Posts

भारतीय जनता पार्टी मढौरा पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक

Image
By _ Op Yadav  आस्थान आवारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल मढौरा ,पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी के चलचित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ,जिला महामंत्री अनिल कुमार सिंह ,जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी लालबाबू सिंह कुशवाहा ,उपाध्यक्ष तारा देवी, जिला महामंत्री सुपन राय,एवं प्रदेश किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी कृष्णा गुप्ता शामिल हुए। उपस्थित रहे इस बैठक को बारी-बारी से संबोधित भाजपा के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी लाल बाबू सिंह कुशवाहा, महामंत्री अनिल सिंह, एवं जिला उपाध्यक्ष तारा देवी ने किया रामदयाल शर्मा जी ने बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कोरोना काल में लिए गए अभूतपूर्व फैसला का जिक्र किया जिसमें गरीब परिवारों को 6 महीना राशन मुफ्त व्यवस्था कराया गया जो कि अभी आप लोगों को नवंबर तक मिलेगा एवं कोविड-19 का टिका पूरे देश मे...

सभी भक्तों को सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं -विनोद प्रसाद सरपंच मशरक

Image
By _ Op Yadav Contect 8294604618 *🚨* 👉🏻 *"ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।* *उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥"* *✍🏻...मशरक प्रखंड के सभी शिव भक्तों को विनोद प्रसाद सरपंच के तरफ से सावन के इस पवित्र पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं भगवान भोलेनाथ की कृपा और आशीर्वाद हम सभी भक्तों पर बनी रहे* *🔱 हर हर महादेव, जय भोलेनाथ।🚩

मुखिया संगम बाबा की माँ का निधन, मुखिया को मातृ शोक

Image
By _ Op Yadav ** इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया संगम बाबा की माँ का निधन रविवार को हो गया । मुखिया सह तरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा की मां व पूर्व मुखिया रूबी संगम की सास तथा रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव गिरी की 65 वर्षीया धर्मपत्नी लाखपति देवी का निधन हृदय गति रुक जाने से हो गया। मुखिया संगम बाबा की माताजी के निधन की खबर सुनते ही आसपास उनके अंतिम दर्शनार्थ लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सुबह से ही शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों का तांता लगा रहा। गाजे-बाजे के साथ मृतका की अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए । तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, स्थानीय जिला पार्षद सह भाजपा की प्रदेश नेत्री प्रियंका सिंह, डा० प्रतिक कुमार, मुखिया राजकिशोर सिंह, लूकमान अहमद, रेणु तिवारी, छविनाथ सिंह, बलाल वारिश, चन्द्रिका राय, अनवर अंसारी, रोहित सिह क...

छपरा में राजद कार्यकता ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया

Image
By _ Op Yadav माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के निर्देश के आलोक में आज 19 जुलाई 2021 को सारण जिलाध्यक्ष सुनील राय एवं maskur खान के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी, साइकल, ठेला, गैस, सिलेंडर पैदल मार्च कर के केंद्रीय और राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष मश्कूर खान ने कहा कि महंगाई बढ़ने से वस्तु की मांग में कमी आएगी कोरोना और वित्तीय संकट के दौर में यह अच्छी बात नहीं है इससे मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लाने के प्रयास बुरी तरह प्रभावित होंगे बेरोजगारी बढ़ेगी! युवा प्रवक्ता रवि रॉय ने कहा कि हमारे देश का 70% पेट्रोलियम पर निर्भर है! आवश्यक वस्तुओं की 90 परसेंट ढुलाई सड़क मार्ग से होती है वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने डीजल पर सब्सिडी खत्म कर दी और आम जनता पर बोझ डाल दिया !युवा विरोधी किसान विरोधी सरकार को आम जनता का शोषण बंद करना चाहिए । कार्यक्रम में विधायक जितेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव छोटेलाल युवा मीडिया प्रभारी कफिल मुमताज धीरज यादव युवा प्रदेश महासचिव रवि रंजन उर्फ गुड्डू यादव श...

तरैया के पोखरेरा में राजद का 25 वा स्थापना दिवस मनाया गया

Image
By _ Op Yadav  रिपोर्ट-सारण तक न्यूज़   आपको बता दे की सारण जिला के तरैया के पोखरेरा में आज राष्ट्रीय जनता दल के रजत जयंती कार्यक्रम वृक्ष लगाकर के शुरू किया गया उसके बाद रामविलाश पासवान जी की जयंती मनाई गई सभा की सुरुआत केक काटने के बाद सुरु हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया जिसमे विधानसभा के कोने कोने से आये हुए कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया जिसमें उपस्थित पूर्व प्रत्याशी सिपाही महतो ,असगर अली प्रखण्ड अध्यक्ष इसुआपुर,रमेश राय प्रखण्ड अध्यक्ष पानापुर ,अशोक राय युवा प्रखण्ड अध्यक्ष इसुआपुर चंदन यादव राजद नेता मदन राय ,चन्देस्वर राय पूर्व प्रमुख राजकुमार राय संजय राय पूर्व पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय पूर्व जिला पार्षद विजय राय भिखारी राय रामबाबू राय रितेश यादव ,दुलारचंद राय, मोखतार राय आदी लोग मौजूद थे।

पानापुर के धोबवल गिरी टोला में वर्षा के पानी मे गिरने से एक बच्चे की मौत

Image
By _ Op Yadav  रिपोर्ट -ओपी यादव पानापुर (सारण)   आपको बता दे सारण जिला के पानापुर प्रखण्ड के धोबवल के गिरी टोला गांव में अमित गिरी के दो बर्षीय पुत्र की घर के बगल में एक गढ़ा में गिरा हुआ था।आनन फानन में लड़के को पानापुर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया ।जहाँ जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दी।बताया जाता है कि घर के बगल में बहुत बड़ा गढ़ा था।जिसमे पानी लगा हुआ था।लड़का घर पर नही था।लड़का को जब आस पास खोजा गया तो पता चला लड़का गढ़ा में गिरा हुआ है।और गढ़ा में गिरने से मौत हो गई।परिवार में पुत्र रुद्र की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।मौके पर पानापुर 30 भाग 2 से भावी जिलापरिषद प्रत्यासी रत्नेश भास्कर ने परिवार के बीच पहुँच कर दुख व्यक्त किये।

टारगेट कोचिंग सेंटर का टॉपर रहा अभिशेक

Image
रिपोर्ट - न्यूड डेस्क सारण तक न्यूज़ आपको बता दे कि  प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिला के पानापुर प्रखंड के महमदपुर के TPS स्कूल में टारगेट कोचिंग सेंटर का टॉपर रहा अभिषेक ।अभिषेक को 368 अंक प्राप्त हुए।टारगेट कोचिंग सेंटर सेंटर के 22 विद्यार्थियो ने परीक्षा दिया जिसमें10 प्रथम श्रेणी एवम 12 विद्यार्थी ने दूसरा श्रेणी में सफल हुए।सभी सफल विद्यार्थियों को टारगेट कोचिंग संस्थान के निर्देशक कुंदन सर ने बधाई दी।

भाकपा माले का 6 वा पंचायत सम्मेलन हुआ सम्प्पन

Image
रिपोर्ट- सारण तक न्यूज़ आज दिनांक 14 मार्च 20121 को भाकपा माले का सतजोरा का 6 वा सम्मेलन ग्राम सतजोरा का वीरेंद्र सिंह कुशवाहा के निजी आवास पर सम्प्पन हुआ,जिससे अनुज कुमार दास चुने गए सचिव। सम्मेलन में आए मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले जिला सचिव सभापति राय ने कहा देश में बढ़ रहे महंगाई ,बेरोजगारी भ्र्ष्टाचार के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेवार है , देश की समाप्ति को भाजपा की सरकार लगातार पूंजीपतियों के हाथों में बेच कर देश मे फिर कम्पनी राज कायक करना चाहती है जिसे भाकपा माले कतई नही होने देगा, उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसानों के आय दोगुने करने के नाम पर आई थी और आज किसानों को भी उनके अधिकार से बंचित कर रही है, आज 100 दिन से किसान आंदोलन पे हैं 250 से ज्यादा किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हो गई लेकिन सरकार पूरी तरह निरंकुश है, इसलिए इस हिटलरशाही सरकार के खिलाफ माले जबरदस्त आंदोलन करेगा, सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले सतजोरा पंचायत सचिव अनुज कुमार दास ने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने और जनसंघर्ष को तेज करने के लिए सतजोरा पंचायत में 500 सदस्य बनाया ...

इसुआपुर प्रिमियर लीग के फाईनल मैच में चाँदपुरा ने अगौथर को हराकर कप पर किया कब्जा*

Image
  रिपोर्ट- सारण तक न्यूज़ *मैन आफ द मैच___ टीम के ____को  व मैन आफ द सीरीज ---- टीम के --- को मिला* *मुखिया संगम बाबा ने अतिथियों साथ फीता काटकर खेल की शुरुआत कराई* इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर प्रखंड के पुरसौली के मल्टी स्पोर्ट ग्राउन्ड में इसुआपुर प्रिमियर लीग के सीजन-2 के बैनर तले T-20 क्रिकेट टुर्नामेन्ट का फाईनल मुकाबला अगौथर बनाम चाँदपुरा टीम के बीच खेला गया । खेल के दौरान टास जीतकर जाफर इलेवेन चाँदपुरा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रनों का लक्ष्य रखा । वहीं जवाबी पारी खेलते हुये कुमुद इलेवेन अगौथर की टीम 123 रन बनाकर आल आऊट हो गई और चाँदपुरा की टीम 23 रनों से जीतकर कप पर कब्जा जमा ली । वहीं के खेल के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि मुखिया संगम बाबा, जिलापार्षद प्रत्यासी छविनाथ सिंह, मुखिया प्रत्यासी बलाल वारिस ने संयुक्त रुप से ग्राउन्ड में फीता काटकर खेल की शुरुआत कराई । वहीं दर्शकों व खिलाड़ीयों को सम्बोधित करते हुये मुखिया संगम बाबा ने कहा की खेल समाज को एक सुत्र में जोङता है और समाज में भाईचारा बढाता है । खेल से युवाओं का आत्मविश्वास बढता है और ...

पानापुर ब्लॉक के मेथौरा गाव में हुआ एयरटेल पेमेंट का शुभारंभ

Image
रिपोर्ट-सारण तक न्यूज़ आपको बता दें कि सारण जिला के पानापुर ब्लॉक के मेथौरा गाव में हुआ एयरटेल पेमेंट का शुभारंभ ।एयरटेल पेमेंट के टीम लीडर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि आपका एयरटेल पेमेंट बैंक भारत का पहला ऐसा डिजिटल बैंक है। जो भारत कि सभी योजनाएं को डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक एकाउंट तक  पहुंच रहा है। साथ ही 5 लाख का व्यतिगत दुर्घटना बीमा भी खाता धारकों को दे रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोथहा जगतपुर पंचायत के सरपंच हरनारायण महतो , एयरटेल पेमेंट बैंक सारण के टीम लीडर राजीव रंजन सिंह, पानापुर ब्लॉक के प्रोमोटर गोलू कुमार, बैंकिग पार्टनर राजकुमार राय सहित  सैकड़ों ग्रामीण जनता  उपस्थित हुए।

पानापुर के जीपुरा में JPL मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रतनेश भास्कर ने किया

Image
रिपोर्ट -सारण तक न्यूज़ सारण जिला के पानापुर प्रखंड के जीपुरा में JPL मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पानापुर 30 भाग 2 से जिला परिषद प्रत्याशी रतनेश कुमार भास्कर ने फीता काटकर किया। आपको बताते चले की मैच भोरहा और श्री रामपुर के बीच खेला गया जिसमें बैटिंग श्रीराम पुर ने की। मौके पर आयोजक मेराज आलम,इम्दात अली,असरफ अली साथ मे चन्दन राय, अरुण यादव आदि लोग मौजूद थे।

द गोल inst फोर ctet पानापुर सारण के शिक्षको ने मारी बाजी

Image
द गोल inst फोर ctet पानापुर सारण के शिक्षको ने मारी बाजी रिपोर्ट -सारण तक न्यूज़  सारण जिला के पानापुर प्रखंड के द गोल inst• for  ctet क्लास के   शिक्षको ने मारी बाजी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 शिक्षकों मे से 5 शिक्षक सफल हुए,सबसे अधिक अंक विनय कुमार को मिला |विनय कुमार ने  105 अंक अर्जित  किए।संस्थान के निर्देशक आदित्य कुमार साह एवं व्यवस्थापक कुन्दन कुमार ने सभी शिक्षको को बधाई दी।

छपरा में सरस्वती पूजा विसर्जन में अश्लील गीत बजाने पर डीजे-ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज

Image
By _ Op Yadav सारण : मशरक थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव में शुक्रवार की शाम सरस्वती पूजा विसर्जन में डीजे बजाते समय अश्लील गाना बजाने, प्रशासन के दिशा-निर्देश का उल्लंघन कर समय सीमा के बाद मूर्ति विसर्जन हेतु जुलूस निकालने, गांव में हंगामा कर माहौल बिगारने के आरोप में पुलिस ने ट्रैक्टर टेलर, डीजे साउण्ड जप्त कर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पूजा समिति के अध्यक्ष सहित दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। और तय समय के बाद विसर्जन करतें समय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया।  मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सरस्वती पूजा में विसर्जन करने के तय समय के बाद अरना गांव में मूर्ति विसर्जन की जा रही थी और ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था जिससे गांव से ही शिकायत दर्ज की गई और तब तक गश्ती पुलिस दल में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया तब तक पुलिस बल को देख ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मामले में पूजा समिति सदस्य रितेश कुमार शर्मा पिता-अनिल शर्मा,ड...

बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रतनेश भास्कर ने किया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव सारण जिला के पानापुर प्रखंड के कोंध  पंचायत के रामपुरूद्र गांव में  B C C क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पानापुर30 भाग 2 से भावी जिला परिषद प्रत्याशी रत्नेश भास्कर ने फीता काट कर किया।मैच कोध और श्रीराम पुर के बिच खेला गया जिसमें बैटिंग कोध ने किया। मौके पर आयोजक राजाबाबू ,मनु बाबा, अवधेश कुमार ओझा,ब्रजेन्द्र सिंह,धुरेन्द्र सिंह,लक्ष्मण राय,जगसुरत प्रसाद, तारकेश्वर राय, आदि लोग मौजूद थे।

युवा साथ आएं मिलकर बदल देंगे तरैया की किस्मत : संजय कुमार सिंह

Image
सारण तक न्यूज़ / तरैया : कहते हैं कि अगर किसी चीज को हासिल करने कि जिद पाल लो तो वह चीज मिल ही जाती है। तरैया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए ऐसी ही जिद जन अधिकार पार्टी लोकतान्त्रिक के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह लेकर चल रहे हैं।  सारण तक न्यूज़ से फोन पर बात करके प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि वे तरैया में चीनी मिल और कुछ और एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज की स्थापना का प्रयास कर रहे हैं जिससे यहाँ के युवाओं को रोजगार और किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिल सके।   संजय कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि, तरैया विधानसभा में उद्योग स्थापित करने के लिए संभावनाओं के साथ जरूरी सभी फैक्टर्स मौजूद हैं।  तरैया विधानसभा में उद्योग लगाने से सिर्फ इस विधानसभा क्षेत्र का ही विकास नहीं होगा बल्कि आसपास के सभी क्षेत्रों के लोग इससे लाभान्वित होंगे।  उन्होंने कहा, इस दिशा में वो लगातार प्रयास कर रहे हैं और इस सन्दर्भ में बाहर से भी निवेश लाने हेतु बातचीत कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि तरैया में उद्योग लगाना कोई कठिन कार्य नहीं है।  सरकार को हम ज...

टी पी एस पब्लिक स्कूल के पहला स्थापना दिवस मनाया गया

Image
रिपोर्ट-ओपी यादव सारण जिला के पानापुर प्रखंड के महमदपुर में टी पी एस  पब्लिक स्कूल का  पहला स्थापना दिवस बरे ही धूमधाम से मनाया गया।और साथ मे 10 वी की छात्रो की विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।और साथ मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर B r c समन्वयक कविंद्र रेणु, शिक्षक संतोष कुमार, महमदपुर मुखिया अनिल कुमार,शालीक प्रदेशी, संस्था  के डायरेक्टर कुन्दन सर, रणविजय कुमार, मेघनाथ कुमार, पानापुर 30 भाग 2 से जिलापरिषद प्रत्याशी  रत्नेश कुमार भास्कर आदि लोग मौजूद थे।

साहू क्रिकेट टूर्नामेंट महम्मदपुर पहला मैच में महम्मदपुर ने मारी बाजी

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव सारण जिला के पानापुर प्रखण्ड के महमदपुर गांव में खेलाए जा रहे साहू क्रिकेट क्लब का उद्घाटन टारगेट कोचिंग सेंटर के व्यवस्थापक कुन्दन सर ने फीता काट कर किया।मैच महमदपुर और बसाहिया के बीच खेला गया।जिसमें महमदपुर की टीम ने जीत गयी।उस मौके पर ललन साह, मनु कुमार,गोबिनद कुमार,राहुल कुमार,ललन प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।

पानापुर के महमदपुर बाजार पर SBI का ग्राहक सेवा केंद्र खुला

Image
रिपोर्ट-ओपी यादव  पानापुर थाना छेत्र के महमदपुर बाजार पर SBI का ग्राहक सेवा केंद्र बुधवार को खुला।जिसका उद्घाटन तरैया   SBI ब्रांच मैनेजर ने फिता काट कर किया।आपको बताते चले कि इस SBI ग्राहक सेवा केंद्र  खुल जाने से महमदपुर ,खजुरी, जीपुरा ,बसाहिया आदि छेत्र के लोगो को काफी फायदा होगा।और लोगो को दूर नही जाना पड़ेगा।यह बाजार इन सभी गांव के 2 से तीन किलोमीटर के दायरे में आएगा।इससे लोगो को काफी सहूलियत मिलेंगी।SBI मिनी ब्रांच के संस्थापक बिटू सिंह एवं मुना कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे।

YCC मिनी क्रिकेट T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में YCC ने RCC को 16 रन से हराया

Image
रिपोर्ट-ओपी यादव सारण जिला के पानापुर थाना छेत्र के भोरहा के यादव टोला में YCC T 20 क्रिकेट टूनामेंट द्वारा खेलाए जा रहे मैच का उदघाटन भोरहा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अनिल मल्होत्रा एवं पानापुर 30 भाग 2 से भावी जिला परिषद प्रत्याशी रितेश यादव ने फीता काट कर किया।मैच YCC एवं RCC के बीच खेला गया ।जिसमें YCC ने 20ओवर में 84 रन बनाया।रन का पीछा करते हुए RCC ने 20 ओवर में  मात्र 69 रन ही बना सकी।और मैच YCC ने 16 रन से जीत गयी। आपको बता दे कि इस मैच के मुख्य अम्पायर विकास यादव और पप्पू यादव थे। इस मैच के आयोजनकर्ता गुड्डू, मनीष ,अरुण यादव, बृजमोहन यादव ,पवन,भोला यादव  आदि लोग मौजूद थे ।

Y C C मिनी T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन रत्नेश कुमार भास्कर ने किया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव  आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के भोरहा के यादव टोला में खेलाए जा रहे YCC क्रिकेट T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन रत्नेश कुमार भास्कर ने किया।आपको बताते चले कि मैंच बसहिया और रामदास पुर के  बिच खेला गया जिसमें बैटिंग बसहिया ने की। आयोजक गुड्डू यादव ,मनिष यादव,अरूण यादव,बृजमोहन राय,राजू राय,सोनु यादव,पवन यादव,चंदन यादव,भोला यादव आदि लोग मौजूद थे।