क्षेत्र के कोने कोने में फैले अँधियारो को टॉर्च के रौशनी से प्रकाशित करने का काम करूँगा-मुखिया संगम बाबा*

By _ Op Yadav इसुआपुर के भगवानपुर, डाटरा, प्यारेपुर, अगौथर, नवादा, चंदपुरा, के गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क* इसुआपुर (सारण) तरैया विधानसभा के क्षेत्र का अगर सर्वांगीण विकास चाहते हैं तो क्षेत्र के कोने कोने में फैले अँधियारो को टॉर्च के रौशनी से प्रकाशित करने का काम कीजिय। और 3 नवंबर को टॉर्च के निशान पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत करें। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के सहवाँ, नवादा, चंदपुरा डाटरा पुरसौली, दरवां, प्यारेपुर, भगवानपुर, अगौथर में जनसंपर्क के दौरान कही। वही संगम बाबा ने बताया कि हम लोगों के समस्या को हरसंभव कोशिश करते हैं की समाधान कर सकें। इसके लिए मैं हर समय तत्पर रहता हूँ। मौक़े पर राजेश बाबा, पंकज सिंह, अजय सिंह, कामेश्वर गिरी, रणधीर सिंह, शम्भू यादव, विवेक यादव, अखिलेश यादव, मुकुल यादव, अमोध यादव, विक्की कुमार, विमलेश सिंह, टुन्नू सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थें।