Posts

Showing posts from July, 2020

बिजली की करंट लगने से तरैया के राजद प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र की मौत

Image
सारण-यह घटना सारण जिला के तरैया प्रखंड के लौवा का है। आपको बता दें कि पोखरैरा पंचायत के पूर्व मुखिया व  तरैया प्रखंड के राजद अध्यक्ष वीर बहादुर राय  के पुत्र की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं मृतक का नाम कृष्णा कुमार यादव बताया जा रहा है इस खबर की पता लगते ही पूरे गांव में शोक का माहौल है इसी बीच लोग बाढ़ से परेशान हैं रहने खाने में काफी कठिनाई हो रही है, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ,जिस व्यक्ति को इस खबर की पता लग रहा है तो कोई आदमी विश्वास नहीं कर रहा, यह घटना 30 /7 /2020 की रात में घटी है।  हालांकि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है मिलने पर उपडेट किया जाएगा ।

पानापुर के बेलऊर गाँव में मुखिया संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री* ग्रामीणों को सही सलामत रहने की बात कही

Image
*पानापुर के बेलऊर गाँव में मुखिया संगम बाबा ने बाँटी रहत सामग्री* *बाढ प्रभावित गाँवों का मुख्य बाजारों से सम्पर्क कटा, बच्चे-बुढों को दवा-दुध तक भी मिलना मुश्किल- मुखिया संगम बाबा* *बाढ प्रभावित इलाकों में पहाड़ी बिसैले साँपों ने डेरा जमाया, सावधानी जरुरी- संगम बाबा* पानापुर ( सारण ) :- पानापुर के बेलऊर गाँव व सङक के किनारे आसपास रह रहे बाढ-पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया । वहीं गुरुवार को मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के दर्जेनों गाँवों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव के द्वारा जाकर लोगों से मुलाकात किया । वहीं जरुरतमंदो व बाढ-पिङितों के बीच संगम बाबा ने राहत सामग्री व तिरपाल का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की बाढ-पिङितों को रहने से लेकर खाने-पीने तक की काफी समस्याएं बनी हूई है वहीं मुख्य बाजारों से सम्पर्क कट चुका है । वहीं बच्चों व बुजुर्गों तक दवा-दुध तक नहीं पहूँच पा रहा है । भगवान भरोसे लोग जीने को मजबूर हैं । संगम बाबा ने ये भी कहा की जहाँ तक संभव होगा हरसंभव लोगों तक पहूँचकर मदद करने का प्रयास करुँगा । वहीं बिसैले पहाड़ी स...

मुखिया संगम बाबा का राहत सामग्री वितरण लगातार जारी बाढ़ में फसे हुए हैं ग्रामीणों की लगातार मदद

Image
*पानापुर के बेलऊर गाँव में मुखिया संगम बाबा ने बाँटी रहत सामग्री* *बाढ प्रभावित गाँवों का मुख्य बाजारों से सम्पर्क कटा, बच्चे-बुढों को दवा-दुध तक भी मिलना मुश्किल- मुखिया संगम बाबा* *बाढ प्रभावित इलाकों में पहाड़ी बिसैले साँपों ने डेरा जमाया, सावधानी जरुरी- संगम बाबा* पानापुर ( सारण ) :- पानापुर के बेलऊर गाँव व सङक के किनारे आसपास रह रहे बाढ-पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया । वहीं गुरुवार को मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के दर्जेनों गाँवों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव के द्वारा जाकर लोगों से मुलाकात किया । वहीं जरुरतमंदो व बाढ-पिङितों के बीच संगम बाबा ने राहत सामग्री व तिरपाल का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की बाढ-पिङितों को रहने से लेकर खाने-पीने तक की काफी समस्याएं बनी हूई है वहीं मुख्य बाजारों से सम्पर्क कट चुका है । वहीं बच्चों व बुजुर्गों तक दवा-दुध तक नहीं पहूँच पा रहा है । भगवान भरोसे लोग जीने को मजबूर हैं । संगम बाबा ने ये भी कहा की जहाँ तक संभव होगा हरसंभव लोगों तक पहूँचकर मदद करने का प्रयास करुँगा । वहीं बिसैले प...

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नयी शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी

Image
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नयी शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी जिसमें स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किये गए हैं, साथ ही शिक्षा क्षेत्र में खर्च को सकल घरेलू उत्पाद का 6 प्रतिशत करने तथा उच्च शिक्षा में साल 2035 तक सकल नामांकन दर 50 फीसदी पहुंचने का लक्ष्य है । Advertisement o सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में नयी शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि 34 साल से शिक्षा नीति में परिवर्तन नहीं हुआ था, इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है । बैठक के बाद उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अनिता करवल ने प्रेस वार्ता के दौरान एक प्रस्तुति दी जिसमें नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है । नई शिक्षा नीति में स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं । इसमें (लॉ और मेडिकल शिक्षा को छोड़कर) उच्च शिक्षा के लिये सिंगल रेगुलेटर (एकल नियामक) रहेगा । इसके अलावा उच्च शिक्षा में 2035 ...

सरकारी सुविधायें हवा-हवाई, बाढ-पिङितों की सुविधा के नाम पर लुट-घसोट- मुखिया संगम बाबा*

Image
*सतजोङा-लखनपुर रोड के किनारे रह रहे बाढ-पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने तिरपाल व राहत सामग्री बाँटी* *सरकारी सुविधायें हवा-हवाई, बाढ-पिङितों की सुविधा के नाम पर लुट-घसोट- मुखिया संगम बाबा* *सुविधा न मिलने से बाढ-पिङितों में रोष व्याप्त- मुखिया संगम बाबा* पानापुर ( सारण ) :- कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया है की तटीय इलाकों के लोग आज रहने और खाने के लिये मोहताज हैं । अपने घरों से बेघर होकर सङक के किनारे टेन्ट-सामियाना गाङकर रहने को विवश हैं । सरकारी सुविधायें हवा-हवाई हैं धरातल पर पिङित अपने दर्द को सिर्फ गुस्से में जाहिर कर अपनी भरास निकाल रहे हैं । उनकी तकलिफों को न सरकार सुन रही है और उनके जनप्रतिनिधि । बाढ़पिङितों को सरकारी सुविधा देने व व्यवस्था के नाम पर सिर्फ लूट-घसोट हो रहा है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के सतजोङा से लखनपुर जाने वाली मुख्य सङक पर टेन्ट-सामियाना गाङकर रह रहे बाढ-पिङित लोगों को तिरपाल व खाद्य सामग्री के पैकट वितरण के दौरान कही । वहीं मुखिया संगम बाबा ने कहा की सरकारी सुविधायें न मिलने से बाढ-पिङितों में रोष व्याप्त है । वहीं मुखिया संगम बाबा ने ...

बिहार में 16 दिनों के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, हुए नियमों में यह बदलाव

Image

पानापुर फीडर की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित जाने कहा चालू रहेगा

Image
पानापुर फीडर की बिजली रहेगी बाधित सारण तक न्युज (ओपी यादव) पानापुर सारण बिहार सारण-पानापुर प्रखंड के धेनुकी पावर सबस्टेशन के पानापुर फीडर का बिजली बाधित रहेगा।पानापुर फीडर के आने वाले गांव धोबवाल ,खजुरी,  ,रसौली आदी  गांव का बिद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा ।बिद्युत आपूर्ति बाढ़ के कारण बाधित रहेगा क्योंकि बिजली के खंभा कुछ गिर चुका है।जबकि पानापुर फीडर में केवल धेनुकी का चालू रहेगा। आगे हमारे न्यूज रिपोर्टर बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।अगर आपके पास कोई न्यूज़ है तो आप हमारे पास व्हाट्सअप कर सकते है।8294604618

*🚨 बिजली खराब होने पर तुरन्त करे अपने जेई को फोन नम्बर जारी

Image
*🚨 बिजली खराब होने पर तुरन्त करे अपने जेई को फोन ।*  🟢 *सारण तक न्यूज़*  *🔷 छपरा : विधुत विभाग के*  *कनीय विधुत अभियंताओं की मोबाइल निम्नलिखित है*                          👇  💁🏻‍♂️ *Marhawrah JEE 7763814831*  💁🏻‍♂️ *Masrakh JEE 7763814832*  💁🏻‍♂️ *Taraiya JEE 7763814833*   💁🏻‍♂️ *Amnour JEE 7763814834*  💁🏻‍♂️ *Panapur JEE 7763818922*  💁🏻‍♂️ *Ishuapur JEE 7763818721*  💁🏻‍♂️ *Sonpur JEE 7763814835*  💁🏻‍♂️ *Nayagaon JEE 7763814836*  💁🏻‍♂️ *Dariapur JEE 7763818722*  💁🏻‍♂️ *Maker JEE 7763818921*  💁🏻‍♂️ *Parsa JEE 7763814837*  💁🏻‍♂️ *Dighwara JEE 7763814838*  💁🏻‍♂️ *Kashi Bazar JEE 7763814840*  💁🏻‍♂️ *Telpa JEE 7763814841*   💁🏻‍♂️ *Ekma JEE 7763814842*  ...

भाकपा माले ने जिला स्तरीय विरोध दिवस मनाया और बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता करने की मांग

Image
  आज भाकपा माले सारण द्वारा  जिला स्तरीय विरोध दिवस मनाया गया तथा मांग  की गई तमाम बाढ़ पीड़ित परिवारों को हर वार्ड में त्रिपाल naw  पक्का भोजन पशुओं के लिए चारा दिया जाए तथा बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल की व्यवस्था की जाए।   जिन लोगों के घर में पानी घुस गया है है उन लोगों को रहने का व्यवस्था किया जाए और  भोजन का लगातार  भंडारा चलाया जाए जिससे किसी ग्रामीणों को खाने में दिक्कत नहीं हो। और सभी किसानों को फसलों का मुआवजा मिले सभी किसान का फसल बर्बाद हो चुका है।इस धारणा में उपस्थित रहे भाकपा माले जिला सेक्रेटरी सभापति राय भोरहा पंचायत के पूर्व मुखिया  पास पति देवी ,सूबेदार राय, पुनदेव राय अन्य लोग उपस्थित थे । विज्ञापन  
Image
  *पानापुर प्रखंड के बाढ प्रभावित गाँवों में एन डी आर एफ की मदद से मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया* *साधन-सम्पन्न सम्पन्न लोग बाढ़ पिङितों की मदद के लिये आगे आयें- संगम बाबा* *सरकार के द्वारा सुविधा के नाम पर बाढ़पिङितों का हवाई सर्वेक्षण तो हो रहा लेकिन मदद नही - संगम बाबा* पानापुर ( सारण ) :- पानापुर प्रखंड के सेमरी बिन्द टोली, हरिजन टोला व सेमराहाँ हरिजन टोली में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री व तिरपाल का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की बाढ प्रभावित गाँवों में लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है । बढते पानी व बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन लगातार प्रभावित हो रहा है । सरकार व वर्तमान जनप्रतिनिधि  सुविधायें के नाम पर लोगों को गुमराह करने में लगे हुए है। और हालात तो यह है की लोगों का हवाई सर्वेक्षण तो हो रहा है, लेकीन सुविधा नही। वही संगम बाबा ने कहा की अगर ईमानदारी से सभी लोग एक-दूसरे का मदद करें तो विकट से विकट संकट  खत्म हो जायेगी । वही गाँव के लोगों का कहना है की बुजुर्गों का दवाइयाँ व गर्भवती महिलाओं को हाँस्पिटल पह...

गोपालगंज के बदरजीमी में डीसीएम ट्रक पर लदा 777 पेटी शराब बरामद

Image
  उचकागांव (गोपालगंज)। गोपालगंज जिले के उचकागांव थाने के बदरजीमी बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर एक डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 36 लाख रुपए बतायी जा रही है। बरामद शराब 777 पेटी है जिसमें 37 हजार 2 सौ 96 बोतल शराब है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हांलाकि पुलिस उस कई लोगों की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बदरजीमी बाजार में कबाड़ से लदा एक डीसीएम ट्रक संदेहास्पद स्थिति में काफी देर से लगा है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष किरण शंकर ने पुलिस बल के साथ डीसीएम ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में कबाड़ के अंदर भारी मात्रा में शराब पाया गया। जिसके बाद ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया। जांच में डीसीएम ट्रक से 777 पेटी में रखें 37296 बोतल शराब बरामद किया गया है। जिसकी कीमत बाजार में छत्तीस लाख रुपए आंकी जा रही है। शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने बदरजीमी बाजार तथा सिवान जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी की। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई प्राथमिकी ...

पानापुर प्रखंड के आधा दर्जन गाँवों में नाव से घर-घर जाकर मुखिया संगम बाबा ने किया राहत वितरण*

Image
  *पानापुर प्रखंड के आधा दर्जन गाँवों में नाव से घर-घर जाकर मुखिया संगम बाबा ने किया राहत वितरण* *बाढ कि स्थिति बिगरने से लोग अपने घरों को छोङ ठिकाने की तलाश में निकले* *पानापुर के सतजोङा, गाईं टोला, मेथौरा, बिजौली, दुबौली में संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटा* पानापुर ( सारण ) :- बाढ की तबाही ने लोगों को घर से बेघर कर दिया । आज बाढ से घिरे लोग अपने आशियाने को छोङ दुसरे जगह आशियाने की तलाश में हैं । सरकार की सारी व्यवस्थायें फेल हो चुकी है और आज लोग दर-बदर गुजर-बसर करने को बेबस हैं उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के बाढ प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के आधा दर्जन गाँवों में नाव के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ राशन, चिऊरा, लिट्टी, बिस्किट, पावरोटी व तिरपाल का वितरण किया । पानापुर के सतजोङा ब्रह्मण टोला, गाईं टोला, मेथौरा, बिजौली, दुबौली, सेमराहाँ गाँव में लोगों के घरों तक नाव से जाकर मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूंचाईं । मौके पर अमीत रंजन, अभिषेक बाबा, अभय सिंह, टाईगर सर, बबलू कुशवाहा, विकास ...

पानापुर पुल पर शरण लिये बाढ प्रभावित लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने बाँटा राहत सामग्री*

Image
  *पानापुर पुल पर शरण लिये बाढ प्रभावित लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने बाँटा राहत सामग्री*  *बिजौली व दुबौली गाँव में भी बाढ़पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने किया राशन वितरण* *सहवाँ के हरेन्द्र उपाध्याय की पत्नी की मृत्यु हो गई मुखिया संगम बाबा ने किया शोक व्यक्त* पानापुर/इसुआपुर (सारण):- पानापुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जेनों बाढ प्रभावित गाँवों से पानापुर बाजार के समीप पुल के दोनों तरफ ऊंचे जगहों पर शरण लिये लोगों के बीच पहूँच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के सैकड़ों पैकेट बाँटे । वहीं प्रखंड के दुबौली व बिजौली गांव में भी मुखिया संगम बाबा ने बाढ़पिङितों के बीच राहत सामग्री बाँटी । वहीं इसुआपुर में हरेन्द्र उपाध्याय की पत्नी का अचानक दिल का दौरा पङने से मृत्यु हो गई जहाँ संगम बाबा पहूँच परिवार वालों सांत्वना दिये और शोक व्यक्त किया । मौके पर शशि बाबा, जयप्रकाश सोनी, छोटन बाबा, मुन्ना मास्टर, सुभानजी, विक्की सोनी, प्रदीप लाल यादव, विकास यादव, मुकेश यादव, सुरेन्द्र राय, धर्मेन्द्र यादव, डा० अवध राय, रमेश यादव, मुन्ना यादव, आनंद कुमार, रमेश राय, नागेन्द्र राय...

तरैया 116 भावी विधायक प्रत्यासी मिथिलेश कुमार राय ने बाढ़ ग्रस्त इलाको का किया दौरा

Image
युवा नेता मिथिलेश कुमार राय ने पानापुर के लागुनी,दुबौली ,टोटहा,धेनुकी बाढ़ ग्रसित इलाको का किया दौरा और ग्रमीणों से हाल चाल जाना।बाढ़ ग्रसित इलाको में उन्होंने  बाढ़ पीड़ितों से बात किये और बताये की इस आपदा की घरी में सभी लोगो को सुरक्षित रहना चाहिए, सतर्क रहना चाहिए। ग्रमीणों ने नाव मंगवाने की बात कही मौके पर उन्होंने फोन पर बात की और नाव मंगवाने की बात कही ।वही ग्रामीणों ने बताया की सरकार की ओर से कोई चीज का इंतजाम नही किया गया है।मौके पर रितेश यादव,पंकज कुमार, आसुतोष यादव,सन्तु कुमार,सुनिल बबुआ ,दारोगा जी, बिपिन यादव,लालन यादव,राजेश यादव, रंजन यादव,मुकेश यादव, और गणमान्य लोग आदी कार्यकत्ता उपस्तथित थे। 

अमनौर-:सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Image
.    सारण:अमनौर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव निवासी लचन बांसफोड़ का पुत्र सूर्यबली बांसफोड़(45)बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि किसी निजी काम के लिए सूर्यबली अमनौर में अपनी स्कूटी से गए थे। लौटने के दौरान नौरंगा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर अमनौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच इलाज के लिए अमनौर सीएचसी में भर्ती कराई, जहां से डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज करने के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर आ गए। घटना के बाद भेल्दी स्थित मृतक के घर पहुंच समाजसेवी राहुल सिंह की मदद से भेल्दी थाने की पुलिस पुन: पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सोना देवी, पुत्र गोविदा, जितेंद्र, धर्मेंद्र, पंडित, अर्जुन, राहुल का रो रोकर बुरा हाल था।

पानापुर व तरैंयाँ के तटीय इलाकों में बाढ़पिङितों के बीच मदद में लगातार मुखिया संगम बाबा*

Image
पानापुर/तरैंयाँ (सारण) :- पानापुर और तरैंयाँ के तटीय इलाकों में बाढ़पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा लगातार राहत कार्यों में लगे हुये हैं वहीं शनिवार को मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के सारंगपुर, उभवाँ व जानकीनगर बाँध पर शरण लिये हुये बाढ़पिङितों के बीच तिरपाल का वितरण किया । वहीं तरैंयाँ के जिम्दाहाँ, अरदेवा, माधोपुर में बाढ प्रभावित लोगों के बीच जाकर मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के हजारों पैकेट में चिऊरा, मिठा, पावरोटी, बिस्किट का वितरण किया । डेवढी पंचायत के भटौरा गाँव में त्रिवेनी सिंह के घर से नोनिया टोली जाने वाली सङक बरसात के पानी से बन्द हो चुकी थी और मुख्य सङक पर आने-जाने का रास्ता बन्द हो चुका था जहाँ मुखिया संगम बाबा ने मिट्टी, राबिश ईट टुकड़ा भङवाकर सङक पर आवागमन चालू करवाया । मौके पर जिम्दाहाँ-अरदेवा में रविशंकर तिवारी, सरपंच बिट्टू राय, कौशल सिंह, नंदकिशोर तिवारी, संतोष तिवारी, रौशन सिंह, अफजल अली, अरविन्द सिंह, कुन्दन सिंह, भुवनेश्वर सिंह वार्ड सदस्य, श्रीकांत तिवारी, छोटू सिंह, टुटु सिंह, दिलिप तिवारी, विक्की सिंह, रमण सिंह, सत्येंद्र राम, शहबाज आलम, राजेश प्र...

बिहार में बाढ़ग्रस्त इलाकों के हरेक प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से छह-छह हजार रुपए दिए जाएंगे।

Image
बिहार में बाढ़ग्रस्त इलाकों के हरेक प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से छह-छह हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही, बाढ़ के कारण जिनका कच्चा-पक्का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है या जिनकी फसल बर्बाद हुई है, सरकार उन्हें भी सहायता देगी।  इसके अलावा पशुओं का नुकसान होने पर भी सरकार सहायता देगी। प्रभावितों को सरकारी सहायता पहुचाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को अविलंब सूची तैयार करने के लिए कहा है।  अभी 10 जिले बाढ़ से प्रभावित   बिहार में अभी 10 जिले- सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, खगड़िया, पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण बाढ़ से प्रभावित हैं। इन जिलों में अभी 6.36 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है। इन प्रभावितों को सहायता देने के लिए आपदा प्रबंधन ने लोगों की पहचान कर उनकी सूची बनाने का निर्देश जिलों को दिया है। सूची में नाम-पता और बैंक खाता भी  विभाग ने कहा है कि बाढ़ग्रस्त इलाके के सभी परिवारों को सहाय्य अनुदान यानी जीआर मद में 6 हजार रुपए दिए जाने हैं। इसके लिए प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की जाए। सूची तैयार करते समय प्रभावित...

*तरैंयाँ के बाढ़पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने तिरपाल व राहत सामग्री का किया वितरण*

Image
  *तरैंयाँ के बाढ़पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने तिरपाल व राहत सामग्री का किया वितरण*  *राजधानी गाँव व बङा माधोपुर में मुखिया ने किया राहत वितरण* *तटीय इलाकों में लगातार पानी बढने से जनजीवन प्रभावित- संगम बाबा* तरैंयाँ ( सारण ) :- दिन-प्रतिदिन बाढ का कहर बढता हीं जा रहा है वहीं तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को लगातार चिन्ता सता रहीं की अब उनका आशियाना कहाँ होगा । बाढ से निपटने में सरकार की सारी व्यवस्थायें फेल हैं उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ व पानापुर के तटीय इलाकों में बाढ़पिङितों के बीच राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं तरैंयाँ के पचरौर बूची पर व मंझोपुर के बाढ़पिङितों को अपना आशियाना बनाने के लिये मुखिया संगम बाबा ने तिरपाल दिया । वहीं बाँध पर रह रहे छोटे-छोटे बच्चों के बीच संगम बाबा ने चाकलेट बाँटा । तरैंयाँ के हीं राजधानी व बङा माधोपुर गाँव के बाढ़पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री में चूरा, मिठा और पावरोटी बिस्किट के सैकड़ों पाकेट बाँटे । इसुआपुर के डटरा गाँव निवासी कालीचरण राय की मृत्यु शुक्रवार को हो गई जहाँ संगम बाब...

टोटाहाँ जगतपुर के मेथौरा में मुखिया संगम बाबा ने बाढ के पानी से टुटे सङक में लगवाया सायफन

Image
*टोटाहाँ जगतपुर के मेथौरा में मुखिया संगम बाबा ने बाढ के पानी से टुटे सङक में लगवाया सायफन*  *सङक में सायफन लगने से आवागमन शुरु और ग्रामीणों में खुशी* *पृथ्वीपुर, भगवानपुर व फतेहपुर में बाढ़पिङितों के बीच मुखिया ने बाँटी राहत सामग्री* पानापुर/तरैंयाँ (सारण) :- पानापुर प्रखंड के टोटाहाँ जगतपुर पंचायत के मेथौरा गाँव में बाढ के पानी के दबाव से मुख्य पीच सङक टुट गया था जिसकी वजह से गाँव का मुख्य सङक से सम्पर्क कटा हुआ था । वहीं ग्रामीणों की सूचना पाकर मुखिया संगम बाबा मेथौरा गाँव पहूँचे और स्वयंकोष से मेथौरा गाँव के मुख्य सङक में दो सायफन ( बोमा ) लगवाकर आवागमन चालू करवाये । मुखिया संगम बाबा के इस कार्य से ग्रामीणों में काफी खुशी थी । पानापुर प्रखंड के हीं पृथ्वीपुर, भगवानपुर व फतेहपुर गाँवों में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया । उधर तरैंयाँ प्रखंड के चंचलिया पुरब टोला में विगत दो दिन पहले रामलाल राय के पुत्र रत्नेश्वर राय की मृत्यु पानी में डुब जाने से हो गई गई थी जहाँ संगम बाबा पहूँच परिवार वालों को सांत्वना दिये । चंचल...

पानापुर - कोंध पंचायत में बीरु बाबा ने बाढ़ पीड़ितो के बीच रासन खाद सामग्री का किया वितरण

Image
 बाढ़ पीड़ितो के बीच रासन खाद सामग्री का वितरन पानापुर प्रखण्ड के कोंध पंचायत में अभिषेक कुमार उर्फ (बिरु बाबा) ने खाद सामग्री का किया बितरण,और वही हजारों लोगों को हर संभव मदद करने का दिया भरोसा!कोंध पंचायत के सारंगपुर में 5 केजी सतु, 5 केजी चिउरा ,1केजी मीठा,100 ग्राम मिर्च ,और 500 ग्राम प्याज का किया वितरण। और उनसे बात करने पर उन्होंने बताया की हमारा जितना प्रयास होगा उतना लोगो के बीच सेवा करने का काम करेंगे।और उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण सभी लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,एक से दो दिनों में लोगो को तिरपाल और खाना रोज दोनो समय खिलाने का काम करेंगे ,और बोले कि हम चाहते है की  किसी आदमी को दिक्कत का सामना नही करना परे ।और उन्होंने सभी लोगो को अपना फ़ोन नंबर दिया और बोले कि किसी आदमी को कोई दिकत हो तो  इस नंबर  8340599553 पर संपर्क करे।मौके पर सुजीत कुमार सिंह, विजय राय, पप्पू पेजर, बूटन ,अजय बाबा,विजय बाबा,पुलिस राम,सुनील साहनी,मुन्ना बाबा आदी लोग मौजूद थे।

सारण एडीएम भारत भूषण ने किया तटबंध का निरिक्षण

Image
नेपाल द्वारा वाल्मीकि नगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण सारण के कई प्रखण्डों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है इसके मद्देनजर अपर समाहर्ता भारत भूषण ने बुधवार को सारण तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ने तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,बसहिया ,रामपुररूद्र 161 आदि गांवों के ग्रामीणों को आगाह किया कि वे संभावित बाढ़ को देखते हुए सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार से ताजा हालात की जानकारी ली एवं सारण तटबंध की सुरक्षा के लिए सतत निगरानी का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान  बीडीओ मो.सज्जाद ,सीओ रणधीर प्रसाद ,थानाध्यक्ष के डी यादव ,बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार आदि मौजूद थे ।

बिहार बोर्ड ने बढाई इण्टर नामांकन आवेदन की तिथि जानें कब तक बढा

Image
बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन आवेदन तिथि को 22 जुलाई से आगे बढ़ाकर 26 जुलाई कर दिया है। अब 11वीं में नामांकन के इच्छुक छात्र और छात्राएं 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है, इससे पहले यह तिथि आठ से 17 जुलाई तक थी। जिसके बाद इसे आगे बढ़ाकर 22 जुलाई कर दिया गया था। । लेकिन एक बार फिर इस तिथि को आगे बढ़ाते हुए 26 जुलाई कर दिया गया है। दरअसल, सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट पिछले हफ्ते ही आया है। छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए अधिक समय मिले, इसके लिए बोर्ड ने इस तिथि को 26 जुलाई तक विस्तारित किया है। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा संचालित प्रदेश भर में 3479 इंटर स्तरीय स्कूल और कॉलेज हैं। ऐेसे में बिहार बोर्ड के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई के छात्रों को भी सहूलियत होगी।  बिहार बोर्ड द्वारा 12 लाख के करीब सीटों की घोषणा की गई है। इससे इस बार निजी और सरकारी स्कूल के छात्र और छात्राएं अपने शहर और गांव में भी रह कर इंटर की पढ़ाई कर पायेंगे। बोर्ड द्वारा नामांकन रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गयी है। छात्र वसुधा केंद्र, जिला निबंधन कार्यालय के अलावा खुद भी आवेदन भर सकते हैं।  ...

तरैया प्रखंड के दर्जनों बाढ़ पीड़ित गांवो में मुखिया संगम बाबा ने बाटी राहत सामग्री

Image
*तरैंयाँ प्रखंड के दर्जेनों बाढ प्रभावित गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने बाँटा राहत सामग्री* *मृतक के परिवारों को मुखिया संगम बाबा ने किया आर्थिक सहयोग* तरैंयाँ/इसुआपुर ( सारण ) :- तरैंयाँ प्रखंड के जिम्दाहाँ, अरदेवा, बङा माधोपुर, संग्रामपुर, रसीदपुर, आकुचक समेत दर्जेनों गाँव के बाढ प्रभावित इलाकों में जाकर मुखिया संगम बाबा ने लोगों का हाल जाना और लोगों के बीच पावरोटी बिस्किट व राशन सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किया । वहीं बङा माधोपुर के राजकिशोर राय का पुत्र बैजू यादव की पटना में करंट के चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी जहाँ संगम बाबा पहूँच मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग व सांत्वना दिये । वहीं इसुआपुर के चकहन गाँव में विगत दिनों सर्वा महतो की मौत बिजली का करंट लग जाने से हो गई थी वहाँ भी पहूँच मुखिया संगम बाबा ने आर्थिक सहयोग किया । इसुआपुर के नवादा गाँव में सत्येंद्र सिंह के पुत्र आदर्श कुमार की मृत्यु सोमवार की रात्रि में सांप के डंस लेने से हो गई है और चकहन गाँव के अखबार हाकर राजदेव राय को बुधवार की सुबह में सांप डंस लिया जिसे आनन-फानन में ईलाज कराया गया जो स्वस्थ हैं । ...

प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि बाढ पिङितों की सहायता में हैं फेल-*संगम बाबा*

Image
*स्थानीय राजनेता व जनप्रतिनिधि पिङितों की मदद न करेंगे न किसी को करने देंगे- मुखिया संगम बाबा*  *बाँध के तटीय इलाकों में बाढ के कहर ने लोगों को किया घर से बेघर- मुखिया संगम बाबा* *प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि बाढ पिङितों की सहायता में हैं फेल* पानापुर ( सारण ) :- पानापुर व तरैंयाँ प्रखंड के बाँध के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की स्थिति आज बद से बदत्तर होती जा रही है । वहीं तटीय इलाकों में व्यापक पैमाने पर लगातार नेपाल का पानी कहर बरपाता जा रहा है। जहाँ कोरोना की मार से किसान-मजदूरों और आम लोगों की कमर सीधी भी नही हूई थी की अब बाढ की कहर ने खेत-खलिहान से लेकर घर-द्वार को अपनी आगोश में लेकर लोगों को घर से बेघर कर डाला । तटीय इलाकों में आज किसान-मजदूर से लेकर आम परिवार को दो वक्त के खाने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की चिन्ता सता रही है । वहीं उन पिङित परिवारों की सुधी लेने वाला कोई नहीं है । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के सलेमपुर, सोनवर्षा, बसहियाँ और सारंगपुर में राहत सामग्री के हजारों पैकेट वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की स्था...

मप्र के राज्यपाल नहीं रहे:लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में निधन, तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के अस्पताल में 40 दिन से भर्ती थे

Image
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (85) का मंगलवार को निधन हो गया। उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार शाम अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत क्रिटिकल बताई गई थी।  उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव था। लिवर में दिक्कत होने की वजह से 14 जून को इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था। टंडन की हालत में सुधार न होता देख केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बाई पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। संघ से 12 साल की उम्र में जुड़ गए थे टंडन 12 साल की उम्र से ही संघ की शाखाओं में जाया करते थे। संघ से जुड़ाव के चलते ही उनकी मुलाकात अटल बिहारी वाजपेयी से हुई थी। बाद में जब अटलजी ने लखनऊ की सीट छोड़ी तो बतौर विरासत लालजी टंडन को यह सीट सौंपी गई। 2009 में टंडन ने लोकसभा चुनाव जीता और लखनऊ के सांसद बने। 1960 से शुरू हुआ था लालजी टंडन का राजनीतिक सफर टंडन का राजनीतिक सफर 1960 से शुरू हुआ। वे 2 बार पार्षद और दो बार व...

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहने-* मुखिया संगम बाबा*

Image

पानापुर- बसहिया पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा राहत सामग्री का वितरण

Image

मुखिया संगम बाबा व राजद नेता मिथिलेश राय पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज

Image
By _ Op Yadav *मुखिया संगम बाबा पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज* तरैंयाँ (सारण):- तरैया थाना में रविवार को इसुआपुर मुखिया संगम बाबा समेत युवा राजद नेता मिथिलेश राय पर लॉकडाउन उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है । तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दोनों नेताओं पर एक प्राथमिकी दर्ज किया है । जिसमें कहा गया है कि 17 जुलाई को मुखिया संगम बाबा का बिना मास्क लगाये व सोशल डिस्टेंस का पालन नही करते हुए कोरोना पीड़ितों व बाढ़ पीड़ितों की मदद करते एक पोर्टल पर खबर देखा गया है । जिसके आलोक में लॉकडाउन का पालन नही करने को लेकर तरैंयाँ थाने में मुखिया संगम बाबा व मिथिलेश राय पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है । वहीं मुखिया संगम बाबा ने कहा कि जनता की मदद करना कहीं से कानून का उल्लंघन नही है और लॉक डाउन के दौरान भी मैंने सभी नियमों का पालन करते हुए जनता से मिला हूँ । कुछ राजनैतिक तथा स्वार्थी लोगों के उसकावे पर मामला दर्ज किया गया है हालांकि अभी तक मुझे इसकी विशेष जानकारी नही है ।

पानापुर व तरैया के बाढ़ प्रभावित गांव में मुखिया संगम बाबा ने बांटे राहत सामग्री

Image
By _ Op Yadav *तरैंयाँ व पानापुर के बाढ प्रभावित गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी* *बाढ़ पिङितों के बीच समुचित सुविधायें उपलब्ध कराये प्रशासन- संगम बाबा*   पानापुर/तरैंयाँ (सारण) :- पानापुर प्रखंड के सगुनी नोनीया टोला और तरैंयाँ प्रखंड के पचरौर पंचायत के टिकमपुर में बाढ प्रभावित लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के सैकड़ों पैकट का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बाढ प्रभावित दर्जेनों गाँवों में जाकर बाढ का जायजा लिया । मुखिया संगम बाबा नाव पर सवार होकर दर्जेनों गाँवों में दौरा कर लोगों से मुलाकात कर लोगों का हाल भी जाना । संगम बाबा ने कहा की बाढ के कहर से आमजन का बहूत बुरा हाल है और बाढ़ प्रभावित गाँवों का मुख्य सङक व मुख्य बाजार से सम्पर्क टुट जाने के कारण कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है बहूतों लोग बाढ से बचने के लिये ऊँचे स्थानों और बाँधों पर शरण लिये हुये हैं । वहीं प्रशासन को जल्द हीं बाढ़ पिङितों के बीच मुलभुत सुविधायें उपलब्ध करानी चाहिये । संगम बाबा ने बताया की कई गाँवों में आवागमन के लिये नाव की भी व्यवस्था कम है जिसे प्रशासन को जल्द मुहैय...

कोरोना के बाद बाढ़ पीड़ितों के बीच सहायता करने में जुटे मुखिया-* संगम बाबा*

Image
By _ Op Yadav

बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन खाद्य सामग्री का वितरण _* बिरु बाबा*

Image
By _ Op Yadav पानापुर- ग्राम पंचायत राज कोंध के मुखिया प्रत्यासी बिरु बाबा ने कोंध के अनेक गांव में सूखा खाने पीने वाले राहत सामग्री का किया बितरण! वही रामपुरुरुद्र ,कोंध ,रामपुरुरुद्र61 आदी गाँव का भ्रमण किया! पानी के बीच जाकर खाद सामग्री का वितरण  किए और बोले कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी को रहने खाने में परेशानियां बढ़ जाती है वहीं पर यह भी कहा कि सभी लोगो  खुलकर सामने आना चाहिए और मदद करना चाहिए ! जो लोग सछम है इसमें और सब किसी का मदद करना चाहिए, चाहे परिस्थितियां जैसे भी हो और इस समय में यह नहीं देखना चाहिए कौन कैसा है,सब किसी का मदद करना चाहिए!और ग्रमीणों ने उनको तहे दिल से धन्यवाद दिया,वही पर कोंध पंचायत के  बिटू बाबा ,गोलटू सिंह ,युवराज बिटू सिंह समस्त ग्रमीण जनता उपस्थित थे!

बिहार में 30 दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने किया था सत्तरघाट महासेतु का उद्घाटन, गंडक के बहाव से टूटा

Image
By _ Op Yadav पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 30 दिन पहले ही 264 करोड़ की लागत से बने सत्तरघाट माहसेतु का उद्घाटन किया था। अब गंडक नदी में पानी के बहाव का स्तर बढ़ने व रेत तेज होने की वजह पानी का दवाब महासेतु झेल नहीं पाया और टूट गया। न्यूज 18 के मुताबिक, 16 जून को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महासेतू का उद्घाटन किया था। गंडक नदी के रास्ते सारण-तिरहुत प्रमंडलों को जोड़ती महासेतु- बता दें कि गंडक नदी के रास्ते सारण-तिरहुत प्रमंडलों को जोड़ने वाली सत्तरघाट महासेतु का उद्घाटन पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। उद्घाटन के बाद उन्होंने महासेतु जनता को समर्पित कर दिया था। 263.48 करोड़ की लागत से 1440 मीटर लंबी इस महासेतु पर आवागमन से शुरू हो गई थी। महासेतू का निर्माण होने से शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया जिलों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल की दूरी कम हो गई है।

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार

Image
पानापुर-  उच्च माध्यमिक स्कूल भोरहा पानापुर के प्रांगण में रात्रि प्रहरी का एक बहाली था! जिसमें 63 आवेदन मिले थे! जिसमें पंचायत का निर्णय हुआ कि लॉटरी सिस्टम करा दिया जाए 63 प्रतिभागियों को बता दिया गया यह जो होगा लॉटरी सिस्टम द्वारा किया जाएगा! जिसमें सभी अभ्यर्थियों के सामने सभी आवेदनों को जांच कर 63 कूपन काटे गए ,और डब्बा में रखा गया उसको खंगाला गया उसके बाद में नीचे गिरा दिया गया, टेबल पर उसी कूपन में से एक कूपन को एक छोटे बच्चे के द्वारा निकाला गया जिसमें पुकार कुमार का नाम था! जिसमें पुकार कुमार को नियुक्त कर दिया गया! मौके पर स्कूल प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय ,अम्बिका राय, अरुण यादव, सोनु कुमार आदी मौजुद थे!