Posts

खेत में रखी ईंट हटाने को कहने पर महिला के साथ मारपीट

Image
By _ Op Yadav सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोरा पंचायत के बगडीहा में खेत में रखी गई ईंट हटाने के लिए कहने पर  महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बगडीहां निवासी मीना देवी ने उसी गांव के निवासी चार लोगों को नामजद करते हुए एक लिखित आवेदन स्थानीय थाने में देते हुए कहा है कि उक्त लोगों द्वारा मेरा खेत खाली रहने के समय में ईंट रखी गई थी एवं खेती करते समय ईट हटा लेने को कहा गया था लेकिन अभी जब गेहूं बोने के लिए ईंट हटाने के लिए कहने गई तो चारों लोगों द्वारा ईट हटाने से इनकार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करके हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में पानापुर थानाध्यक्ष मोहम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि पीड़िता द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की जांच करके कार्रवाई में जुटी हुई है, एवं दोषी पाए गए लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करके उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*मुखिया संगम बाबा ने मृतकों के घर पहूँच शोक व्यक्त किया व परिवार वालों को सांत्वना दी*

Image
डटरापुरसौली में छठ पूजा के दौरान छठ घाट के समीप मुख्य सङक छपरा-मशरख रोड पर गाङी के धक्के से एक की मौत व एक घायल* विज्ञापन डटरापुरसौली के छठ-घाट पर पीयुष के मौत से पूरा गाँव मर्माहत* *भगवानपुर में पूर्व मुखियापति के भाई युनुष वारसी की ह्रदय गति रुकने से मौत इसुआपुर (सारण):- छठ पूजा के दौरान डटरापुरसौली के छठ घाट पर अहले सुबह सुनील साह के इकलौते पन्द्रह वर्षीय पुत्र पीयुष साह का सङक दुर्घटना में मौत हो गई । बतादें की रवि साह के साथ पियुष साईकिल से मुख्य रोड छपरा-मशरख पर होते हुये डटरापुरसौली छठ घाट पर जा रहा था तभी डटरापुरसौली पेट्रोल पम्प पर इसुआपुर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाईकिल ने धक्का मार दिया जहाँ पीयुष को इसुआपुर से डाक्टरों ने छपरा व छपरा के डाक्टरों ने पटना रेफर कर दिया वहीं रास्ते में हीं पीयुष की मौत हो गई और रवि का ईलाज इसुआपुर स्वास्थ्यकेन्द्र में चल रहा है । इसी दौरान डटरापुरसौली पंचायत के हीं भगवानपुर गाँव के पूर्व मुखियापति दिदार वारसी के भाई युनुष वारसी का छठ के सुबह हीं पटना में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई । जिससे पूरा गाँव मर्माहत है ।वहीं दोनों परिवारों के बीच मुखिय...

माझी- छठ घाट पर अपराधियों ने 5 लोगो पर फायरिंग की तीन की हालत गंभीर

Image
By _ Op Yadav  बिग ब्रेकिंग छपरा के मांझी से  है. यहां पर छठ घाट पर अपराधियों ने पांच लोगों को गोली मार दी है. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह घटना मांझी के मुबारकपुर की है। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस के जवान घाट पर पहुंचे हुए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद पर्व के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक सप्ष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने क्यो गोली मारी है. गोली मारने वाले कौन है. घाट पर डर का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद घाट पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. तुरंत घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पांच घायलों में तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मुखिया संगम बाबा पंचायत में घर-घर पहूँच छठव्रतियों के बीच बाँटी हजारों साङियाँ*

Image
By _ Op Yadav मुखिया संगम बाबा ने डटरापुरसौली पंचायत समेत सारण जिलावासियों को छठ की दी शुभकामनाएं* इसुआपुर (सारण) :- आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मुखिया संगम बाबा ने डटरापुरसौली पंचायत समेत सारण जिलावासियों को दी शुभकामनाएं । वहीं डटरापुरसौली पंचायत के उक्त सभी गाँव-टोलों में छठव्रतियों के घर-घर पहूँच मुखिया संगम बाबा ने हजारों साङियों का वितरण किया । पंचायत के डटरा यादव टोला, प्यारेपुर यादव टोला, प्यारेपुर, भगवानपुर यादव टोला, भगवानपुर, दरवाँ टोला, दरवाँ, पुरसौली में वितरण के दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की आस्था का सबसे बङा महापर्व है छठ का पर्व और छठी माई से मेरी कामना है की सभी लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करें । मौके पर गाँव-टोलों में वितरण के दौरान साथ में अखिलेश राय, अमीत सिंह, तारकेश्वर राय, पप्पू सिंह, विवेक राय, तारकेश्वर साह, महम्मद नाजीर हुसैन, सदाकत हुसैन, गुलफाम अंसारी, टुन्नू सिंह, मन्नू सिंह, पप्पू राय, संतोष राय, दुखन राय, गजेन्द्र राय, ध्रुप राय, नितेश यादव, दिलिप राय, संतोष राय, शम्भू राय, चंदन राय, महेश्वर राय, पिन्टू राय, विक्की गिरि, अमीत गुप्ता, सुनील राम, न...

नवयुवक छठ पूजा सेवा समिति मोरिया के द्वारा छठ व्रतियों के बीच के साड़ी का वितरण किया गया

Image
By _ Op Yadav नवयुवक छठ पूजा सेवा समिति मोरिया के द्वारा छठ व्रतियों के बीच के साड़ी का वितरण किया गया ।साथ ही  फल फूल का भी वितरण किया गया।  यह पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है ,यह पर्व खासकर बिहार में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है यह पर्व का  बिहार वासियों के लिए बहुत ही महत्व रखता है। आपको बता दें कि वितरण करते समय तरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक जनक सिंह, पानापुर भाग 2 से जिला परिषद प्रत्याशी रत्नेश कुमार भास्कर ,भोरहा पंचायत के पूर्व मुखिया  सभा राय ,अभिषेक सिंह,पुजा समिति के भुषण तिवारी, बिपिन कुमार, सुभाष कुमार, सुबोध कुमार आदि लोग मौजूद थे।

पानापुर प्रखंड के भोराहा में राशन की दुकान में आग लगे दुकानदार के बीच जिला परिषद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह ने दिया सांत्वना

Image
By _ Op Yadav पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहां चमुखी पर बुधवार की रात अचानक 9 :30 बजे लगभग  लगी आग से एक गुमटी का किराना दुकान धू-धू कर जल गया।आपको बता दे कि बुधवार की रात भोरहा निवासी अरविंद जहरीला उर्फ व्यास के गुमटी किराना दुकान से आग की लपटें उठता देख स्थानीय लोग दौड़े। पानी और मिट्टी की मदद से ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया।इसी दौरान दुकान में आग पकड़ ली और भयावह हो गई। कुछ ही देर में आग ते़जी से फैल गयी और दुकान में रखा सारा सामान जल गया स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।  दुकानदार  के अनुसार लगबग हजारों  से ज्यादा की समान खाक हो गयी है।घटना की सूचना पाकर पानापुर भाग 2 के जिलापरिद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह घटना स्थल पर पहुच कर दुकानदार को सांत्वना दिए। उन्होंने सीओ से बात करके दुकानदार को हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया।

आग लगे दुकानदारों के बीच जदयू नेता रतनेश भास्कर ने लोगों के बीच तिरपाल और नगद राशि का वितरण किया

Image
By _ Op Yadav पानापुर प्रखंड के बसहिया बाजार कल रात में लालबाबु माली की मिष्ठान भंडार और उमेश ठाकुर की सैलुन दुकान  आग लगने से जल गई।   आपको बता दे की सारन जिला के पानापुर प्रखंड के बसहिया में रविवार को रात्रि 8:00 बजे आग लगने से दो दुकान जल गया ।जिसमें एक मिठाई का था और एक नायि का था। आग लगने से दोनों दुकानदार काफी सदमे हैं ।वही मौके पर पहुंचकर जदयू नेता रत्नेश भास्कर ने उनको त्रिपाल और नगद राशि देकर कुछ मदद किया ।साथ में अमित यादव, कुंदन कुमार ,धीरेंद्र सिंह ,रविंद्र कुशवाहा ,रामबाबू साह, आदि लोग मौजूद थे।

डटरापुरसौली के प्यारेपुर गाँव में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरु

Image
By _ Op Yadav SARAN TAK NEWS PANAPUR  इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर के डटरापुरसौली पंचायत के प्यारेपुर यादव टोला गाँव में आज 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरु हुआ । वहीं प्यारेपुर गाँव से भगवानपुर , सहवाँ, सलेमपुर होते हुये प्यारेपुर देवी स्थान प्रांगण में जलभरी किया गया । अष्टयाम के लिये गाँव की सैकड़ों युवतियों व महिलाओं ने कलश लिये उक्त देवी स्थान प्रांगण से जल भरकर अष्टयाम स्थल तक पहूँची । वहीं स्थानीय मुखिया संगम बाबा ने प्यारेपुर सती स्थान से ग्रामीणों के साथ जलभरी कार्यक्रम में उक्त गाँवों का परिभ्रमण करते हुये पुनः अष्टयाम स्थल पर आकर पूजा में भाग लिया । मौके पर हरि राय, अजय राय, विकास राय, शिवनाथ राय, रघुनाथ राय, राकेश राय, दिपक राय, संदेश राय, प्रमोद राय, राजकुमार, मिथिलेश राय, राजेश राय, लंगर राय, नागेन्द्र राय, पंकज राय, योगेन्द्र राय, चन्द्रिका राय, अखिलेश राय, विवेक राय, दिलिप राय, लंगर राय, नितेश राय, ओमप्रकाश राय, राजकिशोर राय, सुरेन्द्र राय, बच्चा राय समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे ।

जनता जनार्दन, युवा पीढ़ी के क़दम से कदम मिलाकर विकास कार्यो को गति दूँगा-मुखिया संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav तरैया विधानसभा को टेक्नोलॉजी युक्त बनाने वाली योजना, पर करूँगा कार्य-संगम बाबा* *इसुआपुर व तरैया के दर्जनों गांवों में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क* इसुआपुर(सारण):- क्षेत्र का विकास करने वालों को पहचानिए, क्योकि अभी समय है पहचान करने का, की कौन प्रत्याशी आपके बीच रहेगा और कौन ए. सी के बंद कमरो में। इस चुनाव के पहले कौन आपके साथ था, और किसको आप जनता की चिंता थीं। मैं हमेशा से आप सबों के बीच मे रहा हूँ और सदैव रहूँगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर व तरैया के दर्जनों गांवों में तूफानी दौरा करने के दौरान कही। वहीं संगम बाबा ने बताया कि जब भी जनता जनार्दन को हमारी जरूरत हो, मैं हमेशा उनके क़दम से कदम मिलाकर विकास कार्यो को गति दूँगा। इस तरैया विधानसभा के परिवार के बीच में रहकर आप सबों का सेवा कर रहा हूँ, इसमें बहुत सारे गाँव में पहुचकर कोरोना से लेकर बाढ़ तक लोगो का सेवा किया हूँ, इन सारे कामों के बाद ग़रीब की शादी, सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हूँ। फिर भी कुछ ऐसे  गाँव व टोले है जहाँ मैं पहुँच नहीं पाया हूँ। कोशिश तो कर रहा हूँ कि सभी अपनों के बीच पहुची, ले...

क्षेत्र के कोने कोने में फैले अँधियारो को टॉर्च के रौशनी से प्रकाशित करने का काम करूँगा-मुखिया संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav इसुआपुर के भगवानपुर, डाटरा, प्यारेपुर, अगौथर, नवादा, चंदपुरा, के गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क* इसुआपुर (सारण) तरैया विधानसभा के क्षेत्र का अगर सर्वांगीण विकास चाहते हैं तो क्षेत्र के कोने कोने में फैले अँधियारो को टॉर्च के रौशनी से प्रकाशित करने का काम कीजिय। और 3 नवंबर को टॉर्च के निशान पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत करें। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के सहवाँ, नवादा, चंदपुरा डाटरा पुरसौली, दरवां, प्यारेपुर, भगवानपुर, अगौथर में जनसंपर्क के दौरान कही। वही संगम बाबा ने बताया कि हम लोगों के समस्या को हरसंभव कोशिश करते हैं की समाधान कर सकें।   इसके लिए मैं हर समय तत्पर रहता हूँ। मौक़े पर राजेश बाबा, पंकज सिंह, अजय सिंह, कामेश्वर गिरी, रणधीर सिंह, शम्भू यादव, विवेक यादव, अखिलेश यादव, मुकुल यादव, अमोध यादव, विक्की कुमार, विमलेश सिंह, टुन्नू  सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थें।

चुनाव आयेंगे, और जाएंगे, लेकिन मैं आप सबों के बीच ही रहूँगा-मुखिया संगम बाबा*

Image
लोगों को वादे देने में नहीं, जमीनी स्तर पर कार्य करने करने में विश्वास रखता हूँ-मुखिया संगम बाबा* *समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ क्षेत्र में अमन चैन व शांति व्यवस्था के लिए कार्य करूँगा-मुखिया संगम बाबा* पानापुर(सारण):- लोगों को वादे देने में नहीं जमीनी स्तर पर कार्य करने करने में विश्वास रखता हूँ। हमारा समाज पिछले हर चुनाव में कभी जात के नाम पर तो कभी पार्टी के नाम पर वोट करके अपने आप को ठगा सा महसूस करती है। लेकिन आज के युवा पीढ़ी सज़ग व सतर्क है, और वैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है। जिन्होंने आज तक जाती- पार्टी के नाम पर लोगों को धोखा दिया है। हम लोगों को विश्वास दिलाते है कि भगवान रूपी जनता अगर हमें तरैया के प्रतिनिधित्व करने का अवसर देती हैं, तो समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ क्षेत्र के अमन चैन के लिए कार्य करूँगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया विधानसभा के पकड़ी, मेंथौरा, मुरलीमठ, सेमरहा, बिजौली, चौसा, बगडीहा,दुबौली, चिन्तामनपुर, चकिया, करचोलिया, पृथ्वीपुर, धेनुकी समेत एक दर्जन से भी अधिक गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। व...

हमें सिर्फ एक दिन का समय दीजिये मैं आपके बीच पांच साल सेवा करने को तैयार हूँ-मुखिया संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav त्र में फैले भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यालय में अनियमितता को मिटाना है तो हमारे हाथों को मजबूत करें-संगम बाबा* *सहवाँ, बगही, डुमरी पोखरेड़ा, शाहनवाजपुर, भगवतपुर, सहित आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसंपर्क* तरैया/इसुआपुर (सारण ):- क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यालय में अनियमितता को मिटाना है तो टॉर्च निशाना पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत करें। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के सहवाँ, छपियाँ डीह, डुमरी,  व तरैया के बगही, पोखरेड़ा हरिजन टोला, राजपूत टोला, शाहनवाजपुर, भगवतपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के दौरा करने के वक्त कही। वही संगम बाबा ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को भरोसा दिलाया की आप हमें सिर्फ एक दिन का समय दीजिये, मैं आपका बीच पांच साल सेवा करने को तैयार हूँ। मौक़े पर अवधेश उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, पंकज सिंह, अजय सिंह, उदय पांडेय, सोनालाल माँझी, रवि उपाध्याय, चितरंजन उपाध्याय, शम्भू यादव, महेश्वर यादव, रंधीर सिंह, टुन्नू सिंह, पंकज बाबा, अमन सिंह, अनुज सिंह, चंदन गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।

तरैया विधानसभा के लौवां, मुरवा, अगौथर, रामपुर, सिसवा, गम्हरिया व पानापुर के बकवां में संगम बाबा ने किया जनसंपर्क*

By _ Op Yadav *मैं तरैया विधानसभा के लोगों के चेहरों पर खुशी देखना चाहता हूँ-मुखिया संगम बाबा*  *सरकार बेरोजगारी भत्ते देने के बजाय अगर युवाओं को रोज़गार देती तो आज बेरोजगारों की संख्या इतनी ज्यादा नही होती-संगम बाबा* तरैया/पानापुर (सारण):- मैं तरैया विधानसभा के लोगों के चेहरों पर खुशी देखना चाहता हूँ। और इसके लिए हमें जो भी कार्य करना होगा उसको करने के लिए तैयार हूँ। अब वक्त आ गया है की जनता को गुमराह करने वालों को सबक सिखाया जाए। हम जनता जनार्दन से अनुरोध करते हैं कि आने वाले  3 नवंबर को क्रमांक 16 पर अंकित टॉर्च निशान पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत कीजिए। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने लौवां, गम्हरिया, रामपुर, मुरवा, सिसवा, अगौथर, व पानापुर के बकवां, समेत एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वही संगम बाबा ने बताया की सरकार बेरोजगारी भत्ते देने के बजाय अगर युवाओं को रोज़गार देती तो आज ये बेरोजगारों की संख्या इतनी ज्यादा नही होती। मौके पर शम्भू राय, महेश्वर राय, आदित्य सिंह, अंकित ओझा, राजू राम, बीरेंद्र राम, महेंद्र राम, टूटू सिंह, छोटू सिंह, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थें...

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोज़गार के साधन को स्थापित करके तरैया विधानसभा को एक नई पहचान दूँगा-मुखिया संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोज़गार के साधन को स्थापित करके तरैया विधानसभा को एक नई पहचान दूँगा-मुखिया संगम बाबा* *तरैया, पानापुर व इसुआपुर में मुखिया संगम बाबा ने किया अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन* तरैया/पानापुर/इसुआपुर (सारण):- तरैया विधानसभा को खुशहाल, समृद्ध व विकसित होने का जो सपना तरैया के जनता देखी है, उसको पूरा करना, हमारी जिम्मेदारी होगी, आज तक जितने भी लोग तरैया का प्रतिनिधित्व किये वो जनता का नही बल्कि अपना विकास कैसे हो उस पर कार्य किये है। जिससे की आम जनमानस में काफ़ी आक्रोश है। तरैया,पानापुर, इसुआपुर के विभिन्न हिस्सों में लगभग प्रत्येक साल बाढ़ तबाही मचाती है। लेकिन बाढ़ पीड़ितों के नाम पर लूटखसोट तो हो जाती है लेकिन बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत नहीं मिल पाती है। तरैया के जनता हमें सेवा करने का मौक़ा देती हैं तो इन सभी मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक पहुचाने का कार्य करूंगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने  तरैया, पानापुर तथा इसुआपुर में अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहीं। वहीं संगम बाबा ने बताया कि समाज को एक सूत्र में बांधने के साथ,...

तरैया की जनता परिवर्तन की मिजाज बना चुकी है-मिथलेश राय*

Image
 युवाओं व आम आदमी को फायदेमंद योजना पर काम करूँगा- मिथलेश राय तरैया की जनता परिवर्तन की मिजाज बना चुकी है-मिथलेश राय* पानापुर/तरैया/इसुआपुर (सारण):- उधोग धंधा, प्रखंड स्तर पर पासपोर्ट खोलवाने का प्रयास, मछली पालन टेक्नोलॉजी शिक्षा का विस्तार समेत अनेक युवाओं व आम आदमी को फायदेमंद योजना पर काम करूंगा। उक्त बातें मिथलेश राय ने  पानापुर प्रखंड के रसौली, पानापुर तुर्की, धनौती चकिया, चिन्तामनपुर, व इसुआपुर के बजरहिया, जयथर, व तरैया के भटौरा, डेहुरी,समेत एक दर्जन से अधिक गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। मिथलेश राय ने बताया कि तरैया की जनता परिवर्तन की मिजाज बना चुकी है, और वो गरीबों,मजदूरों व आमलोगों के दुःख सुख में साथ रहने वाले प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देंगी। मौके पर रितेश यादव ,विकाश यादव,अरुण यादव  समेत सैकड़ो लोग मौजूद थें।

तरैया के मान सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हु मुखिया संगम बाबा

Image
By _ Op Yadav *क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करना हीं मेरी पहली प्राथमिकता-मुखिया संगम बाबा* *चैनपुर, हरखपुरा, अंधवारी, खरांटी, पिपरा, इसुआपुर, अचितपुर, समेत आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसंपर्क*   *तरैया के मान-सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हूँ-संगम बाबा* तरैया/इसुआपुर (सारण):- क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करना हीं मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया प्रखंड के चैनपुर, हरखपुरा, इसुआपुर अंधवारी, खरांटी, शीतलपुर, घोघराहाँ, नारायणपुर, डुमरी व इसुआपुर के अचितपुर, गंगोई, सतासी व इसुआपुर के लोगों के बीच जनसंपर्क के दौरान कही। वही संगम बाबा बताया कि मैं तरैया के जनता से वादा करता हूँ कि आपके मान सम्मान को कभी आंच नही आने दूँगा । वहीं तरैया के बड़ा माधोपुर निवासी कपिल देव सिंह की हृदय गति रोकने से मृत्यु हो गई थी व रामपुर केशव घोघराहाँ के संजय सिंह की मौत गुजरात में सङक दुर्घटना में हो गई थी जहाँ मौके पर स्वजनों के बीच पहूँच विधानसभा प्रत्याशी सरोज कुमार गिरि उर्फ संगम बाबा ने शोक संवेदना व्यक्त की। इसी दौरान घोघराहाँ गाँव...

सिपाही लाल महतो के नामांकन में उबरा हजारों लोंगो का जनसैलाब*

Image
लोगों के प्यार, स्नेह व आशीर्वाद का आजीवन आभारी-सिपाही लाल महतो मढ़ौरा (सारण):- तरैया विधानसभा सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप सिपाही लाल महतो ने मढ़ौरा डी.सी.एल.आर. कार्यालय में व्रिहस्पत वॉर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं  अपने पैतृक निवास से जब सिपाही लाल महतो नामांकन दाखिला के लिए निकले तो उनके साथ हज़ारो के संख्या में युवाओं व बुजुर्गों का जनसैलाब निकल पड़ा। वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सिपाही लाल महतो  ने तरैया के जनता जनार्दन से अपील किया की इस बार जाती विशेष से हटकर उन्हें आशीर्वाद दे। और अपनों बीते दिनों को याद करके की कौन से प्रत्यासी आपके दुःख व आपदा के समय आपके साथ खड़ा था। वहीं सिपाही लाल महतो ने कहा की लोगों के प्यार-स्नेह, आशीर्वाद से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम लोगों के मान-सम्मान,  के साथ युवाओं के लिए रोज़गार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा। आजतक क्षेत्र में जो भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, उसको उपलब्ध कराने के लिए अपना सम्पूर्ण ऊर्जा लगाने का काम करूंगा।ताकी क्षेत्र के ...

तरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश राय ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया

Image
By _ Op Yadav तरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश राय ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।साथ ही उन्होंने बताया कि अगर हम तरैया विधानसभा से चुनाव जीतते है हो तरैया विधानसभा को चहुमुक्त विकाश करेंगे।वही अपने पैतृक निवास से जब मिथलेश राय ने नामांकन दाखिल के लिए निकले तो हजारो  लोगो का काफिला उनके साथ मे युवाओ और बुजुर्गों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।वही नामांकन प्रक्रिया पूरा होने पर मिथलेश राय ने कहा कि इस बार तरैया विधानसभा के जनता को जात पात विषेस से हट कर मतदान करना है।और लोगो  को आशिर्वाद देना है। मौके पर रितेश यादव ,संतु,जी,सोनू यादव,अरुण यादव,पिंटू कुमार,मिटेन्द्र पूर्व प्रमुख इसुआपुर ,पंकज कुमार भावी मुखिया प्रत्यासी आदि उपस्थित थे।

संगम बाबा के नामांकन में उबरा हजारों लोंगो का जनसैलाब*

Image
By _ Omprakash Yadav *तरैया विधानसभा को नई पहचान , बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व युवाओं को रोज़गार देना होगा पहली प्राथमिकता-संगम बाबा* *लोगों के प्यार, स्नेह व आशीर्वाद का आजीवन आभारी-मुखिया संगम बाबा* मढ़ौरा (सारण):- तरैया विधानसभा सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुखिया संगम बाबा ने मढ़ौरा डी.सी.एल.आर. कार्यालय में बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं     अपने पैतृक निवास से जब मुखिया संगम बाबा नामांकन दाखिला के लिए निकले तो उनके साथ हज़ारो के संख्या में युवाओं व बुजुर्गों का जनसैलाब निकल पड़ा। वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद मुखिया संगम बाबा ने तरैया के जनता जनार्दन से अपील किया की इस बार जाती-पार्टी विशेष से हटकर उन्हें आशीर्वाद दे। और अपनों बीते दिनों को याद करके की कौन से प्रत्यासी आपके दुःख व आपदा के समय आपके साथ खड़ा था। वहीं संगम बाबा ने कहा की लोगों के प्यार-स्नेह, आशीर्वाद से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम लोगों के मान-सम्मान,  के साथ युवाओं के लिए रोज़गार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा...

चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार वापसी

Image
 रिपोर्ट -बिनायक सिंह चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार जीत दर्ज वापसी की है इस जीत के साथ चेन्नई आठ मैचों में तीन जीत के साथ छठे नंबर पर पहुँच गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 6 विकेट नुकसान पर 167 रन बनाए धोनी ने अपने कप्तानी से एक बार सब को चौका दिया जब सेम कुर्रन को ओपनिंग भेज दिया , कुर्रन ने भी निराश नहीं किया 21 गेंद में शानदार 31 रन बनाए जिसमे ख़लील अहमद के एक ओवर में 22 रन भी शामिल है। डु प्लेसिस जल्दी ही शून्य पर आउट हो गए फिर पारी को आगे बढ़ाया वॉटसन (42) और रायडू (41) ने , कप्तान धोनी ने 21 रन बनाए जिसमें ताकत भरा 102 मीटर लम्बा छक्का शामिल है। जडेजा ने शानदार ऑल राउंडर परफॉर्मेंस किया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया ,जडेजा ने 25 रन बनाए और एक विकेट ली। लक्ष्य के पीछा करने उतरी हैदराबाद ने बीस ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी कप्तान वार्नर कुछ खास नहीं कर पाए जो हैदराबाद के हारने का बड़ा कारण में से एक रहा , वार्नर ने 9 रन बनाए हैदराबाद के तरफ से केन विलियमसन ने ही 57 रनों की पारी खेली...