र प्रताप इस पार्टी का कोई महानता नहीं निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की

Image
By _ Op Yadav जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने तरैया विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने पर या फैसला किए श्री सिंह ने कहा कि पार्टी का आज तक बात मानता आया हूं पिछले चुनाव में भी हमें रोकने का काम किया गया पार्टी द्वारा और हमें जनता की सेवा करने के लिए काफी उत्सुक रहता हूं जनता की मांग थी कि आप चुनाव लड़े हम लोग आपको विधायक बनाने का काम करेंगे। इसलिए हमको निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करना पड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे तरैया विधानसभा क्षेत्र में हमारी इमेज किस किसी टिकट से कम नहीं है मेरा खून पसीना जनता के लिए समर्पित है तरैया विधानसभा की जनता के लिए। मैं राजनीति में पिछले 25 वर्षों से लगा हूं। साथ ही उन्होंने बताया कि मैं जदयू के प्रदेश सचिव से इस्तीफा दे दिया हूं और निर्दलीय चुनाव लड़ लूंगा और मेरा 15 तारीख को नामांकन होगा।

तरैया के जनता के प्यार, स्नेह, व आशीर्वाद के लिए आजीवन आभारी रहूँगा-मुखिया संगम बाबा*

Image
*तरैया क्षेत्र कल-कारखानों से है विहीन, युवा रोज़गर को लेकर है चिंतित-मुखिया संगम बाबा*   *शाहनवाजपुर, पचभिण्डा, भगवतपुर, बेलहरी, डटरा-पुरसौली सहित विभिन्न गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क* तरैया/इसुआपुर (सारण):- गाँवों के विकास से ही शहरों का विकास संभव है। लेकिन तरैया विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद यहाँ के जनप्रतिनिधियों का विकास हुआ, लेकिन तरैया का विकास नहीं हो पाया। क्षेत्र कल- कारखानों से विहीन हैं, और युवा रोज़गार को लेकर परेशान है। यह बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के शाहनवाजपुर, पचभिण्डा, बेलहरी, भगवतपुर तथा इसुआपुर के डाटरा-पुरसौली में जनसंपर्क के दौरान कही। वहीं संगम बाबा ने बताया की तरैया के जनता का जिस तरह से स्नेह, प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है उसका आजीवन आभारी रहूँगा। मौके पर संजीव यादव पैक्स अध्यक्ष, अर्जुन यादव, ई०रामा रमण, राजू साह, प्रकाश सिंह, भुअर सिंह, राजकुमार सिंह, चंदन गुप्ता, गजेंद्र यादव, चंदन यादव, विक्की सिंह, छोटू सिंह, टूटू सिंह, विवेक यादव, पिंटू यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थें।

राजद के उम्मीदवार सिपाही लाल महतो ने तरैया में किया जनसंपर्क

Image
[08/10, 2:01 pm] OMPRAKASH YADAV: 116 तरैया विधानसभा से भावी विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय का टिकट कटा और सिपाही लाल महतो को टिकट दिया गया इस बार का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होगा। :  साथ ही उन्होंने बताया कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो तरैया विधानसभा क्षेत्र मैं जो काम नहीं हुआ होगा वह करके दिखाएंगे मैं सिपाही लाल महतो बस आप लोगों की दुआ की जरूरत है आगे उन्होंने बताया कि जो इस बार चुनाव है अगर हम जीतते हैं तो तरैया विधानसभा क्षेत्र से किसी को कोई दिक्कत परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। उन्होंने तरैया में जनसंपर्क किया मेन मार्केट में लोगो ने उनको जीत की अग्रिम बधाई दी।

मेरा प्रयास है, की सभी लोगों के पास पहुँचकर उनके समस्या का समाधान कर सकूँ-संगम बाबा*

Image
रिपोर्ट  -ओपी यादव पानापुर  सारण *तरैया के विकास के पहिया को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित, युवा, व समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले को मौक़ा दे-मुखिया संगम बाबा* *रामचौरा, बंगरा, गंडार,रामबाग, नेवारी समेत आधा दर्जन गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क-मुखिया संगम बाबा* इसुआपुर/तरैया(सारण):- लगभग पिछले दस सालों से तरैया की विकास की गति रुक गई है। तरैया के विकास के पहिया को आगे बढ़ाने के लिए अब तरैया के जनता को शिक्षित, युवा, व समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले को ही जनता का सेवा करने का मौका दे। उक्त बातें मुखिया संगम ने इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के बंगरा गाँव व तरैया के नन्दनपुर, रामबाग, गंडार व नेवारी समेत आधा दर्जन गांवों में डोर टू डोर जनसम्पर्क करने के दौरान कही। वही संगम बाबा ने बताया की मेरा डोर टू डोर जनसंपर्क करने का मुख्य कारण है कि मैं जब-तक लोगों के समस्या को भली-भांति नहीं समझूंगा तब-तक उसका निराकरण नहीं हो पायेगा।इसीलिए मेरा प्रयास है, समाज के सभी वर्गों के पास पहुँचकर उनके समस्या का समाधान करू। मौके पर राजकुमार सिंह, परवेज़ आलम, अनुज सिंह, भिखारी सिंह, मुन्ना ...

तरैया बाढ़ के पानी मे डूबने से हुई एक व्यक्ति की मौत

Image
         रिपोर्ट  पवन  कुमार यादव सारण सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान स्थानीय गांव निवासी मुख्तार मिया के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक कल देर रात अपने घर से खाना खाकर ऊचे स्थान पर बनाए मचान पर रहने के लिए गया। लेकिन रास्ते में पैर फिसलने से बाढ़ के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई सुबह पानी में तैरते हुए युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। उसके बाद यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई शव को देखने के लिए इलाके की काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाने को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

हाथरस रेप कांड के विरोध में लोगो ने केंडल मार्च निकाला

Image
पानापुर के कोंध भगवानपुर में हाथरस रेप कांड के लेकर के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। साथ ही  लोगों ने बताया कि ऐसी घटना आने वाले दिनों में आम हो जाएगी अगर इस समय इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह मामला बहुत ही गंभीर है कृपया इस पर ध्यान देने का काम करें सरकार।यह बहुत ही अपमानजनक घटना है। इससे पूरे देश सहम गया है इस पर काफी ध्यान देने की। जरूरत है । यह मामला आने वाले दिनों में लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसा हो गया है कि महिलाओं को सड़क पर निकलने से काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खास करके रात्रि के समय में इस पर ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर  पुलिस राम,शिवप्रसाद राम ,कृष्णा राम,दिनेश राम,गुर्ज राम ,राजेश राउत  आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

सरकार आप सबों का साथ दे या न दे मैं हमेशा आपके बीच रहूँगा-मुखिया संगम बाबा*

Image
*सरकार आप सबों का साथ दे या न दे मैं हमेशा आपके बीच रहूँगा-मुखिया संगम बाबा* *तरैया में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने के लिए अपनें सम्पूर्ण ऊर्जा को लगाने को तैयार हूँ-मुखिया संगम बाबा* *नन्दनपुर, गवन्दरी, पचभिण्डा, बगही, चैनपुर, पिपरा, पोखरेड़ा,फकुली, गलीमापुर, समेत एक दर्जन बाढ़ पीड़ित गांवों में मुखिया संगम बाबा ने लोगों की सुनी समस्या* तरैया (सारण):-सरकार आपका साथ दे या न दे हम आप सबों के दुःख सुख में हमेशा साथ रहता हूँ और रहूँगा। हम एक साधारण परिवार से है, और एक साधारण परिवार का क्या समस्या है, उसको जानता हूँ, अगर आपलोग हमें तरैया का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देंगे तो हम तरैया में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने व क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए अपनें सम्पूर्ण ऊर्जा को लगाने का कार्य करूंगा। ये बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया प्रखंड के नन्दनपुर, गवन्दरी, पचभिण्डा, बगही, चैनपुर, पिपरा, पोखरेड़ा,फकुली, गलीमापुर, समेत एक दर्जन बाढ़ पीड़ित गाँवों में लोंगो के बीच समस्या सुनने के दौरान कहीं। वही संगम बाबा ने बताया कि आजादी से लेकर आज तक लगभग सभी सरकारे युवाओं को  रोजगार क...

शाहनवाज पुर के लोगो के लिए संकट मोचन बने पप्पू साह व्यव्सायी

Image
बिना किसी सूचना के ही बाढ़ का आ जाना लोगो के लिए दुखदायक पप्पू साह एक ही साल में दूसरी बार बाढ़ का आना लोगो के मुश्किल पैदा करना पप्पू साह आपको बता दे कि तरैया प्रखंड के शाहनवाज पुर  स्थिति मंदिर के प्रांगण में व्यवसायी पप्पू साह व्यव्सायी लोगो को खाना खिलाने का कार्यक्रम जारी ।एक ही साल में दूसरी बार बाढ़ में लोगो को खूब मन से सेवा में लगे हुए है पप्पू साह। लोगों के लिए हमेशा संकट मोचन के रूप में खरे रहते है पप्पू साह।पप्पू साह के तरफ से लगातार इस बार भी खाना बटना चालू किया गया है।अनिल बिहारी प्रकाश शाह मनोज राय राम जन्म राय और मिंटू यादव काशी सिंह विकास पटेल आदी लोग भी साथ मे सेवा कर रहे है।

बिना किसी सूचना के क्षेत्र में बाढ़ आना जनता के लिए पीड़ादायक मुखिया संगम बाबा

Image
*बिना किसी सूचना के क्षेत्र में बाढ़ आना जनता के लिए पीड़ा दायक-मुखिया संगम बाबा* *टेंट-तिरपाल में अशियाना लगाये बाढ़ पीड़ितों का कोई सुध लेने वाला नही है-मुखिया संगम बाबा* *क्षेत्र के टिकमपुर, नारायणपुर, सलेमपुर,पचरौर समेत आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसम्पर्क* तरैया/इसुआपुर(सारण):- चुनावी गतिविधियों में सरकार व्यस्त हैं लेकिन बाढ़ पीड़ित परिवारों के बारे में सरकार का थोड़ा सा भी ध्यान नही हैं की आखिर कैसे बाढ पीड़ितों का जन जीवन चलेगा । वहीं लोंगो में लोगों भय व्याप्त है की, बिना किसी सूचना के अचानक बाढ़ का पानी आ जा रहा है। अचानक बाढ़ आने से लोग अपना जान तो किसी प्रकार से बचा ले रहे हैं लेकिन घर में मेहनत से कमाए समान नहीं बचा पा रहे है। स्थिति यह है कि लोग पेट भरने पर मजबूर हैं और कोई सुध लेने वाला तक नहीं है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के नरायनपुर, पचरौर नहर, टिकमपुर, भटगाई बांध पर टेंट में आशियाना लगाए हुए बाढ़ पीड़ितों व ईसुआपुर के लौंवा, सलेमपुर हरीजन टोला, में लोगों के समस्या सुनने के दौरान कही।        वही संगम बाबा ने बताया की बिना किसी सूचन...