बिग ब्रेकिंगः पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन

बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है जहां,पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है.वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और आर्मी अस्पताल में भर्ती थे।आज उन्होंने अंतिम सांस ली । प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के फेफड़े में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक लगा था. मुखर्जी को बीते 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल यानी रविवार कोअस्पताल के तरफ से जानकारी दी थी कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहन कोमा में हैं, लेकिन रक्त संचार सामान्य है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि 84 वर्षीय मुखर्जी को वेंटिलेटर पर रखा गया था और फेफड़े में संक्रमण का इलाज किया गया था. पर आज प्रणव मुखर्जी का निधन हो गया है. गौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी वर्ष 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे. उससे पहले देश के वित्तमंत्री और कांग्रेस के धाकड़ नेता के तौर पर पहचान रही.