Posts

Showing posts from September, 2020

इंटर पास करने पर 25 और ग्रेजुएशन करने पर 50 हजार रुपये देगी नीतीश सरकार, 7 निश्चय पार्ट-2 पर पूरा फोकस

Image
इंटर पास करने पर 25 और ग्रेजुएशन करने पर 50 हजार रुपये देगी नीतीश सरकार, 7 निश्चय पार्ट-2 पर पूरा फोकस PATNA :  सरकारी स्कूलों-कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए जनता दल यूनाइटेड की ओर से बड़ा एलान किया गया है. इस बार के चुनाव में 7 निश्चय पार्ट-2 का लक्ष्य रख कर चलने वाली नीतीश कुमार की पार्टी की ओर से सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार का बड़ा लक्ष्य रखा गया है. इंटरमीडिएट और स्नातक पास करने वाली छात्राओं के लिए 'मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना' में राशि को बढ़ाने का एलान किया गया है. नीतीश सरकार की वापसी के बाद सरकारी स्कूलों-कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को इंटर पा करने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन पास करने पर 50 हजार रुपये की सहायता राशि आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए दी जाएगी. बिहार में फिलहाल इंटरमीडिएट पास करने वाली सभी वर्ग और श्रेणी की छात्राओं को एक मुश्त 10 हजार रुपये और स्नातक पास छात्राओं को एक मुश्त 25 हजार रुपये दिये  जाते हैं. जिसे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. जेडीयू की ओर से जंगलराज और नरसंहार को लेकर भी लालू राज पर  टिप्पणी की गई है. ट्वीट कर लिखा गया है कि " तब के...

पुनः बाढ़ के जलस्तर बढ़ने से लोग सड़क पर आने को मजबूर-मुखिया संगम बाबा*

Image
*कोरोना के बाद बाढ़ ने किसानों व मजदूरों को किया परेशान-मुखिया संगम बाबा*  *पानापुर के सेमरी, मुरली मठ, चौसा, करचोलिया,समेत आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसंपर्क* पानापुर (सारण):- क्षेत्र में लोग अभी अपने जन जीवन को बढ़िया से शुरू भी नहीं किये थे की फिर से बाढ़ के जलस्तर बढ़ने से लोग सड़क पर आने को मजबूर हो गए हैं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के सेमरी, मुरली मठ, चौसा, करचोलिया, दुबौली, पकड़ी नरोत्तम, शहवाजपुर, फतेपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में लोगों के बीच जन संवाद व समस्या सुनने के दौरान कहीं। वहीं संगम बाबा ने बताया कि बाढ़ का जलस्तर फ़िर से बढ़ने से सबसे अधिक मार किसान व मजदूरों को पर रहीं हैं। मौक़े पर विकास यादव, मुकेश यादव, छोटू सिंह, बिजेंन्द्र पेंटर, नीतीश गिरी, हाकिम गिरी, साहेब गिरी, रमेश गिरी, चंदन बिंद, टूटू सिंह, परशुराम भगत, सुभाष यादव, राजू साह, आदित्य सिंह, मुन्ना मांझी, सतेंद्र राम, सहवाज आलम,पिंटू यादव, विवेक यादव मौजूद थे।

सारण- तरैया शौच करने गयी महिला की पैर फिसलने से गर्भवती हुई मौत

Image
आपको बता दे कि तरैया के फेनहारा में शौच करने गयी महिला की पैर फिसलने से मौत हो गयी।महिला गर्भवती बताई जा रही है,महिला को 8 माह का बचा भी गर्भ के अंदर था।परिजनों ने बताया कि महिला सुबह उठ कर 4 बजे सौच करने गयी थी, काफी लेट हो गया जब महिला सौच से नही आयी तो घर वालो ने छान बिन चालू कर दिया ।काफी देर  मस्कत करने के बाद लास फेनहारा के सड़क के पल के पास में मिला।लास को पानी के बाहर निकाला गया ।वही महिला फेनहारा के धर्मेंद्र यादव की पत्नी बताई जा रही है।उस महिला को एक लड़का और एक लड़की भी है,लड़का का नाम आर्यन कुमार वर्ष4 साल और लड़की का नाम अनुष्का उम्र 2 वर्ष है।वही परिवार में शोक का माहौल है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

छपरा- कृषि बिल के खिलाफ राजद नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन

Image
आज किसान बिल के विरोध में तरैया विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक प्रत्याशी राजद नेता मिथिलेश राय ने छपरा किसान जन आंदोलन में शामिल हुए वही उनका कहना है कि यह जो बिल है किसानों के हित में नहीं है इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए जितना जल्द हो सके इसे सरकार को फैसला इस बिल पर वापस ले लेना चाहिए क्योंकि यह फैसला किसानों के हक में नहीं है। तेजस्वी ने आशंका जताई कि ये विधेयक एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) प्रणाली द्वारा किसानों को प्रदान किए गए सुरक्षा कवच को कमजोर कर देगा और बड़ी कंपनियों द्वारा किसानों के शोषण की स्थिति को जन्म देगा। कहा कि सरकार के इस फैसले से मंडी व्यवस्था ही खत्म हो जायेगी। इससे किसानों को नुकसान होगा और कॉरपोरेट और बिचौलियों को फायदा । वही मौके पर  सारण जिला के राजद अध्यक्ष श्री सुनील राय ,रितेश यादव और सैकड़ो राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अभी-अभी आया है कि गोपालगंज सारण मुख्य बांध टूट गया है।

Image
बिग ब्रेकिंग न्यूज़  अभी-अभी आया है कि गोपालगंज सारण मुख्य बांध टूट गया है और पानी के ज्यादा दबाव की वजह से टूटा बांध गोपालगंज,सिवान,छपरा के कोई इलाकों में फिर बाढ़ का पानी फैलाने लगा बरौली के देवापुर में टूटा बांध वाल्मीकि नगर बराज से छोड़ा गया था चार लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी  छोडा गया है।लोगो से आग्रह है कि अपने अपने सामान की देखभाल करे।पानी कब आ जाय उसका कोई गारंटी नही है।सीमावर्ती इलाकों में लोग सतर्क रहें सावधानी जरूर बरते।आगे की खबर आने तक हमारे साथ बने रहे।

27 सितंबर तक बिहार में भारी बारिश- बिजली चमकने के दौरान घर से ना निकले लोग

Image
 (सारण) :-बिहार में 24 से 27 सितंबर के बीच मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी के मद्देनजर सभी जिले के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है. मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और जल संसाधन सचिव संजीव हंस ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 23 से 27 सितंबर के बीच मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, विशेषकर 24 सितंबर के बाद उत्तर बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना भी जतायी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही जिलों को इससे निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा था. मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने तैयारियों की भी समीक्षा की और आमलोगों से बारिश और बिजली चमकने के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की प्रशासनिक अपील भी की. इसके साथ ही सचिव ने अधिकारियों को माइकिंग के माध्यम से लोगों को घरों से बाहर न निकलन...

पानापुर के आधा दर्जन गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने किया डोर टू डोर जनसम्पर्क*

Image
*कोंध पंचायत के बी.डी.सी सदस्य के पिता का निधन, पहूँच संगम बाबा ने जताया शोक* इसुआपुर/पानापुर (सारण) विभिन्न गांवो में मुखिया संगम बाबा का लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क जारी है। वहीं बुधवार को पानापुर के कोंध, रामपुर रुद्र, मोरिया, भोरहां समेत आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। वहीं जनसम्पर्क के दौरान संगम बाबा ने बताया कि पानापुर की धरती बहूत ही ऐतहासिक धरती है, और हमेशा इतिहास रचती है, इस बार भी पानापुर की जनता इतिहास रचने के मिजाज में हैं। वहीं मंगलवार को कोंध पंचायत के बी. डी. सी. सदस्य मंसूर अंसारी के पिता शबीब अंसारी की अचानक मृत्यु हो गई जहाँ संगम बाबा ने पहूँच कर शोक व्यक्त किया। और कहा कि शबीब अंसारी बहूत ही नेक दिल इंसान थे। उनके जाने से गाँव का माहौल गमगीन है। इसी दौरान इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के बंगरा गाँव के लालू प्रसाद की पत्नी की बीते दिनों साँप के काटने से मृत्यु हो गई थी। परिजनों के बीच पहुँच मुखिया संगम बाबा ने लालू प्रसाद को आर्थिक मदद की। मौके पर मो० नाज, सहवाज अलाम, विवेक राय, अभिषेक सिंह, टूटू सिंह, अनुज सिंह, रॉकी सिंह,...

बिहार को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे पटना मेट्रो के काम की शुरुआत शुरुआत

Image
आपको बता दें कि पहले फेज में आईएसबीटी से लेकर मलाही पकड़ी तक एलाइनमेंट का काम शुरू किया जाएगा. पटना मेट्रो का पहला कॉरिडोर मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक का लगभग 6.1 किलोमीटर का होगा जिसे नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाएगी. इसके तहत 553 करोड़ की लागत से पांच स्टेशन और डिपो से जोड़ने वाले एलीवेटर का निर्माण किया जाना है.  गौरतलब है कि पटना मेट्रो के कॉरिडोर नंबर 2 की लंबाई 14 किलोमीटर है. मेट्रो के एलाइनमेंट और आईएसबीटी में बनने वाले डीपो के लिए भी भूमि अधिग्रहण के काम को तेजी से किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मेट्रो डिपो के लिए आईएसबीटी से पूरा 73 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. पटना में मेट्रो निर्माण के पहले चरण में 696 करोड़ रूपए की लागत से दो एजेंसियों को काम मिला है. इसके तहत 553 करोड़ में एनसीसी पांच स्टेशन और डिपो से जोड़ने वाला एलिवेटेड स्ट्रक्चर बनाएगी तो वहीं क्वालिटी बिल्डकॉन 143 करोड़ में डिपो बिल्डिंग, वर्कशॉप और इंस्पेक्शन शेड बनाएगीपटना में मेट्रो के निर्माण को लेकर तेजी से काम चलाया जा रहा है.

मृतक के परिजनों के बीच पहुँच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त व आर्थिक मदद की*

Image
*मृतक के परिजनों के बीच पहुँच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त व आर्थिक मदद की* *पानापुर के गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसम्पर्क लोगों की सुनी समस्या* पानापुर (सारण):- वादा नहीं इरादा लेकर आया हूं, विकास किया हूँ और विकास करूँगा। और क्षेत्र को बिहार के मानचित्र में अव्वल दर्जे पर लाऊँगा। यह बात मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के टोटहा, धेनुकी व बेलौर, पंचायत के विभिन्न गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वही रविवार को बिजौली के सुरेंद्र शर्मा के बारह वर्षीय पुत्र सूरज शर्मा का पानी में डूबने से मौत गया। व बीते दिन पानापुर के महम्मदपुर गाँव मे आकाशीय बिजली गिरने से शैलेश ठाकुर की दो पुत्री की मौत व पकड़ी के शैलेश महतो के चाची की बीमारी के चलते मौत हो गई थीं। वही पानापुर प्रखंड के ही मृतक दिनेश पांडेय, दयानिधि उपाध्याय के घर पहुँचकर मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त की व मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की। मौके आकाश यादव, विकास यादव, मुकेश यादव, पुरषोत्तम पांडेय, दिप्पू बाबा, संजीव तिवारी, मनोज सिंह, जय प्रकाश सिंह, विवेक यादव, सनोज भगत, सोनू पांडेय, राकेश यादव,अनिल, शिवकुमार राय, ...

इसुआपुर में अपना पशु चिकित्सालय भवन होगा राजद विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय

Image
इसुआपुर (सारण)। सारण के इसुआपुर प्रखण्ड के सढ़वारा गांव में प्रथम वर्गीय प्रखंड पशु चिकित्सालय के भवन का शिलान्यास स्थानीय आरजेडी विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने किया। बाढ़ के पानी से घिरे टापू नुमा इस शिलान्यास स्थल पर नाव पर सवार होकर विधायक के साथ दर्जनों पशु पालक भी पहुंचे थे। जिनके चेहरे पर अस्पताल के बनने को लेकर खुशी झलक रही थी। अब भवन के निर्माण हो जाने से पशु अस्पताल को अपना भवन मिल जाएगा। पुरसौली नहर के किनारे किराए के करकटनुमा एक कमरे में चल रहे पशु अस्पताल की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए लोगों ने अस्पताल तथा पशु चिकित्सक की जानकारी तक नहीं होने की बात कही।अब तक वे झोलाछाप पशु चिकित्सकों के भरोसे ही अपने पशुओं का महंगा इलाज करा रहे हैं। लेकिन अब भवन बन जाने से पशु अस्पताल अपने पूरे वजूद में आ जाएगा। जिससे वे अपने पशुओं का मुफ्त व सही इलाज करा सकेंगे। इस मौके पर प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विजय कुमार राय, जिला पार्षद गीता सागर राम, विधायक के निजी सचिव अशोक कुमार यादव, सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, रामचंद्र महतो, कामेश्वर राय, टुनटुन साह, रामदहीन महतो, रामबाबू राय, गुड्ड...

सेवक बनकर तरैया की जनता की सेवा करूंगा- प्रो. धनंजय सिंह

Image
तरैया विधानसभा से भावी विधयाक प्रत्यासी प्रोफेसर एवं मुखिया धन्नजय कुमार सिंह ने  तरैया से लेकर गलिमापुर ,बगही, पिपरा अम्बेडकर चौक ,सिरमी ,लौवा जामिया चौक  चकिया मिठू राय के द्वार पर  और चांदपुरा  ,कोंध   ,सारंगपुर आदि गांव का दौरा किये और उन्होने बताया कि यह समय जो चल रहा है जो बहुत ही खराब चल रहा है इस समय मे सबसे ज्यादा किसान मजदूरों को दिक्कत का सामना करना पर रहा है।पहला कोरोना की महामारी के कारण लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा ।दूसरा जो बचा हुआ था वो बाढ़ के कारण किसान भाइयों का धान का फसल पूरा बर्बाद हो गया ।इससे पूरे किसान भाइयों को कुछ कहने लायक बच नही गया।और उन्होंने बताया कि इस समय मे सरकार को कम से कम लोगो को फसल छती का मुआबजा देना चाहिए ताकि सभी लोगो को कुछ मदद मिल जाये ।इससे पूरा तो नही लेकिन लोगो को कुछ दिनों सहूलियत मिल जाएगी।आगे उन्होंने बताया कि परिस्थिति को देख कर जैसा होगा वैसा 

जिला परिसद प्रतिनिधि अर्चना सिंह ने पानापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को अनियमितता बरतने के आरोप में पत्र लिखा

Image
पनापुर भाग दो से जिलापरिद प्रतिनिधि अर्चना सिंह ने पानापुर प्रखंड बिकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जिसमे प्रखंड कार्यालय में सरकारी योजनाओं के बंदरबाट ,एवं लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा रासन कार्ड के आवेदन में स्वीकृत एवं अस्वीकृत करने में अनिमियता बरती गई है।और पानापुर प्रखंड कार्यालय के रासन कार्ड का फॉर्म किसी दूसरे प्रखंड में पाया गया है इस पर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई किया जाए।और उनका तीसरा ये मांग है कि पिछले तीन साल से विकलांग के लिये साईकल की मांग की जा रही है उसके बावजूद भी उपलब्ध नहीं हो पाया है।सभी कागजात जमा करने के बावजूद ।बाढ़ के दौरान अनुश्रवण के बैठक में भोरहा के सचिव पर आरोप लगने के बावजूद कार्रवाई  क्यो नही हुई।पाचवा मुदा जब वार्ड में नल जल का कम पूरा हो गया है फिर भी सभी लोगो को पानी क्यो नही मिल रही है। और बाढ़ के टूटे हुए सड़क का अभी तक मरामती क्यो नही हुई।और सातवा मुदा पंचायत सचिव का पंचायत में कभी नही आना दलालो के द्वारा काम करवा लेना ।और उनका आखिरी मुद्दा है कि ग्राम पंचायत भोरहा में पिछले 1 साल से चुनाव नही हो पाया है जबकि सं...

पानापुर-तरैया के पोखरेरा के एक होटल से जीविका द्वारा रासन कार्ड बनाने वाला फॉर्म बरामद

Image
पानापुर:जीविका समूह द्वारा नया राशनकार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों से जमा लिया गया आवेदन तरैया के पोखरेड़ा बाजार के होटल से बरामद किया गया है। लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड से वंचित लोगों का नया राशन कार्ड बनाने के लिए जीविका समूह के माध्यम से फॉर्म जमा कराया गया था। जीविका समूह के द्वारा जमा लिए गए फॉर्म को प्रखंड कार्यालय को जमा कर दिया गया था, लेकिन प्रखंड कार्यालय में जमा लिए गए फॉर्म को पोखरेड़ा बाजार के एक होटल में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में पानापुर प्रखंड क्षेत्र के लोग पोखरेड़ा बाजार पहुंच गए। वहीं सूचना मिलने पर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद मौके पर पहुंचे एवं फार्म को जब्त कर लिया। बीडीओ ने बताया कि बरामद फॉर्म करीब पंद्रह सौ है। इसमें से अधिकांश फॉर्म को स्वीकृत कर लिया गया है। उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कबाड़ी वाले द्वारा मिठाई दुकानदार से उक्त फॉर्म को बेचा गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

हरसिमरत कौर का इस्तीफा हुआ स्वीकार, नरेंद्र सिंह तोमर को मिला प्रभार

Image
पीएम मोदी से सलाह के बाद भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कैबिनेट मंत्रिमंडल से हरसिमरत कौर के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्री परिषद से हरसिमरत का इस्तीफा संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत स्वीकार किया है.प्रधानमंत्री द्वारा सलाह-मशविरा के बाद राष्ट्रपति ने निर्देश दिया कि कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उनके मौजूदा विभागों के अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा जाए. । बता दें कि मोदी कैबिनेट से अपने इस्तीफे की जानकारी हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर दी थी. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने का गर्व है. हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल अध्यादेश का विरोध कर रही है. इससे पहले गुरुवार को जब बिल को लोकसभा में पेश किया गया तो शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह ब...

Aadhaar में मोबाइल नंबर अपडेट करना हुआ बहुत आसान, डॉक्यूमेंट दिखाना भी जरूरी नहीं

Image
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार नियमों में संशोधन करता है. अगर संसोधन के बाद आपको आधार (Aadhaar Card) में अपनी जानकारी अपडेट करनी है तो नियमों को जानना बहुत जरूरी है. समझ लीजिए अगर आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो कई सेवाओं का फायदा आप नहीं ले पाएंगे. ऐसे में आज ही तुरन्त अपने आधार के साथ मोबाइल नंबर अपडेट कर लें. UIDAI ने Aadhaar में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए तरीका बताया है. UIDAI (Unique Identification Authority of India) के मुताबिक, अगर आपने अभी तक अपने लेटेस्ट मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट नहीं किया है तो आप बिना किसी डॉक्यूमेंट के इसे अपडेट कर सकते हैं. आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाएं और मोबाइल नंबर अपडेट करने के रिक्वेस्ट दे सकते हैं.' अपडेट न होने पर होगा नुकसान अगर आप आधार नंबर का इस्तेमाल किसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए करेंगे तो आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा. यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आएगा. ऐसे में अगर आपका गलत या पुराना नंबर आधार पर पड़ा होगा तो आपको ओटीपी नहीं आएगा. इसके...

आसमानी बिजली गिरने से दो किशोरी की मौत परिवार का रो रो कर बुरा हाल

Image
पानापुर  प्रखंड के महमदपुर गांव में आसमानी बिजली गिरने से दो लड़की की मौत हो गयी।दोनो लड़की एक ही परिवर के बताई जाती है।मृत होने वाली दोनो लड़की का नाम काजल कुमारी वर्ष 14 एवं शिल्पी जिसका उम्र 12 साल बताया जा रहा है।लड़की के पिता शैलेन्द्र ठाकुर है।आपको बता दे कि दो लड़की थी जिसमे एक लड़की घर के बाहर छोटा 3 साल का लड़का लेकर खरा थी।वही अचानक आसमान से बिजली गिरी और बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी ।जो लड़का को पकड़ी हुई थी वो लड़का हाथ से गिर गया  ।और छोटे से लड़के की जान बच गयी ।और उसका मौत हो गया ।वही परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।वही परिवार वालो को आस पास के लोगो के द्वारा जैसे तैसे परिवार वालो को समझा बुझा कर चुप कराया गया।यह घटना आज आज शाम 3 बजे के करीब हुआ।

14 वर्षिय लड़का सुबह से लापता उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Image
पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत के रामपुरुरुद्र गांव के14 वर्षिय लड़का मंगलवार सुबह 6 :50 से गुम हो गया है।जिसका नाम बिट्टु कुमार बताया जाता है।पिता उपेंद्र पंडित है।लड़का रामपुरुरुद्र मिडिल स्कूल क्लास 8 में पढ़ता है।वही लड़का तीन भाई जिसमे बीच वाला लड़का है।बिटटू कुमार उसकी एक बहन भी है।लड़का का पता ग्राम -कोंध नया टोला पोस्ट -रामपुरुरुद्र थाना-पानापुर (सारण)बिहार है।वही लड़का के पिता बताते है कि लड़का आज सुबह में तरैया के चोरवा बर के पास किसी व्यक्ति को दिखाई दिया था। लड़का लाल गमछी और टीशर्ट हरा हाफ पैंट पहना हुआ है।और नया चप्पल पैरागन का पहना हुआ है।लड़का शारिरिक रूप से दुबला पतला है,लड़का ऐसे कोई बीमारी से पीड़ित नही है। अगर लड़का किसी भी व्यक्ति को दिखाई दे तो इस फोन नंबर पर सम्पर्क करें।7782849551,9752895340,980872503

जिस तरह से तरैया के नौजवानों का साथ व सहयोग मिल रहा है उसके लिए सदैव आभारी रहूँगा

Image
 *जिस तरह से तरैया के नौजवानों का साथ व सहयोग मिल रहा है उसके लिए सदैव आभारी रहूँगा-मुखिया संगम बाबा* *तरैया के माधोपुर, पचभिण्डा, पोखरेरा, चंचलिया, भटगाई समेत एक दर्जन पंचायत के सभी गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसंपर्क* तरैया (सारण):- क्षेत्र को सारण का सबसे विकासशील व हाईटेक बनाने के लिये अग़र हमें 24 घंटे भी कार्य करना पड़ा तो इसके लिए हम पीछे नहीं हटेंगे। लोंगो की समस्या जस का तस बनी हुई है, लेकिन वर्तमान प्रतिनिधि सरकार के उपलब्धि बताने में लगे हुये है। अग़र जनप्रतिनिधि थोड़ा सा भी प्रयास करते तो लोग राहत का सांस लेते। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के डेहुरी, भागवतपुर, उसुरी, डुमरी, चंचलिया, माधोपुर, सरेया, पोखरेरा, पचरौर, पचभिण्डा, भटगाई, सरेया रत्नाकर, नारायनपुर पंचायत के सभी गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि जिस तरह से तरैया के नौजवानों का साथ व सहयोग मिल रहा है उसका मैं सदैव आभारी रहूँगा।मौक़े पर चुनमुन यादव, गोविंद राय, शैलेन्द्र कुशवाहा, साजन सिंह, राहुल सिंह, अर्जुन यादव मुन्ना सिंह, गोलू सिंह, अभिषेक सिंह, मंटू स...

सारण तरैया में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव तरैया में हुआ 42 पॉजिटिव केश

Image
सारण  -तरैया में फिर मिले 7 कोरोना पॉजिटिव।प्रखंड के रेफरल अस्पताल  तरैया में 58 व एसबीआइ ब्रांच में सोमवार को 99 कुल 197 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें विभिन्न गांव के लोगो का टेस्ट किया ।जिसमे 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी श्रीनाथ प्रसाद ने बताये की तरैया में 7 कोरोना पॉजिटिव मीले है आज और आगे भी टेस्ट जारी है।फिलहाल प्रखंड में 42 एक्टिव केश बच गया है।  आगे की खबर को देखने के लिए सारण तक न्यूज़ को देखते रहे हमारी नजर हर खबर पर है।

*जब लोगों के बीच जाता हूँ तो उनके प्यार और स्नेह से हमारे अंदर नए उर्जा का संचार होता है- मुखिया संगम बाबा*

Image
*हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को मुलभूत सुविधायें उपलब्ध हो-मुखिया संगम बाबा* *जब लोगों के बीच जाता हूँ तो उनके प्यार और स्नेह से हमारे अंदर नए उर्जा का संचार होता है- मुखिया संगम बाबा* *इसुआपुर के निपनियां, सहवाँ, अगौथर, रामपुर अटौली समेत एक दर्जन पंचायतों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसंपर्क* *जनता ने मौक़ा दिया तो विकास के साथ-साथ सबके मान-सम्मान की रक्षा करूँगा-मुखिया संगम बाबा* इसुआपुर (सारण):- क्षेत्र में लोगों से जब तक जमीनी स्तर पर उनके समस्या को न सुना व समझा जाएगा तब तक समस्या बनी ही रहेंगी। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को मुलभूत सुविधायें मिलें । जब लोगों के बीच जाता हूँ तो उनके प्यार और स्नेह से हमारे अंदर नए उर्जा का संचार होता है। यह बात मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के सहवाँ, निपनियां, अगौथर, लौंवाँ, केरवाँ, छपिया, जयथर, डटरा-पूरसौली, रामपुर अटौली, चकहन, इसुआपुर, आतानगर, रामचौरा पंचायत के सभी गावों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि तरैया विधानसभ...

जनता व युवाओं के मान-सम्मान व महिलाओं के अधिकार के लिए तरैया के मैदान में आया हूँ-मुखिया संगम बाबा*

Image
*सरकार युवाओं के प्रति वाक़ई संवेदनशील होती तो बिहार से लोंगो का पलायन नहीं होता-मुखिया संगम बाबा* *जनता व युवाओं के मान-सम्मान व महिलाओं के अधिकार के लिए तरैया के मैदान में आया हूँ-मुखिया संगम बाबा* *तरैया के विभिन्न गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसम्पर्क* तरैया (सारण):- सभी पार्टियों का मुख्य घोषणा लगभग युवाओं के रोज़गार देना मुख्य है तो इतने सालों से बिहार में बेरोजगारी कि समस्या ख़त्म क्यो नहीं हुआ। अब जब चुनाव क़रीब है तो रोज़गर दूँगा, स्वास्थ्य, शिक्षा सुधारूँगा के वादे हो रहें हैं। आख़िर इतने दिनों तक क्या कर रहीं थीं सरकार। अग़र सरकार युवाओं के प्रति वाक़ई संवेदनशील होती तो बिहार से लोंगो का पलायन नहीं होता। यह बातें मुखिया संगम बाबा ने सरेया रत्नाकर यादव टोला, भटौरा, डेहुरी समेत अनेक गांवो के दौरा करने के दौरान कहीं। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि हम जनता व युवाओं के मान-सम्मान व महिलाओं के अधिकार के लिये तरैया के मैदान में आया हूँ। हम कहने में कम और काम करने में ज़्यादा विश्वास रखते हैं । काम करने के बाद जब लोगों तक सुविधाएं उपलब्ध होंगी तो लोग खुश होंगे न कि चुनावी वादे ...

राजद नेता रघुवंश नहीं रहे:लालू के करीबी रघुवंश प्रसाद का 74 की उम्र में दिल्ली एम्स में निधन; 3 दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दिया था,

Image
  राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता  रघुवंश प्रसाद सिंह  (Raghuvansh Prasad Singh) का आज (रविवार) निधन हो गया. वह दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती थे. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके थे. रघुवंश प्रसाद की तबियत बिगड़ने पर उन्हें AIIMS में वेंटिलेटर पर रखा गया था. वह कोरोनावायरस (Coronavirus) से भी संक्रमित थे. दो दिन पहले उन्होंने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके जवाब में लालू ने पत्र लिखकर उनसे कहा था कि वह पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. लालू यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. लालू प्रसाद यादव  ने ट्वीट किया, 'प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूँ. दुःखी हूँ. बहुत याद आएँगे.' रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी दुख जताया है. उन्होंने बिहार की परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए अपने भाषण की शुरूआत रघुवंश प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर तमाम राजनेत...

प्रोफेसर एवं तरैया विधानसभा से भावी विधायक प्रत्यासी धंनजय कुमार सिंह ने डुमरी छपिया में किया जनसंपर्क

Image
  तरैया विधानसभा से भावी विधयाक प्रत्यासी धंननजय कुमार सिंह ने डुमरी छपिया में सैकड़ों लोगों के काफिले के साथ जनसंपर्क किया । डुमरी छपिया में उन्होंने घर घर जा कर लोगो से जा कर जनसंपर्क  किया।तरैया बिधानसभा छेत्र में लगातार जन संपर्क कर रहे है।उन्होंने बताया कि हमारा एक ही नारा जय जवान जय किसान वही धंननजय कुमार सिंह ने बताया कि हमको सब लोगो से हट कर काम करने का काम करेंगे।काफिले में सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।वही लोगो से बात करने पर लोगों ने बताया कि हर एक बार इसुआपुर का ही विधायक होता है ,इस बार तरैया का भी अपना विधयाक होना चाहिए।वही उनके साथ मे सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल की 35 वर्ष की उम्र में निधन

Image
 आदित्य पौडवाल का शनिवार को 35 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। आदित्य पौडवाल के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। उनके निधन पर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर शंकर महादेवन ने शोक जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर आदित्य पौडवाल की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘ यह खबर सुनकर सदमे में हूं कि प्यारे आदित्य पौडवाल अब हमारे बीच नहीं हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा। वह बेहतरीन म्यूजिशियन और अच्छे इंसान थे। मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूंँ कि वे अब नहीं रहे। लव यू आदित्य। तुम याद आओगे।’ आदित्य पौडवाल भी अपनी मां की तरह भजन गायक थे।आदित्य का नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है।आदित्य के पिता एवं अनुराधा पौडवाल के पति अरुण पौडवाल की काफी साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। वहीं अब आदित्य के निधन से उनका परिवार सदमे में है और टूट गया है। आदित्य के परिवार में अब सिर्फ उनकी मां अनुराधा पौडवाल और उनकी बहन कविता पौडवाल ही हैं।

जाति-धर्म व समुदाय से ऊपर उठकर एक बार हमें सेवा करने का अवसर दे- मुखिया संगम बाबा*

Image
*समाज के सभी वर्ग को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ तरैया क्षेत्र के उन्नति, प्रगति के लिए संकल्पित हूँ-मुखिया संगम बाबा* *जाति-धर्म व समुदाय से ऊपर उठकर एक बार हमें सेवा करने का अवसर दे- मुखिया संगम बाबा* *पानापुर इसुआपुर के विभिन्न गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसम्पर्क* पानापुर/इसुआपुर (सारण):- क्षेत्र में मुखिया संगम बाबा का लगातार जनसम्पर्क अभियान जारी है। शुक्रवार को मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के खजूरी, सतजोड़ा व इसुआपुर के केरवाँ, छपियाँ समेत अनेकों गांवों में दौरा किया। वहीं जनसम्पर्क के दौरान मुखिया संगम बाबा ने लोगों  से अपील किया कि जाति-धर्म व समुदाय से ऊपर उठकर एक बार हमें सेवा करने का अवसर दीजिए। समाज के सभी वर्ग को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ तरैया विधानसभा क्षेत्र के उन्नति, प्रगति के लिए संकल्पित हूँ । वहीं संगम बाबा ने बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र का विकास ही एक मात्र लक्ष्य है, क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, व स्वास्थ्य के साथ साथ युवाओं के भविष्य के लिए कारगर क़दम उठाऊँगा। मौक़े पर संजीव तिवारी, पुरषोत्तम पांडेय, मिक्कू पांडेय, सरोज ब...

भाकपा माले का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सतजोड़ा में संपन्न हुआ

Image
आज दिनांक 11 सितम्बर 2020 को भाकपा माले सतजोरा पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ग्राम सतजोड़ा में सम्प्पन हुआ, जिसमे भाकपा माले से तम्माम गरीबो , मजदूरों , किसानों और छात्र नवज्वनो को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया, सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भकापा माले नेता सभापति राय ने कहा कोरोना जैसी भयानक महामारी ने देश के गरीबो मजदूरों की कमर तोड़ दिया है ऐसे में सरकार को उनके मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के विजाय पूरा फोकस सिर्फ सत्ता को हड़पने में लगा दिया है उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में भकापा माले तमाम गरीबो मजदूरों को संगठित कर उनके हक अधिकार के लिए संघर्ष करेगा , वही सम्मेलन को संबोधित करते हुए आइसा नेता अनुज कुमार दास ने कहा देश में युवा बेरोजगरी की भयानक मार झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकारी विद्यालयों , कॉलेजों में पठन पाठन पूरी तरह बाधित है ऐसे में भकापा माले से छात्र नवजवानों को जोड़ कर उनके शिक्षा रोजगार के लिए आवाज बुलंद किया जाएगा ,सम्मेलन में मिंटू कुशवाहा , बीरेंद्र कुशवाहा , धर्मेंद्र राम, जयलाल राम ,आलोक महतो  , रविन्द्र महतो,राजकिशोर मांझी ,ललन सिंह उर्...

भोरहा के पूर्व सरपंच विधा सिंह का हुआ निधन, शमशान घाट पहुँच संगम बाबा ने शोक व्यक्त किया

Image
*भोरहा के पूर्व सरपंच विधा सिंह का हुआ निधन, शमशान घाट पहुँच संगम बाबा ने शोक व्यक्त किया* *व्यक्तित्व के धनी आदमी थें विधा सिंह, उनके जाने से परिवार व पानापुर के राजनीति को गहरी क्षति -मुखिया संगम बाबा* *महुली, परौना, नारायणपुर यादव टोला, समेत आधा दर्जन टोलों में संगम बाबा ने बांटी राहत सामग्री* *गरीबों व असहायों की मदद करके सुकून व ऊर्जावान महसूस करता हूँ - मुखिया संगम बाबा* पानापुर/तरैया/इसुआपुर (सारण):- भोरहा पंचायत के 80 वर्षीय पूर्व सरपंच विधा सिंह का बुधवार को निधन हो गया। जहाँ गुरुवार को डाक बंगला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जहां पहुँच शोकाकुल परिवार के बीच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त किया । मुखिया संगम बाबा ने कहा कि विधा सिंह व्यक्तित्व के धनी आदमी थें, उनके जाने से परिवार व पानापुर के राजनीति को गहरी क्षति हुई है। वहीं  नारायणपुर यादव टोला, महुली यादव टोला व परौना में राहत सामग्री वितरण तथा पचरौर, गवन्दरी, नारायणपुर, रामपुर महेश, फरीदपुरा में मुखिया संगम बाबा ने लोगों से जनसंपर्क किया। वही जन सम्पर्...

बहुत सारे लोग बाढ़ सहायता राशि से अभी भी है वंचित-मुखिया संगम बाबा*

Image
*पानापुर व तरैया के विभिन्न गांवों में संगम बाबा ने जनसंपर्क कर लोगों कि सुनी समस्या* *बहुत सारे लोग बाढ़ सहायता राशि से अभी भी है वंचित-मुखिया संगम बाबा* *भगवानपुर धेनुकी, रामपुर खरौनी,शीतलपुर समेत आधा दर्जन गांवों में संगम बाबा ने बांटी राहत सामग्री* तरैया/पानापुर (सारण):- बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगभग लोग अपने घरों को लौट चुके हैं। लेकिन सरकार के द्वारा निर्धारित बाढ़ सहायता की राशि सभी प्रभावित लोंगो को नहीं मिल पाया हैं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के पचरौर, नेवारी, मुरलीपुर, सिरमी में जनसंपर्क व पानापुर के कोंध पंचायत के भगवानपुर, धेनुकी, रामपुर खरौनी,  में राहत सामग्री के वितरण करते हुए कहीं। लोगों का आरोप है कि सरकार 2017 के  बाढ़  पीड़ित परिवार के  डाटा के हिसाब से राशी हस्तांरित कर रही हैं, लेकिन नए परिवारों को सहायता राशि के लिये बार-बार आँचल कार्यालय पर चक्कर लगाने के बाद भी उसका निदान नहीं हो पा रहा है। वहीं संगम बाबा ने बताया कि सरकार को नए सिरे से सर्वेक्षण करा कर तुरंत छूटे परिवारों को सहायता राशि मुहैया कराना चाहिए। मौक़े पर साहेब यादव, ...

प्रोफेसर एवं तरैया विधानसभा से भावी विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार सिंह ने किया दौरा

Image
पानापुर - तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया प्रोफेसर धनंजय कुमार सिंह ने देवड़ी  पंचायत के मुखिया एवं तरैया विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार सिंह क्वाटर बाजार पर घूम-घूम कर एवं घर घर जा कर लोगो से  संपर्क कर उनका समस्या सुने।प्रोफेसर ने बताया कि लकडॉउन में काफी लोगो को परेसानी का सामना करना पड़ा। उसके बाद लोगों को बाढ़ के कहर से सामना करना पड़ा। इसके बाद लोगों को दो रोटी जुटा पाना मुश्किल है।प्रोफेसर  ने कहा कि लोगो की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।मौके पर श्री राय, बबन राय,अनिल जी,प्रेम जी, हेमंत कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे।

बिजली के आँख-मिचौली व बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान-मुखिया संगम बाबा*

Image
*बिजली के आँख-मिचौली व बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान-मुखिया संगम बाबा* *बाढ़ से टूटे सड़को को मरम्मत में जिला प्रशासन का कार्य सराहनीय-मुखिया संगम बाबा* *तरैया व पानापुर के हरकपुरा, बेलहरी, गलिमापुर, रसीदपुर, धोबवल समेत आधा दर्जन टोलों में संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री* तरैया/पानापुर (सारण):- बिजली के आँख-मिचौली से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशान हैं। बिजली विभाग के बिजली कटौती से आम जनता में आक्रोश है। विभाग को बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर कार्य करना चाहिये, ताकि लोगों को सम्पूर्ण मात्रा में बिजली की सप्लाई मिल सके। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने  तरैया के हरकपुरा, गाई हरकपुरा, बेलहरी हरिजन टोला, रसीदपुरा मुस्लिम टोला, नोनिया टोला, गलिमापुर नहर के समीप, व पानापुर के मोहम्मदपुर पंचायत के धोबवल हरीजन टोला,  ब्राह्मण टोला, में राहत सामग्री का वितरण करतें वक्त कहीं। वहीं संगम बाबा ने बताया कि बाढ़ से टूटे सड़को का मरम्मत जिस स्तर से जिला प्रशासन कर रहा है वह काफ़ी सराहनीय है। मौक़े पर छोटन बाबा, अनुज सिंह, सोनू यादव, मुन्ना रा...

गरीब, मजदूरों, व युवाओं के आवाज़ को बुलंद व शोषित परिवारों के हक के लिए खड़ा रहूँगा-मुखिया संगम बाबा*

Image
*तरैया क्षेत्र का चहुमुंखी विकास करना और तरैया को खुशहाल, समृद्ध बनाने के लिये तन, मन, धन समर्पित-मुखिया संगम बाबा* *गरीब, मजदूरों, व युवाओं के आवाज़ को बुलंद व शोषित परिवारों के हक के लिए खड़ा रहूँगा-मुखिया संगम बाबा* *तरैया के भटगाई, सरेया रत्नाकर, मँझोपुर, गवन्दरी, डेहुरी गाँव के एक दर्जन से अधिक टोलों में संगम बाबा ने बांटी राहत सामग्री* तरैया (सारण):- तरैया के जनता जनार्दन गार्जियन व युवाओं के प्यार, स्नेह से अभिभूत व उत्साहित हूँ। लगन, ईमानदारी, निष्ठा के साथ तरैया क्षेत्र का चहुमुंखी विकास करना और तरैया को खुशहाल समृद्ध बनाने के लिये तन, मन, धन समर्पित हैं।  गरीब-मजदूरों और युवाओं के आवाज़ को बुलंद करना और शोषित परिवारों के हक को दिलाने के लिए हमेशा खड़ा रहूँगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के भटगाई वृत यादव टोला, नारायणपुर मुख्य सड़क के समीप, मँझोपुर यादव टोला, सरेया रत्नाकर यादव टोला, हरिजन टोला, मुस्लिम टोला, किनवार टोला, ब्राह्मण टोला, सरेया बसंत नोनिया टोला, गवन्दरी पूरब टोला, डेहुरी तक्थ टोला, रामपुर महेश समेत एक दर्जन से अधिक गांवों के विभिन्न टो...

पानापुर - शौच करने गए बृद्ध महिला की पानी में पैर फिसल कर डूबने से मौत

Image
  पानापुर- प्रखंड के भोरहा पंचायत वार्ड नंबर 1 में शौच करने गए महिला की पैर फिसलने से मौत। आपको बता दें कि महिला शौच करने गई थी वही शौच कर आ रही थी,पैर फिसला और वही पर गिर गयी । और गिरने से उसका मौत हो गया ।घर वालो ने उनको खोजने निकल गए और आस पास खोजने लगे ।सड़क के बगल में महिला पानी मे परी थी लोगो ने देखा तो उनका मौत हो चुका था। लोगों ने पानी से निकालकर पानापुर थाना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला भोरहा पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी विक्रमा राय की पत्नी बताई जा रही है।लोगो ने बताया कि महिला काफी कमजोर  थी। और उसका संतुलन बिगड़ गया था।

बाढ़ का जलस्तर कम होने से धीरे धीरे लोग अपने-अपने घर लौट रहे हैं-मुखिया संगम बाबा*

Image
*क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ स्वास्थ्य शिक्षा व रोज़गार को लाना पहली प्राथमिकता रहेंगी-मुखिया संगम बाबा* *तरैया के मुरलीपुर, छोटा माधोपुर,अंधवारी डुमरी, हरकपुरा समेत आधा दर्जन टोलों में संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री* *बाढ़ का जलस्तर कम होने से धीरे धीरे लोग अपने-अपने घर लौट रहे हैं-मुखिया संगम बाबा* तरैया( सारण):- क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ स्वास्थ्य शिक्षा व रोज़गार को लाना पहली प्राथमिकता रहेगी । लगातार क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान पता चल रहा है कि क्षेत्र का घोर उपेक्षा हुआ है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के छोटा माधोपुर गोरेया टोला, पश्चिम टोला, बिचला टोला, मुरलीपुर सहनी टोला, अंधवारी यादव टोला, कुशवाहा टोला, हरकपुरा यादव टोला, हरीजन टोला, बनिया टोला, समेत आधा दर्जन टोलों में जनसंपर्क व राहत सामग्री वितरण करते वक्त कही। वहीं संगम बाबा ने बताया कि बाढ़ का पानी कम हो गया है, लोग धीरे धीरे अपने घर को लौट रहे हैं, लेकिन लोगों के घर का सभी सामान बाढ़ में नष्ट हो जाने के कारण अपने जन-जीवन को  शुरू करने में काफ़ी कठिनाई हो रहीं हैं। लोग जैस...

देवर ने अपनी भाभी से रचाई शादी, एक साल से चल रहा था दोनों का अफेयर

Image
एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल सीतामढ़ी पुलिस ने एक बड़ा मिसाल पेश किया है. पुलिस ने महिला थाने में ही देवर की शादी उसकी भाभी से कराई है. जिनका अफेयर पिछले से साल से चल रहा था. पुलिस की इस पहल की सराहना जिले भर में की जा रही है. आइये जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है. दरअसल मामला सीतामढ़ी जिले के महिला थाना का है. जहां पुलिस की पहल से एक देवर की शादी उसकी भाभी से हो पाई. बताया जा रहा है कि जिस देवर की शादी कराई गई है, उसका अफेयर अपनी भाभी के साथ पिछले एक साल से चल रहा था. बताया जा रहा है कि संतोष सहनी के बड़े भाई दिनेश सहनी की मौत एक साल पहले करंट से हुई थी. जिसके बाद उसकी भाभी रंजीता अकेली हो गई थी. उनका एक मासूम बच्चा भी है. इस बीच संतोष सहनी बच्चे का ख्याल रखने के लिए अपनी भाभी के साथ रहने लगा. गांव और समाज के कारण संतोष की भाभी रंजीता शादी की बात नहीं कह पा रही थीं. इधर संतोष ने भी शादी का किया हुआ वादा तोड़कर विवाह रचाने से इंकार करने लगा. इसकी भनक गांववालों को लगी. जैसे-तैसे ये मामला महिला थाने पहुंचा. महिला थाना की टीम गांव जाकर इस पूरे मामले क...

मजदूरों व युवाओं को रोज़गार देने में सरकार विफ़ल-मुखिया संगम बाबा*

Image
*पानापुर के टोटहा,धेनुकी, चकियाँ व बेलौर पंचायत के दर्जनों टोलों में संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री* *मजदूरों व युवाओं को रोज़गार देने में सरकार विफ़ल-मुखिया संगम बाबा* *रोज़गार के अभाव में बिहार से मजदूरों का पलायन जारी-मुखिया संगम बाबा* पानापुर (सारण):- बिहार में सरकार के किये सभी दावे विफ़ल है,चाहें बेरोजगारों को रोज़गार देने का विषय हो या किसानों को फ़सल क्षति पूर्ती के भरपाई का। सरकार स्थिति के अनुसार घोषणा तो बड़ी बड़ी कर देती है, लेकिन उसको धरातल पर लाने में पूरी तरह से विफ़ल है। आज युवा साथी व मज़दूर रोज़गार को लेकर दर-बदर भटकत रहे हैं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के टोटहा पंचायत के चिमनपुरा यादव टोला, कोइरी टोला, पासवान टोला, मलिकाना हरिजन टोला, मलिकाना यादव टोला, धेनुकी पंचायत के लगुनी गांव के मुस्लिम टोला, यादव टोला, नोनिया टोला, हरिजन टोला, बनिया टोला, सतजोड़ा पंचायत के खरवट हरीजन टोला, चकिया पंचायत के करचोलिया गोसाई टोला, बेलौर पंचायत के मुरलीमठ गोसाई टोला समेत एक दर्जन से अधिक टोलों में जनसंपर्क व राहत सामग्री वितरण करते वक्त कहीं । वहीं मुखिया संगम बाब...

देश की अखंडता व संप्रभुता बचाये रखने की जिम्मेदारी सरकार की- मुखिया संगम बाबा*

Image
*तरैंयाँ के चंचलिया, भलुआँ, राजधानी, शंकरडिह के कई टोलों में संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री*  *देश की अखंडता व संप्रभुता  बचाये रखने की जिम्मेदारी सरकार की- मुखिया संगम बाबा* *हौसला रखें बस कुछ ही दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे-मुखिया संगम बाबा* तरैया (सारण):- देश के कई हिस्सों में बाढ़ व कोरोना के चलते लोग परेशान है तो दूसरी तरफ़ चीन व पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से देश को लगातार क्षति पहुँचाने के फ़िराक में है। बार बार चीन से भारत के सैन्य अधिकारियों के बातचीत करने के  बाद भी सीमा पर चीन अपने हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा हैं। सरकार को इस समस्या पर  गम्भीर रूप से विचार करना चाहिए ताकि देश के अखंडता व संप्रभुता पर कोई आँच नहीं आये। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया प्रखंड के चंचलिया कुशवाहा टोला, बाँध किनारे, माली टोला, बनिया टोला, भलुआ भिखारी में कुम्हार टोला, हजाम टोला, हरिजन टोला, भलुआ शंकरडीह में नोनिया टोला, भलुआ कोड़र में यादव टोला,  नकटा टोला व राजधानी में मुस्लिम टोला समेत कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री के हजारों पैकेट का ...

LIC Kanyadan Scheme : बेटी की शादी अब नहीं बनेगा बोझ, रोजाना की 121 रुपए की बचत से 27 लाख पाने का मौका

Image
नई दिल्ली। हर मां-बाप अपनी बेटी की शादी के लिए उसके जन्म से ही रुपए जोड़ना शुरू कर देते हैं। वे नहीं चाहते कि उनकी बेटी जब विदा हो तो उसे किसी तरह की तकलीफ हो। अगर आप भी अपने बेटी की शादी पर होने वाले खर्च को लेकर चिंता में हैं तो टेंशन न लें। क्योंकि LIC की एक खास पॉलिसी के तहत आपकी ये समस्या दूर हो सकती है। इस पॉलिसी का नाम कन्यादान योजना है। इसमें आप रोजाना करीब 121 रुपए की बचत करके 27 लाख रुपए तक का रिटर्न पा सकते हैं। तो क्या है ये स्कीम और कैसे करें इसमें निवेश, जानते हैं प्रक्रिया। क्या है LIC Kanyadan Policy इस इंसोरेंस प्लान को 13 से 25 साल के लिए लिया जा सकता है। इसमें कोई भी व्यक्ति कम से कम 1 लाख रूपये तक का बीमा ले सकता है। साथ ही टर्म के 3 साल कम तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। पॉलिसी लेने के लिए पिता की न्यूनतम आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि बेटी की उम्र कम से कम एक साल होनी चाहिए। योजना का मुख्य उद्देश्य बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए पैसे जोड़ने में मदद करना है। इससे शादी में पैसो को लेकर दिक्कतें नहीं होंगी। इस पॉलिसी की अच्छी बात यह है कि इसमें इनकम...

बाढ़ के पानी से ध्वस्त सभी पुल व सड़को को मरम्मत कराये जिला प्रशासन-मुखिया संगम बाबा*

Image
*बाढ़ के पानी से ध्वस्त सभी पुल व सड़को को मरम्मत कराये जिला प्रशासन-मुखिया संगम बाबा* *पानापुर व तरैया के आधा दर्जन गांवों में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत सामग्री का वितरण* *मृतक के परिजन से मिल मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त के साथ कि आर्थिक मदद* तरैया/पानापुर/इसुआपुर (सारण) :-  बाढ़ के पानी से लगभग तरैया, पानापुर, व इसुआपुर के बहूत सड़कें व पुल टूट चुके हैं। बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्य बाज़ार से अभी भी सम्पर्क टूटा हुआ है। सभी टूटे हुए सड़क व पुल को जिला प्रशासन मरम्मत कराये ताकि आवागमन पुनः बहाल हो। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर व तरैया के आधा दर्जन गांवों में राहत सामग्री वितरण करतें हुए कहीं। वहीं इसुआपुर के रामपुर अटौली गाँव मे दसई राम के भाई का बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई, व लौवा के धर्मेन्द्र राय के आठ वर्षीय पुत्र का छत से गिरने से बुरी तरह घायल हो गए थें। दोनों के परिजनों से मिल मुखिया संगम बाबा ने 5-5 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की। मौक़े पर शम्भु राय, विकास यादव, सोनू यादव,पीयूष यादव, संजीव ओझा, अंकित ओझा, टूटू ...

महागठबंधन में सेट हो गया सीटों का नया फॉर्मूला, लालू यादव ने NDA को मात देने के लिए बिछा दिया है बिरादरी वाला जाल

Image
कोरोना काल मे बिहार विधानसभा चुनाव की  तैयारी में लगे सियासी दलों ने सीटों की सेटिंग और गेटिंग तेज कर दी है. सीटों के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच को जल्द से जल्द दूर कर पार्टियां चुनावी अखाड़े में उतरना चाह रही हैं. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मचे रार के बीच अब सीटों का एक नया फॉर्मूला सामने आ रहा है. 150 सीटों पर RJD की दावेदारी महागठबंधन को लीड कर रही आरजेडी ने पहले से ही यह क्लीयर कर दिया है कि वो 150 सीटों से से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी. बताया जा रहा है कि राजद के इस दावे पर अब अन्य सहयोगी दलों ने हामी भर दी है. कांग्रेस को मिल सकती है 45 से 55 सीट महागठबंधन में इस राजद के बाद दूसरी बड़ी पार्टी के तौर पर कांग्रेस है. इसलिए यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस को इस बार 45 से 55 सीटें मिल सकती हैं. इसको लेकर अंदरखाने में बात चीत फाइनल स्टेज तक पहुंच चुकी है. 48 सीटों में होगी सहयोगियों की दावेदारी राजद और कांग्रेस 195 से कम सीटों पर किसी भी हाल में चुनाव नहीं लड़ेंगे. महागठबंधन की ताकत बढ़ाने के लिए राजद 150 तो कांग्रेस 55 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार सकते ...

तरैंयाँ विधानसभा के गाँवों में जनसम्पर्क कर संगम बाबा ने लोगों से की मुलाकात*

Image
तरैंयाँ प्रखंड के भटौरा, पचभिण्डा, गवन्द्री व डेहुरी में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी* *बाढ के पानी के कम होते हीं सरांध की बदबू चारों तरफ फैलने लगी, प्रशासन जल्द ब्लिचिंग पाऊडर का कराये छिङकाव- संगम बाबा* *तरैंयाँ विधानसभा के गाँवों में जनसम्पर्क कर संगम बाबा ने लोगों से की मुलाकात* तरैंयाँ ( सारण ) :- बाढ प्रभावित गाँवों में जैसे-जैसे जल का स्तर घट रहा है वैसे हीं गंदगी और सरांध की बदबू चारों तरफ फैल रही है प्रशासन को जल्द हीं कदम उठाते हुये बाढ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लिचिंग पाऊडर का छिङकाव कराना चाहिये जिससे होने वाले कई तरह के बिमारियों से बचाव हो सके । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के गाँवों राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के भटौरा हरिजन टोला, गवन्द्री कुशवाहा टोला, नोनीया टोला, दलित टोला, पचभिण्डा मुस्लिम टोला, कहार टोला, पासवान टोला, हजाम टोला, दलित टोला, डेहुरी हरिजन टोला, यादव टोला, नट टोला में राहत सामग्री का वितरण किया । इसी दौरान बगहीं, सरेयाँ बसंत गाँवों में संगम बाबा ने जनसम्पर्क कर लोगों की ...

पानापुर -जदयू नेता रतनेश भास्कर ने टूटी सड़क को लेकर प्रखंड बिकाश पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Image
   पानापुर -प्रखंड के गांवो की सड़के बाढ़ के पानी से टूट गयी है इसको निर्माण को लेकर के जदयू प्रदेश के महासचिव रतनेश कुमार भास्कर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा,और उन्होंने प्रखंड के कई गांव को जैसे कि भगवान पुर ,मुहम्मद पुर,मोरिया ,रामदासपुर,भोरहा ,रसौली, धोबवल,धेनुकी और सारी गांव को सड़क को लेकर ज्ञापन सौपे।और इन सब सरके को जल्द से जल्द मरमत कराने की मांग की।और कई जगह पर पल पुलिया बाढ़ के कारण ध्वस्त हो चुके है ,उनको भी मरम्मत करवाने की मांग की।प्रखंड में ऐसे भी गांव है कि उनका आवागम भी बाधित है उनको लेकर के भी उन्होंने मांग की और उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से ये सभी  चीजों को जल्द से जल्द करवाने की मांग की।