बिजली की करंट लगने से तरैया के राजद प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र की मौत

सारण-यह घटना सारण जिला के तरैया प्रखंड के लौवा का है। आपको बता दें कि पोखरैरा पंचायत के पूर्व मुखिया व तरैया प्रखंड के राजद अध्यक्ष वीर बहादुर राय के पुत्र की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं मृतक का नाम कृष्णा कुमार यादव बताया जा रहा है इस खबर की पता लगते ही पूरे गांव में शोक का माहौल है इसी बीच लोग बाढ़ से परेशान हैं रहने खाने में काफी कठिनाई हो रही है, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ,जिस व्यक्ति को इस खबर की पता लग रहा है तो कोई आदमी विश्वास नहीं कर रहा, यह घटना 30 /7 /2020 की रात में घटी है। हालांकि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है मिलने पर उपडेट किया जाएगा ।