Posts

पानापुर के धोबवल गिरी टोला में वर्षा के पानी मे गिरने से एक बच्चे की मौत

Image
By _ Op Yadav  रिपोर्ट -ओपी यादव पानापुर (सारण)   आपको बता दे सारण जिला के पानापुर प्रखण्ड के धोबवल के गिरी टोला गांव में अमित गिरी के दो बर्षीय पुत्र की घर के बगल में एक गढ़ा में गिरा हुआ था।आनन फानन में लड़के को पानापुर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया ।जहाँ जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दी।बताया जाता है कि घर के बगल में बहुत बड़ा गढ़ा था।जिसमे पानी लगा हुआ था।लड़का घर पर नही था।लड़का को जब आस पास खोजा गया तो पता चला लड़का गढ़ा में गिरा हुआ है।और गढ़ा में गिरने से मौत हो गई।परिवार में पुत्र रुद्र की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।मौके पर पानापुर 30 भाग 2 से भावी जिलापरिषद प्रत्यासी रत्नेश भास्कर ने परिवार के बीच पहुँच कर दुख व्यक्त किये।

टारगेट कोचिंग सेंटर का टॉपर रहा अभिशेक

Image
रिपोर्ट - न्यूड डेस्क सारण तक न्यूज़ आपको बता दे कि  प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिला के पानापुर प्रखंड के महमदपुर के TPS स्कूल में टारगेट कोचिंग सेंटर का टॉपर रहा अभिषेक ।अभिषेक को 368 अंक प्राप्त हुए।टारगेट कोचिंग सेंटर सेंटर के 22 विद्यार्थियो ने परीक्षा दिया जिसमें10 प्रथम श्रेणी एवम 12 विद्यार्थी ने दूसरा श्रेणी में सफल हुए।सभी सफल विद्यार्थियों को टारगेट कोचिंग संस्थान के निर्देशक कुंदन सर ने बधाई दी।

भाकपा माले का 6 वा पंचायत सम्मेलन हुआ सम्प्पन

Image
रिपोर्ट- सारण तक न्यूज़ आज दिनांक 14 मार्च 20121 को भाकपा माले का सतजोरा का 6 वा सम्मेलन ग्राम सतजोरा का वीरेंद्र सिंह कुशवाहा के निजी आवास पर सम्प्पन हुआ,जिससे अनुज कुमार दास चुने गए सचिव। सम्मेलन में आए मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले जिला सचिव सभापति राय ने कहा देश में बढ़ रहे महंगाई ,बेरोजगारी भ्र्ष्टाचार के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेवार है , देश की समाप्ति को भाजपा की सरकार लगातार पूंजीपतियों के हाथों में बेच कर देश मे फिर कम्पनी राज कायक करना चाहती है जिसे भाकपा माले कतई नही होने देगा, उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसानों के आय दोगुने करने के नाम पर आई थी और आज किसानों को भी उनके अधिकार से बंचित कर रही है, आज 100 दिन से किसान आंदोलन पे हैं 250 से ज्यादा किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हो गई लेकिन सरकार पूरी तरह निरंकुश है, इसलिए इस हिटलरशाही सरकार के खिलाफ माले जबरदस्त आंदोलन करेगा, सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले सतजोरा पंचायत सचिव अनुज कुमार दास ने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने और जनसंघर्ष को तेज करने के लिए सतजोरा पंचायत में 500 सदस्य बनाया ...

इसुआपुर प्रिमियर लीग के फाईनल मैच में चाँदपुरा ने अगौथर को हराकर कप पर किया कब्जा*

Image
  रिपोर्ट- सारण तक न्यूज़ *मैन आफ द मैच___ टीम के ____को  व मैन आफ द सीरीज ---- टीम के --- को मिला* *मुखिया संगम बाबा ने अतिथियों साथ फीता काटकर खेल की शुरुआत कराई* इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर प्रखंड के पुरसौली के मल्टी स्पोर्ट ग्राउन्ड में इसुआपुर प्रिमियर लीग के सीजन-2 के बैनर तले T-20 क्रिकेट टुर्नामेन्ट का फाईनल मुकाबला अगौथर बनाम चाँदपुरा टीम के बीच खेला गया । खेल के दौरान टास जीतकर जाफर इलेवेन चाँदपुरा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रनों का लक्ष्य रखा । वहीं जवाबी पारी खेलते हुये कुमुद इलेवेन अगौथर की टीम 123 रन बनाकर आल आऊट हो गई और चाँदपुरा की टीम 23 रनों से जीतकर कप पर कब्जा जमा ली । वहीं के खेल के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि मुखिया संगम बाबा, जिलापार्षद प्रत्यासी छविनाथ सिंह, मुखिया प्रत्यासी बलाल वारिस ने संयुक्त रुप से ग्राउन्ड में फीता काटकर खेल की शुरुआत कराई । वहीं दर्शकों व खिलाड़ीयों को सम्बोधित करते हुये मुखिया संगम बाबा ने कहा की खेल समाज को एक सुत्र में जोङता है और समाज में भाईचारा बढाता है । खेल से युवाओं का आत्मविश्वास बढता है और ...

पानापुर ब्लॉक के मेथौरा गाव में हुआ एयरटेल पेमेंट का शुभारंभ

Image
रिपोर्ट-सारण तक न्यूज़ आपको बता दें कि सारण जिला के पानापुर ब्लॉक के मेथौरा गाव में हुआ एयरटेल पेमेंट का शुभारंभ ।एयरटेल पेमेंट के टीम लीडर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि आपका एयरटेल पेमेंट बैंक भारत का पहला ऐसा डिजिटल बैंक है। जो भारत कि सभी योजनाएं को डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक एकाउंट तक  पहुंच रहा है। साथ ही 5 लाख का व्यतिगत दुर्घटना बीमा भी खाता धारकों को दे रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोथहा जगतपुर पंचायत के सरपंच हरनारायण महतो , एयरटेल पेमेंट बैंक सारण के टीम लीडर राजीव रंजन सिंह, पानापुर ब्लॉक के प्रोमोटर गोलू कुमार, बैंकिग पार्टनर राजकुमार राय सहित  सैकड़ों ग्रामीण जनता  उपस्थित हुए।

पानापुर के जीपुरा में JPL मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रतनेश भास्कर ने किया

Image
रिपोर्ट -सारण तक न्यूज़ सारण जिला के पानापुर प्रखंड के जीपुरा में JPL मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पानापुर 30 भाग 2 से जिला परिषद प्रत्याशी रतनेश कुमार भास्कर ने फीता काटकर किया। आपको बताते चले की मैच भोरहा और श्री रामपुर के बीच खेला गया जिसमें बैटिंग श्रीराम पुर ने की। मौके पर आयोजक मेराज आलम,इम्दात अली,असरफ अली साथ मे चन्दन राय, अरुण यादव आदि लोग मौजूद थे।

द गोल inst फोर ctet पानापुर सारण के शिक्षको ने मारी बाजी

Image
द गोल inst फोर ctet पानापुर सारण के शिक्षको ने मारी बाजी रिपोर्ट -सारण तक न्यूज़  सारण जिला के पानापुर प्रखंड के द गोल inst• for  ctet क्लास के   शिक्षको ने मारी बाजी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 शिक्षकों मे से 5 शिक्षक सफल हुए,सबसे अधिक अंक विनय कुमार को मिला |विनय कुमार ने  105 अंक अर्जित  किए।संस्थान के निर्देशक आदित्य कुमार साह एवं व्यवस्थापक कुन्दन कुमार ने सभी शिक्षको को बधाई दी।

छपरा में सरस्वती पूजा विसर्जन में अश्लील गीत बजाने पर डीजे-ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज

Image
By _ Op Yadav सारण : मशरक थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव में शुक्रवार की शाम सरस्वती पूजा विसर्जन में डीजे बजाते समय अश्लील गाना बजाने, प्रशासन के दिशा-निर्देश का उल्लंघन कर समय सीमा के बाद मूर्ति विसर्जन हेतु जुलूस निकालने, गांव में हंगामा कर माहौल बिगारने के आरोप में पुलिस ने ट्रैक्टर टेलर, डीजे साउण्ड जप्त कर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पूजा समिति के अध्यक्ष सहित दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। और तय समय के बाद विसर्जन करतें समय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया।  मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सरस्वती पूजा में विसर्जन करने के तय समय के बाद अरना गांव में मूर्ति विसर्जन की जा रही थी और ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था जिससे गांव से ही शिकायत दर्ज की गई और तब तक गश्ती पुलिस दल में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया तब तक पुलिस बल को देख ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मामले में पूजा समिति सदस्य रितेश कुमार शर्मा पिता-अनिल शर्मा,ड...

बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रतनेश भास्कर ने किया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव सारण जिला के पानापुर प्रखंड के कोंध  पंचायत के रामपुरूद्र गांव में  B C C क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पानापुर30 भाग 2 से भावी जिला परिषद प्रत्याशी रत्नेश भास्कर ने फीता काट कर किया।मैच कोध और श्रीराम पुर के बिच खेला गया जिसमें बैटिंग कोध ने किया। मौके पर आयोजक राजाबाबू ,मनु बाबा, अवधेश कुमार ओझा,ब्रजेन्द्र सिंह,धुरेन्द्र सिंह,लक्ष्मण राय,जगसुरत प्रसाद, तारकेश्वर राय, आदि लोग मौजूद थे।

युवा साथ आएं मिलकर बदल देंगे तरैया की किस्मत : संजय कुमार सिंह

Image
सारण तक न्यूज़ / तरैया : कहते हैं कि अगर किसी चीज को हासिल करने कि जिद पाल लो तो वह चीज मिल ही जाती है। तरैया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए ऐसी ही जिद जन अधिकार पार्टी लोकतान्त्रिक के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह लेकर चल रहे हैं।  सारण तक न्यूज़ से फोन पर बात करके प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि वे तरैया में चीनी मिल और कुछ और एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज की स्थापना का प्रयास कर रहे हैं जिससे यहाँ के युवाओं को रोजगार और किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिल सके।   संजय कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि, तरैया विधानसभा में उद्योग स्थापित करने के लिए संभावनाओं के साथ जरूरी सभी फैक्टर्स मौजूद हैं।  तरैया विधानसभा में उद्योग लगाने से सिर्फ इस विधानसभा क्षेत्र का ही विकास नहीं होगा बल्कि आसपास के सभी क्षेत्रों के लोग इससे लाभान्वित होंगे।  उन्होंने कहा, इस दिशा में वो लगातार प्रयास कर रहे हैं और इस सन्दर्भ में बाहर से भी निवेश लाने हेतु बातचीत कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि तरैया में उद्योग लगाना कोई कठिन कार्य नहीं है।  सरकार को हम ज...

टी पी एस पब्लिक स्कूल के पहला स्थापना दिवस मनाया गया

Image
रिपोर्ट-ओपी यादव सारण जिला के पानापुर प्रखंड के महमदपुर में टी पी एस  पब्लिक स्कूल का  पहला स्थापना दिवस बरे ही धूमधाम से मनाया गया।और साथ मे 10 वी की छात्रो की विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।और साथ मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर B r c समन्वयक कविंद्र रेणु, शिक्षक संतोष कुमार, महमदपुर मुखिया अनिल कुमार,शालीक प्रदेशी, संस्था  के डायरेक्टर कुन्दन सर, रणविजय कुमार, मेघनाथ कुमार, पानापुर 30 भाग 2 से जिलापरिषद प्रत्याशी  रत्नेश कुमार भास्कर आदि लोग मौजूद थे।

साहू क्रिकेट टूर्नामेंट महम्मदपुर पहला मैच में महम्मदपुर ने मारी बाजी

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव सारण जिला के पानापुर प्रखण्ड के महमदपुर गांव में खेलाए जा रहे साहू क्रिकेट क्लब का उद्घाटन टारगेट कोचिंग सेंटर के व्यवस्थापक कुन्दन सर ने फीता काट कर किया।मैच महमदपुर और बसाहिया के बीच खेला गया।जिसमें महमदपुर की टीम ने जीत गयी।उस मौके पर ललन साह, मनु कुमार,गोबिनद कुमार,राहुल कुमार,ललन प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।

पानापुर के महमदपुर बाजार पर SBI का ग्राहक सेवा केंद्र खुला

Image
रिपोर्ट-ओपी यादव  पानापुर थाना छेत्र के महमदपुर बाजार पर SBI का ग्राहक सेवा केंद्र बुधवार को खुला।जिसका उद्घाटन तरैया   SBI ब्रांच मैनेजर ने फिता काट कर किया।आपको बताते चले कि इस SBI ग्राहक सेवा केंद्र  खुल जाने से महमदपुर ,खजुरी, जीपुरा ,बसाहिया आदि छेत्र के लोगो को काफी फायदा होगा।और लोगो को दूर नही जाना पड़ेगा।यह बाजार इन सभी गांव के 2 से तीन किलोमीटर के दायरे में आएगा।इससे लोगो को काफी सहूलियत मिलेंगी।SBI मिनी ब्रांच के संस्थापक बिटू सिंह एवं मुना कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे।

YCC मिनी क्रिकेट T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में YCC ने RCC को 16 रन से हराया

Image
रिपोर्ट-ओपी यादव सारण जिला के पानापुर थाना छेत्र के भोरहा के यादव टोला में YCC T 20 क्रिकेट टूनामेंट द्वारा खेलाए जा रहे मैच का उदघाटन भोरहा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अनिल मल्होत्रा एवं पानापुर 30 भाग 2 से भावी जिला परिषद प्रत्याशी रितेश यादव ने फीता काट कर किया।मैच YCC एवं RCC के बीच खेला गया ।जिसमें YCC ने 20ओवर में 84 रन बनाया।रन का पीछा करते हुए RCC ने 20 ओवर में  मात्र 69 रन ही बना सकी।और मैच YCC ने 16 रन से जीत गयी। आपको बता दे कि इस मैच के मुख्य अम्पायर विकास यादव और पप्पू यादव थे। इस मैच के आयोजनकर्ता गुड्डू, मनीष ,अरुण यादव, बृजमोहन यादव ,पवन,भोला यादव  आदि लोग मौजूद थे ।

Y C C मिनी T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन रत्नेश कुमार भास्कर ने किया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव  आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के भोरहा के यादव टोला में खेलाए जा रहे YCC क्रिकेट T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन रत्नेश कुमार भास्कर ने किया।आपको बताते चले कि मैंच बसहिया और रामदास पुर के  बिच खेला गया जिसमें बैटिंग बसहिया ने की। आयोजक गुड्डू यादव ,मनिष यादव,अरूण यादव,बृजमोहन राय,राजू राय,सोनु यादव,पवन यादव,चंदन यादव,भोला यादव आदि लोग मौजूद थे।

इसुआपुर में संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संगम बाबा ने झंडा-तोलन कर लोगों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं*

Image
By _ Op Yadav *बच्चे सही दिशा में ऊर्जा लगाकर माता-पिता के सपनों को करें साकार-मुखिया संगम बाबा*      *डटरापुरसौली पंचायत भवन व पिपरहियाँ सूर्या कोचिंग सेन्टर के प्रांगण में भी मुखिया संगम बाबा ने झण्डोत्तोलन किया ।* इसुआपुर (सारण):- इसुआपुर में शहरी सुविधाओं से लैस संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के निदेशक सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा ने झंडा-तोलन किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । झंडो-तोलन के बाद बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुखिया संगम बाबा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि गाँव के बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा अच्छी शिक्षा-दीक्षा दी जाये। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जो प्रतिभा है उसमें और निखार आ सके । वहीं संगम बाबा कहा ने कहा कि कोरोना के प्रभाव से सबसे ज्यादा छात्र- छात्राओं की शिक्षा बाधित हुई है जिसकी क्षतिपूर्ति के लिये बच्चों के शिक्षा पर शिक्षकों को ज्यादा मेहनत करनी होगी ।वहीं आप सभी बच्चों का भी कर्त्तव्य बनता है की सही दिशा में अपने ऊर्जा को लगाकर अपने मात...

पानापुर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त*

Image
By _ Op Yadav * पानापुर(सारण) स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात  रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर खरौनी गांव स्थित एक भुसौल मे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है।सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने के एसआई प्रमोद कुमार एवं एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की रात रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी की जहां एक भुसौल मे  छिपाकर रखे गए 44 कार्टून में लगभग 387 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया।थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

रतनेश भास्कर ने MCC क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का उद्घाटन किया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के बसाहिया गांव में MCC   क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का उद्घाटन पानापुर 30 भाग दो से जिलापरिषद प्रत्याशी रतनेश भाष्कर ने फीता काट कर किया।आपको बताते चले कि मैच मड़वा और उभवा सरौजा के बिच खेला गया जिसमें बैटिंग उभवा सरौजा ने की। आयोजक निजामुद्दीन अंसारी, साहेब आलम। साथ में अमरेन्द्र सिंह,सोभन सहनी, मुन्ना कुमार पंडित, राहुल बाबा ,विजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।

शिवज्योति आँख अस्पताल परसा के सौजन्य से जीपुरा में निःशुल्क आँख जांच किया गया

Image
रिपोर्ट -ओपी यादव  आपको बता दे कि सारण जिला के पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के जीपुरा में पानापुर 30 भाग 2 से जिलापरिषद प्रत्याशी रतनेश कुमार भास्कर के घर पर बृहस्पतिवार को शिव ज्योति आंख अस्पताल परसा सारण के द्वारा विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समय 10:00 से 3:00 तक लोगों का आँख जांच मुफ्त में किया गया। यहां पर मोतियाबिंद के चुने हुए रोगियों को शिविर स्थान से ले जाने एवं लाने की व्यवस्था खाना + दवा + चश्मा + रहना इत्यादि निशुल्क होगा।इसमे मुख्य रूप से डॉक्टर बिके सिंह मौजूद थे।

*🚨 पानी मे गिरे टैंकर से 32 घंटों के बाद चालक का शव निकाला गया*

Image
By _ Op Yadav *🟣 सारण तक न्यूज़ (बिहार)* *🔸 हैवी पावर के क्रेन से चार घंटों के कड़ी मश्क्कत के बाद टैंकर को किया गया किनारे* *🔸 मौके पर तरैया विधायक जनक सिंह ने पहुँच स्थिति का जायजा लिया।* *✍️... तरैया (सारण) : तरैया गंडार मनिया पुल से गिरा डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर में फंसे टैंकर चालक के शव को 32 घंटों के बाद निकाल ली गई है।टैंकर में टैंकर चालक परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी अनिल कुमार पंडित का शव फंसा हुआ था।मनिया पुल से कुहासे में मंगलवार की सुबह टैंकर गिर गया था।जिसमें खलासी को ग्रामीणों ने बचा लिया गया था।जबकि पानी के अंदर टैंकर में चालक का शव फंसा हुआ था।घटना के बाद से पुलिस प्रशासन,भारत पेट्रोलियम कंपनी व टैंकर चालक के परिजन पानी के अंदर से टैंकर व चालक के शव को निकालने के प्रयास में जुटे हुए थे लेकिन छपरा से आये दो क्रेन मंगलवार को टैंकर से निकालने में असफल रहे।उसके बाद मुजफ्फरपुर से दो हेवी क्रेन मंगाकर कर्मियों के सहयोग से सिर्फ टैंकर को किनारे किया गया।उसके बाद मृत चालक के परिजनों ने टैंकर के केबिन से चालक अनिल कुमार पंडित के शव को बाहर निकाला गया।शव निकालने के बा...