Posts

Showing posts from June, 2020

एचआईवी-एड्स पॉजिटिव व कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों के बच्चों को मिलेगा परवरिश योजना का लाभ

Image
By _ Op Yadav आईसीडीएस के निदेशक ने पत्र जारी कर दिया निर्देश • आंगनबाड़ी सेविका करेंगी मरीजों की पहचान • 18 साल तक बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ • बच्चों को मिलेगी 1000 रुपए प्रतिमाह सहायता राशि छपरा। वैश्विक महामारी कोविड-19 परिदृश्य में उच्च जोखिम समूहों एवं एचआईवी-एड्स संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों को विभागीय योजनाओं एवं सेवाओं से लभान्वित किया जायेगा। इसको लेकर आईसीडीएस के निदेशक ने पत्र लिखकर सभी डीपीओ को दिशा-निर्देश दिया है। पत्र में बताया गया है कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न मंत्रालयों व विभागों के साथ हस्ताक्षरित समझौता के अनुरूप संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व सेवाओं से वैश्विक महामारी कोविड-19 परिदृश्य में एचआईवी का जोखिम एंव उसके प्रभाव को कम करने के लिए लक्षित लाभार्थियों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाना है। वर्तमान परिदृश्य में रज्य के उच्च जोखिम समूहों यथा महिला यौन कर्मी, पुरूष-पुरूष के साथ यौन संबंध रखने वाले, सुई से नशा करने वाले, ट्रांसजेंडर की जीविका पोषण को प्रभावित किया है। पत्र के माध्यम से निर्देश दिय...

पानापुर प्रखंड के भोरहां में आसमानी बिजली गिरने से ,पति पत्नी घायल ,PHC रेफर

Image
By _ Op Yadav पानापुर:पांच दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने किसानों को भारी राहत दी है। लोगों को बारिश का इंतजार था। मगर लगातार एक सप्ताह से हुई मुसलाधार बारिश से आसपास के क्षेत्रों में नदियों उफान पर है जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है साथ- ही साथ घनघोर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों का मौत हो गई है वही प्रखंड के भोरहा गांव में मंगलवार को अहले सुबह में छत्त पर गड़े माड़ो के बांस पर आकाशीय बिजली गिरने से छत्त छेदकर आकाशीय बिजली घर में जा घुसी जिसके चपेट में घर में बैठे पति और पत्नी जख्मी हो गए। आनन-फानन में दोनों को स्थानीय प्रखंड चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया आकाशीयबिजली गिरने से बिजली के मीटर भी जल गई, बता दें कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए तरैया प्रखंड के उसरी गाँव निवासी रामाशंकर महतो व पत्नी मालती देवी दो दिन पूर्व आये थे। घायल को परिजनों द्वारा दोनों को घायलवस्था में स्थानीय PHC में इलाज के लिए ले जाया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

इंटर में नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, 10 तक होंगे आवेदन - Saran tak News

Image
By _ Op Yadav छपरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कक्षा सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी 1 से 10 जुलाई तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन के लिए सामान्य प्रॉस्पेक्ट्स को सोमवार को बोर्ड ओएफएसएस वेबसाइट पर डाल दिया गया। छात्र वेबसाइट पर तीन बजे के बाद आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं। साथ में प्रॉस्पेक्ट्स पढ़कर आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, आरक्षण आदि नियमों को जान सकेंगे। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए राज्य भर में 4089 वसुधा केंद्र बनाये गए हैं। छात्र वसुधा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से भी आवेदन भरा जायेगा। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र फॉर्म संख्या पांच और सीबीएसई, आईसीएसई से उत्तीर्ण छात्र के लिए फॉर्म संख्या छह निर्धारित की गयी है। फार्म भरने के बाद विद्यार्थी को यूजर आईडी और पासवर्ड उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल पर मिलेगा। इंटर नामांकन के आवेदन के लिए तीन सौ रुपए शुल्क देने होंगे। बिना शुल्क दिये आवेदन जम...

सारण तटबंधीय इलाकों का प्रशासन विशेष तौर पर रखे निगरानी- मुखिया संगम बाबा - Saran Tak News

Image
सारण के तटबंधीय इलाकों का प्रशासन विशेष तौर पर रखे निगरानी- मुखिया संगम बाबा तरैया व पानापुर के गांवो में मुखिया संगम बाबा ने जनसम्पर्क साधा कोंध भगवानपुर के हरिजन बस्ती में गरीब परिवारों के बीच राशन सामग्री का किया वितरण पानापुर (सारण) बढ़ते बारिश को लेकर जिला प्रशासन को चाहिए कि सारण के तटबंधीय इलाकों में बांधों के रखरखाव के लिए विशेष तौर पर इंतजाम सुनिश्चित करे ।ताकि बाढ़ के संभावित नुकसान को कम किया जा सके। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड व तरैया प्रखंड के गांवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं । वहीं मुखिया संगम बाबा ने भगवानपुर के हरिजन बस्ती में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री के पैकेट का वितरण किया। वही क्षेत्र के विभिन्न गांव गवन्द्री, नन्दनपुर, नारायणपुर, रामपुररुद्र, पानापुर, धेनुकी, पकड़ी में गरीब बेटियों की शादी में मुखिया संगम बाबा ने बढ़ चढ़कर मदद किया ।मौके पर विभिन्न गांवो में शाहबाज आलम, घुसखन राम, तूफान राय, टूटू सिंह, बिट्टू सिंह, सत्येंद्र राम, मनोज राम, छोटू सिंह, वकील राम, नुरैन आलम, आशिष सिंह, टुटु सिंह मौजूद थे । By _Omprakash...

भारत सरकार ने टिकटॉक, यूसी ब्राउसर समेत 59 मोबाइल एप पर लगाया प्रतिबंध

Image

पानापुर के दुबौली गांव में संक्रमित की पुष्टि पर कुछ इलाकें सील

Image
By _ Op Yadav पानापुर में शनिवार को एक संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद के कुछ इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया। कोरोना वायरस का पहला संक्रमित मिलने से पानापुर में ह़ड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण का पानापुर का पहला मामला है। पिछले कई दिनों से जिले के अन्य इलाके में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन पानापुर प्रखंड के दुबौली का यह पहला संक्रमण सामने आया है। कोरोना संक्रमण का केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। शनिवार की रात बीडीओ मोहम्मद सज्जाद व थानाध्यक्ष केडी यादव ने गांव को सील कर दिया। मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने प्रतिबंधित क्षेत्र की 24 घंटे निगरानी के लिए कर्मियों की तैनाती कर दी है।इस क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति को न बाहर जाने की इजाजत होगी और ना ही कोई व्यक्ति अंदर आ सकेगा.

तिलक समारोह से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

Image
By _ Op Yadav

तरैया विधानसभा से मुखिया संगम बाबा का जनसम्पर्क अभियान हुआ तेज़

Image
By _ Omprakash Yadav तरैया के दर्जनों गांवों में मुखिया संगम बाबा का जनसम्पर्क अभियान तरैया के फरीदपुरा गांव की जर्जर सड़क को लेकर जनप्रतिनिधियों पर ग्रामीणों की नाराजगी गरीब बेटियों के विवाह में संगम बाबा का बढ-चढकर सहयोग तरैया (सारण):- तरैया प्रखंड के चंचलिया, चैनपुर, पचरौर पट्टी, फरीदपुरा, भलुआं, पचभिण्डा व पानापुर के मुरलीमठ, करचोलियाँ गांव में मुखिया संगम बाबा ने जनसम्पर्क कर लोगों से मुलाकात कर समस्याओं पर चर्चा की । वहीं फरीदपुरा गाँव में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति बनी हूई और बारिश कि वजह से उस सड़क पर पैदल चल पाना भी मुश्किल है, वर्षों से जर्जर कच्ची सड़क को लेकर वहा के ग्रामीणों में काफी आक्रोशित है । वहीं चंचलिया पंचायत के सुरेश महतो, मुन्ना राम व मन्नू शर्मा की बेटी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने राशन-कपङे व नगद आर्थिक सहयोग किया । मौके पर फुलेना राय, सोनू राय, मनोज राय, टुटु सिंह, सोनू सिंह, शहबाज आलम, सत्येंद्र राम, राजेश साह, पवन कुमार, छोटू आशिष सिंह मौजूद थे । विज्ञापन तरैया विधानसभा 116 से भावी विधायक पर्त्यासी  संगम बाबा  ...

शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में गोलीबारी; एक की मौत , पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Image
By _ Op Yadav छपरा. छपरा जिले में शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। हिंसक झड़प में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर दहियावां मोहल्ले में हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। दहियावां मोहल्ला निवासी रविंद्र कुमार सिंह के भांजे की शादी थी। शनिवार रात करीब 11 बजे बारात आई। इसी दौरान मोहल्ले के ही केदार सिंह का बेटा बाइक से कहीं जा रहा था। उसने बारात में आई गाड़ी को साइड करने को कहा। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ। कुछ लोगों ने मिलकर केदार सिंह के बेटे को पीट दिया। उसने घर आकर यह बात बताई। इसके बाद केदार सिंह ने अपने भाई शंभू सिंह के साथ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में रविंद्र सिंह और अभिषेक कुमार को गोली लगी। हिंसक झड़प में तीन और लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने सभी को पटना रेफर कर दिया।

पानापुर: शादी के छह महीने बाद ही कार के लिए गला दबाकर विवाहिता की हत्या

Image
By _ Op Yadav पानापुर. जिले में कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान महिलाओं पर जुल्म बढ़े है। विवाहिता की हत्याएं भी पहले से ज्यादा दर्ज की गई है। वहीं घरेलू हिंसा व दहेज प्रताड़ना के मामले में करीब दो से ढाई गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार की रात पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गाईं टोला में शादी के मात्र 6 महीने बाद ही कार के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। फोन पर सूचना मिलने के बाद नवविवाहिता के मायके वाले शनिवार की सुबह बस से सतजोड़ा पहुंचे। तो देखा कि नवविवाहिता का शव पलंग पर पड़ा हुआ है। उसके गले में गहरा काला निशान है। साथ ही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। घटना की सूचना मायके वालों ने पुलिस को दी। उसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया। हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश मृतका के मायके वालों ने बताया कि डॉली की हत्या करने के बाद उसके कपड़े बदल दिए गए थे। सबूत मिटाने के लिए घर के फर्श को धो दिया गया था। घर के सोफे पर खून के निशान भी लगे दिखे। 5 दिसंबर 2019 को हुई थी शादी जानकारी क...

शराब बेचने की सूचना देने पर सेना के जवान की पिटाई

Image
By _ Arun Yadav मशरक( सारण) मसरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में अवैध ढंग से शराब बेचने का विरोध करने पर गांव में छुट्टी पर आये फौज के जवान से शराब बेचने वालों ने जमकर मारपीट की जिसमें फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया। फौज के जवान को घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान त्रिभुवन तिवारी के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार तिवारी के रूप में हुई मामले में फौज के जवान अमित कुमार तिवारी ने बताया कि वे अपने दादी के श्राद्ध में शामिल होने छुट्टी लेकर गांव आये थे और वे आर्मी में सिपाही पद पर कार्यरत हैं इसी महीने के अंतिम तारीख को ड्यूटी पर कोलकता जाना है। गांव में अवैध शराब की ब्रिकी से माहौल गंदा हो रहा था जिससे अवैध शराब बेचने वाले को बोला कि शराब बेचना बंद कर दो इसी बात के विरोध में मारपीट हो गई जिसमें वे घायल हो गए।फौजी ने बताया कि शराब बेचने वाले कुछ ही दिनों पहले शराब बेचने में जेल गये थे फिर भी गांव में अवैध शराब खुलेआम बेचकर गांव का माहौल गंदा कर रहे हैं। मामले में पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने मारपीट में फौजी का सर गंभीर...

इसुआपुर बाजार के कई दुकानों में हुयी चोरी, लोहे की दुकान समेत मिठाई में भी चोरो ने की चोरी -

Image
By _ Op Yadav इसुआपुर:- इसुआपुर बाजार में स्थित लक्ष्मी इंजीनियरिंग, राज नन्दनी मिष्टान्न भंडार एवं एक और दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। बता दें कि लक्ष्मी इंजीनियरिंग दुकान मालिक मुन्ना मिस्त्री द्वारा बताया जा रहा है कि हमारे दुकान से लगभग 20000 रुपयों की सामान की चोरी हो गयी है चोरी हुए सामानों में ग्लैंडर, स्टेप्लाइज़र, व लोहे से बनी सामानों की चोरी हुयी है। चोरी हुयी इन सभी सामानों की कीमत लगभग 20000 रुपये दुकान मालिक मुन्ना मिस्त्री द्वारा बताया जा रहा है। वही राज नन्दनी मिष्टान्न भंडार के मालिक टीमन शाह द्वारा बताया जा रहा है कि हमारे दुकान से चोरों ने 700 रुपये एवं मिठाई की चोरी की है। वही लक्ष्मी इंजीनियरिंग के सामने पश्चिम दिशा के एक और दुकान से चोरो ने साईकल की चोरी की है। वही इस मामलें को लक्ष्मी इंजीनियरिंग दुकान के मालिक मुन्ना मिस्त्री के द्वारा इसुआपुर थाने में लिखित में आवेदन देकर दुकान में चोरी के मामलें को जाँच करने की मांग की गई है। इसुआपुर बाजार के जिन सभी दुकानों में चोरी हुयी है। इन सभी दुकानों में 25-06-2020 की रात को चोरी ...

पानापुर के सलेमपुर में कटाव स्थल का एसडीओ ने किया निरीक्षण -

Image
By _ Op Yadav पानापुर : एसडीओ मढ़ौरा विनोद कुमार तिवारी ने शुक्रवार को सलेमपुर गांव में हो रहे कटाव स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि पूर्व में भी पृथ्वीपुर से लेकर बसहियां गांव तक कटावरोधी कार्य कराया गया था लेकिन नदी की मुख्यधारा मुड़ जाने के कारण फिलहाल सलेमपुर गांव के समीप कटाव हो रहा है। उन्होंने कटावरोधी कार्य अविलंब शुरू कराये जाने एवं वस्तुस्थिति से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर स्थिर है एवं फिलहाल सारण तटबंध को कोई खतरा नही है। एसडीओ के निरीक्षण के दौरान बीडीओ महम्मद सज्जाद सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

पानापुर में सारण तटबंध से पांच सौ मीटर की दूरी पर बह रही गंडक नदी पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,सोनबरसा तथा बसहियां में गंडक नदी का कटाव जारी

Image
By _ Op Yadav पानापुर : पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के साथ ही गंडक नदी के जलस्तर में भी वृद्धि होने लगा है। फिलहाल तो नदी के मुख्य तटबंध पर कही कोई खतरा नही है। लेकिन पानी के उतार-चढ़ाव से नदी के समीप कुछ जगहों पर कटाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों का मानना है कि इस बार समय से करीब एक पखवारे पूर्व ही नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया। पहले यह स्थिति जुलाई के प्रथम सप्ताह में देखने को मिलती थी। बहरहाल इन सब के बीच नदी का तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं। तटबंध से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर अभी गंडक नदी का बहाव है। हालांकि पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर व सलेमपुर गांवो के बीच नदी के आंगन में कटाव शुरू है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष पृथ्वीपुर से लेकर बसहियां गांव के समीप तक नदी में तेज धारा बन गई थी, जिससे इन इलाको में काफी तेजी के साथ कटाव शुरु हो गया था। इस बार प्रशासनिक व राजनीतिक स्तर से पहल शुरू हुई है और उन क्षेत्रो में कटावरोधी कार्य कराए गए हैं। हालांकि हकीकत यह है कि यह कटाव रोधी कार्य नदी के पानी के एक झटके को भी झेलने को तैयार नही है। पानी बढ़ने ...

सारण के आठ स्कूलों के हेडमास्टरों का वेतन बंद, विद्यालय में कमरे नहीं बनवाने का लगा आरोप

Image
Saran Tak News By_Arun yadav छपरा. डीपीओ समग्र शिक्षा ने जिले के आठ स्कूलों के हेड मास्टरों का वेतन बंद कर दिया है। डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने कार्रवाई को लेकर बताया कि उमवि गनौली मशरक, मवि हरना दरियापुर, मवि केवटिया दरियापुर, उमवि मदारपुर हिन्दी मशरक, उमवि अवारी मढौरा, मवि बैजलपुर सोनपुर, मध्य विद्यालय शिल्हौरी मढ़ौरा और तुजारपुर नगरा हेडमास्टरों को वर्ग 9 कक्षा के संचालन के लिए कमरा बनाने के लिए दो किस्तों की राशि दे दी गई है। बावजूद अभी तक कमरों का निर्माण नहीं किया है साथ ही स्कूल में बिजली व्यवस्था व अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई है। हेड मास्टरों को सुरक्षा प्रहरी बहाल करने का आदेश दिया गया था। लेकिन सुरक्षा प्रहरी भी स्कूलों में नहीं रखा गया है। हेड मास्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है पहले वेतन रोका गया है। साथ ही शोकॉज पूछा गया है। इसके बाद इनको सस्पेंड करने की कार्रवाई होगी। डीपीओ के अनुसार हाईस्कूल विहीन पंचायतों में वर्ग 9 के संचालन के लिए विद्यालयों को चयनित किया गया था। इसके बाद इनमें अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय, हाथ धुलाई प्लेटफार्म, चापाकल...

नहीं मिले कोरोना ठीक होने के सबूत, रामदेव की कोरोना वाली दवा से सरकार ने पल्ला झाड़ा -

Image
योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में कोरोनिल दवा की लॉन्चिंग की। योग गुरु ने दावा करते हुए कहा कि हमने दो ट्रायल किया था। पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी, दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल. उन्होंने दावा किया है की पतंजलि में बनायीं गयी कोरोनिल नाम की दवाई से 100 फीसदी मरीज रिकवर हो गए हैं। रामदेव ने कहा की कोरोनिल दवा का रिकवरी रेट सौ फीसदी है। जबकि इसका डेथ रेट शून्य फीसदी है। हालाँकि भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला आयुष मंत्रालय योग गुरु के दावे से इत्तेफाक नहीं रखता। मंत्रालय ने साफ शब्दों में कहा कि उसने कोरोनिल को कोरोना की दवा के तौर पर मान्यता नहीं दी है। पतंजलि की कोरोना से क्योर का दावा करने वाली दवा ‘कोरोनिल’ को लेकर आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और आयुष मंत्रालय दोनों ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। यानि साफ तौर पर कहा जा सकता है कि कोरोना के भय के बीच रामदेव ने पतंजलि के मुनाफी की अगर कोई साजिश रची थी तो मंत्रालय के इस बयान के बाद उन्हें तगड़ा झटका लगा है।

जिला पार्षद अर्चना सिंह ने जर्जर पोल व तार को बदलने की मांग -

Image
जिला पार्षद अर्चना सिंह ने जर्जर पोल व तार को बदलने की मांग पानापुर प्रखंड के कुछ इलाके में बिजली के खंभे गिरने के कगार पर है मानसून के पहले हुई बमौसम बारिश-आंधी में ही कई खंभे धराशायी हो गए। ऐसे में पहले ही झुक चुके इन खंभों की कोई गारंटी नहीं है। बरसात के दिनों में तिरछे बिजली के खंभे विद्युत कंपनी को कभी भी झटका भी दे सकते हैं। जिसके आलोक में पानापुर भाग-30 के जिला पार्षद अर्चना सिंह ने मंगलवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता(प्रोजेक्ट) को पत्र प्रेषित कर प्रखंड क्षेत्र के जर्जर विद्युत पोल एवं तार को बदलने की मांग की है। ताकि भविष्य मे होने वाले किसी भी हादसे को टाला जा सके। पत्र में लिखा है कि महम्मदपुर ,धोबवल , खरदेवा ,फकुली ,पानापुर ,धेनुकी ,सतजोड़ा आदि गांवों के कुछ टोलों में पोल तार की स्थिति काफी दयनीय है। जर्जर तार और पोल होने से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है और बरसात के दिनों यहां बड़ा खतरा हो सकता है। तिरछे खंभे बारिश के दिनों में गिर भी सकते हैं। ऐसे में बरसात में लोगों को परेशान होना पड़ सकता है। जिससे प्रखंड में विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकता है। उन्हों...

आरजेडी को लगा बड़ा झटका पांच विधायक जेडीयू में शामिल -

Image
पटना:- इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को लगा बड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले राजद के पांच विधान परिषद के सदस्यों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। राजद के दिलीप राय,राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद कमरे आलम और रणविजय सिंह ने चुनाव से पहले जदयू ज्वाइन कर लिया है। बिहार विधान सभा चुनाव के पहले राजद को यह बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि इन विधायकों को तोड़ने में जदयू सांसद ललन सिंह की बड़ी भूमिका रही है।

पानापुर मे आज राशन कार्ड के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना

Image
पानापुर मे आज राशन कार्ड के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना पानापुर प्रखंड के सभी गांव के लोगे ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया! और बोला की हमलोग 6 महीनों से इधर उधर चकर काट रहे हैं! और हमे अधिकारी से कोई सूचना नही दिया जा रहा है! ग्रामीण के लोगो का कहना है की इस मुश्किल घड़ी मे खाने पिने मे बहुत दिकत का सामना करना पर रहा है! इस मुश्किल घड़ी मे राशन कॉर्ड होता तो दिक्कत नही होता! मौके पर पानापुर प्रखंड के यदुवंशी सेना अध्यक्छ अरून यादव ने गार्मीणो को बिश्वास दिलाये और बोले की मै पानापुर के वीडियो साहब से बात करके इस समस्या का हल निकालने का काम करेंगे!

रेफरल अस्पताल तरैया में कोरोना जांच के लिए शिविर लगाकर 100 लोगों का कोरोना जांच के लिए लिया सैंपल

Image
शिविर लगाकर 100 लोगों का कोरोना जांच के लिए लिया सैंपल रेफरल अस्पताल तरैया में कोरोना जांच के लिए शनिवार को शिविर लगाया गया। जिसमें प्रवासियों एवं ग्रामीण चिकित्सक तथा कुछ दुकानदारों सहित 100 लोगों का सैम्पल संग्रह किया गया। छपरा सदर अस्पताल से आये टीम के एलटी संजय कुमार गिरी, मिथिलेश कुमार सिंह एवं रमेश कुमार ने शिविर में आये लोगों का सैम्पल कलेक्ट किया।शिविर में एसटीएलएस मुकेश कुमार,तरैया एलटी राहुल रंजन, ईएमटी सोनू कुमार तिवारी,डॉ. अमरजीत कुमार,चंद्रभूषण दुबे व अन्य मौजूद थे। स्वस्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर गिलानी ने बताया कि छपरा से टीम आयी थी जो शिविर में 100 लोगों का सैम्पल संग्रह कर लेकर गयी है।

उसरी बाजार में सीएसपी केंद्र समेत तीन दुकानों में भीषण चोरी ,दुकानदारों ने आक्रोश जताते हुए खोजी कुत्ता मंगवाने की मांग की

Image
तरैया में सीएसपी केंद्र समेत तीन दुकानों में भीषण चोरी तरैया : उसरी बाजार स्थित एसबीआइ के सीएसपी समेत तीन दुकानों को शुक्रवार रात में चोरों ने निशाना बनाया। लाखों के सामान लेकर चंपत हो गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस के समक्ष लोगों ने आक्रोश जाहिर किया। उनका कहना था कि क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन एक का भी उद्भेदन नहीं किया गया है। सीएसपी समेत तीनो दुकान की छत एसबेस्टस का बना हुआ है। उन्हें तोड़कर ही चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सीएसपी संचालक माधोपुर छोटा गांव निवासी पूर्व मुखिया शाह आलम ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी शनिवार की सुबह सात बजे हुई। अगल-बगल के दुकानदारों ने फोन कर चोरी की जानकारी दी। सीएसपी से दो लैपटॉप, एक डेस्कटॉप तथा 50 हजार रुपये नकदी चोर ले गए। वहीं उसरी गांव निवासी मनोज साह की मोबाइल व हार्डवेयर दुकान से करीब अस्सी हजार कीमत के मोबाइल व अन्य सामान चोर समेट ले गए। बगल के अमन इंटरप्राइजेज मोटर, नल तथा 35 हजार रुपये नकदी चोर ले गए। अमन इंटरप्राइजेज के संचालक पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुर रुद्र निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनकी दुकान...

क्लस्टर के तहत दस दिनों में लगेंगे लघु व सुक्ष्म कौशल के 6 यूनिटें : डीएम

Image
50 लाख का इनोवेशन फंड जिले को प्राप्त हुआ – 54 हजार स्किल्ड कामगारों से बात करेंगे अधिकारी जागरण संवाददाता, छपरा : कोरोना संकट में जितने भी कुशल कामगार लौटे हैं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हे उत्पादन इकाइयों में लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए जिले को 50 लाख का इनोवेशन फंड प्राप्त हो गया है। इस राशि से कम से कम छह सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना कराई जाएगी। यह जानकारी डीएम सुब्रत कुमार सेन ने डीआरसीसी की जिलास्तरीय बैठक के बाद दी। उन्होंने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में आयोजित बैठक में कहा कि इस कार्य के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए जिलास्तरीय समिति बनी है। समिति में डीडीसी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड एवं श्रम अधीक्षक को शामिल किया गया है। डीएम ने कहा कि डीआरसीसी में कुशल कामगारों के कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए परामर्श केंद्र स्थापित किया गया हैं, जहां कामगारों को परामर्श दिया जाएगा। अपना रोजगार या उद्योग शुरू करने की इच्छा रखने वाले कोई भी व्यक्त...

पानापुर के भोरहां पंचायत के उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

Image
पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के उप मुखिया रवि कुमार महतो खिलाफ शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। पंचायत सचिव बलिराम सिंह की अध्यक्षता में पंचायत के मनरेगा भवन की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में कुल 14 वार्ड सदस्यों में 09 वार्ड सदस्यों उपमुखिया के खिलाफ चलें गए। मालूम हो कि भोरहा पंचायत की मुखिया हाजरा बेगम का बीमारी के कारण असामयिक मृत्यु हो गई उसके बाद साल 2019 में 3 दिसंबर से रवि महतो भोरहा उपमुखिया का पदभार संभाले हुए थे। लेकिन अब सवाल ये है की मुखिया की मृत्यु के लगभग नौ माह बीत जाने के बावजूद भी उपचुनाव का नोटिफिकेशन नही होना भी लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।

तरैया प्रखंड के सारथी सेना अध्यक्ष बने पवन यादव

Image
तरैया (सारण)तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी राधिका प्रसाद यादव के पुत्र पवन कुमार यादव को तरैया प्रखंड के सारथी सेना के अध्यक्ष बनाया गया और सारथी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजन यादव नवीन के निर्देशानुसार सारथी सेना के जिलाध्यक्ष के दीपक कुमार यादव ने मनोनीत किया है नये कार्यसमिति के विस्तार को लेकर एक बैठक जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नये कार्यसमिति का गठन किया गया।बैठक में सारथी सेना के प्रखंड अध्यक्ष पद पर पवन कुमार यादव को नियुक्त किये जाने उनका स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया।बैठक में सारथी सेना के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजन यादव नवीन के निर्देश के आलोक में प्रखंड कार्यसमिति की गठन की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से तरैया विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु मोहित चंदन यादव चयन किया गया। जिसकी सूची सारथी सेना के जिलाध्यक्ष को समर्पित किया गया वहीं सारथी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजन यादव नवीन ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अब आपलोगों के कंधे पर नयी जिम्मेवारी सौंपी...

तरैया प्रखंड के चंचलिया पंचायत के भलुआं – शंकरडिह गांव में संगम बाबा ने बांटी राहत सामग्री

Image
लॉक -डाउन के 125 वें दिन भी मुखिया संगम बाबा जरुरतमंदो के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं। तरैया प्रखंड के चंचलिया पंचायत के भलुआ शंकरडिह गांव में राहत सामग्री बाटी तरैया(सारण) जहां कोरोना महामारी के लगभग 125 दिन बीत जाने के बाद लोग आर्थिक व मानसिक रूप से अपने रोजी-रोज़गार को लेकर चिंतित है वही मुखिया संगम बाबा लगातार अपनें विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बारिश के मौसम में भी राहत सामग्री का वितरण कर रहें है। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कोई ग़रीब व मजदूर भूखा न सोये इसके लिए दिन-रात हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को भी मुखिया संगम बाबा ने चंचलिया पंचायत के भलुआ शंकरडीह गाँव में सैकड़ो दलित परिवार व जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया।मौके पर टूटू सिंह, तुफान राय, शहबाज आलम, रंधीर राम, सुजीत राम, वकिल राम, कामेश्वर राय, बिरेन्द्र राम, सतेंद्र राम, छोटू सिंह, राजेश प्रसाद, राजू पटेल, धर्मेन्द्र राम, धर्मेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया महेंद्र राम, राकेश यादव, गुलशन राम, रंजीत राम, टुनटुन राम, नागेंद्र राम मौजूद थें।

मकेर में सोने की चेन के लिए विवाहिता को रॉड से पीटा

Image
मकेर. प्रखंड के कैतुका नंदन गांव में ससुराल वालों ने दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी। मृतिका राजकुमार राय की 23 वर्षीय आरती देवी थी। घटना बुधवार की रात की है। घटना की जानकारी मृतक के देवर ने उसके पिता पानापुर थान के रामपुर रूदल गांव के भूपेंद्र राय को फोन पर दी। जिसके बाद युवती के पिता भूपेंद्र राय कुछ लोग के साथ रात में ही नंदन कैतुका पहुंचे। जहां वह अपने बेटी के नहीं देखकर घर में मौजूद एक महिला ने बताया कि आरती को लेकर ससुराल वाले सदर अस्पताल गए है। जहां मृतक के परिजन के पहुंचते ही ससुराल वाले फरार हो गए। मृतक के पिता ने बताया कि आरती तीन बहन एवं दो भाई में बड़ी थी। जिसकी शादी 15 जून 19 को पूरे दान दहेज के साथ नंदन कैतुका गांव के सत्य नारायण राय का पुत्र राज कुमार राय के साथ धूम धाम से की थी। लेकिन शादी के बाद से ससुराल वाले सोना की चेन की मांग करने लगे। पड़ोसियों ने किया अंतिम संस्कार इस घटना को लेकर भूपेंद्र राय ने अपने फर्द बयान में दहेज में सोना की चेन की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति राजकुमार राय, देवर श्रवण राय, ननद-सिंधु देवी एवं संध्या कुमारी, मामा...

सीएसपी संचालक हत्याकांड में अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित: डीआईजी

Image
एकमा. अपराधी चाहे जितना भी चतुर क्यों न हो घटना करने के बाद कोई न कोई सबूत जरूर छोड़ ही जाता है। यह बातें सारण डीआईजी विजय कुमार ने गुरुवार को एकमा थाना परिसर में सीएसपी संचालक मुकेश कुमार गुप्ता के हत्या मामले में अनुसंधान के दौरान कही । उन्होंने कहा कि सीएसपी संचालक हत्या मामला को लेकर पुलिस पूरी तरह से प्रयासरत है इस मामले में संलिप्त सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए डीएसपी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई है। जो घटना से संबंधित हर पहलू पर जांच की जा रही है। सीएसपी संचालक के मोबाइल से लेकर बैंक का सीसीटीवी कैमरा एकमा और दाउदपुर के बीच अन्य पहलुओं पर भी पुलिस विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस पूरी तरह गंभीर है। अपराधी चाहे कहीं भी छिपा हो पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी तथा उसे सजा देगी। उन्होंने कहा कि बैंक के इर्द-गिर्द भी बहुत से ऐसे लोग घूमते रहते हैं। जो अपराधी छवि के होते हैं और बैंक में आने जाने वाले सभी ग्राहकों पर नजर रखते हैं। इसकी जानकारी अपराधियों तक पहुंचाते हैं इसकी भी जांच की जा रही है । सीएसपी संचालक जैसे ही ब्रांच से पैसा निकालकर ...

फकुली में नल- जल योजना के कार्य में गड़बड़ी ,बीडीओ ने डीएम से एफआईआर करने का मांगा आदेश

Image
By_op yadav पानापुर बुधवार को महम्मदपुर पंचायत के फकुली गांव में उप मुखिया राजा कुमार शर्मा के परिजन निर्माण कार्य करा रहे थे। ग्रामीणों ने नल-जल योजना में घटिया निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए काम बंद कराकर बीडीओ से शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद, मुखिया अनिल कुमार पहुंचे। जब बीडीओ ने उपमुखिया के परिजनों से पूछा कि नल-जल का घटिया कार्य क्यों हो रहा है। जिस पर परिजनों ने कहा कि हुजूर! नल-जल का काम नहीं, हम तो अपना दालान बनवा रहे हैं। यह बात सुन अधिकारी अपने कार्यालय लौट आए। क्या है मामला प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत का उपमुखिया राजा कुमार शर्मा साढ़े नौ लाख रुपये सरकारी राशि की निकासी कर लगभग एक साल से फरार है। महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में नल-जल योजना में सिर्फ बोरिंग कराई गई है। उपमुखिया राजा कुमार शर्मा पर शादी की नियत से युवती के अपहरण की प्राथमिकी पानापुर थाने में दर्ज है। इसी मामले को लेकर वह फरार बताया जा रहा है। बीडीओ ने डीएम से एफआईआर करने का मांगा आदेश बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने डीएम को पत्र लिखकर महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5...

1000 स्किल्ड प्रवासियों को बैंक दे लोन उद्योग होने से 20000 को मिलेगा रोजगार

Image
छपरा. समाहरणालय सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कहा गया कि बैंक रोजगार सृजन के लिए ऋण उपलब्ध कराने में आगे आयें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संकट के समय बहुत से स्किल्ड प्रवासी अपने घर वापस आये हैं और अब यहीं रोजगार शुरू करना चाहते हैं। परन्तु उनके पास पूंजी नहीं है। बैंक आगे आकर ऐसे लोगों को स्वरोजगार/उद्योग लगाने के लिए ऋण उपलब्ध कराये। डीएम ने कहा कि जिला में 200 से अधिक बैंक की शाखाएं हैं अगर प्रत्येक बैंक कम से कम पांच व्यक्ति को उद्योग- धंधा प्रारम्भ करने के लिए ऋण मुहैया कराए तो इससे कम से कम एक हजार प्रवासी अपना रोजगार शुरू करेंगे और इससे कम से कम 20 हजार लोग जुड़कर लाभान्वित होंगे। धीरे-धीरे यह कारवा चल पड़ेगा और फिर लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। डेयरी, पाॅल्ट्री, मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं डीएम ने कहा कि कृषि एवं कृषि से जुड़ी सहायक कार्यों डेयरी, बकरी पालन, पाॅल्ट्री, मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। डीएम के द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, कृ...

मढ़ौरा में बुधवार को मिले दो कोरोना संक्रमित ,आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 18 मरीजों की लगातार तीसरी बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव

Image
By_ Omprakash yadav छपरा. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार दो नए पॉजिटिव मरीज बुधवार को पाए गये। जबकि सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 18 मरीजों की लगातार तीसरी बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई और 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का सलाह दिया गया। सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने बताया कि सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से अब तक 375 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 19 व्यक्तियों की पॉजिटिव आई है, जिसे कन्फर्मेशन के लिए आईजीएमएस पटना भेजा जा रहा है। छह लोगों की जांच रिपोर्ट भेज दिया गया, परंतु राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में पहली बार पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसकी जांच के लिए बुधवार को कीट उपलब्ध कराया गया, जिससे 13 लोगों की पुनः जांच की जाएगी और जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर उनकी जांच के लिए सेंपल को आईजीएमएस भेजा जायेगा। वर्तमान समय में आइसोलेशन वार्ड में 40 मरीजों को भर्ती रखा गया है। जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 62 है, जिसमें से 76 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। नए पॉजिटिव दो मरीज...

सांसद ने चीन का पुतला फूंककर जताया विरोध, बोले- 1962 का भारत नहीं है, बल्कि 2020 का भारत है

Image
चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमला करने के विरोध में माघर बाजार में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। सांसद ने चीन सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह 1962 का भारत नहीं है, बल्कि 2020 का भारत है। आज देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत हाथों में है। उन्होंने कहा कि चीन को उसकी गद्दारी का सबक सिखाया जाएगा। भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई छेड़ता है, तो उसे छोड़ते नहीं हैं। हमारे देश के सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। चीन द्वारा दुनिया भर में फैलाए गए कोरोना वायरस से ध्यान हटाने के लिए यह काम कर रहा है। पुतला दहन से पहले माघर बाजार में चीन के खिलाफ नारे लगाते हुए मार्च निकाला गया। इसके बाद सीमा पर शहीद हुए जवानों के सम्मान में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर भाजपा जिला मंत्री व सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, भाजयुमो जिला मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, विजय शंकर पांडेय, लोकेश नाथ पांडेय, दारा सिंह, भाजयुमो जि...

छपरा : नौकरी में रहकर राशन कार्ड का लाभ ले रहे 48 हजार लोगों को नोटिस

Image
Saran tak News by_op yadav छपरा. जिले में 48 हजार ऐसे राशनकार्डधारी है जो सामर्थवान है। यानि वे सरकारी दर पर अनाज लेने के पात्र नहीं है फिर भी इसका लाभ ले रहे और उनका राशन कार्ड निर्गत है। अचरज की बात है कि ये लोग बार-बार कहने के बावजूद भी वांछित कागजात के तौर पर आधार कार्ड नहीं दिये है। ताकि भेद नहीं खुल जाये। इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनको नोटिस भेजा गया है। प्रथमदृष्टया ये संदिग्ध है। इनका नाम राशनकार्ड सूची से कट सकता है। इनमें सबसे अधिक सदर अनुमंडल में लोग शामिल है। सदर एसडीएम के निर्देश पर सदर अनुमंडल के तमाम प्रखंडों के 39 हजार लोगों को नोटिस भेजी गई है। वहीं मढ़ौरा में पांच हजार तथा सोनपुर अनुमंडल में करीब चार हजार ऐसे कार्डधारियों को नोटिस भेजा गया है। अगर ये कोई जवाब नहीं देते है उनका नाम तो सूची से कटेगा ही साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। जलालपुर प्रखंड में चार हजार राशन कार्डधारियों का सूची से हटाया जाएगा नाम जलालपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लगभग चार हजार राशन कार्डधारियों के नाम राशनकार्ड सूची से कटेगा।फिलहाल ये सभी राशन कार्ड धारी जनवितरण दुकान से अनाज का लाभ ले...

बड़ी खबर:- छपरा के जवान सुनील कुमार है सुरक्षित फोन पर हुई बातचीत

Image
Saran tak News by _op yadav सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र दिघरा गांव के सुनील राय बिल्कुल सुरक्षित है। और देश कि सेवा में लगे है। भगवान उनकी लंबी उम्र दे। उनकी सुरक्षित होने की पुष्टि उनके परिवार वालों की ओर से की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के अधिकारियों ने परिवार से बात करते हुए बताया कि यह गलतफहमी के कारण गलत सूचना आ गई थी। लेकिन लद्दाख में सुनील पूरी तरह ठीक हैं। जैसे ही परिवार वालों को सुनील के सुरक्षित होने की खबर मिली मातम का माहौल अचानक से खुशियों में बदल गया। विदित हो कि मंगल बार को शाम साढ़े पांच बजे पत्नी मेनका राय को विभागीय अधिकारियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। पति की शहादत की खबर सुन पत्नी फूट-फूटकर रोने लगी। पूरा गांव घर पर इकट्ठा हो गया। आपको बता दें कि सुनील राय ने खुद अपने परिजनों से बात कि तथा उनकी ने बताया कि मै बिल्कुल सुरिक्षत हूं। इसके बाद परिवार के साथ साथ पूरे गांव में खुशी कि लहर दौड़ गई। सभी लोगो का कहना है कि भगवान उन्हें लंबी उम्र दे।

शहादत / चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में छपरा का जवान शहीद, गांव में पसरा मातम

Image
Saran tak News by _op yadav शाम साढ़े पांच बजे पत्नी को विभागीय अधिकारी से फोन पर सूचना मिली शहीद जवान के पिता सुखदेव राय 12 साल पहले थल सेना से रिटायर हुए थे छपरा. भारत-चीन बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में बिहार का एक लाल शहीद हो गया। शहीद जवान सुनील कुमार (38) छपरा जिले के दीघरा परसा गांव का रहने वाला था। शाम साढ़े पांच बजे पत्नी मेनका राय को विभागीय अधिकारियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। पति की शहादत की खबर सुन पत्नी फूट-फूटकर रोने लगी। पूरा गांव घर पर इकट्ठा हो गया। जवान की शहादत पर पूरे गांव में मातम पसरा है। शरीद जवान के पिता सुखदेव राय 12 साल पहले थल सेना से रिटायर हुए थे और अभी पश्चिम बंगाल में दूसरी सर्विस कर रहे हैं। सुनील दो भाइयों में बड़े थे। तीन साल की एक बेटी है। मां मोगली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

100 टापर छात्र-छात्राओं को मिलेगा लैपटाप व साईकिल- संगम बाबा

Image
मैट्रिक व इन्टर के 100 टापर छात्र-छात्रायें होंगे पुरस्कृत- मुखिया संगम बाबा इसुआपुर प्रखंड के गाँवों में बँटा राशन सामग्री इसुआपुर, पानापुर और तरैंयाँ प्रखंड के टापर छात्र-छात्रायें होंगे शामिल इसुआपुर ( सारण ) :- प्रतिभा सम्मान समारोह – 2020 के कार्यक्रम के तहत इस वर्ष भी मैट्रिक व इन्टर के टापर-100 छात्र-छात्राओं को संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल इसुआपुर के द्वारा सम्मानित किया जायेगा । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने बताया की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मैट्रिक व इन्टर के 100 टापरों को लैपटाप व साईकिल देकर पुरस्कृत किया जायेगा । इस वर्ष के प्रतिभा सम्मान समारोह में इसुआपुर प्रखंड के साथ-साथ तरैंयाँ व पानापुर के भी टापर छात्र-छात्रायें शामिल होंगे । वहीं कोरोना काल के बीच संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के इसुआपुर व मुङवाँ गाँव में जरुरतमंदो को राशन सामग्री के पैकेट दिया । मौके पर ब्रजभूषण पंङित, अरशद अजीम, अभिषेक पाण्डेय, कुन्दन सिंह कुशवाहा, प्रमोद साह, भोला पंङित, अजय पंडित, रफिक अंसारी, डा० प्रेम पंडित मौजू...

पानापुर प्रखंड के भोरहां जानकी मोड़ दलित बस्ती में मुखिया संगम बाबा ने जरूरमतंदों के बीच राहत पैकेट का किया वितरण

Image
पानापुर ( सारण ) :- पानापुर प्रखंड के भोरहा जानकी मोड़ दलित बस्ती में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के सैकड़ों पैकेट का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने प्रखंड के हीं बिजौली, चिन्तामनपुर, करचोलियाँ गाँवों में लोगों के बीच जाकर जनसम्पर्क कर जन-समस्याओं पर चर्चा की । वहीं चकियाँ पंचायत के चिन्तामनपुर में निर्माण हो रहे हनुमान मंदिर में भी मुखिया संगम बाबा ने आर्थिक सहयोग की बात कही । मौके पर जीतेन्द्र बाबा, इमामूद्दिन, म० नाज अंसारी, धीरज सिंह, बबलू कुशवाहा, रंजन बाबा, धर्मेन्द्र राय, बिट्टू सिंह, उपेन्द्र पासवान मौजूद थे ।

छपरा में अपराधियों ने स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक की गोली मारकर की हत्या,अपराधी फायरिंग करते हुए फरार

Image
Saran tak News By _op yadav छपरा में अपराधियों ने स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक की गोली मारकर की हत्या,अपराधी फायरिंग करते हुए फरार छपरा/एकमा – सारण जिला के एकमा थानांतर्गत माने मठिया गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद लाखों रुपए लूटकर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. सीएसपी संचालक को आनन-फानन में एकमा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव निवासी महेश प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया गया है. बताया जाता है कि मुकेश भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी चलाता था. उसके द्वारा दो सीएसपी का संचालन किया जाता था. जिसमें एक एसपी दाउदपुर बाजार पर तथा दूसरा एकमा थानांतर्गत माने गांव में संचालित होता था. वह बैंक से रुपए लेकर माने सीएसपी जा रहा था, तभी माने मठिया गांव के समीप पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उसके उपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. उसके सीने एवं शरीर के अन्य हिस्सों में तीन गोली लगी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थान...

तरैया विधायक ने CM के शिलान्यास के बाद फिर किया शिलान्यास, शिलापट्‌ट हटाया

Image
पानापुर. सतजोड़ा पावर सबस्टेशन पर तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के शिलान्यास शिलापट्ट को हटा दिया गया है। यहां बता दें कि इस पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए लगे शिलापट्ट का पूर्व में सीएम ने शिलान्यास किया था। इसके बाद विधायक द्वारा पुन: किये जाने पर विरोध हो गया। जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र प्रताप ने इसमें हस्तक्षेप किया और कहा कि यह सरासर गलत है। किसी योजना का की शिलान्यास जब सीएम के द्वारा कर दिया गया हो तो फिर दुबारा शिलान्यास करने का क्या मतलब बनता है। इस बात को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। गौरतलब है कि 4 करोड़ की लागत से सतजोड़ा पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। सब स्टेशन का विधायक द्वारा शिलान्यास करने पर सियासत तेज हो गई है।

ऑनलॉक-1 में नहीं मिला काम तो अपने रिक्शा से ही अमृतसर से अपने घर छपरा के लिए निकला चालक

Image
Saran tak News BY_OP YADAV सारण: देश में दो महीने से अधिक समय तक लागू रहे लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद इसके दुष्परिणाम नजर आने लगे हैं। बड़े शहरों में रोजगार की कमी के कारण बचे हुए लोगों का दूसरे राज्यों से अपने घर आने का सिलसिला जारी है। रविवार की सुबह भोजपुर जिले की प्रवेश सीमा सहार चेकपोस्ट पर अपने रिक्शा से अपने घर सारण जिला को जा रहा एक अधेड़ युवक चाय पीने के बाद थोड़ा सुस्ताता दिखा। पूछने पर उसने अपनी पहचान सारण जिला के अमनोर थाना के गांधीनगर परशुरामपुर का निवासी रामनाथ महतो का पुत्र राजकुमार महतो बताया। राजकुमार महतो पंजाब के अमृतसर शहर में रहकर रिक्शा चलाकर अपनी जीविका कमाता था। पहले लॉकडाउन और फिर ग्राहकों के नहीं मिलने से उसकी कमाई बंद हो गई थी। जिस कारण उसने घर को चलना ही बेहतर समझा। प्रवासी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान कभी खुद बनाकर तो कभी लंगर में खाना खाकर समय काटा। रिक्शे पर सामान लेकर आठ जून को शुरू की थी यात्रा लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद लंगर की व्यवस्था खत्म हो गई और पैसे भी खत्म होने को थे। जिस कारण अपने घर चलना ही मुनासिब समझा। अपने रिक्शा पर ही पूरा ...

ब्रेकिंग न्यूज: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कि आत्महत्या

Image
BREAKING NEWS मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के बांद्रा स्तिथ घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हाल ही में कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर ने भी 4 मंजिला इमारत से कूद कर खुदकुशी की थी। अभी तक सुशांत के सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है। मुंबई पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के नौकर ने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी है। खबर से पूरा देश सदमे में क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट कर कहा सुशांत सिंह राजपूत की सूसाइड की खबर सुनकर मुझे बहुत बड़ा धक्का लगा है बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर कहा सुशांतसिंह राजपूत की आत्महत्या के बारे में सुनकर चौंक गया हूं। यह वाकई दुखद है। एक युवा अभिनेता जो वास्तव में अच्छा कर रहा था और खुद को एक ऐसे सितारे के रूप में स्थापित कर लिया था जिसने फिल्म उद्योग में अद्वितीय भूमिकाएँ की थीं। अत्यन्त दुखद समाचार यह एक ब्रेकिंग न्यूज है जल्द ही आगे कि जानकारी अपडेट की जाएगी)

जिले में 52 संवेदनशील तंटबध स्थान चिन्हित ,15 जून से गृह रक्षक रखंगे नजर

Image
Saran tak News By _Op yadav छपरा 13 जून : मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा वीडियोकॉफ्रेसिंग के माध्यम से बिहार के सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी के साथ संभावित बाढ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त आर एल चोंग्थू, पुलिस उप महानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय समाहरणालय स्थित एनआईसी में अन्य पदाधिकारियों के साथ उपस्थित थे। सारण जिला में संभावित बाढ़ को लेकर की गयी तैयारियों के विषय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि जिला के सभी तटबंध सुरक्षित हैं तथा तटबंधों की निगरानी लगातार की जा रही है। इसके लिए 80 गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति 15 जून से कर दी जाएगी। यह प्रतिनियुक्ति प्रति किलो मीटर पर एक गृह रक्षक के अनुसार होगी। कुल 52 संवेदनशील स्थल चिन्हित किये गये हैं। जिसके लिए प्रार्याप्त संख्या में बालू भरे ईसी बैग, गौबियन बैग, जी.ओ. बैग, नाइलोन क्रेट की व्यवस्था कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के समय आश्रय लेने के लिए कुल 189 शरणस्थली चिन्हित कर उसका भौतिक सत्यापन करा लिया गया है...

किसानों को समय-समय अनुदानित दर पर बीज मुहैया कराये सरकार – मुखिया संगम बाबा

Image
किसानों को स-समय अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराये सरकार – मुखिया संगम बाबा पानापुर के भोंरहाँ में खाद्य सामग्री का वितरण तरैंयाँ के नेवारी में मृतक के परिजनों को संगम बाबा ने किया आर्थिक सहयोग इसुआपुर के अगौथर सुन्दर में गरीब बेटी की शादी में मुखिया ने किया आर्थिक सहयोग पानापुर/इसुआपुर/तरैंयाँ ( सारण ):- कोरोना के बिगड़ते हालात से मालूम चलता है की स्थिति गंभीर है। हमें हालात से निपटने के साथ साथ अपने परिवार के भरण-पोषण के लिये स्वयं को रोजी-रोजगार व खेती-बाड़ी से जोड़ना होगा । और सरकार को भी चाहिये की स-समय किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराये । वहीं जिस तरह से हमलोग कोरोना नामक अदृश्य दुश्मन से लड़ रहे हैं हमें आशा हीं नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में इस महामारी पर जीत हासिल जरुर करेंगे । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ विधान सभा के क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने पानापुर के भोंरहाँ जानकी मोङ, साह टोली, मुस्लिम टोला, पासवान टोला, हरिजन टोला में जरुरतमंदो के बीच राशन सामग्री का वितरण किया । वहीं इसुआपुर के अगौथर सुन्दर गाँव...

सदर अस्पताल में कोरोना जांच की शुरुआत, पहले दिन ट्रूनेट मशीन से 5 मरीजों की जांच, 4 की रिपोर्ट निगेटिव ,व एक रिपोर्ट इनवेलिड

Image
Saran tak News By _Arun yadav छपरा. सदर अस्पताल में कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। ट्रूनेट मशीन के प्रारंभ करने के बाद पहले दिन 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच की गई। जिसमें 4 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आया जबकि एक रिपोर्ट इनवेलिड करार दिया गया। विदित है कि कोविड-19 ट्रूनेट जांच मशीन 4 जून को छपरा सदर अस्पताल में इंस्टाल किया गया था। इस मशीन के चालू करने के बाद अब जिले में ही कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों के सैंपल की जांच होगी। इसके लिए अब सैम्पल पटना भेजने की जरूरत नहीं होगी। इससे सैम्पल लेने के कुछ ही घंटे बाद से ही जांच रिपोर्ट भी मिलने लगेगी।

प्राथमिकी / इंटरनेट पर युवती का फोटो डालना पड़ा महंगा, 8 मनचलों पर प्राथमिक

Image
Saran tak News By_ Op yadav छपरा. एक युवती को मानसिक रूप से परेशान व ब्लैकमेलिंग करना मनचले युवकों को महंगा पड़ गया है। इस संबंध में युवती के द्वारा स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें 8 युवकों को अभियुक्त बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इमादपुर की एक युवती का फोटो उसके सहेली के माध्यम से लेकर किसी लड़के के साथ फोटो को जोड़ कर नेट पर डाल दिया गया है। जिस पर लड़की ने आपत्ति जताते हुए थाने में मामला दर्ज करा दिया है। मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है।

बगैर फेस मास्क घूमने वालों पर कसेगा पुलिस का शिकंजा , जिलाधिकारी ने 49 टीम का किया गठन

Image
 Saran Tak News By _Op yadav सारण : जब भी घर से बाहर निकलें फेस मास्क जरुर लगायें. अगर आपने ऐसा नही किया तो दंड के भागी होंगे. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति मास्क नहीं लगा रहें है. भीड़ वाली जगहों पर भी मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि अभी करोना संकट दूर नहीं हुआ है. आये दिन इसके मामलें मिल रहे हैं. ऐसी स्थिति मे ंलोगों को और सचेत रहने की जरुरत है. जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट में जाने के लिए जब भी कोई व्यक्ति घर से निकलेंगे तो उन्हें फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा. फेस मास्क नहीं लगाने पर जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में ही रेस्टोंरेंट में भी उसकी वास्तविक क्षमता से मात्र 50 प्रतिशत ग्राहकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी है. जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को फेस मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित करने, फिजीकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चिय करा...

बिहार में फिर लग सकता है लॉक डाउन?, CM नीतीश का बड़ा बयान आया सामने

Image
 Saran tak News By_ Op yadav बिहार में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रही है। इसको लेकर सरकार चिंतित नजर आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संक्रमित इलाकों में लॉकडाउन जारी रखने को कहा है। उन्होंने कहा है कि जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है वहां लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोज नए संक्रमितों की संख्या का तेजी से बढ़ना चिंता का विषय है। इसको देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने जेडीयू के वर्चुअल संवाद के दौरान ये बातें कही है। कोरोना संक्रमित इलाकों में लॉकडाउन आवश्यक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि अनलॉक-1 में धीरे-धीरे बाजारों को खोला जा रहा है। लेकिन हमारी सरकार ने इस फैसले पर विचार किया है। उसके बाद जहां कोरोना के नए केस ज्यादा मिल रहे हैं, वहां लॉकडाउन जैसी सख्ती जारी रखने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना शहर में पूरे जिले में अभी 38 कंटेनमेंट जोन हैं। इसमें पटना सदर में 19, पटना सिटी में 10, दानापुर में 8 और मसौढ़ी प्रखंड में एक कंटेनमेंट जोन हैं। प्रवासियों आन...

पानापुर में हाईकोर्ट के आदेश पर दालान तोड़कर हटाया गया अतिक्रमण

Image
पानापुर में हाईकोर्ट के आदेश पर दालान तोड़कर हटाया गया अतिक्रमण By _op yadav आखिरकार हाईकोर्ट के निर्देश पर पानापुर थाना क्षेत्र के वर्षों से चकिया गांव में ग्रामीण सड़क को अवैध रूप से कब्जा किए लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गयी। पानापुर प्रखंड के चकिया गांव में ग्रामीण सड़क को वर्षो से अतिक्रमण किये लोगो पर विभाग का डंडा गुरुवार को चला। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सीओ रणधीर प्रसाद ने इस सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया।सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि चकिया गांव निवासी अजीत सिंह ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील दायर किया था। दर्ज अपील में उन्होंने रामबदन सिंह वगैरह द्वारा सरकारी जमीन में पक्के दालान का निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगाया था। हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को जिले से पहुंचे सैकड़ो महिला एवं पुरुष पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी जमीन में बने दालान को जेसीबी की मदद से ढहाया गया।इसके अलावे सड़क को अवैध रूप से अतिक्रमित किये लोगो के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी। इस दौरान थानाध्यक्ष के डी यादव सहित सैकड़ों पुलिस के जवान एवं अंचलकर्मी मौजूद थे।अतिक्रमण हटाये जाने से प्रशासनिक अधि...